Back
Dhamtari493773blurImage

Dhamtari - मधुमक्खियों के हमले में युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में मची सनसनी

PINEWZ
May 23, 2025 16:29:23
Dhamtari, Chhattisgarh

मुरली चांवला बनियापारा निवासी एक युवक की मंगलवार शाम मधुमक्खियों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से अमलतास पुरम के पास गया था, तभी अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने युवक के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर डंक मारे, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई और कुछ ही देर में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आसपास मधुमक्खियों का छत्ता था, जिसे संभवतः छेड़ने पर हमला हुआ। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|