Jhansi - एंबुलेंस सेवा की लापरवाही के चलते मरीज ने तड़प - तड़पकर दम तोड़ा
स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था और एंबुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था के चलते झाँसी में एक मरीज ने अस्पताल में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। दो घंटे तक एंबुलेंस सुविधा न मिलने से मरीज की मौत हो गई, जबकि अस्पताल परिसर में दो एंबुलेंस खड़ी थी। इस लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी। मामला मोंठ कोतवाली क्षेत्र के ट्रॉमा सेंटर का है, जहां बम्हरौली गाँव नई बस्ती निवासी वीरेन्द्र को गंभीर हालत में उनके परिजन मोठ के इमरजेंसी अस्पताल लेकर पहुंचे, वीरेंद्र को पेट में तेज दर्द समस्या थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उनकी हालत को गंभीर मानते हुए झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|