Back
Meraj Ali
Raebareli229207blurImage

संविधान दिवस के मौके पर सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

Meraj AliMeraj AliNov 26, 2024 14:38:40
Uttar Pradesh:

मंगलवार को सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा रायबरेली में संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अनिल यादव जी व संचालक श्री अशोक मौर्य जी द्वारा संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर सर्वेश जी ने बच्चों को विस्तार से संविधान के विषय में जानकारी प्रदान की। सभी को संविधान के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

0
Report
Raebareli229203blurImage

आदर्श नगर -स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने किया जागरूक

Meraj AliMeraj AliNov 26, 2024 09:00:25
Bahai, Uttar Pradesh:

मंगलवार को लगभग 11:00 बजे आदर्श नगर स्थित न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया एवं प्रधानमंत्री सरकार द्वारा चलाए जा रहे, स्वच्छ अभियान को जन- जन तक पहुंचाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। इस मौके पर आशीष जायसवाल,जेपी यादव, सुरेश यादव,अंकित बाजपेई समेत अन्य विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

0
Report
Raebareli229001blurImage

रायबरैली -तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर,महिला समेत बाइक सवार घायल

Meraj AliMeraj AliNov 26, 2024 06:40:47
Raebareli, Uttar Pradesh:

बीती रात  लगभग 9 बजे अलीपुर चकरई थाना गदागंज निवासी महेंद्र कुमार बाइक से जा रहे थे। तभी धमधमा चौराहे के पास पैदल जा रही महिला को पीछे से बाइक वाले ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला समेत बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने घायलों को सीएचसी गौरा पहुंचाया। जहाँ उनका ईलाज शुरू करवाया गया। 

0
Report
Raebareli229203blurImage

हमीर मऊ गांव की महिलाओं ने एक महिला पर 18 लख रुपए हड़पने का लगाया आरोप

Meraj AliMeraj AliNov 25, 2024 09:38:46
Bahai, Uttar Pradesh:

गदागंज के कोलवा हमीरमऊ गांव की महिलाओं ने गदागंज थाने में पहुंचकर आरोप लगाया कि हम लोगों को गुमराह कर बंधन बैंक बजाज आदि छोटी-छोटी बैंकों से किसी से एक लाख किसी से 1,20,000 करके हर बैंकों से पैसे निकलवा लिए। हम लोगों को पैसे नहीं दिए।महिलाओं ने बताया कि गदागंज थाने पर फूल कली नाम की महिला के खिलाफ शिकायत की है।

0
Report