Jhansi- नगर पंचायत ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुलडोजर से तोड़े गए चबूतरे और हटाए गए ठेले
नगर में बढ़ते अतिक्रमण और यातायात जाम की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत मोठ ने गुरुवार को व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों के बाहर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा गया और सड़क किनारे लगे फल एवं नाश्ते के ठेले हटा दिए गए। कार्रवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार स्वयं मौजूद रहे। दुकानों के बाहर बने चबूतरे और ठेले हटाए गए अभियान के तहत नगर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड और अन्य व्यस्त स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया, जिससे सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|