Back

खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने जनसमस्याओं का निराकरण किया
Khurai, Madhya Pradesh:
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां के ऑफिसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याओं को सुना और उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से निराकृत कराया। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उपलब्धता के अनुसार प्रति सोमवार इस तरह का शिविर आयोजित कर जनसमस्याओं का निराकरण किए जाएगा।
0
Report
बारात में डीजे पर गाने को लेकर साले-बहनोई पर हमला!
Khurai, Madhya Pradesh:
खुरई के पथरिया जेगन गांव में बारात में डीजे पर गाना बजाने की बात को लेकर कुछ लोगों ने साले ओर बहनोई से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। खिमलासा थाना क्षेत्र के पथरिया जेगन गांव में आई बारात में मारपीट की घटना सामने आई है। जहां करौंदा गांव के 21 वर्षीय अजय ओर जखौरा पटला गांव के 40 वर्षीय सुरेश के साथ लाठी डंडों ओर लात घूसो से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घायल आपस में दोनों साले बहनोई हैं। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।
0
Report
खुरई में चौंकाने वाला खुलासा: आरटीओ वसूली का खेल हुआ बेनकाब!
Khurai, Madhya Pradesh:
खुरई विधानसभा के मलाथौन के पास स्थित अटा कर्नलगढ़ में एमपी, यूपी वॉर्डर पर भले ही एकीकृत चैक पोस्ट बंद कर दिया गया हो, लेकिन आरटीओ विभाग की उगाही जारी है। इस उगाही से बचने के लिए चैक पोस्ट के पहले बड़ी संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं। जिनसे मीडिया ने चर्चा की। जब इसकी भनक आरटीओ विभाग के कर्मचारियों को हुई तो आनन-फानन में वसूली बंद कर दी गई और बेरीकेट्स हटा दिए गए और सब कर्मचारी भाग गए।
0
Report
Khurai: नगदा गांव में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
Khurai, Madhya Pradesh:
खुरई के नगदा गांव के श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं श्री राधा सर्वेश्वर कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सहित शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल भक्त भजनों की धुन पर जमकर थिरकते हुए नजर आए।
0
Report
Advertisement
Sagar - कचनौदा जंगल में अतिक्रमण का विरोध, वन रक्षक पर हुआ हमला!
Khurai, Madhya Pradesh:
खुरई देहात थाना क्षेत्र के कचनौदा के जंगल में अतिक्रमण करने से रोकने पर आठ आरोपियों ने वन रक्षक से गाली गलौच कर किया अभद्र व्यवहार और शासकीय कार्य में पहुंचाई बाधा।जानकारी के अनुसार कचनौदा के बीट प्रभारी वन रक्षक रामपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कचनौदा के जंगल के अतिक्रमण करने के उद्देश्य से जंगल में आग लगा रहे हैं। उन्होंने वृक्षों को उखाड़कर एकत्रित कर उसमें आग लगाई हुई है। जब घटना का विरोध किया तो आरोपी वीरसिंह यादव, लक्ष्मन सिंह यादव, श्रीराम यादव, बबलू यादव, मेहरबान यादव, राजकुमार यादव, शुभम यादव, पप्पू यादव ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
0
Report