Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

संभल में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस का हाई अलर्ट, संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ी

SSSUNIL SINGH
Oct 10, 2025 10:02:29
Sambhal, Uttar Pradesh
संभल। आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद संभल जिले में पुलिस का हाई अलर्ट। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस तैनात। ASP कुलदीप सिंह ने बुलेट पर सवार होकर बाइक सवार पुलिस फोर्स के साथ इलाके का जायजा लिया। संभल में संकरी गली और मोहल्लों में भी पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस निगरानी बढ़ाई गई। करवा चौथ के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। इलाके में लगे CCTV कैमरों से भी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 10, 2025 15:10:29
Shahabad, Uttar Pradesh:कस्बे के मोहल्ला उधरनपुर के रामलीला प्रांगण में चल रहे रामलीला के मंचन में गुरुवार की शाम को राम जी की बारात की विशाल शोभायात्रा निकाली गई।जिसमे मनमोहक झांकियों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।बुधवार को भगवान राम द्वारा जनक जी की भरी सभा में धनुष तोड़ा गया था। गुरुवार की शाम को भगवान राम की बारात की विशाल शोभा यात्रा कलाकारों द्वारा मनमोहक झाकियों के साथ पूरे मोहल्ले के मुख्य मार्गों पर निकाली गई।नगर भ्रमण के बाद बारात मेला प्रांगण में बने जनक के द्वार पर रुकी तो पूरी बारात का भव्य स्वागत किया गया।
0
comment0
Report
Oct 10, 2025 15:09:00
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सरांय कमालुद्दीनपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया जिस वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम शिरोमन नगर निवासी सोनपाल पुत्र रामचंद्र बाइक से शाहाबाद आया था। शुक्रवार को शाम 6:00 बजे सब्जी खरीद कर वापस लौट रहा था। वह जैसे ही सरांय कमालुद्दीन पुर गांव के पास पहुंचा। बाइक तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और गिर पड़ी जिससे सोनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
4
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 10, 2025 15:08:09
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जहर बनाने वाला रंगनाथन से अब होगा हिसाब,10 दिन की रिमांड में उगलेगा राज जहरीला कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर एमपी SIT की टीम चेन्नई से गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा के परासिया थाने पहुंची. परासिया थाने में SIT की टीम रंगनाथन को लेकर पहुंची और मृतक बच्चों के परिजनों को बुलाया गया। पूछताछ के बाद थाने से बाहर निकले मृतक बच्चों के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही जहरीला कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। One 2 One मृतक बच्चों के परिजनों के साथ न्यायालय में पेश करने से पहले परासिया थाने में SIT की टीम ने रंगनाथन को करीब 5 घंटे तक थाने में रखा। इस दौरान डॉक्टर की टीम भी उपचार के लिए और मेडिकल जांच के लिए थाने पहुंची। विजुअल डॉक्टरों की टीम थाने पहुंची करीब शाम 5:00 बजे परासिया थाने से SIT की टीम रंगनाथन को न्यायालय के लिए लेकर निकली। इस दौरान डॉक्टर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन बड़ी संख्या में लोग रंगनाथन पर फांसी देने की मांग कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे; कुछ ने रंगनाथन पर हमला करने की कोशिश भी की, पर पुलिस सतर्क थी। WT न्यायालय के बाहर गेट पर खड़ी जनता में भारी आक्रोश संवाददाता अनिल नागर ने थाने से लेकर न्यायालय तक और न्यायालय से लेकर थाने तक रंगनाथन से बार-बार सवाल पूछे, लेकिन रंगनाथन जवाब नहीं दे पाए। परासिया के वकीलों ने फैसला लिया कि रंगनाथन की वकील नहीं करेंगे पैरवी; अगर कोई बाहर से वकील आकर पैरवी करता है तो उसका विरोध किया जाएगा। बाइट श्याम साहु अधिवक्ता संघ अध्यक्ष परासिया रंगनाथन की 10 दिनों की पुलिस रिमांड मिली है; इन 10 दिनों में SIT की पूछताछ से कई राज खुलेंगे और पीड़ित परिवारों को justice मिलेगी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। आने वाले दिनों में आरोपियों की लिस्ट लंबी हो सकती है। फाइनल-WT
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 10, 2025 15:07:59
Jhabua, Madhya Pradesh:आदिवासी समाज सुधारक संघ के बैनर तले शुक्रवार की दोपहर में आयोजित इस कार्यक्रम में मालवा क्षेत्र सहित देश के विभिन्न जनजातीय इलाकों से आए हुए आदिवासी समाज के प्रमुखों एवं संत-महात्माओं ने भाग लिया। मंच से जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हिमाचल, उड़ीसा सहित अनेक राज्यों में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू किए गए हैं। यह कानून नागरिकों को अपने धर्म का पालन, आचरण, पूजा एवं प्रचार करने की स्वतंत्रता देता है, किंतु किसी को लालच, प्रलोभन या दबाव देकर धर्म बदलवाना कानूनी अपराध है। बावजूद इसके, कई स्थानों पर विधर्मियों द्वारा आदिवासी परिवारों को छल-कपट एवं प्रलोभन से धर्मांतरित करने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे मामलों में कई बार पुलिस कार्रवाई एवं अदालती सजा भी हुई है। समाज के नेताओं ने यह भी कहा कि इन गतिविधियों पर अंकुश लगने से परेशान होकर कुछ विधर्मियों ने सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न राज्यों के धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियमों को चुनौती देते हुए याचिकाएँ दाखिल की हैं, जो एक पूर्वनियोजित षड्यंत्र प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट इन कानूनों में परिवर्तन करने का निर्णय लेता है, तो यह जनजातीय समाज की धार्मिक आस्था पर गहरा आघात होगा। समाज ने चेतावनी दी कि यदि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है, तो जनजातीय समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत गंगारामजी महाराज (देवदा, दाहोद), संत कमलजी महाराज (शिवधाम कोकावाद), पुना जी महाराज (फूलधावड़ी), अनसिंह जी महाराज, मेशू जी महाराज, वरसिंह जी महाराज सहित अनेक संतगण एवं समाज सुधारक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सभी संतों के आशीर्वचन और समाज की एकता के संकल्प के साथ किया गया।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 10, 2025 15:07:20
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के गोला का मंदिर थाने में गुरुवार की रात को देर तक हंगामा होता रहा।पुलिस अधिकारी और एक चार पहिया वाहन में सवार कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था पुलिस का कहना है कि वाहन سवार लोग शराब पिये हुए थे और अनावश्यक रूप से हूटर बजा रहे थे जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने सीएसपी के ड्राइवर से अभद्रता की। जब गोले के मंदिर पर इन लोगों को रोका गया तब विवाद और बढ गया।देर रात गोला का मंदिर थाने पर हंगामा और नारेबाजी की गई इसमें शामिल लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन के लोग जानबूझकर ओबीसी समाज के लोगों को झूठे मामलों में फंसा रहे हैं जबकि पुलिस का कहना है कि हंगामा करने वालों को समझाईश के बाद रवाना किया गया।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 10, 2025 15:06:47
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 10, 2025 15:06:38
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर कल 12 बजे के बाद सिद्धपीठ हथियाराम मठ और भुड़कुड़ा मठ में आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तैयारियां पूरी। गाजीपुर की जखनियां विधान सभा के प्राचीन हथियाराम मठ और भुड़कुड़ा मठ में कार्यक्रम में आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। नौ सौ साल पुरानी सनातन आस्था की प्रतीक हथियाराम मठ में विराजमान है शक्ति स्वरूप दुर्गा जी के रूप में कच्ची मिट्टी की बुढ़िया माई। हथियाराम मठ में देवी स्वरूपा प्राचीन बुढ़िया माई का दर्शन पूजन कर सनातन संगोष्ठी के बाद भुड़कुड़ा मठ जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। भुड़कुडा मठ में स्व. महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ। मठ में लगभग डेढ़ घंटे बिताएंगे सीएम। जखनियां में बेसो नदी के दो किनारों पर बसे है दोनों मठ, शैव परंपरा की आस्था के प्रतीक हैं प्राचीन हथियाराम मठ और भुड़कुड़ा मठ। डीएम गाजीपुर और एसपी ने लिया मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा, एसपी सिटी ने कहा तैयारियां पूरी। एंकर : गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 12 बजे के बाद गाजीपुर के प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ और भुड़कुड़ा मठ में आएंगे। इस दौरान वह बुढ़िया माई की पूजा-अर्चना करेंगे और प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 12 बजे के बाद hettaाराम मठ में आएंगे। वह 900 साल पुरानी बुढ़िया माई (दुर्गा जी) की पूजा-अर्चना करेंगे और प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। इस दौरान वह लगभग डेढ़ घंटे तक मठ में रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भुड़कुड़ा मठ जाएंगे, जहाँ वह स्वर्गीय बाबा रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर आज एमएलसी विशाल सिंह चंचल, स्थानीय जखनियां विधायक बेदीराम के साथ डीम अविनाश कुमार, एसपी इरज राजा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र के साथ राजस्व विभाग और भारी मात्रा में पुलिस कर्मी मौजूद रहे, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तैयारियों के बारे में एसपी सिटी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बाइट : भवानी नंदन यति (महा मंडलेश्वर, हथियाराम मठ, गाजीपुर) बाइट : ज्ञानेंद्र, एसपी सिटी
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 10, 2025 15:05:57
Dholpur, Rajasthan:पार्वती पुल के पास सड़क हादसा, टायर फटने पर टैंकर बेकाबाब होकर पलटा, साबुन बनाने के केमिकल को भरकर ले गए ग्रामीण, धौलपुर। सैपऊ थाना इलाके में एनएच 123 स्थित पार्वती पुल के नजदीक साबुन के केमिकल से भरा टैंकर टायर फटने के कारण बेकाबाब होकर पलट गया। करीब 25 फीट की ऊंचाई से गिरने पर टैंकर ने कई पलटी खाई। हादसे के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुड़ गई। केमिकल को फैलता हुआ देख ग्रामीण बर्तन लेकर भारी तादाद में जुड़ गए। केमिकल को लूटने की ग्रामीणों में होड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक साबुन बनाने वाले केमिकल से भरा टैंकर जयपुर से ग्वालियर जा रहा था। टैंकर चालक जीतराम पुत्र भीकाराम निवासी दूदू गाड़ी को ड्राइव कर रहा था। पार्वती पुल के पास टैंकर का टायर फट गया और बेकाबूद होकर करीब 25 फीट की ऊंचाई से कई पलटिया खाकर नदी की तलहटी में पलट गया। इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। टैंकर में बड़ा साबुन का केमिकल निकलना शुरू हो गया। केमिकल को टैंकर से निकलता हुआ देख ग्रामीण बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे। केमिकल लूटने की ग्रामीणों में होड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हादसे में गनीमत की बात यह रही कि चालक बाल बाल बच गया। ट्रक से अलग हुआ टैंकर। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि करीब 25 फीट की ऊंचाई से टैंकर पलटी खाता हुआ पार्वती नदी की तलहटी में पलट गया। इस दौरान ट्रक से टैंकर का हिस्सा अलग हो गया। गाड़ी के इंजन और टैंकर दोनों पार्ट अलग-अलग हो गए। पुलिस की अपील केमिकल का ग्रामीण नहीं करें उपयोग। टैंकर से निकले हुए केमिकल को ग्रामीण बर्तनों में भरकर ले गए। सीओ अनूप कुमार यादव ने बताया टैंकर के अंदर साबुन बनाने का केमिकल भरा हुआ था। केमिकल के अंदर से नारियल के तेल जैसी स्मेल आ रही थी। सीओ ने बताया केमिकल को ग्रामीण खाद्य सामग्री के लिए कतई उपयोग नहीं करें। उपयोग करने पर स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Oct 10, 2025 15:05:20
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 10, 2025 15:05:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जहर बनाने वाला रंगनाथन से अब होगा हिसाब,10 दिन की रिमांड में उगलेगा राज जहरीला कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर MP SIT की टीम चेन्नई से गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा के परासिया थाने पहुंची ओपनिंग-PTC SIT की टीम रंगनाथन को लेकर जब थाने पहुंची उसके बाद मृतक बच्चों के कुछ परिजनों को भी बुलाया गया सीट की टीम में अंदर तक बच्चों के परिजनों से कुछ तथ्य जुड़ा है और पूछताछ की पूछताछ के बाद जब थाने से बाहर निकले मृतक बच्चों के परिजनों से बातचीत की गई तो उन्हें इंसाफ मिले इस बात की गुहार लगाई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ है जहरीला कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग की। One 2 one मृतक बच्चों के परिजनों के साथ न्यायालय में पेश करने से पहले परासिया थाने में SIT की टीम ने रंगनाथन को करीब 5 घंटे तक थाने में रखा इस दौरान डॉक्टर की टीम भी उपचार के लिए और मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम थाने पहुंची। विजुअल डॉक्टरों की टीम पहुंची थाने करीब शाम 5:00 बजे परासिया थाने से SIT की टीम रंगनाथन को न्यायालय के लिए लेकर निकाली इस दौरान डॉक्टर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया लेकिन बड़ी तादाद में सड़कों पर लोग उतरकर रंगनाथन को फांसी दो की मांग करने लगे और जमकर नारेबाजी की गई न्यायालय के बाहर जनता ने रंगनाथन पर हमला करने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस पहले से ही पूरी तरह से सतर्क थी । WT न्यायालय के बाहर गेट पर खड़ी जनता में भारी आक्रोश संवाददाता अनिल नागर ने थाने से लेकर न्यायालय तक और न्यायालय से लेकर थाने तक जहरीला कफ सीरप बनाने वाली कंपनी का मालिक रंगनाथन से बार-बार कई तरह के सवाल पूछे लेकिन रंगनाथन पूरी तरह से छुपी सदा रहा। परासिया के वकीलों ने यह फैसला लिया रंगनाथन की 10 दिनों की पुलिस रिमांड मिली है इन 10 दिनों में SIT की पूछताछ में कही राज रंगनाथन उगलेगा कई सवालों के जवाब SIT रंगनाथन से लेगी। ओर SIT की पूरी कोशिश होगी पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके। आने वाले दिनों में पूरे मामले में आरोपियों की लिस्ट और लंबी होने वाली है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 10, 2025 15:04:30
Jhabua, Madhya Pradesh:आदिवासी समाज सुधारक संघ के बैनर तले शुक्रवार की दोपहर में आयोजित इस कार्यक्रम में मालवा क्षेत्र सहित देश के विभिन्न जनजातीय इलाकों से आए हुए आदिवासी समाज के प्रमुखों एवं संत-महात्माओं ने भाग लिया। मंच से जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हिमाचल, उड़ीसा सहित अनेक राज्यों में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू किए गए हैं। यह कानून नागरिकों को अपने धर्म का पालन, आचरण, पूजा एवं प्रचार करने की स्वतंत्रता देता है, किंतु किसी को लालच, प्रलोभन या दबाव देकर धर्म बदलवाना कानूनी अपराध है। बावजूद इसके, कई स्थानों पर विधर्मियों द्वारा आदिवासी परिवारों को छल-कपट एवं प्रलोभन से धर्मांतरित करने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे मामलों में कई बार पुलिस कार्रवाई एवं अदालती सजा भी हुई है। समाज के नेताओं ने यह भी कहा कि इन गतिविधियों पर अंकुश लगने से परेशान होकर कुछ विधर्मियों ने सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न राज्यों के धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियमों को चुनौती देते हुए याचिकाएँ दाखिल की हैं, जो एक पूर्वनियोजित षड्यंत्र प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट इन कानूनों में परिवर्तन करने का निर्णय लेता है, तो यह जनजातीय समाज की धार्मिक आस्था पर गहरा आघात होगा। समाज ने चेतावनी दी कि यदि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है, तो जनजातीय समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत गंगारामजी महाराज (देवदा, दाहोद), संत कमलजी महाराज (शिवधाधाम कोकावाद), पुना जी महाराज (फूलधावड़ी), अनसिंह जी महाराज, मेशू जी महाराज, वरसिंह जी महाराज सहित अनेक संतगण एवं समाज सुधारक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सभी संतों के आशीर्वचन और समाज की एकता के संकल्प के साथ किया गया。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 10, 2025 15:04:17
Damoh, Madhya Pradesh:यहां बेकाबू और आगबबूला हुई शिक्षिका, पत्रकार पर चप्पलें बरसाई अब हुई सस्पेंड.. एंकर/ एमपी के दमोह से एक हैरान करने वाली खबर है जहां एक स्कूल शिक्षिका का ऐसा रूप सामने आया है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा लेंगे कि वो अपने स्कूल में बच्चों को क्या शिक्षा देती होंगी, क्या सामान्य व्यवहार सिखाती होंगी क्योंकि स्कूल टीचर को इस कदर गुस्सा आता है कि वो पत्रकारों को भी नहीं छोड़ती और उन पर चप्पलों से हमला कर देती हैं। जी हां चप्पलों से हमला, अब जरा इस वीडियो को देखिए कि कैसे एक महिला टीचर भड़की हुई है और हाथों में चप्पल लेकर मार रही है और ये सब रिकॉर्ड हो रहा है। मामला दमोह जिले के जबेरा ब्लाक के हिनौती आजम प्रायमरी स्कूल का है। इस स्कूल की स्थिति की रिपोर्टिंग करने के लिए एक स्थानीय पत्रकार पुष्पेंद्र लोधी गए हुए थे, स्कूल टाइम में यहां के बच्चे क्लास से बाहर घूम रहे थे, पत्रकार ने बच्चों से बात की और फिर स्कूल टीचर से बच्चों के घूमने का सवाल किया तो जवाब देने की बजाय शिक्षिका ने पैर से चप्पल उताली और पत्रकार पर हमला बोल दिया, चूंकि टीचर महिला थी और पत्रकार बार बार उनके महिला होने की दुहाई देता रहा, आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए। शिक्षा विभाग के अफसरों ने जांच पड़ताल की तो पाया कि हिनौती आजम के सरकारी स्कूल की शिक्षिका सोना मरावी ने इस कृत्य को किया है और अब शिक्षिका को निलंबित किया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top