Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Meraj Ali
Raebareli229203

धर्म रक्षा दिवस की उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया आयोजित

Meraj AliMeraj AliAug 26, 2025 07:46:46
Raebareli, Uttar Pradesh:
डलमऊ रायबरेली। श्रवण पूर्णिमा धम्म रक्षा दिवस के उपलक्ष्य में धम्मा फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान एंव डलमऊ क्षेत्र के विभिन्न अम्बेडकर वादी बहुजनवादी,संविधान पसन्द समतावादी,धम्म से जुड़े सामाजिक संगठनों के संयोजन में 5th धम्म विचया का आयोजन गयादीन मौर्य पी0जी0 कालेज पख़रौली डलमऊ में किया गया ।जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली की तरफ से आयोजित साक्षरता शिविर के तहत SC,ST एक्ट के प्राविधानों पर विस्तृत चर्चा, मुख्य अतिथि अपर जिला जज अनुपम शौर्य ने करते हुए संविधान में निहित इससे संबंधित अनुच्छेदों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही धम्मा फाउंडेशन इंडिया के फाउंडर ट्रस्टी अखिल सिंधु तथा उपासिका आशा ने बौद्ध धर्म, धम्म की प्रथम बौद्ध संगीत के विभिन्न पहलुओं, पर परिचर्चा की।
14
comment0
Report
Raebareli229203

डलमऊ में नवयुवकों के द्वारा तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल

Meraj AliMeraj AliAug 26, 2025 07:35:42
Dalmau, Uttar Pradesh:
रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर दर्जनों नवयुवकों ने तलवार से बर्थडे केक काटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
14
comment0
Report
Raebareli229001

Raebareli- एक युवक की मौत के मामले में गुस्साए परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

Meraj AliMeraj AliMar 05, 2025 17:44:19
Raebareli, Uttar Pradesh:

बुधवार को समय लगभग 8:00 बजे काफी संख्या में गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा डलमऊ तहसील के ऐहार पुल के पास हाईवे जाम कर दिया गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगें। सूचना पर पहुंचे लालगंज सीओ एवं डलमऊ एसडीएम ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाया उसके बाद ग्रामीण माने। आपको बता दे कि मंगलवार को पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव में एक दर्जन से अधिक युवकों की पिटाई से एक युवक की मृत्यु हो गई थी।

0
comment0
Report
Raebareli229203

रायबरेली डलमऊ -होमगार्ड ने गेटमैन के साथ की अभद्रतता, गेटमैन ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

Meraj AliMeraj AliDec 01, 2024 06:42:37
Dalmau, Uttar Pradesh:

 शनिवार की रात डलमऊ रायबरेली मार्ग पर लगभग 8 :30 मिनट पर गेटमैन ट्रेन के आने के समय को देखते हुए मुराईबाग चौराहा स्थित गेट बंद करने लगा तभी उधर से गुजर रहे होमगार्ड नरेंद्र कुमार ने गेटमैन साथ अभद्रता की और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार कर पुलिस को सूचना दिया है। वही गेटमैन ने होमगार्ड के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

1
comment0
Report
Advertisement
Raebareli229203

रायबरेलीः समूह की महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों पर गाली देने लगाया आरोप

Meraj AliMeraj AliNov 28, 2024 14:08:37
Bahai, Uttar Pradesh:

गदागंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों पर दारू पीकर गाली देने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने समूह द्वारा पैसा लिया था महिलाओं ने बताया की हम लोग एच डी एफ सी बैंक , आरबीएल बैंक, फिंकियर बैंक के मैनेजर घर पर पैसा लेने आते हैं। इतने दिनों से हम लोग पैसा देते चले आए और जब आज पास में पैसे नहीं हैं तो हमने टाइम मांगा, लेकिन वह कह रहे हैं कि धान बेचो या घर पैसा चाहिए। हम लोग गदा गंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

30
comment0
Report
Advertisement
Back to top