
Jaunpur - पुलिस लाईन जौनपुर में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया। परेड में पुलिस लाइन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए।
राणा सांगा के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा राज्यसभा सांसद के विरोध में श्रवण आर्मी के कार्यकर्ताओं जिलाधिकारी के माध्यम से महामही राजपाल को सौंपा प
राणा सांगा के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा राज्यसभा सांसद के विरोध में श्रवण आर्मी के कार्यकर्ताओं जिलाधिकारी के माध्यम से महामही राजपाल को सौंपा पत्रक।
Jaunpur - कंपोजिट विद्यालय में स्वर्गीय केदारनाथ दुबे शास्त्री स्मृति पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Ambedkar Nagar: पुरानी रंजिश में मारपीट, इलाज के दौरान व्यक्ति की गई जान
थाना जलालपुर क्षेत्र के ग्राम रेहटी बनपुरवा में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में नामजद 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अरविंद कुमार वर्मा ने मामले की जानकारी दी।
Jaunpur: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बाबा का बुलडोजर, सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वाजिदपुर तिराहे से अमरावती चौराहे तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर सड़क को खाली कराया जिससे लोगों को राहत मिली। अभियान के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
Jaunpur - पुलिस लाइन के सामने पुलिस की गुंडागर्दी
जौनपुर पुलिस की गुंडागर्दी, एसपी आवास के ठीक सामने से घर सामान न पहुंचने पर गाड़ी की चाभी और ड्राइवर की मोबाइल छीनकर पुलिस लाइन के अंदर लेकर चले गए और साथ ही बोले कि अगर समान नहीं पहुंचाओगे तो तुम्हारी गाड़ी का चलान भी कर दिया जाएगा, जिसके बाद दोनों पक्षों में रोड पर विवाद होने लगा।
Jaunpur: धारदार हथियार से युवक की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
जौनपुर में धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
Jaunpur - पुलिस ने सूटकेश में मिले अज्ञात महिला के शव की घटना का सफल अनावरण किया
कोतवाली पुलिस टीम ने सूटकेश में मिले अज्ञात महिला के शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. दिनांक 28.02.2025 को कमला हॉस्पिटल के सामने सूटकेश में अज्ञात महिला के शव बरामद हुआ था, शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-57/25 धारा 103(1), 238(ए) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षेण में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर बरामद अज्ञात महिला के शव की घटना का सफल अनावरण किया गया।
Jaunpur - सवारी गाड़ी टूर एंड ट्रेवल्स ने हाईवे पर खड़ी टेलर में मारी टक्कर
सवारी गाड़ी टूर एंड ट्रेवल्स ने थाना बक्सा अंतर्गत चकमिर्जापुर हाईवे पर खड़ी टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें गाड़ी में सवार कुल 14 लोगों में से 02 लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई, अन्य घायलों को इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
जौनपुरः सरायख्वाजा पुलिस और एसओजी की टीम ने असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
सरायख्वाजा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अनापुर चौराहे के पास राजेश वेल्डिंग शॉप से अवैध असलहा बनाने के फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री का संचालन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से 9 अवैध हथियार बरामद किए हैं।
Jaunpur - दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चली गोली
थाना जफराबाद अन्तर्गत ग्राम बशीरपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के उपरांत गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया. घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रयुक्त लाइसेंसी असलहा को बरामद कर लिया गया है. उक्त घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अरविन्द कुमार वर्मा ने क्या कहा ,देखे वीडियो -
Jaunpur - संभल की तरह जौनपुर में भी मंदिर मिलने का सिलसिला जारी
संभल की तरह जौनपुर में भी मंदिर मिलने का सिलसिला जारी रहा,जौनपुर के शाही पुल के नीचे माँ काली का मंदिर मिला है। स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू की और हर हर महादेव के जोर से जयकारे लगाए।
Jaunpur - पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 3 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
थाना जलालपुर व नेवढ़िया की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 3 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त राजू बनवासी गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 01 देशी तमंचा, 315 बोर तथा 01 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस व विभिन्न चोरी के अपराधों से प्राप्त नगद तीस हजार रूपये व चोरी करने के उपकरण बरामद किये गए ।
Jaunpur - 09 अन्तर्जनपदीय चोरों का गिरोह गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अभियुक्त घायल
नेवढ़िया थाना पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 09 अन्तर्जनपदीय चोरों का गिरोह गिरफ्तार हुआ है , मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया है। तलाशी पर अभियुक्तों के कब्जे से हथियार, चोरी किए हुये गहने व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है। सभी आरोपी अभी पुलिस की हिरासत में है।
जौनपुरः जानलेवा हमले और रंगदारी वसूलने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना जफराबाद पुलिस द्वारा जानलेवा हमला कर मरणासन्न करने और तमंचे के बल पर रंगदारी वसूलने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा कल जेई लवकुश सिंह जल जीवन मिशन के साथ जान से मारने की नियत से हमला कर मरणासन्न करने तथा रंगदारी वसूलने के सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तरी की गई है.
अपराध रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की कामयाबी, हथियार और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी डॉ0 अजय पाल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में हुई है। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), श्री अऱविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय आदि शामिल रहे।
सिकरारा पुलिस ने अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता बरामद
जौनपुर के थाना सिकरारा पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता की टीम ने 9 नवंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर सिकरारा चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
ग्रामीणों ने रास्ते के विवाद को लेकर थाने का किया घिराव, 50 से अधिक महिलाएं शामिल
रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घिराव किया। इस प्रदर्शन में 50 से अधिक महिलाएं और कई दर्जन लोग मौके पर उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
जौनपुर के पुलिस ने अपहरण की साजिश करने वाले को किया गिरफ्तार
जौनपुर के थाना सुरेरी पुलिस ने स्वयं के अपहरण की साजिश कर फिरौती मांगने वाले अभियुक्त सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। सूरज गुप्ता निवासी अड़ियार (हनुमानगंज बाजार) पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खुटहन के ग्राम ख़्वाजापुर में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप
थाना खुटहन के ग्राम ख़्वाजापुर में एक बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ दिन पहले बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की छानबीन में शव उसी स्थान पर मिला, जहां से बच्चा गायब हुआ था।
भैंस चराने के विवाद में युवक को लगी गोली, जानिए पूरा मामला!
जौनपुर के सिकरारा थानाक्षेत्र में रविवार हुए भैंस चराने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां घटना में 24 वर्षीय युवक पर गोली चली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच भैंस चराने को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते-देखते विवाद में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर गोली चला दी, जिससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद लोग व परिजन उसे तत्काल ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। फिलहाल युवक की स्थिति अब थोड़ी बेहतर है।
जौनपुर में महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया अनदेखा!
जौनपुर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। जब महिला थाने पहुंची, तो लाइन बाजार थाना अध्यक्ष ने उसे भगा दिया। इसके बाद महिला जौनपुर के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची, जहां महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
जौनपुर में पुलिस अधीक्षक ने किया गश्त, त्योहारों को लेकर दिए निर्देश
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने आगामी त्योहारों और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में भारी पुलिस बल के साथ गश्त किया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानंद कुशवाहा भी मौजूद थे। गश्त के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे।
जौनपुर में जाफराबाद दशहरे मेले का सकुशल आयोजन
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के नेतृत्व में जाफराबाद पुलिस द्वारा दशहरे का मेला सकुशल संपन्न कराया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया जिससे सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक त्योहार का आनंद लिया।
जौनपुर में अपहरण व हत्याकांड पर ग्रामीणों का विरोध, SP ने दी प्रतिक्रिया
जौनपुर के थाना बरसठी क्षेत्र में अपहृत विवेक यादव के हत्याकांड के विरोध में ग्रामवासियों ने निगोह बाजार में जाम लगाया और उपद्रव किया। इस घटना पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज थाना बक्सा अंतर्गत लखउवां बाजार में एक घर में अवैध पटाखा भण्डारण की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर, श्री परमानन्द कुशवाहा व एसडीएम सदर महोदय के नेतृत्व में थानास्थानीय पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घर पर छापामारी कर तलाशी की गयी, जिसमें कुल 05 कमरो में लगभग 10 कुन्तल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये का अवैध पटाखा का भण्डारण पाया गया। जिसको जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही