Back
Premendra
Firozabad283203

आरोपी गिरफ्तार, दरोगा को भी लगी गोली

PPremendraJul 08, 2025 02:27:55
Firozabad, Uttar Pradesh:
Anc- यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने, नाबालिक के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है ! गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है आरोपी के पास से अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं! मुठभेड़ में पुलिस का एक दरोगा भी घायल हुआ है! Vo- फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी सुहेल उर्फ छोटू ने 6 जुलाई को पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। अगले दिन पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। तभी से पु
14
Report
Firozabad283135

आरोपी से पुलिस की मुठभेड़

PPremendraJul 04, 2025 04:36:59
Shikohabad, Uttar Pradesh:
Anc. यू पी के फिरोजाबाद में योगी की पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, इसी के तहत, फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र में पुलिस और लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई! आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस नगदी और चोरी की बाइक बरामद हुई है! Vo - घटना 3 जुलाई 2025 की है, जब पीड़ित गांव, श्यावरी में किस्तों का कलेक्शन करने गया था। कलेक्शन के बाद तीन मोटरसाइकिल सवारों ने तमंचे के बल पर उसका फोन और बैग छीन लिया। पीड़ित ने मोटरसाइकिल चालक की पहचान अवधेश के रूप में की। घटना को गंभीरता से लेते हुए , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने
0
Report
Firozabad283151

यूपी में पुलिस ने 15000 के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार!

PPremendraJun 15, 2025 07:04:39
Sirsaganj, Uttar Pradesh:

यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 15000 के इनामी गैंगस्टर को उसके एक साथी के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है! इनामी गैंगस्टर थाना नसीरपुर का टॉप 10 सक्रिय अपराधी है! गैंगस्टर और उसके साथी से तमंचा कारतूस नगदी और बाइक बरामद हुई है! Vo- थाना सिरसागंज पुलिस टीम को मुखबिर से थाना नसीरपुर का टॉप टेन एवं 15 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर अमित उर्फ शीटू अपने एक साथी के किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना है । सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा पैंगू रोड पर सराय लुकमान मोड के पास

0
Report
Firozabad283204

पानी के लिए हुयी दो पक्षों में फाइटिंग, घटना का वीडियो हुआ वायरल

PPremendraJun 04, 2025 13:50:43
Tundla, Uttar Pradesh:
ANC - - - यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव चूल्हाबली में दो पक्षों में जमकर मारधाड़ हुयी है। घटना का लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी सें वायरल हो रहा है। घटना के पीछे सरकारी समर सेवल सें निजी पाइप लगाने को लेकर बताई जा रही है Vo - फाइटिंग का मैदान गांव चूल्हाबली का है, एक दूसरे पर लात घूसे सें बार कर रहे, महिलाये भी इसमें कम नही है,वायरल वीडियो करीव 30 सैकेंड का है,आप वीडियो में साफ देख सकते गांव में दो पक्ष किस कदर एक दूसरे पर लात घूसे बरसा रहे है, यह वीडियो आज का बताया जा
0
Report
Advertisement
Firozabad283203

UP News- शिकोहाबाद में प्रेमी युगल का आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला

PPremendraJun 03, 2025 12:17:05
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित एक गांव में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। आज मंगलवार को, जब स्वजन ने युवक को देखा तो वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मृत्यु घर पर ही हो चुकी थी। 30 वर्षीय युवती विवाहित थी और उसके दो बच्चे थे। उसका पति गुजरात में निजी नौकरी करता था। वहीं, 27 वर्षीय युवक अविवाहित था। शिकोहाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में शराब के ठेके पर हुई चाकूबाजी, युवक की मौत

PPremendraMay 23, 2025 17:15:16
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित झलकारी नगर सब्जी मंडी के पास एक देसी शराब के ठेके पर शराब पीते समय हुई मामूली कहासुनी ने जानलेवा रूप ले लिया। संजय यादव नामक युवक की ठेके पर मौजूद एक अज्ञात युवक से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने चाकू लेकर संजय पर हमला कर दिया।जान बचाने के लिए संजय यादव ठेके से बाहर भागा, लेकिन हमलावर ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और चाकू से गोद डाला। गंभीर रूप से घायल संजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस अब हमलावर की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

0
Report
Firozabad283204

Firozabad - पूर्वा एक्सप्रेस से हो रही थी अंग्रेजी शराब की तस्करी, टूंडला स्टेशन पर तीन कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

PPremendraMay 23, 2025 16:52:46
Tundla, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अंग्रेजी शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ने के लिए पुलिस ने ट्रेन के वातानुकूलित कोच ए-1 और ए-2 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार्टन और तीन बैग से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने मामले में तीन कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है, जो तस्करी में शामिल पाए गए। प्राथमिक जांच में सामने आया कि शराब को ट्रेन के एसी कोच में छिपाकर बिहार भेजा जा रहा था। शराब पर प्रतिबंध होने के बावजूद बिहार में बढ़ती मांग के चलते इस तरह की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

0
Report
Firozabad283203

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

Firozabad - नगला केकन में जलभराव को लेकर दो पक्षों में मारपीट, राजस्व टीम पर भी हमला

PPremendraMay 23, 2025 16:45:11
Firozabad, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगला केकन गांव में जलभराव की समस्या को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना उस समय हुई जब राजस्व विभाग की टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी। स्थिति बेकाबू होती देख राजस्व विभाग की टीम को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है।

0
Report
Firozabad283203

Firozabad - ट्रॉमा सेंटर में मोबाइल की रोशनी में चला इलाज, बिजली गुल होने पर नहीं चला जनरेटर

PPremendraMay 22, 2025 16:31:11
Firozabad, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित सरकारी ट्रॉमा सेंटर की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यहां अचानक बिजली गुल होने के बाद इमरजेंसी सेवाएं मोबाइल की रोशनी में दी गईं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर और स्टाफ मरीजों को इंजेक्शन व ड्रिप मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगा रहे हैं।बताया गया कि अस्पताल में अचानक तकनीकी फॉल्ट के चलते बिजली चली गई और हैरानी की बात यह रही कि बैकअप के लिए लगा जेनरेटर भी काम नहीं कर सका। सरकार की तमाम कोशिशों और योजनाओं के बावजूद मेडिकल सुविधाओं की यह स्थिति चिंता जनक है। ऐसी घटनाएं न सिर्फ मरीजों की जान के लिए खतरा हैं, बल्कि चिकित्सा व्यवस्था की खामियों को भी उजागर करती हैं। मरीजों और परिजनों में इस लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

0
Report
Firozabad283135

Firozabad - अवैध कॉलोनी पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, कई निर्माण ध्वस्त

PPremendraMay 22, 2025 16:28:49
Shikohabad, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में योगी सरकार की सख्ती जारी है। शिकोहाबाद के एटा रोड स्थित अवैध कॉलोनी पर सोमवार को विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए कई निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के मकान मालिकों में भी डर का माहौल बन गया है। विकास प्राधिकरण ने पहले से ही इन निर्माणों को अवैध घोषित कर नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई सुधार न होने पर आखिरकार सख्त कदम उठाया गया। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

0
Report
Firozabad283203

आंधी में दो महिलओं की हुई मौत

PPremendraMay 22, 2025 09:43:19
Firozabad, Uttar Pradesh:

Anc -यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले बीती रात आई आंधी में दो महिलाओं की मौत हो गई, एक महिला की टीन सेट से कट कर तो दूसरी की दीवाल के गिरने से दबकर मौत हुई है, दोनों ही जसराना थाना क्षेत्र की अलग-अलग गांव की रहने वाली है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

PPremendraNov 07, 2024 15:55:13
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। 26 अक्टूबर को मेहताब नगर में वृद्ध की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शामिल 15 हजार का इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव फरार था। आज पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान लक्ष्मण यादव को पकड़ लिया। मुठभेड़ में लक्ष्मण के पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

0
Report
Firozabad283203

विस्फोट के बाद हाई अलर्ट प्रशासन

PPremendraSept 19, 2024 06:50:55
Firozabad, Uttar Pradesh:

थाना शिकोहाबाद के नोशेहरा में हुए पटाखा विस्फोट के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। थाना दक्षिण के कन्हैया नगर में 26 पेटी पटाखों की बरामदगी की गई है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची और अवैध पटाखों को जब्त किया।

1
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद हंगामा, परिजनों ने बच्चा बदलने का लगाया आरोप

PPremendraSept 19, 2024 06:49:02
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद हंगामा, परिजनों ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के बाद उन्हें लड़के की जानकारी दी गई, लेकिन पांच घंटे बाद लड़की दी गई। परिजनों ने बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में अवैध पटाखे बनाने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

PPremendraSept 19, 2024 04:02:12
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में अवैध पटाखे बनाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। उसे घायल अवस्था में सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सोमवार की रात गांव नौशहरा में अवैध पटाखों के भंडारण के कारण हुए विस्फोट में पांच लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के पिता और दो पुत्रों समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

0
Report
Firozabad283135

फिरोजाबाद में प्रेम विवाह पर भाई ने किया हमला

PPremendraAug 01, 2024 06:15:37
Shikohabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के गांव कुतकपुर जारखी में एक प्रेम विवाह के कारण हुई हिंसा में एक महिला की जान चली गई और उसके पति और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई के परिवार पर धारदार हथियारों से हमला किया। हमले का कारण छोटे भाई द्वारा बड़े भाई के साले की पत्नी से किया गया प्रेम विवाह था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

1
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में प्रेमी के भाई का हुआ अपहरण, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल

PPremendraJul 23, 2024 06:46:30
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से अलग करने के लिए प्रेमी के भाई का अपहरण किया। पुलिस और एसओजी की टीम ने कार्रवाई की, जिसमें आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में दो सगे भाई सुल्तान और मुलायम घायल हुए और गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक शहर सर्वेश कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।

0
Report
Firozabad283203

एंटी करप्शन टीम ने एडीओ को रिश्वत लेते पकड़ा, 60 हजार बरामद

PPremendraJul 20, 2024 01:27:24
Firozabad, Uttar Pradesh:

एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में हाथवंत ब्लॉक में तैनात एडीओ राक्षपाल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं टीम ने आरोपी को तुरंत आगरा ले जाया। साथ ही अधिकारी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम को काफी समय से एडीओ के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से 60 हजार रुपये बरामद किए गए।

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों गई जान

PPremendraJul 18, 2024 11:22:17
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद में देर रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि जहां बाइक के परखच्चे उड गए वहीं एक युवक की जेब में रखा मोबाइल भी फट गया। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस नाम एवं पता जानने की कोशिश में लगी हुई है। बाइक पर सवार तीन युवक एटा की तरफ से शिकोहाबाद की तरफ जा रहे थे। वहीं एक ट्रक शिकोहाबाद से एटा की तरफ जा रहा था। एटा शिकोहाबाद मार्ग के बनवारा के निकट बाइक की भिड़ंत ट्रक से हो गई। 

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में बना दुनिया का पहला हाई एल्टीट्यूड लॉजिस्टिक ड्रोन

PPremendraJul 17, 2024 17:20:34
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के हजरतपुर स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी ने स्वदेशी तकनीक से दुनिया का पहला हाई एल्टीट्यूड लॉजिस्टिक ड्रोन 'ऐरावत-2' बनाया है। यह ड्रोन 18,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात सैनिकों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में सक्षम है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में, जहां बर्फबारी के कारण परंपरागत माध्यमों और हेलीकॉप्टर सेवाओं से आपूर्ति मुश्किल होती है, वहां यह ड्रोन खराब मौसम में भी कार्य कर सकता है। वहीं यह नवाचार सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में शादी में डीजे पर डांस को लेकर हुई मारपीट

PPremendraJul 17, 2024 09:04:07
Firozabad, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक शादी समारोह के दौरान अजीब घटना सामने आई। आपको बता दें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में डीजे पर डांस करने को लेकर लड़के पक्ष के रिश्तेदारों में विवाद हो गया। वहीं देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाए और कुर्सियां फेंकीं।

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में छह मोबाइल लुटेरे हुए गिरफ्तार

PPremendraJun 21, 2024 09:25:00
Firozabad, Uttar Pradesh:

थाना उत्तर पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में छह मोबाइल लुटेरों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया था। सूचना के अनुसार, आरोपी राहगीरों से मोबाइल लूटने और चोरी करने में शामिल थे। वहीं पुलिस ने उनके पास से 15 चोरी के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक बरामद की थी। वहीं पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

1
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में प्लास्टिक की बोरियों के गोदाम में आग, डेढ़ लाख का नुकसान

PPremendraJun 20, 2024 13:08:43
Firozabad, Uttar Pradesh:

थाना उत्तर क्षेत्र के सुरेश नगर में स्थित प्लास्टिक की बोरियों के गोदाम में देर रात आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद में सड़क पार करते बुजुर्ग व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर गई जान

PPremendraJun 19, 2024 11:13:36
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे गांव नौशहरा पर आज सुबह सड़क पार करते ६० वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी जान चली गई परिजन सड़क पर शव रख विलाप करने लगे। थाना शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

0
Report
Firozabad283203

पुलिस ने फर्जी जेल अधीक्षक को किया गिरफ्तार

PPremendraJun 19, 2024 08:17:04
Firozabad, Uttar Pradesh:

कानपुर के नोबस्ता का रहने वाला युवक खुद को जेल अधीक्षक बताकर ठगी कर रहा था। फिरोजाबाद के कई व्यक्तियों से नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठ चुका है। पीड़ितों की शिकायत पर थाना उत्तर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से जेल के कई फर्जी दस्तावेज और 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने इस मामले की जानकारी दी।

0
Report
Firozabad283203

फिरोजाबाद के दीनदयाल पार्क में मिला अज्ञात युवती का शव

PPremendraJun 19, 2024 07:33:32
Firozabad, Uttar Pradesh:

फिरोजाबाद के दीनदयाल पार्क में एक 18 वर्षीय युवती का अज्ञात शव बरामद हुआ है। जिसके चलते आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी वही उसकी शिनाख्त साक्षी यादव के रूप में हुई, जो स्थानीय रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साथ ही खुद की जान लेने के कराणों का पता लगाने की जांच जारी है।

0
Report