Back
Uttarkashi249193blurImage

Uttarkashi - 16 वर्षीय एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने रचा इतिहास, माउंट एवरेस्ट फतह कर बढ़ाया जनपद का मान

PINEWZ
May 23, 2025 16:21:11
Uttarkashi, Uttarakhand

उत्तरकाशी जनपद के लिए यह गर्व का क्षण है, जब राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्षीय छात्र और एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर लिया। उन्होंने 18 मई की सुबह 4 बजकर 6 मिनट पर शिखर पर पहुंचकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की।

डुंडा ब्लॉक निवासी सचिन एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने यह साहसिक कारनामा मात्र 16 वर्ष की आयु में कर दिखाया है। सचिन ने इससे पहले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उत्तरकाशी से ही देश की प्रथम एवरेस्ट विजेता महिला बचेंद्री पाल भी रही हैं, और अब सचिन ने भी अपने अदम्य साहस से जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में उत्साह और गर्व की लहर है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|