अपराध रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की कामयाबी, हथियार और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी डॉ0 अजय पाल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में हुई है। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), श्री अऱविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय आदि शामिल रहे।
सिकरारा पुलिस ने अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता बरामद
जौनपुर के थाना सिकरारा पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता की टीम ने 9 नवंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर सिकरारा चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
ग्रामीणों ने रास्ते के विवाद को लेकर थाने का किया घिराव, 50 से अधिक महिलाएं शामिल
रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घिराव किया। इस प्रदर्शन में 50 से अधिक महिलाएं और कई दर्जन लोग मौके पर उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
जौनपुर के पुलिस ने अपहरण की साजिश करने वाले को किया गिरफ्तार
जौनपुर के थाना सुरेरी पुलिस ने स्वयं के अपहरण की साजिश कर फिरौती मांगने वाले अभियुक्त सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। सूरज गुप्ता निवासी अड़ियार (हनुमानगंज बाजार) पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खुटहन के ग्राम ख़्वाजापुर में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप
थाना खुटहन के ग्राम ख़्वाजापुर में एक बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ दिन पहले बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की छानबीन में शव उसी स्थान पर मिला, जहां से बच्चा गायब हुआ था।
भैंस चराने के विवाद में युवक को लगी गोली, जानिए पूरा मामला!
जौनपुर के सिकरारा थानाक्षेत्र में रविवार हुए भैंस चराने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां घटना में 24 वर्षीय युवक पर गोली चली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच भैंस चराने को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते-देखते विवाद में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर गोली चला दी, जिससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद लोग व परिजन उसे तत्काल ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। फिलहाल युवक की स्थिति अब थोड़ी बेहतर है।
जौनपुर में महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया अनदेखा!
जौनपुर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। जब महिला थाने पहुंची, तो लाइन बाजार थाना अध्यक्ष ने उसे भगा दिया। इसके बाद महिला जौनपुर के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची, जहां महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
जौनपुर में पुलिस अधीक्षक ने किया गश्त, त्योहारों को लेकर दिए निर्देश
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने आगामी त्योहारों और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में भारी पुलिस बल के साथ गश्त किया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानंद कुशवाहा भी मौजूद थे। गश्त के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे।
जौनपुर में जाफराबाद दशहरे मेले का सकुशल आयोजन
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के नेतृत्व में जाफराबाद पुलिस द्वारा दशहरे का मेला सकुशल संपन्न कराया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया जिससे सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक त्योहार का आनंद लिया।
जौनपुर में अपहरण व हत्याकांड पर ग्रामीणों का विरोध, SP ने दी प्रतिक्रिया
जौनपुर के थाना बरसठी क्षेत्र में अपहृत विवेक यादव के हत्याकांड के विरोध में ग्रामवासियों ने निगोह बाजार में जाम लगाया और उपद्रव किया। इस घटना पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज थाना बक्सा अंतर्गत लखउवां बाजार में एक घर में अवैध पटाखा भण्डारण की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर, श्री परमानन्द कुशवाहा व एसडीएम सदर महोदय के नेतृत्व में थानास्थानीय पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घर पर छापामारी कर तलाशी की गयी, जिसमें कुल 05 कमरो में लगभग 10 कुन्तल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये का अवैध पटाखा का भण्डारण पाया गया। जिसको जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही
नवरात्रि के सातवें दिन चौकिया माता के दर्शन करने के लिए लगा भक्तों का मेला
शीतला चौकियां देवी का मंदिर जौनपुर का एक बहुत पुराना और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। शिव और शक्ति की उपासना प्राचीन काल से होती आ रही है। इतिहास के अनुसार जौनपुर में अहीर शासकों का शासन था जिसमें पहला शासक हीरा चंद्र यादव माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि चौकियां देवी का मंदिर यादवों या भरो द्वारा कुल देवी के रूप में बनवाया गया था। चबूतरे (चौकी) पर देवी की स्थापना के कारण इन्हें चौकियां देवी कहा जाता है। देवी शीतला को आनंददायिनी के रूप में पूजा जाता है।
जौनपुर को IGRS सेल में पहला स्थान, सुरेंद्रनाथ सिंह की सराहनीय भूमिका
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में IGRS सेल में सुरेंद्रनाथ सिंह के कुशल कार्य के चलते जौनपुर को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए सुरेंद्रनाथ सिंह के कार्य की सराहना की जा रही है।
इंटर टॉपर सेजल गुप्ता ने जौनपुर में डीएम बनकर सुनी जनता की समस्याएं
जौनपुर की इंटर टॉपर छात्रा सेजल गुप्ता ने आज जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर जनता की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मामले जमीनी विवाद के आए हैं। सेजल, जो वर्तमान में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हैं, भविष्य में आईएएस बनना चाहती हैं।
उत्तर प्रदेश में खसरा पड़ताल में नंबर एक रैंक पर आया जौनपुर
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश में खसरा पड़ताल के तहत 75 जिलों में जौनपुर 40वें स्थान से अब नंबर एक रैंक पर आ चुका है। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि जब से उन्होंने जौनपुर में कार्यभार संभाला है, टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है।
जौनपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली का आयोजन
जौनपुर में "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली यातायात पुलिस और सम्भागीय परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गांधी चौक से शुरू हुई, जिसे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट तिराहा, अम्बेडकर तिराहा, सिविल लाइन, शेखपुर तिराहा, रोडवेज, जेसिज और पुलिस लाइन होते हुए समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी, परिवहन और पुलिस विभाग के कर्मचारी, और चिकित्सा से संबंधित प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जौनपुर में आयोजित होगा 'मिस, मिसेस, मिस्टर एड किड्स ग्लैमरस फेंस ऑफ इंडिया' प्रतियोगिता
जौनपुर के त्रिलोचन स्थित अदा अबोध होटल में 29 सितंबर को 'मिस, मिसेस, मिस्टर एड किड्स ग्लैमरस फेंस ऑफ इंडिया' प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जौनपुर एकता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 40 फाइनलिस्ट चयनित हुए हैं। शो ऑर्गेनाइजर एकता तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी मीडिया का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मिस फेमिना, माना सिंह, शिरकत करेंगी।
कजगांव में कचरे का अम्बार, नगर पंचायत की लापरवाही से परेशान लोग!
जौनपुर जिले के कजगांव नगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के पास स्थित संपर्क मार्ग पर कचरे का अम्बार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नगर पंचायत द्वारा बाजार का कूड़ा इस मार्ग पर फेंका जा रहा है, जिससे बदबू फैल रही है और राहगीर परेशान हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी समेत सभी जिम्मेदार लोग इस समस्या के समाधान के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे, जिससे उनकी लापरवाही साफ नजर आ रही है।
UP में सीसीटीवी से हुआ हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवती हत्याकांड का खुलासा किया। आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया और विफल होने पर उसकी जान ले ली थी। फिर मामले को युवती द्वारा खुद की जान लिए जाने का मामला दिखाने के लिए शव को लटका दिया।
जयपालपुर में लेखपाल के पिता और पत्नी का अपहरण, जांच जारी
थाना मुगराबादशाहपुर अन्तर्गत ग्राम जयपालपुर में बीती रात लेखपाल के पिता व पत्नी के अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना के सम्बन्ध में व्यापक जांच की जा रही है।
क्या मंगेश यादव का एनकाउंटर था फर्जी? मानवाधिकार संगठन ने उठाई आवाज!
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव विनय जायसवाल बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के पिता राकेश यादव, मां शीला देवी और बहन प्रिंसी यादव से बात की और उन्हें निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने का आश्वासन दिया। जायसवाल ने कहा कि मंगेश यादव का एनकाउंटर संदिग्ध है और शासन-प्रशासन पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की।
राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
जौनपुर के मडियाहू तहसील में भाजपा जिला कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सिक्क समुदाय के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर विरोध जताया। भाजपा जिला अध्यक्ष रामविलास पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कार्यकर्ताओं और सिक्क समुदाय के लोगों ने विरोध रैली निकाली। उन्होंने मडियाहू कोतवाली के पास राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए "राहुल गांधी होश में आओ" और अन्य नारे लगाए। विरोध करने वालों ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।
जौनपुर में किन्नर समाज के दो गुटों में मारपीट, पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा मामला
जौनपुर में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। एक गुट का आरोप है कि दूसरे गुट के किन्नर उनके क्षेत्र में आकर बधाई गा रहे हैं, जिससे उनकी आय प्रभावित हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और मारपीट तक की नौबत आ गई। बधाई गाने आए किन्नरों को कथित तौर पर पीटा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिपाह के मंदिर में राधा-कृष्ण प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आरोपी पर कार्रवाई
सिपाह पुलिस चौकी स्थित मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना कोतवाली के अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
जौनपुर में सांसद प्रिया सरोज ने शुरू की नई पहल
जौनपुर की मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने घोषणा की है कि वे हर महीने के तीसरे सोमवार को जफराबाद में जनता की समस्याएं सुनेंगी। प्रिया सरोज ने कहा कि बहुत से लोग पैसे के अभाव में उनके पास नहीं पहुंच पाते हैं। इस पहल के तहत, उन्होंने जफराबाद कस्बे में सपा कार्यालय पर जाकर सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया।
जौनपुर में ट्रैक्टर पार्ट्स दुकान पर गोलीबारी, पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
थाना कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला नईगंज में अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर पार्टस की दुकान पर बैठे एक पुरुष व एक महिला को गोली मार देने की घटना के उपरान्त पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया।