Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Meraj Ali
Raebareli229203

डलमऊ रायबरेली मार्ग पर गंग नहर के पास अराजक तत्वों का मारपीट करने का वीडियो वायरल

Meraj AliMeraj AliSept 06, 2025 17:04:49
Bahai, Uttar Pradesh:
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ अराजक तत्वों के द्वार मारपीट की जो रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन इन अराजक तत्वों के द्वारा शराब पीकर आए दिन हुड़दंग किया जाता है। वायरल वीडियो डलमऊ रायबरेली मार्ग पर गंगा नहर का बताया जा रहा है।
14
comment0
Report
Raebareli229203

श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू,कल भाद्र पूर्णिमा पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

Meraj AliMeraj AliSept 06, 2025 17:02:12
Bahai, Uttar Pradesh:
शनिवार को देर रात से ही दूर दराज से श्रद्धालुओं का आना गंगा तट पर शुरू हो गया। घाट किनारे स्थानीय प्रशासन की ओर से बेरीगेटिंग नाव नाविक और गोताखोरों की तैनाती एवं अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को भाद्र माह की पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
14
comment0
Report
Raebareli229203

डलमऊ कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में एहतराम के साथ निकाला गया मोहम्मदी जुलूस

Meraj AliMeraj AliSept 05, 2025 16:49:28
Dalmau, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को समय लगभग 6:00 बजे डलमऊ कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। शेखवाड़ा मोहल्ले से हाफिज महफूज और हाफिज मुजफ्फर की सरपरस्ती में मोहम्मदी जुलूस की शुरुआत हुई।जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होते हुए मियांटोला,चौहट्टा, थाना चौराहा होते हुए वापस शेखवाड़ा मोहल्ले में समाप्त हुआ। इस दौरान जगह पर लंगरखानी का इंतजाम किया गया। जुलूस के दौरान धार्मिक नारे भी लगाए गए। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
14
comment0
Report
Raebareli229203

“ग्राम की पुकार सुनकर तुरंत पहुंचे समाजसेवी विकास सिंह”

Meraj AliMeraj AliSept 04, 2025 18:27:12
Raebareli, Uttar Pradesh:
डलमऊ रायबरेली। “हेलो विकास भैया! मैं गांव से बोल रहा हूं। भैया जी, बाजार की ज़मीन और चबूतरा जर्जर हो चुका है। दुकानदारों को दुकान लगाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।”ग्रामीण की यह पुकार सुनते ही समाजसेवी विकास सिंह ने बिना देर किए साधारण रूप में गांव की ओर रुख कर लिया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने व्यापारियों और ग्रामीणों की समस्या सुनी और तुरंत समाधान का भरोसा दिया।विकास सिंह ने ग्रामीणों को बुलाकर बाजार की मरम्मत और चबूतरे के निर्माण का जिम्मा स्थानीय लोगों को सौंपा।
14
comment0
Report
Advertisement
Raebareli229203

डलमऊ ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

Meraj AliMeraj AliAug 30, 2025 06:28:02
Raebareli, Uttar Pradesh:
शनिवार को समय लगभग 11 बजे डलमऊ ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत पंचायत उन्नयन (PAI) वर्जन 2.0 का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य प्रशिक्षकों ने स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों, डेटा प्रयास और पंचायत उन्नयन सूचकांक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सचान ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top