
धर्म रक्षा दिवस की उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया आयोजित
डलमऊ में नवयुवकों के द्वारा तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल
Raebareli- एक युवक की मौत के मामले में गुस्साए परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
बुधवार को समय लगभग 8:00 बजे काफी संख्या में गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा डलमऊ तहसील के ऐहार पुल के पास हाईवे जाम कर दिया गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगें। सूचना पर पहुंचे लालगंज सीओ एवं डलमऊ एसडीएम ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाया उसके बाद ग्रामीण माने। आपको बता दे कि मंगलवार को पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव में एक दर्जन से अधिक युवकों की पिटाई से एक युवक की मृत्यु हो गई थी।
रायबरेली डलमऊ -होमगार्ड ने गेटमैन के साथ की अभद्रतता, गेटमैन ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
शनिवार की रात डलमऊ रायबरेली मार्ग पर लगभग 8 :30 मिनट पर गेटमैन ट्रेन के आने के समय को देखते हुए मुराईबाग चौराहा स्थित गेट बंद करने लगा तभी उधर से गुजर रहे होमगार्ड नरेंद्र कुमार ने गेटमैन साथ अभद्रता की और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार कर पुलिस को सूचना दिया है। वही गेटमैन ने होमगार्ड के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
रायबरेलीः समूह की महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों पर गाली देने लगाया आरोप
गदागंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों पर दारू पीकर गाली देने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने समूह द्वारा पैसा लिया था महिलाओं ने बताया की हम लोग एच डी एफ सी बैंक , आरबीएल बैंक, फिंकियर बैंक के मैनेजर घर पर पैसा लेने आते हैं। इतने दिनों से हम लोग पैसा देते चले आए और जब आज पास में पैसे नहीं हैं तो हमने टाइम मांगा, लेकिन वह कह रहे हैं कि धान बेचो या घर पैसा चाहिए। हम लोग गदा गंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।