राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
जौनपुर के मडियाहू तहसील में भाजपा जिला कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सिक्क समुदाय के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर विरोध जताया। भाजपा जिला अध्यक्ष रामविलास पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कार्यकर्ताओं और सिक्क समुदाय के लोगों ने विरोध रैली निकाली। उन्होंने मडियाहू कोतवाली के पास राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए "राहुल गांधी होश में आओ" और अन्य नारे लगाए। विरोध करने वालों ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।
जौनपुर में किन्नर समाज के दो गुटों में मारपीट, पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा मामला
जौनपुर में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। एक गुट का आरोप है कि दूसरे गुट के किन्नर उनके क्षेत्र में आकर बधाई गा रहे हैं, जिससे उनकी आय प्रभावित हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और मारपीट तक की नौबत आ गई। बधाई गाने आए किन्नरों को कथित तौर पर पीटा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिपाह के मंदिर में राधा-कृष्ण प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आरोपी पर कार्रवाई
सिपाह पुलिस चौकी स्थित मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना कोतवाली के अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
जौनपुर में सांसद प्रिया सरोज ने शुरू की नई पहल
जौनपुर की मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने घोषणा की है कि वे हर महीने के तीसरे सोमवार को जफराबाद में जनता की समस्याएं सुनेंगी। प्रिया सरोज ने कहा कि बहुत से लोग पैसे के अभाव में उनके पास नहीं पहुंच पाते हैं। इस पहल के तहत, उन्होंने जफराबाद कस्बे में सपा कार्यालय पर जाकर सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया।
जौनपुर में ट्रैक्टर पार्ट्स दुकान पर गोलीबारी, पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
थाना कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला नईगंज में अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर पार्टस की दुकान पर बैठे एक पुरुष व एक महिला को गोली मार देने की घटना के उपरान्त पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया।
जौनपुर पुलिस ने 101 खोए हुए मोबाइल किए बरामद, लोगों को लौटाए
13 सितंबर 2024 को जौनपुर में साइबर क्राइम थाना ने 101 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को लौटाए। इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेश सिंह की देखरेख में अंजाम दिया गया। यह कदम धोखाधड़ी और साइबर ठगी पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत उठाया गया। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस कर उनके मालिकों को सौंप दिया।
कांग्रेस का डेलिगेशन पहुंचा मृतक आरोपी मंगेश के घर
सुल्तानपुर में STF के साथ मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव मामले को विपक्ष विधानसभा उपचुनाव में मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न्यायालय व मानवाधिकार आयोग से मामले में दखल देने की अपील की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यूपी में कानून शासन की कमी की बात कही। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व दर्जनों नेताओं ने मृतक आरोपी के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि योगी सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है तथा अखिलेश यादव इस मामले में पीड़ितों के पक्ष में खड़े हैं।
जौनपुर कोतवाली को बनाया जाएगा मॉडल थाना
जौनपुर कोतवाली को बनाया जाएगा मॉडल थाना जिसका निर्माण अंग्रेजों द्वारा 1890 में किया गया था। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में नवीनीकरण कराया जाएगा।
भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए। इस अभियान के तहत भाजपा नए सदस्यों को जोड़ने और पार्टी को और मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है। भूपेंद्र चौधरी की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखा गया।
जौनपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर परिजनों ने उठाए सवाल, फर्जी करार देकर जांच की मांग
जौनपुर के सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उनके परिजनों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस सोमवार की रात मंगेश को घर से उठाकर ले गई थी, और कहा था कि पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं, एक-दो दिन में छोड़ देंगे। इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने इस एनकाउंटर को साजिश बताते हुए इसे फर्जी करार दिया और इसकी जांच की मांग की है। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव भी इस एनकाउंटर की सत्यता पर पहले ही सवाल उठा चुके हैं।
खेल मंत्री ने पत्रकार को धमकाया, हंगामा प्रेस वार्ता में
जौनपुर में बुधवार को यूपी के खेल एवं युवा राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान जनपद के विकास कार्यों पर पूछे गए सवालों पर भड़क गए। मंत्री ने पत्रकार को धमकाते हुए देख लेने की धमकी दी और कुर्सी से उठकर उसे धमकाया। इस दौरान पत्रकार भी आक्रोशित हो गए, जिससे माहौल गरम हो गया। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री और पत्रकारों के बीच मामला शांत कराने की कोशिश की।
जफराबाद नगर पंचायत बैठक में हंगामा, चेयरमैन पति पर आरोप
जौनपुर के नगर पंचायत जफराबाद की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कुछ सभासदों और ईओ के बीच तीखी बहस के बाद सभासदों ने चेयरमैन के पति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन के पति ने जबरदस्ती बैठक में घुसकर बदसलूकी की और अपशब्द कहे। इस घटना के बाद नाराज सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया। मामला तूल पकड़ता जा रहा है और स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
जौनपुर में अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर, शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाना मुंगराबादशाहपुर और थाना मछलीशहर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, CCTNS कक्ष, आवास, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय और परिसर की स्थिति देखी। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जाफराबाद थाने पर जन्माष्टमी उत्सव के चलते हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा
जाफराबाद थाने में जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियाँ दीं। साथ ही, भक्तों और आम जनता के लिए भंडारे का भी प्रबंध किया गया।
लाइनबाजार में पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
थाना लाइनबाजार क्षेत्र में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीयूष मोर्डिया और पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह ने जौनपुर में निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ टीडी कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज और मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जैसे परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, अधिकारियों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया।
जौनपुर के खेतासराय पुलिस ने 138 अवैध कछुओं के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर किया गिरफ्तार
जौनपुर के थाना खेतासराय पुलिस ने 138 अवैध जिन्दा कछुओं के साथ दो अंतर्राज्यीय हीस्ट्रीशीटर और पेशेवर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम ने इन तस्करों को पकड़ा। तस्कर ये कछुए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।
जौनपुर में DIG ने पहली पाली की पुलिस परीक्षा का निरीक्षण किया, लापरवाही पर सख्त निर्देश
डीआईजी ने जौनपुर में पहली पाली की पुलिस परीक्षा का निरीक्षण करते हुए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
थाना लाइन बाजार में महिला के साथ हुई मारपीट की खबर
थाना लाइन बाजार के ग्राम चांदपुर में एक महिला के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी नगर श्री देवेश सिंह ने मीडिया से बातचीत की।
सीटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के संयुक्त टीम ने आगामी त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों परकी छापेमारी
सीटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीम ने आगामी त्योहारों को देखते हुए मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे मिठाई के रेट का प्रिंटेड रेट बोर्ड लगाएं और अधिक मिठाई न बेचें।
जिला पंचायत की खंडहर दुकानों को गिराने के लिए प्रशासन और बुलडोजर पहुंचे
जिला प्रशासन ने खंडहर हो चुकी जिला पंचायत दुकानों को गिराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। बुलडोजर के जरिए दुकानों को खाली करवा कर गिराने का कार्य चालू है।
जौनपुर में डीएम-एसपी की ब्रीफिंग में सोते नजर आए पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा को लेकर जौनपुर के एसपी और डीएम की ब्रीफिंग के दौरान कुछ पुलिसकर्मी सोते हुए दिखाई दिए, जिससे उनकी लापरवाही उजागर हुई।
जौनपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का सम्मान समारोह
जौनपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जेपी सिंह मौजूद रहे।
जौनपुर में गूंगी-बहरी महिला पर हुआ हमला
जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र में एक गूंगी-बहरी महिला पर हुए हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि 13 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे, तीन दबंग भाइयों ने पट्टीदारी के विवाद में महिला के घर में घुसकर उसे लाठी-डंडों से पीटा। हमले में महिला का दांत टूट गया और उसकी सोने की बाली भी छीन ली गई। पीड़िता जड़ावती गुप्ता ने आरोपियों मनोज, अनिल और सुनील गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप है।
शाहगंज में मुठभेड़ के बाद 2 पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने किया हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
थाना खुटहन, शाहगंज और थाना सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 देसी तमंचा (.315 बोर), 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल के साथ 1175 रुपये बरामद किए। इस कार्रवाई पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान ने जानकारी दी।
जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने तिरंगा रैली निकाली
जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने टीडी कॉलेज के छात्रों के साथ तिरंगा रैली निकाली। यह रैली अमरावती चौराहे से शुरू होकर टीडी कॉलेज पर समाप्त हुई।