Firozabad - नगला केकन में जलभराव को लेकर दो पक्षों में मारपीट, राजस्व टीम पर भी हमला
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगला केकन गांव में जलभराव की समस्या को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना उस समय हुई जब राजस्व विभाग की टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी। स्थिति बेकाबू होती देख राजस्व विभाग की टीम को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|