झांसी में सेंट उमर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर
झांसी के सेंट उमर इंटर कॉलेज में सामाजिक संस्था "नव-प्रभात कृति" द्वारा मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य मासूम बेटियों और नारी अस्मिता की सुरक्षा को बढ़ावा देना और अपराध मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करना है। शिविर में बच्चों को गुड टच और बैड टच पहचानने, अपराध और अपराधी की मंशा को समझाने के साथ परिवार में स्नेह, प्रेम और विश्वास का सामंजस्य स्थापित करने की जानकारी दी गई। शिविर में महिला हेल्पलाइन आदि की भी जानकारी दी गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|