हापुड में भारतीय किसान यूनियन लोकहित के सदस्य पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर नगर पालिका चौराहे पर इकट्ठा हुए, आतंकि हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी और तहसील चोपाले तक पाकिस्तान की शव यात्रा निकाली तथा पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका।

Hapur - पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने पाकिस्तान का पुतला फूंका
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पीलीभीत में नाबालिग रहस्यमय ढंग से गायब होने पर हड़कंप मच गया. मामला थाना बिलसंडा के रामपुर नवदिया गांव का है जहां के रहने वाले जयराम का कहना है की वो अपने 7 साल के बेटे अनिकेत की दवा लेने ईटगांव गया था. तभी बच्चा पानी पीने की बात कहकर चला गया. जिसके बाद वापस नहीं लौटा.पुलिस बच्चे की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई.बताया जा रहा है बच्चा सकुशल घर पहुंच गया।
जम्मू - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर वीरांगना सामाजिक एवं संस्कृत संस्थान और पूर्व सैनिकों के संयुक्त तत्वाधान में शहर की सड़कों पर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आतंकवाद की शव यात्रा निकाली गई जो कि पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ मुख्य मार्गो से होकर गुजरी और उसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा गया है. वीरांगना सामाजिक एवं संस्कृत संस्थान और पूर्व सैनिकों के संयुक्त तत्वाधान में में आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवाद की शव यात्रा निकली गई, साथ ही पाकिस्तान का पुतला जलाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा है।
सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में आबचंद मोड़ पर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक के बाद एक दो कारें ट्रक से टकरा गईं. हादसे में एक कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी कार सड़क किनारे उतर गई, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कार भी टकरा गई।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर के बड़े भाई पल्लव ज़मीन कब्जा करने का आरोप कौशांबी जिले के सिरातू तहसील अंतर्गत सैनिक कस्बा के रहने वाली गीता गोस्वामी ने डीएम कौशांबी मधुसूदन हुगली को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी जमीन पर कथित तौर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भाई सुखलाल मौर्या जमीन कब्जा कर रहे हैं। डीएम ने शिकायती पत्र मिलने के बाद जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला सिपाही और पीड़ित के बीच झड़प होता दिखाई दे रहा है।
कौशांबी जिले के महेवा घाट थानांतर्गत उमियावां गाँव में 2014 में हुई लूट के मामले में फरार आरोपी तनवीर को मुंबई के कुर्ला से महेवा घाट पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद उसको लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया।
जम्मू- कश्मीर पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर बर्बर आतंकी कारवाई से पूरा देश आहत है. समाजसेवी बरकत अली ने ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना किया कि इस दुःख की घड़ी में परिवार वालों को सहनशक्ति प्रदान करें जहां पूरा देश आक्रोश में है, वही आज समाजसेवी बरकत अली आतंकवादियों का पुतला बनाकर पुरानी तहसील तिराहा अकबरपुर में जूता चप्पल पहन कर आतंकवादियों का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि दोबारा इस तरह की घटना भविष्य में न हो. पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद का नारा लगाया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई 27 भारतियों की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज शहर के टीडी काॅलेज चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका. विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि हमारे 27 सैलानियों के बदले 2700 आतंकवादियों के सिर चाहिए। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मंगल देव ने सरकार के सामने पाकिस्तान पर बड़ी कार्यवाही करने की मांग की है, कहा केवल कड़ी निंदा से काम नही चलेगा। विश्व हिंदू परिषद ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन की नारेबाजी की और इस घटना की कड़ी निंदा किया।
थाना प्रभारी मुंगराबाद शाहपुर के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के कारण उन्हे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. समयबद्ध विभागीय कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अधीन प्रारंभ कर दी गई है. उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने क्या कहा सुनीए ।
गाजियाबाद, पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है । पुलिस कर्मचारी अनाउंसमेंट के जरिए सड़कों पर ऑटो ई -रिक्शा और अन्य ठेले पटरी को भी 3 दिन में हटाने के आदेश देते हुए नजर आ रहे हैं।
खुरई के सहोद्रा राय वार्ड स्थित चर्च के पीछे लगे पेड़ों में भीषण आग लग गई. जिसके बाद दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही की ज्यादा हानि नही हुई है।