Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में महिला ने ली खुद की जान, जांच में जुटी पुलिस

Jun 15, 2024 05:31:40
Bhadekh Diwara, Uttar Pradesh

जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के गर्रेही गांव में एक महिला ने अपनी जान ले ली। आपको बता दें कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया था। जिसके चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Oct 28, 2025 13:32:09
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर सिहावल तहसील अंतर्गत डिहुली गांव में तालाब पर बने अतिक्रमण को हटाए जाने के बाद प्रभावित ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में जनसुनवाई में पहुँचकर जिला सीईओ से न्याय की गुहार लगाई। आधा सैकड़ा से अधिक महिला व पुरुषों ने एकजुट होकर कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के बाद वे बेघर हो गए हैं, अब उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं बचा है। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि "हमारे घर उजड़ गए हैं, छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब कहाँ जाएँ? न कोई जमीन है, न कोई सहारा." उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि उन्हें वैकल्पिक भूमि या आवास की व्यवस्था दी जाए ताकि वे अपने परिवार के साथ सिर छिपाने की जगह पा सकें।जनसुनवाई में पहुँचे जिला सीईओ ने ग्रामीणों की समस्याओं सुनीं और भरोसा दिलाया कि जो पात्र लोग होंगे, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों की पात्रता की जाँच की जाए और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य योजनाओं के तहत लाभ देने की कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सिहावल क्षेत्र के डिहुली गांव में एसडीएम की अगुआई में तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। प्रशासन का कहना है कि यह कदम जल संरक्षण एवं सार्वजनिक संपत्ति को बचाने के उद्देश्य से उठाया गया था। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद कई ग्रामीणों को रहने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अब प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें जल्द ही पुनर्वास या आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 28, 2025 13:31:41
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 28, 2025 13:30:51
Satara, Maharashtra:सातारा - विरोधक जाणूनबुजून राज्य सरकारला बदनाम करण्याचे काम करतायत. अंधारे यांना चुकीच्या पद्धतीने विषय मांडण्याची सवय आहे. अंधारे यांची लायकी, औकात नाही आणि त्यांच्याकडे काय पुरावे आहेत जर पुरावे असतील तर पोलिस स्टेशन ला या मिडिया ट्रायल का चालवता आहात असा सवाल ॲड. वैजनाथ वाघमारे यांनी उपस्थित केला आहे. बीड जिल्ह्यातील अनेक कामगार फलटण मध्ये येत असतात त्यांच्यामध्ये भीतीचे वातावरण का निर्माण करताय असा सवाल देखील ॲड. वैजनाथ वाघमारे यांनी उपस्थित केला आहे. अंधारे या नेत्यांना ठरवून बदनाम करण्याचे काम करतायत. अंधारे या जात चोर आहेत. दारू पिऊनच त्या पत्रकारांशी बोलतायत असा गंभीर आरोप देखील ॲड. वैजनाथ वाघमारे यांनी केला आहे. अनेक प्रकरणात अंधारे या चमकोगिरी करतात अशी टीका देखील त्यांनी केली आहे
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 13:30:49
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 13:27:01
3
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 28, 2025 13:16:24
Agra, Uttar Pradesh:आगरा कैंट रेलवे स्टेशन उस वक्त मानवता की मिसाल बन गया, जब दर्द से कराहती गर्भवती महिला की मदद को आगे आईं थाना GRP आगरा कैंट की महिला हेड कांस्टेबल कुसुमलता और RPF की एसआई गुलशन। दोनों ने बिना समय गंवाए रेलवे स्टेशन पर ही कंबल बिछाकर प्रसव कराते हुए एक नन्ही बच्ची को सुरक्षित जन्म दिलाया।सूचना मिलते ही रेलवे डॉक्टर धीरज गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चिकित्सकीय सहायता प्रदान की। वहीं महिला कांस्टेबल मीना खातून ने नवजात को अपनी गोद में लेकर एंबुलेंस से मां-बेटी को सुरक्षित एस.एन. मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।इस मानवीय संवेदना भरे कार्य ने हर किसी का दिल जीत लिया। स्टेशन परिसर बच्ची की किलकारी से गूंज उठा, और देखने वाले यात्रियों ने महिला पुलिस कर्मियों की जमकर सराहना की।थाना जीआरपी एवं आरपीएफ आगरा कैंट की महिला पुलिस कर्मियों ने यह साबित किया कि वर्दी केवल कानून की रखवाली नहीं करती, बल्कि जीवन की रक्षक भी बन सकती है।पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा ने पूरी टीम की तत्परता, संवेदनशीलता और उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा भी की है। वहीं महिला पुलिस कर्मियों ने मिशन शक्ति अभियान की भावना को सच्चे अर्थों में चरितार्थ किया है।मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। परिवार ने भावुक होकर कहा स्टेशन पर तैनात रहने वाली महिला पुलिस हमारे लिए देवदूत बनकर आईं।
3
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 28, 2025 13:15:27
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय बिहार में मतदान से पहले बेगूसराय जिला प्रशासन पर किसी विशेष प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का बड़ा आरोप एक प्रत्याशी द्वारा लगाया गया है. बिहार विधानसभा की शायद यह पहली घटना है जब किसी प्रत्याशी ने इस तरह के गंभीर आरोप की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है. इस घटना के बाद से राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इस आरोप में मटिहानी से राजद के प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर उनके समर्थकों को डराने धमकाने और जेल में बंद करने का आरोप लगाया है. दरअसल बीती रात मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के चकबल्ली दियारा गावं में पुलिस द्वारा एक घर पर छापेमारी के दौरान घर की महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा मारपीट, डराने धमकाने के साथ हथियार के साथ परिवार के मुखिया को गिरफ्तार करने पर मचा है. घटना के बाद से ही गावं के लोग इस कारवाई को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया था. आरोप है की गिरफ्तार व्यक्ति राजद समर्थित नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का समर्थक है. आरोप है की गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने अपनी साथ लाये अवैध हथियार दिखाकर नाजायज तरीके से गिरफ्तार किया गया है. जिसपर आज तक 107 तक की भी कोई कारवाई नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है की आरोपी द्वारा हथियार का भय दिखाकर मतदाताओं डराया धमकाने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा यह कारवाई की गई है. जिसमें चकबल्ली दियारा के रहने वाले शम्भू राय को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है वही झंडू राय फैलार है. पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि घर की महिलाओ को पिटने की जाँच चल रही है अभी इसमें कोई सच्चाई नहीं दिखाई पड़ रही है. यह बात सही है कि छापेमारों में महिला कॉन्स्टेबल को होना चाहिए. वही इस मामले में राजद समर्थित उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि बेगूसराय का शासन और प्रसासन खास तौर पर बेगूसराय जिला का जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वर्तमान में जिला पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है जिनके द्वारा पिछले तीन दिनों से उनके समर्थकों के घर पर पुलिस भेज कर डराने का काम किया है. बीती रात सैकड़ों की संख्या में पुलिस ने उसके एक समर्थक के घर पहुंचकर उनके घर की बहू बेटियों के साथ मारपीट करने का काम किया है. ब bogो सिंह ने आरोप लगाया है की इस कारवाई में पुलिस ने उनके समर्थक के हाथों में पिस्तौल और गोली देकर उसे फसाने का काम किया है. बोगो सिंह ने कहाँ है मटिहानी के थाना अध्यक्ष और जिला प्रशासन को इसका जवाब चौदह तारीख को जनता देगी. जिला प्रशासन जितना भी दम लगा दे प्रिंस कुमार को जीता नहीं सकता मटिहानी क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्र की चौकीदारी खुद कर रही है. बोगो सिंह ने बिहार और दिल्ली चुनाव आयोग से मांग की है किसी कार्यकर्ता के घर अगर पुलिस छापेमारी करती है तो न्यायपालिका द्वारा नियुक्त एक मजिस्ट्रेट और एक वीडियो कैमरा के सामने छापेमारी हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रिंस कुमार को जिताने के लिए लाखों कार्यकर्ता को गिरफ्तार करना पड़ेगा. मटिहानी क्षेत्र की जनता को जिला प्रशासन पर एक पैसा का भरोसा नहीं है. बोगो से डरने वाला नहीं है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top