
Surajpur - संदिग्ध हालात में किसान की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नमदगिरी गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक किसान खेत में मेड़ बनाने गया था, तभी रेत परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने इसे महज दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि किसान की मौत सामान्य नहीं है और इसके पीछे गहरी साजिश हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल है और ग्रामीण भी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|