Back

सागर जिले के रहली में एक किसान को नरवाई में आग लगाना महंगा पड़ गया
Murga, Madhya Pradesh:
सागर जिले के रहली में एक किसान को नरवाई जलाना उस वक्त मंहगा पड़ गया. जब तहसीलदार ने किसान के ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी. नरवाई जलाने के मामले में पहली बार तहसीलदार द्वारा किसी किसान के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की गई है. प्रसाशन के द्वारा लगातार किसानों को खेत की नरवाई में आग नही लगाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है लेकिन कतिपय किसान शासन के निर्देशों को ताक पर रखकर खेतों में असुरक्षित तरीके से आग लगाकर नरवाई जला रहे है. जिस कारण पड़ोसी किसानों की खड़ी फसलें जल रही है।
0
Report