फिरोजाबाद में 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। 26 अक्टूबर को मेहताब नगर में वृद्ध की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शामिल 15 हजार का इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव फरार था। आज पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान लक्ष्मण यादव को पकड़ लिया। मुठभेड़ में लक्ष्मण के पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
विस्फोट के बाद हाई अलर्ट प्रशासन
थाना शिकोहाबाद के नोशेहरा में हुए पटाखा विस्फोट के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। थाना दक्षिण के कन्हैया नगर में 26 पेटी पटाखों की बरामदगी की गई है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची और अवैध पटाखों को जब्त किया।
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद हंगामा, परिजनों ने बच्चा बदलने का लगाया आरोप
फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद हंगामा, परिजनों ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के बाद उन्हें लड़के की जानकारी दी गई, लेकिन पांच घंटे बाद लड़की दी गई। परिजनों ने बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
फिरोजाबाद में अवैध पटाखे बनाने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
फिरोजाबाद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में अवैध पटाखे बनाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। उसे घायल अवस्था में सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सोमवार की रात गांव नौशहरा में अवैध पटाखों के भंडारण के कारण हुए विस्फोट में पांच लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के पिता और दो पुत्रों समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फिरोजाबाद में प्रेम विवाह पर भाई ने किया हमला
फिरोजाबाद के गांव कुतकपुर जारखी में एक प्रेम विवाह के कारण हुई हिंसा में एक महिला की जान चली गई और उसके पति और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई के परिवार पर धारदार हथियारों से हमला किया। हमले का कारण छोटे भाई द्वारा बड़े भाई के साले की पत्नी से किया गया प्रेम विवाह था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
फिरोजाबाद में प्रेमी के भाई का हुआ अपहरण, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल
फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से अलग करने के लिए प्रेमी के भाई का अपहरण किया। पुलिस और एसओजी की टीम ने कार्रवाई की, जिसमें आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में दो सगे भाई सुल्तान और मुलायम घायल हुए और गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक शहर सर्वेश कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।
एंटी करप्शन टीम ने एडीओ को रिश्वत लेते पकड़ा, 60 हजार बरामद
एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में हाथवंत ब्लॉक में तैनात एडीओ राक्षपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं टीम ने आरोपी को तुरंत आगरा ले जाया। साथ ही अधिकारी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम को काफी समय से एडीओ के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से 60 हजार रुपये बरामद किए गए।
फिरोजाबाद में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों गई जान
फिरोजाबाद में देर रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि जहां बाइक के परखच्चे उड गए वहीं एक युवक की जेब में रखा मोबाइल भी फट गया। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस नाम एवं पता जानने की कोशिश में लगी हुई है। बाइक पर सवार तीन युवक एटा की तरफ से शिकोहाबाद की तरफ जा रहे थे। वहीं एक ट्रक शिकोहाबाद से एटा की तरफ जा रहा था। एटा शिकोहाबाद मार्ग के बनवारा के निकट बाइक की भिड़ंत ट्रक से हो गई।
फिरोजाबाद में बना दुनिया का पहला हाई एल्टीट्यूड लॉजिस्टिक ड्रोन
फिरोजाबाद के हजरतपुर स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी ने स्वदेशी तकनीक से दुनिया का पहला हाई एल्टीट्यूड लॉजिस्टिक ड्रोन 'ऐरावत-2' बनाया है। यह ड्रोन 18,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात सैनिकों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में सक्षम है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में, जहां बर्फबारी के कारण परंपरागत माध्यमों और हेलीकॉप्टर सेवाओं से आपूर्ति मुश्किल होती है, वहां यह ड्रोन खराब मौसम में भी कार्य कर सकता है। वहीं यह नवाचार सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
फिरोजाबाद में शादी में डीजे पर डांस को लेकर हुई मारपीट
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक शादी समारोह के दौरान अजीब घटना सामने आई। आपको बता दें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में डीजे पर डांस करने को लेकर लड़के पक्ष के रिश्तेदारों में विवाद हो गया। वहीं देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाए और कुर्सियां फेंकीं।
फिरोजाबाद में छह मोबाइल लुटेरे हुए गिरफ्तार
थाना उत्तर पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में छह मोबाइल लुटेरों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया था। सूचना के अनुसार, आरोपी राहगीरों से मोबाइल लूटने और चोरी करने में शामिल थे। वहीं पुलिस ने उनके पास से 15 चोरी के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक बरामद की थी। वहीं पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
फिरोजाबाद में प्लास्टिक की बोरियों के गोदाम में आग, डेढ़ लाख का नुकसान
थाना उत्तर क्षेत्र के सुरेश नगर में स्थित प्लास्टिक की बोरियों के गोदाम में देर रात आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
फिरोजाबाद में सड़क पार करते बुजुर्ग व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर गई जान
फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे गांव नौशहरा पर आज सुबह सड़क पार करते ६० वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी जान चली गई परिजन सड़क पर शव रख विलाप करने लगे। थाना शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस ने फर्जी जेल अधीक्षक को किया गिरफ्तार
कानपुर के नोबस्ता का रहने वाला युवक खुद को जेल अधीक्षक बताकर ठगी कर रहा था। फिरोजाबाद के कई व्यक्तियों से नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठ चुका है। पीड़ितों की शिकायत पर थाना उत्तर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से जेल के कई फर्जी दस्तावेज और 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने इस मामले की जानकारी दी।
फिरोजाबाद के दीनदयाल पार्क में मिला अज्ञात युवती का शव
फिरोजाबाद के दीनदयाल पार्क में एक 18 वर्षीय युवती का अज्ञात शव बरामद हुआ है। जिसके चलते आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी वही उसकी शिनाख्त साक्षी यादव के रूप में हुई, जो स्थानीय रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साथ ही खुद की जान लेने के कराणों का पता लगाने की जांच जारी है।
खेल खेल में हारी दिल
ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते अमेरिका की रहने वाली युवती चंडीगढ़ के युवक को दिल दे बैठी। इसके बाद वो टूरिस्ट वीज़ा के सहारे प्रेमी से मिलने के लिए सात समंदर पार करके चंडीगढ़ पहुंची। और वहां से अपने दोस्त के साथ उसकी रिश्तेदारी में कुछ दिनों के लिए इटावा पहुंची, कुछ दिन इटावा रुकने के बाद वो वापस दिल्ली जा रही थी तभी शक होने पर उन्हें शिकोहाबाद थाने पर में रोक लिया गया और बाद में युवती को दिल्ली के लिए रवाना किया जबकि दोस्त को पूछताछ के लिए रोक लिया गया।
फिरोजाबाद में वोल्वो बस-ट्रोला से जा टकराई, कई यात्री हुए घायल
यूपी के फिरोजाबाद में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। आपको बता दें कि नोएडा से बिधूना जा रही एक वोल्वो बस अचानक एक खड़ी ट्रोला में पीछे से जा टकराई जो बस ड्राइवर को नींद आने से हुआ। साथ ही हादसे में बस सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़
फिरोजाबाद के लालऊ रोड पर पुलिस और लूटेरा गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। आपको बता दें कि इस मामले में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जबकि 1 फरार हो गया है। पुलिस ने मौके से 2 अवैध देसी तमंचे, अवैध कारतूस और बाइक बरामद की। सूचना के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे की है जब थाना दक्षिण पुलिस चेकिंग कर रही थी साथ ही आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की।
फिरोजाबाद में सरकारी गेहूं की खरीद हुई लक्ष्य से पीछे
फिरोजाबाद जिले में सरकारी गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। आपको बता दें कि खुली बाजार में सरकारी खरीद दरों से अधिक भाव मिलने के कारण, किसान खुले बाजार में ही गेहूं बेच रहे हैं। लगभग 4500 से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन खरीद शुरू होने पर बाजार भाव 2300 रुपये प्रति कुंतल हो चुका था। साथ ही सरकारी खरीद केंद्रों पर 2275 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीद होने के कारण, किसानों का रुख बदल गया।