Back
मध्यप्रदेश में युवतियों का रहस्यमय गायब होना, निकिता की तलाश जारी!
RKRaj Kishore Soni
Aug 27, 2025 05:02:17
Raisen, Madhya Pradesh
एंकर
मध्यप्रदेश इन दिनों लगातार युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने की घटनाओं से दहल रहा है। कटनी की अर्चना तिवारी के बाद अब रायसेन जिले की निकिता लोधी के गुमशुदा होने की घटना ने पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। मीडिया को परिजनों ने बताया कि 18 साल की निकिता लोधी घर से कॉलेज की फीस जमा कराने निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी ओर CDR के आधार पर निकिता की तलाश कर रही है।
रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। मप्र में आसपास रिश्तेदारों सहित सब जगह तलाश कर ली है इसके बाद पुलिस ने 19 अगस्त को गुमशुदगी की कायमी कर निकिता की तलाश शुरू कर दी है। इधर घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद परिजन परेशान हैं। भोपाल रायसेन सहित आसपास सभी जगह जाकर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं । उन्होंने मध्य प्रदेश के डीजीपी सहित सीएम डॉ मोहन यादव से आवेदन देकर गुहार लगाई है कि पुलिस प्रशासन अर्चना तिवारी की तरह उनकी बेटी को भी गंभीरता से ढूंढ निकाले। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए CCTV फुटेज और CDR खंगालना शुरू कर दिया है। परिजनों के मुताबिक निकिता की कभी पंजाब तो कभी तेलंगाना के हैदराबाद में लास्ट लोकेशन पुलिस द्वारा बताई गई जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में उनका किसी से कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा।
बाइट- निकिता के परिजन
बाइट- आलोक श्रीवास्तव, एसडीओपी बेगमगंज रायसेन।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JJJAYESH JAGAD
FollowAug 27, 2025 09:31:12Akola, Maharashtra:
Anchor : अकोल्याचे पोलीस अधीक्षक अर्चित चांडक यांच्या घरी गणरायाचे आगमन झाले आहे..मोठ्या श्रद्धा आणि भक्तिभावाने त्यांनी गणेश मूर्तीची प्रतिष्ठापना केली. जिल्ह्यातील गणेशोत्सव कोणत्याही अडथळ्याविना, शांततेत आणि उत्साहात पार पडावा तसेच कायदा आणि सुव्यवस्था अबाधित राहावी, यासाठी अर्चित चांडक यांनी बाप्पाच्या चरणी प्रार्थना केली.
गणेशोत्सवाच्या काळात पोलीस प्रशासनाकडून सुरक्षा व्यवस्था काटेकोर ठेवण्यात आली असून नागरिकांनीही उत्सव आनंदात आणि शांततेत साजरा करावा, असे आवाहन पोलीस अधीक्षकांनी केले आहे.
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 27, 2025 09:30:55Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ घाट पर गंगा नदी में एक शराबी ने जमकर हंगामा किया। वह तैरकर अचानक गंगा नदी में बांस के बैरिकेड के पार चला गया। पहले तो किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब तक लोग समझ पाते, वह गंगा की तेज धारा में काफी आगे निकल गया। घाट पर मौजूद दो-तीन स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए तेज धार में कूद गए। शराबी उन लोगों को बचाने के लिए अपनी ओर आता देख और तेजी से तैरने लगा। वह गंगा नदी में बहता हुआ काफी दूर चला गया। स्थानीय युवक आधे घंटे तक उसे बचाने के प्रयास में जुटे रहे। इसके बाद सभी युवकों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। उसे किसी तरह गंगा नदी से बाहर निकालने के लिए युवकों ने उसपर बल प्रयोग भी किया। वह बार-बार उनके चंगुल से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। आखिरकार किसी तरह उस शराबी को गंगा नदी से बाहर निकाला गया।
बाइट गायमाता, चेयरमैन, बाढ़ नगर परिषद
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 27, 2025 09:30:23Raipur, Chhattisgarh:
*ब्रेकिंग रायपुर*
मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को लेकर pcc चीफ ने कहा ..
मुख्यमंत्री दौरे पर निवेश पर है
जापान और दक्षिण कोरिया गए हैं वहां से निवेश करने ओर आमंत्रण देने का काम कर रहे हैं..
पर अगर बात करें मीडिया रिपोर्ट की तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 4288 कंपनियां बंद हो चुकी हैं
साथ ही कहा कि खराब उद्योग नीति दम तोड़ते उद्योग प्रदेश में है
स्टील कारखाने, राइस मिले, सरकारी शकर कारखाने सरकार की नीतियों का शिकार हो चुके
सरकार को बताना चाहिए कि इतनी कंपनी क्यू बंद हुई...
बस्तर में हुई भारी बारिश को लेकर pcc चीफ दीपक बैज ने कहा कि..
प्रदेश पहली बार 90 से 100 साल बाद इतने भारी बारिश हुई है..
पूरे बस्तर बाढ़ से प्रभावित हुआ है रोड कट गए हैं आवाजाही प्रभावित है..
साथ ही कई लोगों के जान माल का नुकसान हुआ है..
सरकार को तुरंत इस पर राहत बचाव का कार्य करना चाहिए..
माना की जिला प्रशासन लगा हुआ है पर..
इस पर और अधिक शीघ्रता से काम होना चाहिए..
साथ ही जिनका नुकसान हुआ है उनको हर्जाना देना चाहिए..
अमेरिका के टैरिफ लगाने को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि
आज से देश में 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो चुका हैं..
आज जो उनको अपना दोस्त बताते हैं
ये उनको जवाब है ट्रंप का
50% टैरिफ लगाने से हमारे व्यापारो पर प्रभाव पड़ेगा
क्योंकि भारत में एक बड़ा व्यापारिक बाजार है
इसका नुकसान बड़े स्तर पर होगा परंतु देश के प्रधानमंत्री आंख बंद करके बैठे हुए हैं.. दीपक बैज ,
NHM कर्मचारीयो कि हड़ताल को लेकर पीसीसी चीफ का बयान
7 से 8 दिनों से NHM के कर्मचारियों का धरना प्रदेश में जारी हे
प्रदेश की उनकी मांगों का पूरा न कर उन्हें बर्खास्त करने का काम किया जा रहा है
सरकार को एक रास्ता निकालना चाहिए
एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को समाफत करना चाहिए
क्यू की प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से चरमा चुकी है
हड़ताल को सरकार को रोकना चाहिए और मरीजों की समस्याओं को दूर करना चाहिए...
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 27, 2025 09:20:24Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए बयान के बाद सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज बैतूल में तीज पर्व के मौके पर भाजपा महिला मोर्चा ने अनोखा विरोध दर्ज कराया। भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता ने पहले तो जीतू पटवारी के पुतले को चप्पलों से पिटा फिर तीज के घट के साथ जीतू पटवारी का पुतला विसर्जित करती नजर आईं। महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी ने प्रदेश की बहनों और माताओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि तीज का पर्व आस्था और संस्कार का प्रतीक है, लेकिन पटवारी ने महिलाओं को शराब का आदी बताकर उनकी गरिमा को ठेस पहुँचाई है। इसी के विरोध में आज सभी बहनों ने मिलकर हरतालिका तीज पर रखे गए घट के साथ जीतू पटवारी का पुतला बनाकर उसका विसर्जन किया और उनके बयान को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई।
बाइट - ममता मालवीय,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बैतूल
3
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 27, 2025 09:20:15Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले में गणेश उत्सव का उल्लास चहुंओर छाया हुआ है,आज गणेश चतुर्थी पर गणेश मंदिरों में विशेष-पूजन अनुष्ठान किए गए और भगवान गणेश जी कों लड्डू और मोदकका भोग लगाया गया । जिले में मुंबई की तर्ज पर यह महोत्सव मनाया जाता है, आज जिले और शहर में गणेश मंडलों की ओर से दस दिवसीय गणेश महोत्सव के अन्तर्गत गाजेबाजे से भगवान गजानन की प्रतिमाएं स्थापित की गई। इसे लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह दिखाई दिया। गणेश चतुर्थी पर सुबह श्रेष्ठ मुहूर्त में भक्तों ने अपने घरों में प्रथम पूज्य की पूजा अर्चना की। गणेश सूक्त, गणेश चालीसा, गणपति अथर्वशीष के पाठ किए। मोदकों का भोग धराया। बांसवाड़ा में नई आबादी सिद्धि विनायक मंदिर,और तलवाड़ा कस्बे में सिद्धि विनायक आमलीया गणेश मंदिर में भगवान की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार करने के उपरांत पूजन अनुष्ठान किए गए। दोनों मंदिरों में मध्यान्ह में विशेष पूजा अर्चना के बाद जयकारों के बीच महाआरती की गई। बांसवाड़ा सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश महाराज ने महाआरती की। भगवान के जन्मोत्सव की महाआरती में दोनों मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। वही सुरक्षा की दृस्टि से शहर में पुलिस बल भी तैनात कर रखा है।
वीओ - गणेश जी की आरती
बाइट - दीपक द्विवेदी - सिद्धि विनायक गणेश मंदिर ट्रस्ट सदस्य
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 27, 2025 09:20:00Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - मालीवाड़ा में गौमाता की गोद में बैठे गणेशजी की मूर्ति स्थापना, मुरला गणेश ओर लाभ गणपति मंदिरों में चांदी की आंगी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में प्रथम अराध्य देव गजानंद गणपति की बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई। इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव का भी आगाज हो गया।। मालीवाड़ा में गौ माता की गोद में बैठे गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की गई। मुरला गणेशजी ओर लाभ गणेश मंदिरों में चांदी की आंगी से सजाया गया। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे गूंजते रहे। भगवान गणेशजी के मूर्तियों के साथ शोभायात्रा के रूप ने पांडाल में विराजे गए।
बॉडी - गणेश चतुर्थी पर जिलेभर में बुधवार से गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई। गणेश चतुर्थी पर्व पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेशजी के अनुष्ठान शुरू हो गए। गणेश मंडलों की ओर से शुभ मुहूर्त में विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रों के बीच भगवान गणेशजी की मनोहारी मूर्तियों की स्थापना की गई।शहर के मालीवाड़ा में भगवान गणेशजी के गोमाता की गोद में बैठे वाली मूर्ति की शोभायात्रा के रूप से स्थापना हुई। प्रथम आराध्य देव गणपति की स्तुति की गई। वहीं कई लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर भी भगवान गणेशजी की मूर्तियों की स्थापना की गई। इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव के आयोजन भी शुरू हो गए हैं।गणेश चतुर्थी पर्व पर शहर के विभिन्न गणेश मंडलो ने इस बार पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया और घर-मंदिरों में मिट्टी और आटे से बनी गणेशजी की मूर्तियां स्थापित की गई।वहीं, गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश मंदिरों में भी गणेश भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन करते हुए सुख-शान्ति और समृद्धि की कामना की। शहर में प्रमुख मुरला गणेश मंदिर, लाभ गणेशजी मंदिरों में चांदी की आंगी से सजाया गया। रात के समय मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 27, 2025 09:19:41Tonk, Rajasthan:
टोंक जिले से 1 हजार 70 वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा तीर्थ यात्रा का अवसर
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने निकाली ऑनलाइन लॉटरी
सीईओ परशुराम धानका,रामरतन सौकरिया, सीएमएचओ शैलेंद्र सिंह चौधरी, एसीपी श्याम सुंदर जांगिड़ समेत देवस्थान विभाग के प्रतिनिधि रहे मौजूद
115 सफल आवेदक हवाई जहाज से तो वहीं 955 रेल से करेंगे तीर्थ यात्रा
1
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 27, 2025 09:19:32Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ SP हरी शंकर के निर्देशन मे सदर पुलिस ने नशे और अवैध हथियारो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कि है,कार्रवाई के दौरान आरोपी हरजिन्द्र सिंह उर्फ बग्गा निवासी उत्तमसिंहवाला के घर से 1 किलो 250 ग्राम अफीम,766 ग्राम डोडा पोस्त,35 लीटर हथकड शराब,2 बन्दूक,1 पिस्टल,दो मैग्जीन,104 कारतूस,एंड्रोयड फोन बरामद किया है और फरार आरोपी बग्गा कि तलाश कि जा रही है,SP हरी शंकर ने कहा कि नशे,अवैध हथियारो,जुए सट्टे आदि के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत ASP जनेश तंवर,CO मीनाक्षी के सुपरविजन व DST के सहयोग से कार्यवाहक सदर थाना प्रभारी ASI राकेश सांखला के नेतृत्व मे ये कार्रवाई कि गई है,मामले कि जाँच सदर थाना प्रभारी अजय कुमार को सोंपी गई है,साथ ही एसपी हरी शकर ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा और ये सख्ती और अभियान लगातार लगातार जारी रहेगा
2
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 27, 2025 09:19:01Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया की सर्पदंश के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने सदर अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर सदर अस्पताल मे किया हंगामा। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही की बात से किया इनकार। कहा मरीज की जांच की जा रही थी कि कौन से सांप ने काटा ये विषैला था या नॉन विषैला। Blood जांच में नहीं हो रही थी पुष्टि।
बताते चले कि बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी मोहम्मद तस्लीम को बीती रात सांप ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ मरीज को भर्ती तो करवा लिया गया लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने के कारण समय पर इलाज शुरू नहीं हो सका। परिजनों के मुताबिक जब मरीज की हालत नाजुक होने लगी तो इंजेक्शन दिया गया, तबतक काफी देर हो चुकी थी। धीरे धीरे मरीज काफी सीरियस हो गया जिससे आज सुबह उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को सामान्य कराया जा सका। परिजनों के मुताबिक मोहम्मद तस्लीम को उस वक्त सांप काटा जब वह घर मे सो रहा था।
इधर इस मामले में सदर अस्पताल के अधीक्षक एनपी सिंह ने कहा कि कल रात को मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन सांप डंसने के कोई लक्षण मरीज में नहीं पाए जा रहे थे। पता नहीं चल रहा था कि उसे किसी भी विषैले या सामान्य सांप ने डंसा है। इस दौरान मरीज का इलाज किया जा रहा था। लेकिन उसकी मौत कार्डियो रिस्पेक्टिव फेल्योर के कारण हो गई। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बढ़ती गई है।
Byte -- एनपी सिंह, सदर अधीक्षक, बोकारो।
Byte -- मृतक का परिजन
4
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 27, 2025 09:18:53Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद पुलिस ने वाहन चोरों का पर्दाफाश किया, 6 बाइकें बरामद
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चोरी निरोधी अभियान के तहत, आसींद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कालियास निवासी मुकेश शर्मा (उम्र 25) और ब्राह्मणों की सरेडी निवासी राजदीप माणम्या (उम्र 22) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम में खाना खाकर वापस घर लौटते समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे
बाइट थाना प्रभारी हंसपाल सिंह आसींद
4
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 27, 2025 09:17:45Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के आरोपों को पूरी तरह से ख़ारिज किया है. कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक बिना तथ्य आरोप लगाने का काम कर रही है. इस संबंध में उनके पास कोई तथ्य नहीं है. चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि दुकानों के आवंटन में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 27, 2025 09:16:38Darbhanga, Bihar:
स्लग- मिथिलांचल के मिशन पर निकले राहुल की तिकड़ी, क्या एनडीए के किला को भेद पायेंगी, राहुल -प्रियंका और तेजस्वी - दरभंगा
एंकर-बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का सियासी काफिला भी बढ़ता जा रहा है. यात्रा के ग्यारहवें दिन राहुल गांधी ने दरभंगा के जीवछ घाट से अपनी यात्रा का आगाज किया, जहां उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. बीजेपी-जेडीयू के सबसे मजबूत गढ़ माने जाने वाले मिथिलांचल गढ़ में राहुल और तेजस्वी के साथ कदमताल कर सियासी माहौल बनाने की कवायद करती नजर आएंगी.
राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा बुधवार को दरभंगा के जीवछ घाट ये निकल कर शहर के भंडार चौक, बेला मोड़ से होते हुए बाघ मोड़ , सिवधारा चौक सिमरी जाले से होते हुए सीतामढी में प्रवेश करेगी. राहुल-तेजस्वी के साथ प्रियंका गांधी की सियासी तिकड़ी को मिथिलांचल के इलाके में बीजेपी-जेडीयू के दुर्ग को भेदने की रणनीति माना जा रहा है.
प्रियंका गांधी का बिहार दौरा हरतालिका तीज के दिन शुरू हो रहा है, जब लाखों महिलाएं व्रत रखती हैं. यही वजह है कि प्रियंका महज यात्रा का हिस्सा ही नहीं बन रही हैं, बल्कि महिला वोट बैंक को साधने की रणनीति भी मानी जा रही है.
मिथिलांचल का इलाका कभी कांग्रेस और आरजेडी का गढ़ हुआ करता था, लेकिन जेडीयू और बीजेपी की सियासी केमिस्ट्री बनने के बाद यह एनडीए के मजबूत दुर्ग में तब्दील हो चुका है. एनडीए के इसी गढ़ को भेदने के सियासी मकसद से महागठबंधन ने वोट अधिकार यात्रा का रूट चुना है. जहाँ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ प्रियंका गांधी मिथिलांचल के इलाके में रोड-शो और रैली करके सियासी माहौल बनाने की कवायद करेंगी.
वहीं इस यात्रा को लेकर राजद के पन्ना यादव ने कहा कि राहुल,तेजस्वी पियंक वाड्रा सहित महगठबन्धन के सभी दलों द्वारा यात्रा में आने से हम कार्यकर्ता में काफी जोश भर गया है हम लोगो ने उनका जोड़दार स्वागत किया है
wt
बाइट-पन्ना यादव,
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowAug 27, 2025 09:15:11Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट- NH35 में चलती कार में लगी आग, बरगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
टॉपलीड - चित्रकूट के NH 35 में अचानक चलती कार में आग लग गयी। देखते ही देखते ही कर धू-धू जलकर राख हो गई । कार सवार दो लोगो ने कूदकर अपनी जान बचाई। NH में आधा घंटे तक जाम लगा रहा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है। मामला चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र NH 35 सुचेता कॉलोनी के पास का है ।
बता दे कि चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के सुचेता कॉलोनी क्षेत्र की घटना है जहां चालक अमित शुक्ला ने बताया कि वह प्रयागराज के कीट गंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं और मऊ में कंपनी के काम के सिलसिले से आए हुए थे जहां वापस लौटते समय चलती कर में आग लग गई आग लगे पर चालक अमित शुक्ला और उसमें सवार दूसरे व्यक्ति पप्पू ने कूद कर अपनी जान बचाई।
आजकल चलते वाहनों पर आग लगने की तमाम घटनाएं सामने आ रही है, आए दिन कहीं ना कहीं ऐसे ही सड़क पर चलते वाहनों में आग लग जा रही है। जिससे तमाम घटनाएं घटित हो रही हैं चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।
नेशनल हाईवे में चलती कर में आग लगने से रोड में दोनों तरफ जाम लग गया था जिससे एक से डेढ़ घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा और पुलिस को भी इस दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी थी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
ओंकार सिंह
चित्रकूट
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowAug 27, 2025 09:05:03Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :-दुमका काठीकुंड थाना क्षेत्र में पहाड़िया किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. दुष्कर्म की घटना 25से 26 अगस्त की रात कि बताई जा रही है पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि देर रात यह सूचना मिली थी दुमका - पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के गुमरा पुल के आसपास एक नाबालिक किशोरी के साथ कुछ लड़कों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुंच कर दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस अपने साथ थाना ले गयी। नाबालिक किशोरी के बयान को एक महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष महिला अनुवादक की मदद से दर्ज किया गया। काठीकुंड थाना क्षेत्र की नाबालिक किशोरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए दानीनाथ मंदिर के पास खड़ी थी. उसका प्रेमी कोयला परिवहन करनेवाले हाइवा में सहचालक का काम करता है. कोयला लोड कर दुमका जाने के क्रम में सहचालक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मंदिर के पास उतर गया. दोनों पैदल ही बातचीत करते हुए गुमरा पुल की ओर जा रहे थे. पीड़िता द्वारा बताया गया कि इसी दौरान 5 अज्ञात लड़के आये और पूछताछ करने लगे. उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया और उसके बाद सभी ने बारी -बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. कांड में संलिप्त सभी आरोपियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में काठीकुंड थाना कांड संख्या 41/2025 में भारतीय दंड संहिता की धारा 70 (2) एवं 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.।
BYTE :-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी दुमका
2
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 27, 2025 09:04:51Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा इलाके में स्थित अमला टोला कन्या विद्यालय में एक छात्रा ने बाथरूम में घुसकर आग लगा ली है जिसमें बुरी तरह से वह झुलस गई है लड़की का नाम जोया परवीन है जो दामारिया की रहने वाली है कक्षा 5 की छात्रा है घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस के साथ एसडीपीओ सचिवालय वन भी घटनास्थल पर पहुंची है घटना के सूचना के बाद स्थानीय लोग भी स्कूल के पास काफी संख्या में जमा हो गया लोग आकर्षित हो गए इसके बाद गर्दनीबाग थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की भी की फिलहाल पुलिस माहौल को नियंत्रित करने में जुटी है साथ ही पूरे मामले की जांच भी कर रही है
2
Report