Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Premendra
Firozabad283203

आरोपी गिरफ्तार, दरोगा को भी लगी गोली

PPremendraJul 08, 2025 02:27:55
Firozabad, Uttar Pradesh:
Anc- यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने, नाबालिक के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है ! गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है आरोपी के पास से अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं! मुठभेड़ में पुलिस का एक दरोगा भी घायल हुआ है! Vo- फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी सुहेल उर्फ छोटू ने 6 जुलाई को पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। अगले दिन पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। तभी से पु
14
comment0
Report
Firozabad283135

आरोपी से पुलिस की मुठभेड़

PPremendraJul 04, 2025 04:36:59
Shikohabad, Uttar Pradesh:
Anc. यू पी के फिरोजाबाद में योगी की पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, इसी के तहत, फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र में पुलिस और लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई! आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस नगदी और चोरी की बाइक बरामद हुई है! Vo - घटना 3 जुलाई 2025 की है, जब पीड़ित गांव, श्यावरी में किस्तों का कलेक्शन करने गया था। कलेक्शन के बाद तीन मोटरसाइकिल सवारों ने तमंचे के बल पर उसका फोन और बैग छीन लिया। पीड़ित ने मोटरसाइकिल चालक की पहचान अवधेश के रूप में की। घटना को गंभीरता से लेते हुए , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने
0
comment0
Report
Firozabad283151

यूपी में पुलिस ने 15000 के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार!

PPremendraJun 15, 2025 07:04:39
Sirsaganj, Uttar Pradesh:

यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 15000 के इनामी गैंगस्टर को उसके एक साथी के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है! इनामी गैंगस्टर थाना नसीरपुर का टॉप 10 सक्रिय अपराधी है! गैंगस्टर और उसके साथी से तमंचा कारतूस नगदी और बाइक बरामद हुई है! Vo- थाना सिरसागंज पुलिस टीम को मुखबिर से थाना नसीरपुर का टॉप टेन एवं 15 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर अमित उर्फ शीटू अपने एक साथी के किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना है । सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा पैंगू रोड पर सराय लुकमान मोड के पास

0
comment0
Report
Firozabad283204

पानी के लिए हुयी दो पक्षों में फाइटिंग, घटना का वीडियो हुआ वायरल

PPremendraJun 04, 2025 13:50:43
Tundla, Uttar Pradesh:
ANC - - - यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव चूल्हाबली में दो पक्षों में जमकर मारधाड़ हुयी है। घटना का लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी सें वायरल हो रहा है। घटना के पीछे सरकारी समर सेवल सें निजी पाइप लगाने को लेकर बताई जा रही है Vo - फाइटिंग का मैदान गांव चूल्हाबली का है, एक दूसरे पर लात घूसे सें बार कर रहे, महिलाये भी इसमें कम नही है,वायरल वीडियो करीव 30 सैकेंड का है,आप वीडियो में साफ देख सकते गांव में दो पक्ष किस कदर एक दूसरे पर लात घूसे बरसा रहे है, यह वीडियो आज का बताया जा
0
comment0
Report
Advertisement
Firozabad283203

UP News- शिकोहाबाद में प्रेमी युगल का आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला

PPremendraJun 03, 2025 12:17:05
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित एक गांव में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। आज मंगलवार को, जब स्वजन ने युवक को देखा तो वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मृत्यु घर पर ही हो चुकी थी। 30 वर्षीय युवती विवाहित थी और उसके दो बच्चे थे। उसका पति गुजरात में निजी नौकरी करता था। वहीं, 27 वर्षीय युवक अविवाहित था। शिकोहाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top