जम्मू- कश्मीर पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर बर्बर आतंकी कारवाई से पूरा देश आहत है. समाजसेवी बरकत अली ने ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना किया कि इस दुःख की घड़ी में परिवार वालों को सहनशक्ति प्रदान करें जहां पूरा देश आक्रोश में है, वही आज समाजसेवी बरकत अली आतंकवादियों का पुतला बनाकर पुरानी तहसील तिराहा अकबरपुर में जूता चप्पल पहन कर आतंकवादियों का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि दोबारा इस तरह की घटना भविष्य में न हो. पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद का नारा लगाया।

Ambedkar nagar - समाजसेवी बरकत अली ने आतंकवादियों का पुतला जलाकर जताया विरोध
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आबकारी कार्यालय कचहरी में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम जिला आबकारी अधिकारी मनीष गुप्ता के मुख्यआतिथ्य में मनाया गया, मुख्यअतिथि मनीष गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा करने से शारीरिक हानि के साथ परिवार भी आर्थिक रूप से टूट जाते हैं, क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने नशा मुक्ति अभियान में उपस्थित अतिथियों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए गमछा वितरित किए एवं संकल्प लिया कि किसी भी तरह की नशीली वस्तु दवाइयां को युवा वर्ग को सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में मनोज श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक सर्कल ,संदीप यादव रामेश्वर राय अंकित राय दिनेश शिवहरे राधे राय सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट चौराहे पर स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो कार के बीच बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान जोरदार टक्कर में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना को देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जुड़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
हापुड के बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर काकौडी में महाराज बोबीन्द्र नाथ महाराज 21 दिनों की तपस्या पर बैठे है शिव मंदिर पर ब्रहस्पतिवार शाम को सात बजे से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। देव कृष्ण शास्त्री ने। बताया कि श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बृहस्पतिवार की दोपहर को कलश यात्रा का आयोजन किया गया है इसमें महिलाओं ने भक्ति भाव से हिस्सा लेकर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया।
दमोह में एक बार फिर वन माफिया का आतंक देखने की मिला है, जब माफिया ने बीच सड़क न सिर्फ जब्त ट्रेक्टर ट्राली छुड़ा ली बल्कि वन अमले के साथ बदसलूकी और झूमाझटकी भी की. इस सब में वनकर्मी घायल भी हुए हैं, वहीं अब वन विभाग ने पुलिस की पनाह ली है। दरअसल कल रात दमोह के बालाकोट फारेस्ट रेंज में कुछ लोगो के द्वारा जंगल से पत्थर निकाल कर उसे ले जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद वन अमले ने टीम बनाकर छापामारी की और दो ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रूप से भरे पत्थर पाए, जिसके बाद उन ट्रेक्टर ट्राली को पत्थर के साथ जब्त किया।
बरेली, युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा। ग्रामीणों के चिढ़ाने पर युवक छत पर चढ़ा। 40 दिन पहले युवक गुरुदेव की शादी हुई थी, जान देने के लिए युवक छत पर चढ़ा था । पुलिस ने 5 घंटे की मान मनोबल और रेस्क्यू के बाद युवक को नीचे उतारा। 28 मई को देर शाम तक ड्रामा चला। पुलिस ने छत से नीचे गद्दे और जाल लगवा कर रेस्क्यू किया। थाना सिरौली के चकरपुर गई गांव का मामला।