Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी जिला कारागार में बंदियों को मिला कौशल विकास प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र

Jun 22, 2024 08:29:41
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को झांसी जिला कारागार में कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। स्किल्ड इंडिया सोसाइटी ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत बंदियों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, सॉफ्ट टॉयज, और ऑर्गेनिक फार्मिंग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर बंदियों ने अपने बनाये टैडी बीयर मंत्री को दिखाए जिसकी मंत्री ने सराहना की। मंत्री ने बंदियों की काउंसलिंग की। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Oct 17, 2025 03:34:47
Morena, Madhya Pradesh:कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अवैध पटाखा निर्माण, दो युवक गिरफ्तार, आठ कट्टे देशी पटाखे जब्त गुना दीपावली से पहले पुलिस ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण करने वाले दो युवकों को पकड़ा है। मौके से भारी मात्रा में देशी पटाखे जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बिना लाइसेंस विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उदासी आश्रम के पीछे जाट मोहल्ला स्थित राजा मंसूरी के घर में उसका बेटा ईशान मंसूरी और भतीजा इरफान मंसूरी अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने पूछताछ में दोनों से घर के तलघर की जांच की, जहां सफेद रंग के आठ कट्टों में स्वनिर्मित देशी पटाखे रखे मिले। प्रत्येक कट्टे में 40-40 पैकेट पटाखे भरे हुए थे। जब उनसे पटाखे रखने या बेचने का लाइसेंस मांगा गया, तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने मौके से सभी आठ कट्टे पटाखों को जप्त कर लिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों ईशान मंसूरी और इरफान मंसूरी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) और बीएनएस की धारा 288 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 17, 2025 03:34:03
Korba, Chhattisgarh:एंकर - کورबा शहर प्रवेश करने वाली सभी ओर की سड़कों کا ہال جर्जر हो چۇکا ہے۔ چاہے وہ कटघوरा سے آنے والی سڑک ہو، دیپکا-कुसमुंडा क्षेत्र سے آنے والی سڑک ہو یا چاًمپا کی آر سے آنے والی سڑک ہو۔ सभी سڑकों میں जानलेوا گڈھے ہو چکے ہیں۔ इन जर्जर سڑकों کی वजह سے آنے दिन दुर्घटनाए हो रही है। سڑकों کی बदहाल स्थिति کی वजह سے गुरुवार کو شہر کے टीपी नगर चौक پر लोगों نے जिला प्रशासन کے प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया और दलगत राजनीति چھوڑकर जर्जر सड़कों کی सुधार کی मांग को लेकर کوरबा नगर निगम کے सभापति नूतन सिंह राजवाड़े کے नेतृत्व में आमजनों نے सड़क پر उतरकर विशाल धरना प्रदर्शन किया۔ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में नागरिक स्वفूर्त धरना میں شامل हुए और जिला प्रशासन کے خلاف नारा लगाते अपना आक्रोश व्यक्त किया। गौरतलब है کی सभापति نوتن सिंह ठाकुर सहित विभिन्न संगठनों نے کوरबा میں سڑकों کی दुर्दशा کو लेकर کئی बार जिला प्रशासन و नगर निगम کو ज्ञापन देकर سڑकों کی दशا اصلاح کرنے کی मांग کی تھی। जिला و नगर प्रशासन کی ओर سے सकारात्मक पहल نہیں ہونے कारण नागरिकوں کا आक्रोश फूट पड़ा। سैकڈوں की संख्या में महिलाएं، युवा और नागरिक धरना प्रदर्शन में शामिल ہوئے। सभापति کی अगुवाई में जिला प्रशासन کے خلاف आयोजित आंदोलन میں छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, छत्तीसगढ़ जोहर पार्टी, आम आदमी پارٹی, जिला अधिवक्ता संघ, जिला ऑटो संघ, सिटी मिनी बस यूनियन, भूविस्थापित कामगार संगठन, किसान संगठन, कुसमुंडा व्यापारी संघ सहित नगर पालिक निगम के कई पार्षद और विभिन्न समाजوں के मुखिया ने धरना स्थल پر पहुंचकर आंदोलन کا समर्थन किया۔ धरना प्रदर्शन में पहुंचे लोगों نے کہا कि کورबा میں हजारों करोड़ रुपए भ्रष्टाचार की भेंट چढ़ رہے ہیں। शासन کی राशि کا الصحي استعمال نہیں ہو رہا ہے۔ جس کے कारण لوگوں کا जनजीवन अस्त-व्यस्त و स्थिति बदतर होते جا رہی ہے۔ सभापति نے کہا کہ کورबा کے अधिकारी जनप्रतिनिधیوں کی आवाज نہیں سن رہے ہیں، शासन کے करोड़وں रुपए व्यर्थ फूंके जा रहे ہیں۔
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 17, 2025 03:33:47
Dehradun, Uttarakhand:एंकर बद्री केदार मंदिर समिति के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों भाजपा के वरिष्ठ नेता है। दरअसल वर्तमान अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय दोनों भाजपा के वरिष्ठ नेता है। बद्री केदार मंदिर समिति के वर्तमान अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बद्री केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय के भाई की वेतन वृद्धि को लेकर बयान दिया है। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय के भाई मंदिर समिति में कार्मिक के रूप में तैनात है। कई तीर्थ पुरोहित तो नहीं आरोप लगाए हैं की मंदिर समिति का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपने भाई की वेतन वृद्धि की थी जो नियम के विरुद्ध है। इस मामले पर आप वर्तमान अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने एक कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही है। बाइट हेमंत द्विवेदी अध्यक्ष बद्री केदार मंदिर समिति बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के बयान के बाद पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय का पलटवार भी सामने आया है उन्होंने कहा है कि मंदिर समिति के अध्यक्ष का बयान हवा हवाई नहीं होना चाहिए उनके भाई की पूरी जांच होनी चाहिए और उनके कार्यकाल की भी जांच करानी चाहिए। सिर्फ सोशल मीडिया और मीडिया में वह भाई लूटने के लिए बयान ना हो। बाइट अजेंद्र अजय पूर्व अध्यक्ष बद्री केदार मंदिर समिति
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 17, 2025 03:33:24
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा -को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और थाना मगोर्रा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय पाइप चोर गैंग के एक सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। यह मुठभेड़ मथुरा-सौंख रोड पर स्थित ब्रजधाम स्कूल के सामने थाना मगोर्रा क्षेत्र में हुई। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र समसूद्दीन उर्फ समसू (लगभग 30 वर्ष), निवासी निम्बाहेड़ी, थाना टपुकड़ा, जनपद खैरथल, राजस्थान के रूप में हुई है। उसे तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से चोरी किए गए 45 पाइप बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त, चोरी के पाइप बेचकर प्राप्त किए गए 19,000 रुपये नकद और भारी मात्रा में अवैध हथियार तथा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आसिफ थाना मगोर्रा से वांछित था। यह गैंग 'प्रधानमंत्री हर घर जल योजना' के अंतर्गत 'जल जीवन मिशन गंगा जल परियोजना' के तहत दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल पहुँचाने के लिए APCO कंपनी द्वारा बिछाई जा रही भूमिगत पाइपलाइन में इस्तेमाल होने वाले पाइपों को निशाना बनाता था। पूछताछ में पता चला है कि यह गैंग अवैध हथियारों से लैस होकर पाइपों की चोरी करता था और उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर पैसा आपस में बाँट लेता था। इसी क्रम में, 16 अगस्त 2025 को अभियुक्तों ने APCO PKG-1 कंपनी के ग्राम नगला देविया (भाग बछगाँव) में बिछाने के लिए रखे गए 110 पाइपों को चोरी कर लिया था। पुलिस ने आसिफ को तब घेरा जब वह चोरी किए गए पाइपों में से 45 पाइप बेचने के लिए लेने आया था। पुलिस टीम अब इस गैंग के अन्य वांछित बदमाशों— बलदेव राज पुत्र नरेन्द्र लाल (पंचकुला, हरियाणा) और हाकिम पुत्र फजरु (देवसेरस, गोवर्धन, मथुरा)— की तलाश में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
NLNAND LAL
Oct 17, 2025 03:33:03
Solan, Himachal Pradesh:लोकेशन : नालागढ़ नालागढ़ में दिवाली: ग्रीन पटाखों का आह्वान, प्रशासन ने जारी की सख्त एडवाइजरी, एसडीएम नालागढ़ ने डीसी सोलन के निर्देश पर पटाखों के लिए रात 8-10 बजे का समय तय, केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति, ऑनलाइन बुकिंग के साथ ओल्ड बॉयज़ स्कूल मैदान में दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई। दिवाली पर्व की तैयारियों के बीच नालागढ़ प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एसडीएम नालागढ़ नरेंद्र अहलूवालिया ने डीसी सोलन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें पटाखों के उपयोग और दुकानों के संचालन को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की गई। एसडीएम ने बताया कि इस बार पटाखे जलाने का समय रात 8 बजे से 10 बजे तक सीमित रखा गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल "ग्रीन पटाखों" का ही प्रयोग करें, ताकि वायु प्रदुषण को कम किया जा सके और त्योहार पर्यावरण के अनुकूल हो। पत्रकार वार्ता में एसडीएम ने पटाखा दुकानों के लिए भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। इस वर्ष सभी पटाखा दुकानें ओल्ड बॉयज़ स्कूल मैदान में लगाई जाएंगी, और विक्रेताओं को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। बिना अनुमति के दुकान लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नरेंद्र अहलूवालिया ने कहा, "हमारा लक्ष्य दिवाली को सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त बनाना है। ऑनलाइन बुकिंग से दुकानों पर नियंत्रण और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।" इस अवसर पर एसडीएम ने नालागढ़वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें। उन्होंने कहा, "इस दिवाली ग्रीन पटाखे जलाएं, नियमों का पालन करें, और पर्यावरण को सुरक्षित रखें।" यह कदम न केवल प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में है, बल्कि पिछले वर्षों में दिल्ली और अन्य शहरों में दिवाली के बाद बढ़े वायु प्रदूषण के सबक को भी दर्शाता है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 17, 2025 03:19:39
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर शहर मे बड़े अपराधियों के नाम से व्यपारियों से मांगा जा रहा है रंगदारी, व्यापारीयों में भय का माहौल, विधायक सरयू राय ने लिखा केंद्र को पत्र प्रिंस खान जैसे अपराधियों को करें जल्द गिरफ्तार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा डरने की आवश्यकता नहीं रंगदारी मांगने पर पुलिस को करें इन्फॉर्म, पुलिस अपराधी पर करेगी करवाई, व्यापारीयों को सुरक्षा...... जी हां इन दिनों जमशेदपुर में छोटे छोटे अपराधी बड़े डॉन जैसे प्रिंस खान, अखिलेश सिंह, सुजीत सिन्हा जैसे बड़े अपराधियों के नाम पर व्यापारियों से रंगदारी की मांग करने का मामला सामने आ रहा है, जिसके बाद व्यापारियों में जहां डर का माहौल है तो वहीं विधायक सरयू राय ने इस मामले का गंभीरता से लिया है, और पुलिस को जल्द वैसे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजनें की मांग कर रहे हैं, सरयू राय ने साफ कहा कि प्रिंस खान दुबई में बैठ कर झारखण्ड के व्यापारियों से रंगदारी मांगता है, प्रसाशन उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया है, उन्होंने कहा जब वें विधानसभा में आवाज उठाये तो वहां कहा केंद्र सरकार को इस मामले में करवाई करने के लिए पत्र द्वारा सूचित किया गया है, जब उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से पूछा तो वहां से विधायक को जवाब मिला कि विदेश मंत्रालय को सूचना दी गईं है, प्रिंस खान को गिरफ्तार करने के लिए, सरयू राय ने साफ किया अगर अपराधी विदेश से रंगदारी मांग रहा है, यहाँ के छोटे अपराधियों द्वारा तो यहाँ के छोटे अपराधियों को भी गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजे, नहीं तो रंगदारी मांगने का काम रुकेगा नहीं। बाइट..... सरयू राय, विधायक, जमशेदपुर पश्चिम。 वहीं इस मामले मे समाजसेवी सह व्यापारी शिव शंकर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है उससे व्यापारीयों में डर का माहौल है, अगर व्यापारी डर जाएंगे तो यहाँ से पलायन करेंगे, जिससे राज्य सरकार को ही घाटा होगा, उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस से मांग किया है कि इस तरह रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर राज्य सरकार और पुलिस लगाम लगाए। बाइट.... शिव शंकर सिंह, व्यापारी。 पुरी मामले में जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि पुलिस शहर मे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर काम कर रही है, एक वर्ष में 92 आर्म्स पकड़ाए हैं, 150 से अधिक अपराधियों को जेल भेजा गया है, उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी से कोई भी अपराधी किसी बड़े अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगे व्यापारी उसे पुलिस को इन्फॉर्म करें, पुलिस करवाई करेगी, साथ ही उन व्यापारियों को सुरक्षा भी प्रदान करेगी, उन्होंने कहा डरने की बात नहीं है, किसी भी बड़े अपराधियों के नाम से रंगदारी मांगी जाए तो पहले पुलिस को सूचना दें पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी। बाइट..... कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुर।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 17, 2025 03:18:58
Dehradun, Uttarakhand:दीवाली त्योहार के मद्देनज़र जहाँ बाज़ारों में रौनक देखने को मिल रही है, वहीं यह त्योहार खुशियाँ बाँटने का प्रतीक भी माना जाता है। लेकिन अंधविश्वास और तांत्रिक मान्यताओं के चलते इस समय कई बार बेजूबान जानवरों की बलि और अवैध तस्करी की घटनाएँ भी सामने आती हैं। त्योहार के दौरान उल्लू और कछुए जैसे प्रतिबंधित जीवों की तस्करी में बढ़ोतरी देखी जाती है। इस पर रोक लगाने के लिए देहरादून पुलिस ने सख़्त निगरानी शुरू कर दी है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह के मामलों में कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस बार भी पुलिस ने विशेष टीमों को अलर्ट पर रखा है ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह का कृत्य न कर सके। अगर कोई प्रतिबंधित पशु या पक्षी की तस्करी या बलि करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 17, 2025 03:18:35
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top