Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273212

कांशीराम के विचारों से प्रेरणा लेकर दलित पिछड़े वर्ग के हित के काम का संकल्प लें-डाॅ.घनश्याम राव

Oct 10, 2025 03:25:53
Khajani, Uttar Pradesh
ब्लॉक क्षेत्र के गाजर नरसिंह गांव में गुरूवार को देर शाम मान्यवर कांशीराम की 20वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.घनश्याम राव ने कहा कि खजनी क्षेत्र में रहने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले वंचित और गरीब विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए नि: शुल्क व्यवस्था मैं स्वयं अपने पास से करूंगा,उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जो कि दलित और पिछड़े समाज के लोगों को समाज की मुख्य धारा में ले आ सकती है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। श्रद्धांजलि सभा में लोगों से मान्यवर कांशीराम के विचारों से प्रेरणा लेकर दलित और पिछड़े वर्ग के हित में काम करने का संकल्प लेने का आवाह्न किया।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 10, 2025 10:03:20
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 10, 2025 10:03:19
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में करणी सेना के नेताओं ने बुधवार रात मोहम्मद सरफरोश (चंद्रपुर, महाराष्ट्र) निवासी को पकड़कर लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होने पर पूछताछ शुरू कर दी। कारवाई के दौरान सरफरोश ने बताया कि वह लगभग 20 दिन पहले युवती के साथ इंदौर आया था; युवती उत्तर प्रदेश के परिवार से है और गुजरात में मजदूरी कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद युवक के मोबाइल से अन्य लड़कियों के चैट और कुछ नाबालिग बच्चों की तस्वीरें भी मिलीं जिनके साथ वह जाल बुनने की कोशिश कर रहा था। करणी सेना के पदाधिकारियों ने सरफरोश को पिटाई कर हीरानगर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच युवती के परिवार ने किसी प्रकार की गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई है और महाराष्ट्र पुलिस से इंदौर पुलिस संपर्क कर रही है ताकि आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया जा सके।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 10, 2025 10:03:01
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - चंद्रप्रभा और गड़ई नदी के बाढ़ ने जिले में मचाई बड़े पैमाने पर तबाही - बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभावित किसानों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार - बाढ़ प्रभाव किसानों ने डीएम को सौप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - एक महीने में तीसरी बार आई बाढ़ से तैयार धान की हजारों एकड़ फसल बर्बाद - मिर्जापुर जनपद से गड़ई और चंद्रप्रभा नदी में पानी छोड़े जाने से हुई तबाही - पीडीडीयू नगर तहसील और सदर तहसील में बड़े पैमाने पर दोनों नदियों ने मचाई तबाही - प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और जनपद को विशेष पैकेज देने की सीएम से किसानों ने लगाई गुहार - गड़ई और चंद्रप्रभा नदी की सफाई और तटबंधों के मरम्मत की किसानों ने की मांग - 2 महीने में गंगा, चंद्रप्रभा और गड़ई नदी के बा floods से जिले में हजारों किसान हुए प्रभावित. Byte : राणा प्रताप सिंह, अध्यक्ष, किसान मोर्चा, काशी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 10, 2025 10:02:47
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - चंद्रप्रभा और गड़ई नदी के बाढ़ ने जिले में मचाई बड़े पैमाने पर तबाही - बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभावित किसानों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार - बाढ़ प्रभाव किसानों ने डीएम को सौप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - एक महीने में तीसरी बार आई बाढ़ से तैयार धान की हजारों एकड़ फसल बर्बाद - Mिर्जापुर जनपद से गड़ई और चंद्रप्रभा नदी में पानी छोड़े जाने से हुई तबाही - पीडीडीयू नगर तहसील और सदर तहसील में बड़े पैमाने पर दोनों नदियों ने मचाई तबाही - प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और जनपद को विशेष पैकेज देने की सीएम से किसानों ने लगाई गुहार - गड़ई और चंद्रप्रभा नदी की सफाई और तटबंधों के मरम्मत की किसानों ने की मांग - 2 महीने में गंगा, चंद्रप्रभा और गड़ई नदी के बाढ़ से जिले में हजारों किसान हुए प्रभावित.
0
comment0
Report
Oct 10, 2025 10:02:45
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 10, 2025 10:02:29
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Oct 10, 2025 10:02:18
Mahoba, Uttar Pradesh:एंकर- महोबा जिले में मामूली विवाद के चलते दबँगों का कहर एक परिवार पर टूट पड़ा । लाठी-डंडों से लैस होकर आए दवंगो ने जमकर तांडव मचाया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । इस मारपीट में दंपति सहित छह लोग घायल हो गए हैं जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना की बजह मामूली विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है । यह वायरल वीडियो खन्ना थाना क्षेत्र के गयोढ़ी गांव के बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में लाठी डंडों से दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार घर के अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त था तभी अचानक पहुँचे दबंगों ने धावा बोल दिया और जमकर तांडव मचाया , हमले से दंपति समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है । मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मिट्टी को लेकर मामूली विवाद हुआ था और उसी बात को लेकर नाराज दबंगों ने आज पूरे परिवार को बेरहमी पीटकर लहूलुहान कर दिया। दबँगों के तांडव का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 10, 2025 10:02:06
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले में जी मीडिया से SP ममता गुप्ता ने खास बातचीत के दौरान बताया कि जिले के crime आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की गई। महिला अपराध, इनामी बदमाश, साइबर ठग, चोरी समेत ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के बारे में जानकारी साझा की गई। करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी जैसे जिलों में अपनी कड़ी भूमिका के लिए जानी जाने वाली ममता गुप्ता ने राजसमंद में ज्वाइन करने के बाद कई वारदातों का खुलासा किया। रात्री गश्त को बढ़ाने से चोरी व नकबजनी जैसी घटनाओं में कमी आई है। भीम, कुंवारिया, नाथद्वारा में बड़ी चोरियों के खुलासे कर चोरों को दबोचा जा चुका है। 2024-2025 में महिला अपराधों में 10% कमी आयी है। साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक माह में 50 से अधिक ठग Detained किया गया है। महिलाओं-छात्राओं की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस कैंप विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे बेटियां सुरक्षित और सशक्त बन सकें। राजसमंद पुलिस ने अब तक लगभग 60 हजार से अधिक महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया है। दो माह में SP के तौर पर ज्वाइन करने के बाद 11 से अधिक इनामी बदमाशों को दबोचा गया है। ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी है। राजसमंद पुलिस अपराधमुक्त जिले की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। इस खबर में SP ममता गुप्ता ने कहा कि अपराध को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 10, 2025 10:01:50
0
comment0
Report
LJLakhani Jaydeep
Oct 10, 2025 10:01:35
Dwarka, Gujarat:વીઓ 01:- દેવભૂમિ દ્વારકા પોલીસે ઓખા મণ্ডળ અને મીઠાપુર સેક્ટરનો વિશાળ poka-કોચ જેવા વિસ્તારોમાં સક્રિય થયેલી ''મહાકાલ ગેંગ'' વિરુદ્ધ ગુજરાત કંટ્રોલ ઓફ ટેરોરીઝમ એન્ડ ઓર્ગેનાઇઝ્ડ ક્રાઇમ એક્ટ (ગુજસિટોક) હેઠળ કડક કાર્યવાહી હાથ ધરી છે. ગેંગના મુખ્ય સૂત્રધારીઓ સહીત કુલ સાત આરોપીઓની ધરપકડ કરીને તેમને ૧૪ ઓક્ટોબર, ૨૦૨૫ સુધીના પોલીસ કસ્ટડી રિમાન્ડ પર લેવામાં આવ્યા છે. વીઓ 02 :- પોલીસના જણાવ્યા અનુસાર, અગાઉ સક્રિય ''બિચ્છુ ગેંગ'' વિરુદ્ધ કાર્યવાહી બાદ કિશનભા ભાવુભા માણેક (જો ઠાણી) અને મેહુલભાઈ ઉર્ફે ભુરો કમલેશભાઈ પરમારની સિન્ડિકેટ હેઠળ આ નવી ''મહાકાલ ગેંગ'' કાર્યરત થઈ હતી. વીઓ 03 :- આ ગેંગ પર અપહરણ, ખંડણી વસૂલવી, ઊંચા વ્યાજે નાણાંની ઉઘરાણી માટે ધمકીઓ આફરીને પ્રોહિબિશન જેવી અસामાજિક પ્રવૃત્તિઓ ચલાવીને મીઠાપુર વિસ્તારમાં ભયનો માહોલ ઊભો કરવાનો આરોપ છે. તાજેતરમાં, ગેંગના સભ્યોએ એક અનુસૂચિત જાતિની મહિલા અને તેના પરિવારજનોને જાતિવાચક શબ્દો આપી તેમની જાનથી મારી નાખવાની ધમકી આપી હોવાની બે અલગ-અલગ ગંભીર ઘટનાઓ પણ નોંધાઈ છે. વીઓ 04 :- પ્રાથમિક તપાસમાં આ ટોળકી એક સંગઠિત ગુનાહિત સિન્ડિકેટ (Organised Crime Syndicate) સંચાલિત કરી રહી હોવાનું અને સતત ગુનાહિત પ્રવૃત્તિઓ દ્વારા વિસ્તારમાં પોતાનું વર્ચસ્વ જમાવવાનો પ્રયાસ કરી રહ્યું હોવાનું જણાયું હતું. લોકો આ ગેંગના ડરના કારણે ફરિયાદ કરવાથી ડરતા હતા. આ સંગઠિત ગુનાખોરીને આંકુશમાં લેવા માટે, દેવભૂમિ દ્વારકા પોલીસ દ્વારા ૦૭/૧૦/૨૦૨૫ના રોજ ગુજસિટોક આર્ટ સાથે આ ગેંગના સભ્યો વિરુદ્ધુલા ગુનો નોંધીને કાર્યવાહી શરૂ કરી છે. આરોપી કિશનભા ભાવુભા માણેક(જોધાણી) મેહુલભાઈ ઉર્ફે ભુરો કમલેશભાઈ પરમાર કૃણભા જેઠાભા કારા ઉમેશભા અજુભા مانેક કનૈયાભાઈ ઉર્ફે કાનો સામરાભાઈ હાથીયા એભાભા વીરાભા સુમણીયા દિપુભા વીરાભા સુમણીયા દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લામાં ગુજસિટોક હેઠળ કાર્યવાહી થનાર આ ત્રીજી ગેંગ છે. આ કેસની વધુ તપાસ DYSP દ્વારકા વિભાગ દ્વારા કરવામાં આવી રહી હતી.
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 10, 2025 10:00:39
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में बरेली में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनज़र गाजियाबाद पुलिस ने भी पूरी तैयारी के साथ मोर्चा संभाल लिया। शहर के संवेदनशील मुस्लिम बहुल इलाकों — कोतवाली, सिहानीगेट, लोनी और साहिबाबाद क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही पुलिस ने ड्रोन कैमरों से इलाके की हर गतिविधि पर नजर रखी। जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पहले ही पीस मीटिंग्स आयोजित कर स्थानीय उलेमाओं और समुदाय के लोगों से संवाद किया था। एसीपी सिटी रितेश त्रिपाठी ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि “गाजियाबाद में फिलहाल माहौल पूरी तरह शांत है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है और ड्रोन से हर गतिविधि की निगरानी की जा रही है। हमने नमाज से पहले क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की थी और सभी ने शांति बनाए रखने का भरोसा दिया है।” सूत्रों के मुताबिक, गाजियाबाद पुलिस मुख्यालय से जुड़े अधिकारी लगातार अपडेट पर नजर रखे हुए हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाए। योगी सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करेगा तो उस पर कठोरतम कार्रवाई होगी। पुलिस ने जुमे की नमाज के दौरान धारा 144 का सख्ती से पालन कराया और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाई गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top