
Sariya - पुलिस ने 45 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची महुआ शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरिया पुलिस ने ग्राम देवगांव बाजार के पीछे दबिश दी, जहां आरोपी सनातन सिदार अवैध शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक जरीकेन में रखी कुल 45 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 9000 रुपये बताई जा रही है। साथ ही शराब की बिक्री से प्राप्त 250 रुपये नकद और एक स्टील गिलास भी जब्त किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|