जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रझेटी में आंगनवाड़ी कोटेदार मिड डे मील वितरण करने वाली महिला दबंगई से कर रही अपनी मनमानी । ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी महिला ने चार से पांच महीने बीत जाने के बाद वितरण किया मिड डे मील का राशन जो की पूरी मात्रा में नहीं दिया गया। गर्भवती महिला तथा बच्चे हो रहे दाने-दाने का मोहताज। मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने से 3 वर्ष आयु के बच्चें को सरकार द्वारा 1 किलो गेहूं दलिया 1 किलो 1 किलो चावल 1 किलो 1 किलो चना दाल तथा सोयाबीन तेल 0.455 ग्राम वितरण किया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कोटेदार राशन के साथ कर रहे कालाबाज़ारी।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बुधवार को समय लगभग 9 बजे गदागंज के चरुहार बीक गांव के आम के बाग में विशालकाय अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार डाला। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम और वन विभाग ने अजगर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बड़े आकार के अजगर को पकड़ना संभव नहीं हो पाया। वन दरोगा आलोक मणि तिवारी ने कहा कि जल्द ही अजगर को पकड़ने के लिए पुनः प्रयास किया जाएगा। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने वन विभाग से अजगर पकड़ने की तेज कार्रवाई की मांग है।
फुरसतगंज प्राथमिक विद्यालय निगोहा बहादुरपुर जनपद अमेठी में कंप्यूटर शिक्षा
ए आर पी एवं विद्यालय परिवार के साथ जिसमें गोपाल त्रिपाठी, सुमित पाण्डेय ,वकील अहमद, राजकुमार तथा
महेश तिवारी प्रधानाध्यापक रश्मि पटेल अनुपम शुक्ला अनीता द्विवेदी उपस्थित रहे ।
उद्घाटन करते समय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया विद्यालय में कंप्यूटर, ब्रॉडबैंड, प्रोजेक्टर ,टेलीविजन, प्रिंटर ,एवं इनवर्टर सहित सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है इससे बच्चों को तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है
देश भर में बाढ़ बारिश से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है…क्या पहाड़ या मैदान सभी जगह बाढ़ - बारिश का तांडव देखने के मिल रहा है…पहाड़ों बादल फटने की कई घटनाएं हुई है…तो मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात लगातार बने हुए है…उधर दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है…इससे यमुना के किनारे बाढ़ का खतरा मंडराता दिख रहा है…
मंगलवार की रात समय लगभग 10:00 बजे डलमऊ कोतवाली के बेलहनी गांव के एक कालर के द्वारा पीआरवी को सूचना दी गई कि दो युवकों के द्वारा शराब बेची जा रही है। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर डलमऊ कोतवाली ले आई है, जहां पर तलाशी के दौरान बैग के अंदर लगभग 20 लीटर शराब बरामद हुई। डलमऊ कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर के नईसड़क पर स्थित होटल के गली में प्रथम तल पर बना शौचालय बुधवार सुबह अचानक से गिर गया। नीचे सड़क पर वाहन खड़े हुए थे। मलबा नीचे गिरने से एक स्कूटी वाहन उसकी चपेट में आ गया। स्कूटी वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर मलबा गिरने के दौरान वहां कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता । होटल की गली में रहवासियों के मकान बने हुए हैं, मलबा गिरते समय कोई बाहर नहीं था। जैसे ही जोरदार गिरने की आवाज आई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। होटल कर्मचारियों ने घटना की जानकारी नगरपालिका को दी। नगरपालिका की टीम भी मौके पर पहुंची। स्थानीय रहवासियों ने आरोप लगाया तीन वर्ष पहले भी होटल की टीन शेड छत हवा में उड़ गई थी। गली में अभी भी खतरा बना हुआ है। होटल के एसी भी बाहर गली में लगे हुए हैं, इनके भी गिरने की संभावना बनी रहती है।
स्थानीय रहवासी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने आरोप लगाया होटल पीली मिट्टी की बनी होकर जर्जर हो रही है। तीन साल पहले भी होटल की टीन शेड छत उड़कर सड़क पर गिर ग ई थी,उस समय भी बड़ा हादसा टल गया,आज फिर से घटना घटित हो गई। मलबा गिरने के दौरान बच्चे सड़क पर नहीं खेल रहे थे और कोई रहवासी भी घर के बाहर नहीं था। होटल संचालक को कई बार बताया गया लेकिन उन्होंने जर्जर भवन को नहीं हटाया। स्थानीय रहवासियों में डर का माहौल है, कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है
इस मामले में होटल मैनेजर सौरभ गुप्ता ने बताया आज सुबह होटल का बाथरूम वाला हिस्सा गिर गया है, कोई जनहानि नहीं हुई है। सड़क पर पड़े मलबे को हटवा रहे हैं।
बाईट-01 नरेन्द्र विश्वकर्मा स्थानीय रहवासी
बाईट-02 सौरभ गुप्ता होटल मैनेजर
1.जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के सामने चला झाड़-फूंक का नाटक।
2.गर्भवती महिला के इलाज में हुई झाड़ फूक ,
एंकर :- जिला चिकित्सालय पन्ना से बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई है। अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के ठीक सामने एक गर्भवती महिला का इलाज करने के बजाय, उसके परिजन एक तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाते रहे। यह सब अस्पताल परिसर के अंदर हुआ और वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी व अन्य लोग मूकदर्शक बने रहे।
बीओ :-जानकारी के मुताबिक, एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल लाया गया था। दर्द से कराह रही महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर भरोसा करने की बजाय, एक तांत्रिक को बुलाया। तांत्रिक ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के सामने ही अपनी नाटक क्रिया शुरू कर दी। तांत्रिक ने एक नाबालिग बच्ची के हाथों में नारियल पकड़ाया और जोर-जोर से कुछ पढ़ने लगा। वह गर्भवती महिला पर क्रियाएं करता रहा और नाबालिक को नारियल पकड़वाकर सिर में पानी की बोतल रखकर गर्भवती महिला के चक्कर लगवाता रहा। यह सब घंटों तक चलता रहा और वहां मौजूद महिला के परिजन और अन्य लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे। किसी ने भी इस अंधविश्वास को रोकने की कोशिश नहीं की। यह घटना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े करती है। अस्पताल परिसर के अंदर इस तरह की अवैज्ञानिक और खतरनाक गतिविधियों का होना गंभीर चिंता का विषय है। इससे न सिर्फ मरीज की जान खतरे में पड़ सकती है, बल्कि यह समाज में फैले अंधविश्वास को भी बढ़ावा देता है।
सलग - अरेस्ट / 27 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ नगर थाना के बलियाडंगा क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को सात पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है...नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अनुसार, वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में कुछ लोग मादक पदार्थ का कारोबार कर रहे हैं...सिविल एसडीओ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पाकुड़ अंचल निरीक्षक शंभू शरण दत्त के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया...टीम में निरीक्षक बलवंत दुबे, सुबल कुमार डे, आरक्षी कुंदन कुमार शाह और अंकित कुमार शामिल थे...छापेमारी के दौरान दो संदिग्धों को देखा गया...पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे...टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया...पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बड़ी अलीगंज बस स्टैंड के पास रहने वाले आलम शेख के रूप में हुई...उसके पास से 1.92 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई...मामले में थाना में कांड संख्या 227/25 के तहत धारा 21(ए)/22(ए) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है...एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है...नगर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं...वरिष्ठ नागरिकों ने युवा पीढ़ी द्वारा मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन पर चिंता जताई है...
बाइट -1-डीएन आजाद, एसडीपीओ, पाकुड़
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में कुएं में गिरे हिरण को ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू।
पूरी घटना के बारे में बताते चले कि बोकारो के कसमार के लोधकियारी जंगल से भटककर एक हिरण कसमार प्रखंड के बालाबहियार गांव पहुंच गया। ग्रामीणों को देखते ही हिरण भागने लगा और वंशी महतो के कुएं में गिर गया। हिरण के गिरते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत रस्सी डालकर उसे डूबने से बचाए रखा।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। सूचना पाकर प्रभारी वनपाल मो. तौहीद, वनकर्मी सुरेश टुडू व देवनाथ महतो घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को सफलतापूर्वक कुएं से बाहर निकाला गया।
साइबर पुलिस स्टेशन शाहदरा ने फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया....
शाहदरा में वकीलों और शिक्षित महिलाओं को ठगने वाला आदतन धोखेबाज गिरफ्तार....
सुश्री शिखा तिवारी, निवासी विश्वास नगर, शाहदरा, दिल्ली-110032 के बयान पर एफआईआर संख्या 66/25 दिनांक 18.08.2025 धारा 318(4)/61(2) बीएनएस के तहत, साइबर पुलिस स्टेशन शाहदरा, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 10.06.2025 को उन्हें सुश्री विजय लक्ष्मी, जो एक वकील हैं, से एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि आरोपी अपनी प्रोफ़ाइल में उल्लिखित नौकरी प्रदान करने के लिए एक सक्षम व्यक्ति है। बाद में, यह पता चला कि सुश्री विजय लक्ष्मी की प्रोफ़ाइल को ही आरोपी ने हैक कर लिया था और पैसे देने के लिए उसका दुरुपयोग किया गया था। शिकायतकर्ता का ध्यान आरोपी द्वारा अपने मोबाइल नंबर (xxxxxxxxxx) से 11.06.2025 को शिक्षा विभाग के नाम और शैली में भेजे गए संदेश की ओर आकर्षित हुआ, जिसमें उसे महिला आयोग प्रमुख की सीट पर महिला सीट दिलाने का वादा किया गया था। इसके अनुसरण में, उसे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति ₹5,260/- का अग्रिम प्रसंस्करण शुल्क देकर आवेदन कर सकता है। इसके बाद, उसी दिन (11.06.2025 को लगभग 8:35 बजे), उसे एक और ईमेल मिला जिसमें पुष्टि की गई कि संसद सदस्य कोटे के तहत सीट के लिए उसका पंजीकरण पूरा हो गया है। ईमेल में एक पंजीकरण संख्या WHSAP92689 भी दी गई थी और कहा गया था कि अब वह साक्षात्कार सूची में चयन के लिए अगले उन्मूलन दौर के लिए पात्र थी। यह भी बताया गया कि उनकी टीम साक्षात्कार का समय और तारीख बताएगी और उससे आगे की प्रक्रिया के लिए ₹12,500/- और ₹5,350/- का भुगतान करने को कहा गया। जब शिकायतकर्ता ने दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर, उसने तुरंत 12.06.2025 को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान, यह पता चला कि रुपये की पूरी राशि। 23,110/- रुपये शिकायतकर्ता से पंजाब नेशनल बैंक खाते में स्थानांतरित किए गए थे, जो सागर सिंह आर/ओ विजय नगर, गाजियाबाद, यू.पी. 201009 के नाम से खोला गया था। मोबाइल नंबर +919599165563, जिसके माध्यम से आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता शिखा तिवारी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया था, आरोपी सागर सिंह के नाम पर पंजीकृत पाया गया। इसके अलावा, तकनीकी और साइबर जांच से पता चला कि घोटाले में इस्तेमाल किए गए आईपी लॉग आरोपी सागर सिंह के हैं। यह भी पता चला कि आरोपी ने महिला आयोग में अध्यक्ष पद दिलाने के बहाने एक अन्य महिला वकील से 3,34,230/- रुपये की ठगी की थी। इसके बाद, उक्त महिला वकील की फेसबुक आईडी का दुरुपयोग करके, आरोपी ने महिला आयोग में सह-प्रमुख पद पर नौकरी देने के नाम पर शिकायतकर्ता शिखा तिवारी को धोखा दिया। आरोपी के पते पर जाकर और गहन जाँच-पड़ताल करने पर पता चला कि सागर सिंह पहले भी इसी तरह के घोटालों में शामिल रहा है। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी सागर सिंह एक आदतन अपराधी है।
अनाथ मूक बधिर को लाठियों से बेरहमी से पीटा, पुलिस बनी सहारा लहू लुहान घायल को तत्काल अपस्ताल में भर्ती करवाया
पन्ना में हुई मानवता शर्मसार: मूक-बधिर मजदूर को बेरहमी से पीटा , जिला अस्पताल में इलाज जारी
एंकर -- पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कीरतपुर गांव में एक मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात कारणों के चलते चार लोगों ने एक मूक-बधिर मजदूर कैलाश चंद्र गुप्ता (40) वर्ष को बेरहमी से पीटा। इस पिटाई से कैलाश के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, कैलाश घर में अकेले रहता है। उसके माता पिता नहीं है । दूसरों के खेतों में मजदूरी कर अपना गुजारा करता है । हमलावरों ने उसे घर में ही निशाना बनाया और बुरी तरह पीटने के बाद फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुजरात से उसका भाई आया है । भाई ने 100 डायल पुलिस को फोन पर सूचना दी थी तो पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में ले जाकर भर्ती करवा दिया । लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आज दिन मंगलवार दिनांक 26 अगस्त को पन्ना के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल, कैलाश का इलाज जारी है।
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। इस तरह की क्रूरता ने समाज के कमजोर और असहाय वर्ग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाइट राकेश गुप्ता घायल का भाई
एंकर
मध्यप्रदेश इन दिनों लगातार युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने की घटनाओं से दहल रहा है। कटनी की अर्चना तिवारी के बाद अब रायसेन जिले की निकिता लोधी के गुमशुदा होने की घटना ने पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। मीडिया को परिजनों ने बताया कि 18 साल की निकिता लोधी घर से कॉलेज की फीस जमा कराने निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी ओर CDR के आधार पर निकिता की तलाश कर रही है।
रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। मप्र में आसपास रिश्तेदारों सहित सब जगह तलाश कर ली है इसके बाद पुलिस ने 19 अगस्त को गुमशुदगी की कायमी कर निकिता की तलाश शुरू कर दी है। इधर घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद परिजन परेशान हैं। भोपाल रायसेन सहित आसपास सभी जगह जाकर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं । उन्होंने मध्य प्रदेश के डीजीपी सहित सीएम डॉ मोहन यादव से आवेदन देकर गुहार लगाई है कि पुलिस प्रशासन अर्चना तिवारी की तरह उनकी बेटी को भी गंभीरता से ढूंढ निकाले। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए CCTV फुटेज और CDR खंगालना शुरू कर दिया है। परिजनों के मुताबिक निकिता की कभी पंजाब तो कभी तेलंगाना के हैदराबाद में लास्ट लोकेशन पुलिस द्वारा बताई गई जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में उनका किसी से कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा।
बाइट- निकिता के परिजन
बाइट- आलोक श्रीवास्तव, एसडीओपी बेगमगंज रायसेन।
आज से देश भर में गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है राजधानी लखनऊ में भी इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग थीम पर भव्य पंडाल तैयार हो चुके हैं। गोमती नदी किनारे स्थित झूलेलाल वाटिका में अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया है जहां पर हजारों की संख्या में एक साथ लोग एकत्रित हो सकेंगे इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला का आयोजन भी किया गया है। मनौतियों के राजा के आगमन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है।
Wt
पोंग डैम का वाटर लेवल 1393 फुट को पार कर गया है। बता दें कि डैम में कुल पानी की आमद ढाई लाख क्यूसेक है जिसके चलते भारी मात्रा में 82 हजार क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जा रहा है। बता दें कि ब्यास नदी इस वक्त उफान पर है और कल रात दसूहा के कई गांवों में पानी आने की सूचना है। वहीं मुकेरियां और टांडा में भी हालात और ज्यादा खराब होने के आसार बने हुए है क्योंकि पोंग डैम की महाराणा प्रताप सागर झील में पानी की आमद कम नहीं हो रही जिसके चलते बीबीएमबी ब्यास नदी में पानी छोड़ने को लेकर कोई बढ़ा निर्णय ले सकती है।
वहीं पोंग डैम नजदीक शाह नहर बराज के 52 में से 49 फ्लड गेट खोल दिए गए है जिसके चलते भारी मात्रा में पानी ब्यास नदी में जा रहा है।