झांसी ककरबई तहसील गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत थाना ककरबई क्षेत्र के धनोरा निवासी एयरफोर्स में कार्यरत दीपेश मिश्रा ने लिखित प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी ककरबई को देकर बताया है कि दिनांक 09 /05/2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे के समय हम लोग एक निमंत्रण से अपने घर धनोरा आ रहे थे कि रास्ते में कुरैठा धनोरा संपर्क मार्ग पर ग्राम के ही दबंग व्यक्तियों ने हमारे ऊपर जेसीबी से जानलेवा हमला किया किंतु प्रार्थी ने तुरंत ही बेक गियर डालकर अपनी कार को काफी दूर तक रिवर्स में ले गए और उस जेसीबी एवं दबंग व्यक्तियों से अपने आप को बचाया।

Jhansi - एयरफोर्स कर्मी पर दबंगों का जेसीबी से जानलेवा हमला
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शादी में शामिल होने आए दो दोस्तों की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई. मृतक बहराइच के नानपारा व जनपद अयोध्या के रहने वाले थे.दोनों साथ में रहकर जालंधर में नौकरी करते थे.कोतवाली नानापारा के बोटनपुरवा निवासी 26 वर्षीय राजू और जनपद अयोध्या निवासी 25 वर्षीय राहुल की मौत हुई है , पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बालाघाट: जिला उपभोक्ता आयोग बालाघाट के अध्यक्ष श्यामाचरण उपाध्याय, सदस्य डॉ महेश कुमार चांडक एवं सदस्य हर्षा बिजेवार की संयुक्त बैंच ने 10 मई शनिवार को नेशनल लोक अदालत में तीन प्रकरणों को रखा था, जिसमें से एक प्रकरण में समझौता हुआ. सदस्य डॉ महेश कुमार चांडक ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक पुष्पेंद्र कुमार भोरगड़े विरुद्ध अमेजॉन सेलर कंपनी जिसमें आदेश की राशि आवेदक पुष्पेंद्र कुमार को प्राप्त नहीं हुई थी. आज लोक अदालत में अमेजॉन सेलर कंपनी द्वारा आवेदक पुष्पेंद्र कुमार को 24500 की राशि देकर समझौता किया गया. इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग बालाघाट की रीडर प्रकाश कावरे राजेश मर्सकोले, धनीराम सपाटे एवं प्रज्ञा कुशराम उपस्थित रहे।
प्रयागराज हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के मधोपुर गांव की एक महिला ने पड़ोसियों द्वारा आए दिन परेशान किए जाने की लिखित शिकायत देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासिनी आकांक्षा देवी पत्नी शिवाकांत बिंद ने पड़ोसियो द्वारा आए दिन गाली-गलौज, मारपीट किए जाने की लिखित शिकायत थाने में दी गई है.वहीं पीड़िता आकांक्षा ने आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोसी ने नौ मई की शाम दयाशंकर, प्रेम देवी, राधा व ममता, रितू, रितेश, मनीषा, एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर हमारे घर पर पहुंच कर पीड़िता सहित परिवार को गाली-गलौज देते हुए मारने पीटने लगे. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।
बहराइच में अचानक गिरी जर्जर मकान की छत,मलबे में दबकर 04 लोग हुए घायल। एक ही परिवार के चारों सदस्य घायल है, जिसमें पिता, पुत्र व 2 बेटियां हादसे की चपेट में आ गए.चारों सदस्य सो रहे थे ,जब ये दुर्घटना घटी , सभी को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल परिवार शहर के बशीरगंज का रहने वाला है।
आम जन तक शुलभ न्याय पहुंचने की अवधारणा को लेकर आज दिनांक 10 मई को विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर मानपुर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ हुआ है. न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय अपूर्व मेहरोत्रा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर सुलहकर्ता अधिवक्ता सतानंद पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद चतुर्वेदी, तहसील अधिवक्ता संघ के सचिव अनिरुद्ध मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष कुसलेंद्र कुमार तिवारी ,आशुतोष त्रिपाठी, नागेंद्र पटेल, भैयालाल चौधरी, अशोक वर्मा, रामसरोवर जायसवाल, बीडी प्रभाकर, मुन्नालाल चौधरी, हीरालाल सूर्या, अजय द्विवेदी, श्रद्धा द्विवेदी, यज्ञ सिंह परिहार, शिवशरण पटेल ने अपनी भूमिका निभाते हुए आपसी राजीनामे से 35 प्रकरणों का निराकरण कराया।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा के लिए जवान जुटे है.पहलगाम की घटना के बदले भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई जारी है. भारतीय सेना की सर्जिकल कार्रवाई से पाकिस्तान में बैठे दहशतगर्दो में अफ़रा तफरी मच गई है. भारत-पाक के बीच तनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा पर SSB व सिविल पुलिस के साथ ही एसपी आर एन सिंह की अंधेरी रात में बार्डर पर नानस्टॉप फूट पेट्रिलिंग जारी है. भारत नेपाल की खुली सीमा के रास्ते पर आने-जाने वालों पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगहबानी है।
भारत - पाकिस्तान युद्ध को लेकर पूर्व सैनिक ने भारत सरकार को पत्र लिखा है. 5 वर्ष पूर्व पारवारिक कारणों से सेना से रिटायर मेजर शिवम सिंह राणा हुए थे. 10 साल कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में मेजर राणा ने देश सेवा में ड्यूटी की है. मेजर राणा ने देश के पूर्व फिट सैनिकों से सेना में जाने की अपील की है।
शिकार की फिराक में पहुंचे तेंदुआ को रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा. तेंदुआ सुबह खेत में काम कर रहे एक किसान को घायल कर कमरे में छुपा गया था. खेत में काम करने के दौरान अचानक किसान पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एक वन कर्मी को भी तेंदुआ घायल कर चुका है. मौके पर पहुंची वन विभाग की बाकी टीम ने घर को जाल लगाकर घेरा और घेराबंदी कर ट्रेंकुलाइज कर हमलवार तेंदुए को कड़ी मसक्कत के बाद पकड़ा गया. कतर्नियाघाट वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया ,बेहोश करने के बाद सुरक्षित स्थान पर तेंदुए को लाया गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ हफ्तों से चल रही अघोषित जंग के कारण देशभर में तनाव और डर का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब दोनों देशों के बीच हुए आपसी समझौते और युद्धविराम की घोषणा के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। इस फैसले का देशभर में स्वागत किया जा रहा है। इस युद्धविराम को लेकर आम जनता के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने भी खुशी जाहिर की है। व्यापार मंडल प्रधान राजेश अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम सिंगला, समाजसेवी डॉ. युगल किशोर और डॉ. चतुर्भुज ने संयुक्त बयान में कहा कि इस संभावित युद्ध से न केवल जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था, बल्कि भारत-पाक व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित होता। नेताओं ने इस सफल समझौते के लिए प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री की सराहना की है।