Back
Raigarh496001blurImage

रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से दो अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

PINEWZ
May 23, 2025 16:24:25
Raigarh, Chhattisgarh

रायगढ़ साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के दो सदस्यों को झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने व्यापारी गौरीशंकर बेरीवाल का मोबाइल चुराकर उसमें लिंक यूपीआई ऐप से पासवर्ड हैक कर 17 लाख 16 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए थे। गौरीशंकर का मोबाइल 30 अक्टूबर 2024 को संजय कॉम्प्लेक्स में खो गया था, जिसका सिम उन्होंने तुरंत बंद करवा दिया था। 28 मार्च 2025 को बैंक से मिली जानकारी के बाद उन्हें खाते से 17 लाख से अधिक की निकासी का पता चला। पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए झारखंड से मुख्य आरोपी मुकेश चौधरी और उसके सहयोगी सुरेश चौधरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से मोबाइल और ठगी में प्रयुक्त तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी ठगी के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल करते थे। फिलहाल उनके आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|