गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में सोमवार को नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। ब्लैकआउट और एयर रेड मॉकड्रिल के दौरान लोगों ने कुछ क्षणों के लिए सन्न रह गए। इस मौके पर एयरफोर्स ने लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया जिससे ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई असली आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई हो।
गोरखपुर में नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर मॉकड्रिल से मची हलचल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नवाबगंज विकासखंड के गौरी ग्राम में एक कई वर्ष पुराने शंकर जी के मंदिर का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने योगी सरकार से निवेदन किया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर नंदेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और विधायक त्रिभुवन दत्त नें सर्वोदय पीजी कॉलेज शाहपुर औरांव में ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
बांगरमऊ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर लोहान पुरवा के पास हुआ जहां स्कूल बस में बाइक पीछे से टक्करा गई। घटना में अनुज उर्फ दरोगा (22) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चों में विवेक (12) और कोमल (13) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जबकि 8 वर्षीय अंशू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरस्वती बाल शिक्षा निकेतन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बच्चे घर लौट रहे थे। सीओ अरविंद कुमार ने पहुंचकर जांच शुरू की।
अम्बेडकर चौराहे से "नो हेलमेट नो पेट्रोल" प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . अब आज के बाद बिना हेलमेट के पेट्रोल ना देने का निर्देश दिया गया है.
जिले के सोनवा इलाके में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। यह झड़प काफी देर तक चलती रही जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। दरअसल, भाकियू कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे। रोड जाम होने को लेकर पुलिस और उनके बीच बहस होने लगी जिसके बाद मामला बढ़ गया। सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी और एडीएम सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचे। काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
आज 26 जनवरी के अवसर पर थाना तोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के ग्राम दुगारा के गाड़ीवान मोहल्ला में युवाओं ने ध्वजारोहण किया और गांव में प्रभात फेरी में चल रहे नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों को को पेन और कॉपी वितरण किए। इस दौरान सुरेंद्र कुमार, महेश, जयहिंद कुशवाहा (समाजसेवी), हीरालाल, पुष्पेंद्र, मंगल, शीलू आदि मौजूद रहे।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की और स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक महाराजा देवी बक्स सिंह की प्रतिमा पर कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने उपस्थित कांग्रेसजनो को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर हम स्वतंत्रता संग्राम के लाखों वीर शहीदों को अपनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
हरपालपुर कोतवाली में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने सलामी दी।
कटियारी क्षेत्र के बरनई चतखा गांव के प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फर्रुखाबाद के अतिरिक्त जिला जज दीपेश सिंह ने ध्वजारोहण किया है। उनकी पत्नी समाजसेविका शालिनी सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण कीं।
नगर पालिका अध्यक्ष पुष्प लता मंगल, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र, नगर पालिका प्रतिनिधि निरमेश मंगल और 25 वार्ड के सभासदों ने आज सिविल लाइन नगर पालिका में तिरंगा झंडा फहराया। इस झंडारोहण में नगर पालिका के कर्मचारी और नगर की जनता उपस्थित रही। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे देश को आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई है। आजादी पाने के लिए देश में बहुत से लोग शहीद हुए हैं। हम उन शहीदों का सम्मान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सब बहुत खुश नसीब हैं कि आज पूरे भारत में 76 वां गणतंत्र दिवस उत्साहवर्धक से मनाया जा रहा है।