Back
Bilaspur495001blurImage

Bilaspur - वाल्मीकि गुरुद्वारे में चोरी की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपी गिरफ्तार

PINEWZ
May 23, 2025 16:36:25
Bilaspur, Chhattisgarh

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित वाल्मीकि गुरुद्वारे में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने रात के समय चैनल गेट और दरवाजे का ताला तोड़कर गुरुद्वारे में रखी दान पेटी से नकद राशि और धार्मिक प्रतीक चुराए थे। चोरी के बाद आरोपियों ने दान पेटी से मिली रकम से एक मारुति 800 कार भी खरीद ली थी। पुलिस ने गुरुद्वारे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक लोहे का रॉड, तीन कृपाण और चोरी की गई कार बरामद की गई है। यह कार्रवाई हरप्रीत सिंह की शिकायत पर शुरू की गई थी। पुलिस अब मामले में आगे की जांच कर रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|