Back
Vinod Kumar Dubey
Gorakhpur273006blurImage

Gorakhpur - दरोगा के पिस्टल से मचा बवाल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Vinod Kumar DubeyVinod Kumar DubeyJan 27, 2025 04:58:56
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

दरोगा के पिस्टल से मचा बवाल, सिविल कपड़ो में मौजूद दरोगा ने मामूली कहासुनी में पिस्टल निकाली. जिसके बाद वहां मौजूदा लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, दरोगा की नजर जैसे ही वीडियो पर गई वह भड़क गए, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन शाहपुर पुलिस का कहना है की उनको सिविल कपड़ो में तैनात किया गया था, और कुछ लोग उनसे पिस्टल छीन रहे थे , हालांकि आप पूरे मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। 

0
Report
Gorakhpur273006blurImage

Gorakhpur: पिपराइच पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार, बरामद किया चोरी का माल

Vinod Kumar DubeyVinod Kumar DubeyJan 23, 2025 13:13:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के पिपराइच पुलिस ने चोरी के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक 25 KVA जनरेटर, बैटरी, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए। सभी आरोपी पिपराइच थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

1
Report
Gorakhpur273408blurImage

गोरखपुर- बालू घाट के पट्टे में हो रहे खेल के खिलाफ आरपी सिंह ने खोला मोर्चा

Vinod Kumar DubeyVinod Kumar DubeyJan 17, 2025 17:39:58
Kauadil, Uttar Pradesh:

गोरखपुर यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री आर पी सिंह ने बालू पट्टे धारक  द्वारा eMM 11फार्म पर किलोमीटर बढ़कर चालने के मामले में लगाया आरोप,कहा बालू घाट रॉयल्टी पेपर पर किलोमीटर बढ़ाकर सरकार को बालू घाट पट्टे धारक लगा रहे हैं करोडो रुपए का चुना,जल्द ही फर्जी किलोमीटर लिखकर सरकार को चूना लगाने वाले बालू पट्टे धारक के खिलाफ उच्च अधिकारियों को कराएंगे अवगत

0
Report
Gorakhpur273006blurImage

Gorakhpur - डीजल चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Vinod Kumar DubeyVinod Kumar DubeyJan 08, 2025 04:53:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर चोरी के आरोप में बडहलगंज पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार. बड़हलगंज पुलिस ने फोरलेन पर खड़ी ट्रकों से रात में डीजल चोरी करने वाले दो शातिर युवकों को किया गिरफ्तार . युवकों के पास से पुलिस को 6 खाली ड्रम और 6 डीजल से भरे हुए ड्रम जिसमें लगभग 300 लीटर डीजल भरा हुआ था, साथ ही पुलिस ने डीजल निकालने के लिए मौके पर पाइप भी शातिर चोरो से किया बरामद . बड़हलगंज पुलिस की माने तो दोनों शातिर युवक हाईवे पर किनारे खड़े ट्रकों मेे डीजल टैंक से करते थे चोरी।

0
Report
Gorakhpur273006blurImage

गोरखपुर एडीजी जोन ने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित संचालन करने के लिए की मीटिंग

Vinod Kumar DubeyVinod Kumar DubeyDec 24, 2024 07:00:21
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

 गोरखपुर , पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु पुलिस लाइन गोरखपुर के ह्वाइट हाउस में गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा आवागमन को सुगम बनाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान नगर क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी, नगर क्षेत्र के सभी थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष, यातायात निरीक्षक/उपनिरीक्षक व अन्य अधिकारी ,कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

0
Report
Gorakhpur273006blurImage

गोरखपुर में नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर मॉकड्रिल से मची हलचल

Vinod Kumar DubeyVinod Kumar DubeyDec 23, 2024 09:45:23
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में सोमवार को नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। ब्लैकआउट और एयर रेड मॉकड्रिल के दौरान लोगों ने कुछ क्षणों के लिए सन्न रह गए। इस मौके पर एयरफोर्स ने लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया जिससे ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई असली आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई हो।

0
Report
Gorakhpur273013blurImage

Gorakhpur: खोराबार में हत्या के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज

Vinod Kumar DubeyVinod Kumar DubeyDec 23, 2024 09:44:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर की रात को एक महिला ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। वादिनी ने तहरीर दी है कि उसके पति की उसके देवर, जेठानी और सास ने हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त दीपचन्द, पुत्र स्व. दयाराम, निवासी सोनवे टोला अगहर बाजार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

0
Report