Back
Meraj Ali
Raebareli229001

Raebareli- एक युवक की मौत के मामले में गुस्साए परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

Meraj AliMeraj AliMar 05, 2025 17:44:19
Raebareli, Uttar Pradesh:

बुधवार को समय लगभग 8:00 बजे काफी संख्या में गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा डलमऊ तहसील के ऐहार पुल के पास हाईवे जाम कर दिया गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगें। सूचना पर पहुंचे लालगंज सीओ एवं डलमऊ एसडीएम ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाया उसके बाद ग्रामीण माने। आपको बता दे कि मंगलवार को पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव में एक दर्जन से अधिक युवकों की पिटाई से एक युवक की मृत्यु हो गई थी।

0
Report
Raebareli229203

रायबरेली डलमऊ -होमगार्ड ने गेटमैन के साथ की अभद्रतता, गेटमैन ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

Meraj AliMeraj AliDec 01, 2024 06:42:37
Dalmau, Uttar Pradesh:

 शनिवार की रात डलमऊ रायबरेली मार्ग पर लगभग 8 :30 मिनट पर गेटमैन ट्रेन के आने के समय को देखते हुए मुराईबाग चौराहा स्थित गेट बंद करने लगा तभी उधर से गुजर रहे होमगार्ड नरेंद्र कुमार ने गेटमैन साथ अभद्रता की और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार कर पुलिस को सूचना दिया है। वही गेटमैन ने होमगार्ड के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

1
Report
Raebareli229203

रायबरेलीः समूह की महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों पर गाली देने लगाया आरोप

Meraj AliMeraj AliNov 28, 2024 14:08:37
Bahai, Uttar Pradesh:

गदागंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की महिलाओं ने बैंक कर्मचारियों पर दारू पीकर गाली देने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने समूह द्वारा पैसा लिया था महिलाओं ने बताया की हम लोग एच डी एफ सी बैंक , आरबीएल बैंक, फिंकियर बैंक के मैनेजर घर पर पैसा लेने आते हैं। इतने दिनों से हम लोग पैसा देते चले आए और जब आज पास में पैसे नहीं हैं तो हमने टाइम मांगा, लेकिन वह कह रहे हैं कि धान बेचो या घर पैसा चाहिए। हम लोग गदा गंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Raebareli229001

ग्राम टिकरॉन में आयोजित हुआ पशु आरोग्य मेला, 450 पशुओं का निशुल्क इलाज

Meraj AliMeraj AliNov 28, 2024 02:42:55
Raebareli, Uttar Pradesh:

रायबरेली के ग्राम टिकरॉन, ब्लॉक डलमऊ में बुधवार को पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधान सुनील सिंह ने गोपूजन और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में 450 पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया और पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके।

0
Report
Advertisement
Raebareli229207

संविधान दिवस के मौके पर सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

Meraj AliMeraj AliNov 26, 2024 14:38:40
Uttar Pradesh:

मंगलवार को सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा रायबरेली में संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अनिल यादव जी व संचालक श्री अशोक मौर्य जी द्वारा संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर सर्वेश जी ने बच्चों को विस्तार से संविधान के विषय में जानकारी प्रदान की। सभी को संविधान के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

0
Report
Raebareli229203

आदर्श नगर -स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने किया जागरूक

Meraj AliMeraj AliNov 26, 2024 09:00:25
Bahai, Uttar Pradesh:

मंगलवार को लगभग 11:00 बजे आदर्श नगर स्थित न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया एवं प्रधानमंत्री सरकार द्वारा चलाए जा रहे, स्वच्छ अभियान को जन- जन तक पहुंचाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। इस मौके पर आशीष जायसवाल,जेपी यादव, सुरेश यादव,अंकित बाजपेई समेत अन्य विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

0
Report
Raebareli229001

रायबरैली -तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर,महिला समेत बाइक सवार घायल

Meraj AliMeraj AliNov 26, 2024 06:40:47
Raebareli, Uttar Pradesh:

बीती रात  लगभग 9 बजे अलीपुर चकरई थाना गदागंज निवासी महेंद्र कुमार बाइक से जा रहे थे। तभी धमधमा चौराहे के पास पैदल जा रही महिला को पीछे से बाइक वाले ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला समेत बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने घायलों को सीएचसी गौरा पहुंचाया। जहाँ उनका ईलाज शुरू करवाया गया। 

0
Report
Raebareli229203

हमीर मऊ गांव की महिलाओं ने एक महिला पर 18 लख रुपए हड़पने का लगाया आरोप

Meraj AliMeraj AliNov 25, 2024 09:38:46
Bahai, Uttar Pradesh:

गदागंज के कोलवा हमीरमऊ गांव की महिलाओं ने गदागंज थाने में पहुंचकर आरोप लगाया कि हम लोगों को गुमराह कर बंधन बैंक बजाज आदि छोटी-छोटी बैंकों से किसी से एक लाख किसी से 1,20,000 करके हर बैंकों से पैसे निकलवा लिए। हम लोगों को पैसे नहीं दिए।महिलाओं ने बताया कि गदागंज थाने पर फूल कली नाम की महिला के खिलाफ शिकायत की है।

0
Report