
ताजिया लेकर जाते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत एक की हालत गंभीर
थाना केराकत, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा सहित 02 गिरफ्तार,
थाना पवारा पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर/शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली, घायल/गिरफ्तार,
थाना लाइन बाजार पुलिस, स्वाट टींम, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट से सम्बन्धित अभियोगो का सफल अनावरण
2010 में ठेकेदारी को विवाद को लेकर बिलाव घाट पर हुऐ डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरी
5000 प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों को बंद करने के फैसले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, जौनपुर ने आज राजपाल को संबोधित ज्ञापन सोपा
थाना खुटहन पुलिस टींम द्वारा चोरी से सम्बन्धित अभियोग का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण
प्राथमिक विद्यालय को मर्ज किए जाने पर आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
जिलाधिकारी जौनपुर जिला जज और पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आज जिला कारागार में आवश्यक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरानदिए सभी बैरकों की चेकिंग
नई बस पर ड्यूटी लगाने के एवज में मांगी रिश्वत, बाबू 5000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
रोडवेज बस की चपेट में आने से एक की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा मौके पर भारी पुलिस बल मौजूदा शांति व्यवस्था क़ायम
मीरगंज अंतर्गत 04 वर्ष के बच्चे की मृत्यु होने की सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचे
जौनपुर ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने दो आरोपियों को आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार
*आज विश्व रक्तदान दिवस पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया
UP News-जौनपुर के मछली शहर थाना में तैनात सिपाही पर महिला ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप
पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कानून नियंत्रण व्यवस्था की समीक्षा की गई
UP News: जौनपुर साइबर थाना की बड़ी कामयाबी: 38 पीड़ितों को लौटाए गए 20 लाख रुपये, 101 मोबाइल बरामद
जौनपुर जिले के साइबर क्राइम थाने ने साइबर ठगी के शिकार 38 लोगों के खातों में कुल ₹20,06,490 (बीस लाख छह हजार चार सौ नब्बे रुपये) वापस कराए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपये कीमत के 101 गुमशुदा मोबाइल भी बरामद किए हैं। सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में राहत और विश्वास का माहौल बना है।
UP News: जौनपुर में 24 घंटे में हत्या का खुलासा, आरोपी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिंगरामऊ पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
UP News- गौतस्कर की पुलिस मुठभेड़, तमंचा और नकदी बरामद
थाना जफराबाद की पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गौतस्कर घायल/गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर सहित एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा नकदी बरामद की गई।
UP News: शाहगंज में जनसेवा केन्द्र संचालक पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली
थाना शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर गांव में जनसेवा केंद्र संचालक को चार पहिया वाहन में सवार अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। घटना पैसे निकालने को लेकर हुए विवाद पर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UP News: काशी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, ढाई घंटे तक रोकी गई ट्रेन
जौनपुर के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। सोमवार को बम की अफवाह पर ट्रेन को ढाई घंटे तक रोके रखा गया और सघन जांच की गई। सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचीं और ट्रेन की स्लीपर कोच एस-1 से एस-4 तक एक-एक बैग की तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ते को प्रयागराज और जौनपुर से बुलाया गया। यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारकर पूरी बोगियों की जांच की गई, हालांकि जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला। रेलवे कंट्रोल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि ट्रेन की किसी बोगी में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और ढाई घंटे की कड़ी जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। पुलिस अब झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।
UP News: जौनपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किया अचानक निरीक्षण
जौनपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बिना पूर्व सूचना के जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया और बैरकों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। अधिकारियों ने बंदियों से संवाद कर उनके भोजन, स्वास्थ्य और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी जौनपुर ने इस पूरी प्रक्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
UP News: बक्सा में बस हादसा, 4 की गई जान
थाना बक्सा क्षेत्र में एक प्राइवेट बस का स्टेयरिंग फेल हो गया जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जफराबाद में तिलकोत्सव पर दबंगों की पिस्टल फायरिंग का वीडियो वायरल
जफराबाद थाने से चंद कदमों की दूरी पर तिलकोत्सव कार्यक्रम में दबंगों ने पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो हो रहा है वायरल, जफराबाद थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव के दलित बस्ती का है पूरा मामला।
Jaunpur - पाँच वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म के आरोपी को मिली 25 साल की सजा
पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पच्चीस वर्ष के कठोर कारावास तथा 50 हजार रुपये अर्थदण्ड। मात्र 26 दिन में हुई सजा। प्रदेश में पहली बार बीएनएस के तहत सब से कम समय में सजा। विवेचक जय प्रकाश यादव ने 24 घण्टे के अंदर विवेचना पूरी कर न्यायालय में प्रेषित किया था चार्जशीट।
Jaunpur - वेल्डिंग वर्कशॉप में पिता और दो बेटों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर के थाना जफराबाद क्षेत्र अंतर्गत नेवादा बाईपास स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप पर उस समय सनसनी फैल गई जब वहां पिता और उसके दो बेटों के शव बरामद हुए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तीनों की मौत सिर पर किसी भारी हथियार से वार किए जाने के कारण हुई है। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 8 टीमों का गठन किया है जो मामले के हर पहलू की जांच कर रही हैं। अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।