
Sitapur - खपूरा गांव में कच्चे रास्तों और तालाब निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
सीतापुर जिले के खैराबाद विकासखंड अंतर्गत रामकोट क्षेत्र के खपूरा गांव में ग्रामीण कच्चे रास्तों और तालाब के निर्माण को लेकर खासे आक्रोशित हैं। गांव के अंदर कच्चे रास्तों पर कीचड़ जमा है, जिससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जब घरों के अंदर तक पानी भर जाता है। स्थानीय निवासी कमला ने बताया कि मुरारी के मकान तक का पूरा रास्ता कीचड़ से भरा है और गांव में आवागमन का कोई सुचारु मार्ग नहीं बना है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार इस समस्या के समाधान की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि जल्द से जल्द रास्तों और तालाब का निर्माण कार्य शुरू हो सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|