झांसी में आज इलाइट चौराहे पर धरना प्रदर्शन में कांग्रेस समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व्यापार मंडल और अन्य पार्टियों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का मुख्य कारण था विद्युत सप्लाई ना आना, जिसके कारण नलों में भी पानी नहीं आ रहा है. जिले में बैठे आला अधिकारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण मजबूर होकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

झांसी में विद्युत संकट: कांग्रेस, सपा और अन्य पार्टियों का धरना प्रदर्शन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगला केकन गांव में जलभराव की समस्या को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना उस समय हुई जब राजस्व विभाग की टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी। स्थिति बेकाबू होती देख राजस्व विभाग की टीम को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है।
सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नमदगिरी गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक किसान खेत में मेड़ बनाने गया था, तभी रेत परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने इसे महज दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि किसान की मौत सामान्य नहीं है और इसके पीछे गहरी साजिश हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल है और ग्रामीण भी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
सक्ती जिले की अड़भार चौकी में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को शराब बेचने के मामले में एक महिला से पैसे लेकर छोड़ने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने विभागीय अनुशासन और कर्तव्य के प्रति कठोरता बरतते हुए यह कार्रवाई की है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक हीरा राम सावरा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर और आरक्षक दीपक साहू शामिल हैं। इन पर आबकारी प्रकरण में पैसों के लेन-देन का आरोप है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता पाए जाने पर तीनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक जांच के आदेश भी जारी किए हैं। यह कदम भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के प्रति अपनाई गई "शून्य सहिष्णुता" नीति के अंतर्गत उठाया गया है।
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित वाल्मीकि गुरुद्वारे में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने रात के समय चैनल गेट और दरवाजे का ताला तोड़कर गुरुद्वारे में रखी दान पेटी से नकद राशि और धार्मिक प्रतीक चुराए थे। चोरी के बाद आरोपियों ने दान पेटी से मिली रकम से एक मारुति 800 कार भी खरीद ली थी। पुलिस ने गुरुद्वारे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक लोहे का रॉड, तीन कृपाण और चोरी की गई कार बरामद की गई है। यह कार्रवाई हरप्रीत सिंह की शिकायत पर शुरू की गई थी। पुलिस अब मामले में आगे की जांच कर रही है।
सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची महुआ शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरिया पुलिस ने ग्राम देवगांव बाजार के पीछे दबिश दी, जहां आरोपी सनातन सिदार अवैध शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक जरीकेन में रखी कुल 45 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 9000 रुपये बताई जा रही है। साथ ही शराब की बिक्री से प्राप्त 250 रुपये नकद और एक स्टील गिलास भी जब्त किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
मुरली चांवला बनियापारा निवासी एक युवक की मंगलवार शाम मधुमक्खियों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से अमलतास पुरम के पास गया था, तभी अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने युवक के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर डंक मारे, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई और कुछ ही देर में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आसपास मधुमक्खियों का छत्ता था, जिसे संभवतः छेड़ने पर हमला हुआ। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
सीतापुर जिले के खैराबाद विकासखंड अंतर्गत रामकोट क्षेत्र के खपूरा गांव में ग्रामीण कच्चे रास्तों और तालाब के निर्माण को लेकर खासे आक्रोशित हैं। गांव के अंदर कच्चे रास्तों पर कीचड़ जमा है, जिससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जब घरों के अंदर तक पानी भर जाता है। स्थानीय निवासी कमला ने बताया कि मुरारी के मकान तक का पूरा रास्ता कीचड़ से भरा है और गांव में आवागमन का कोई सुचारु मार्ग नहीं बना है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार इस समस्या के समाधान की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि जल्द से जल्द रास्तों और तालाब का निर्माण कार्य शुरू हो सके।
रायगढ़ साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के दो सदस्यों को झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने व्यापारी गौरीशंकर बेरीवाल का मोबाइल चुराकर उसमें लिंक यूपीआई ऐप से पासवर्ड हैक कर 17 लाख 16 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए थे। गौरीशंकर का मोबाइल 30 अक्टूबर 2024 को संजय कॉम्प्लेक्स में खो गया था, जिसका सिम उन्होंने तुरंत बंद करवा दिया था। 28 मार्च 2025 को बैंक से मिली जानकारी के बाद उन्हें खाते से 17 लाख से अधिक की निकासी का पता चला। पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए झारखंड से मुख्य आरोपी मुकेश चौधरी और उसके सहयोगी सुरेश चौधरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से मोबाइल और ठगी में प्रयुक्त तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी ठगी के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल करते थे। फिलहाल उनके आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।
उत्तरकाशी जनपद के लिए यह गर्व का क्षण है, जब राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्षीय छात्र और एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर लिया। उन्होंने 18 मई की सुबह 4 बजकर 6 मिनट पर शिखर पर पहुंचकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की।
डुंडा ब्लॉक निवासी सचिन एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने यह साहसिक कारनामा मात्र 16 वर्ष की आयु में कर दिखाया है। सचिन ने इससे पहले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उत्तरकाशी से ही देश की प्रथम एवरेस्ट विजेता महिला बचेंद्री पाल भी रही हैं, और अब सचिन ने भी अपने अदम्य साहस से जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में उत्साह और गर्व की लहर है।