
सक्ती जिले में महिला से रिश्वत लेने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
सक्ती जिले की अड़भार चौकी में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को शराब बेचने के मामले में एक महिला से पैसे लेकर छोड़ने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने विभागीय अनुशासन और कर्तव्य के प्रति कठोरता बरतते हुए यह कार्रवाई की है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक हीरा राम सावरा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर और आरक्षक दीपक साहू शामिल हैं। इन पर आबकारी प्रकरण में पैसों के लेन-देन का आरोप है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता पाए जाने पर तीनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक जांच के आदेश भी जारी किए हैं। यह कदम भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के प्रति अपनाई गई "शून्य सहिष्णुता" नीति के अंतर्गत उठाया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|