
गोरखपुरः पुलिस ने चोरी के आरोप में चार शातिरों पर की गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई
गोरखपुर थाना कोतवाली में पंजीकृत चोरी के आरोप में 4 शातिर चोरों पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की।
Gorakhpur - दरोगा के पिस्टल से मचा बवाल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरोगा के पिस्टल से मचा बवाल, सिविल कपड़ो में मौजूद दरोगा ने मामूली कहासुनी में पिस्टल निकाली. जिसके बाद वहां मौजूदा लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, दरोगा की नजर जैसे ही वीडियो पर गई वह भड़क गए, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन शाहपुर पुलिस का कहना है की उनको सिविल कपड़ो में तैनात किया गया था, और कुछ लोग उनसे पिस्टल छीन रहे थे , हालांकि आप पूरे मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
Gorakhpur: पिपराइच पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार, बरामद किया चोरी का माल
गोरखपुर के पिपराइच पुलिस ने चोरी के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक 25 KVA जनरेटर, बैटरी, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए। सभी आरोपी पिपराइच थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
गोरखपुर- बालू घाट के पट्टे में हो रहे खेल के खिलाफ आरपी सिंह ने खोला मोर्चा
गोरखपुर यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री आर पी सिंह ने बालू पट्टे धारक द्वारा eMM 11फार्म पर किलोमीटर बढ़कर चालने के मामले में लगाया आरोप,कहा बालू घाट रॉयल्टी पेपर पर किलोमीटर बढ़ाकर सरकार को बालू घाट पट्टे धारक लगा रहे हैं करोडो रुपए का चुना,जल्द ही फर्जी किलोमीटर लिखकर सरकार को चूना लगाने वाले बालू पट्टे धारक के खिलाफ उच्च अधिकारियों को कराएंगे अवगत
Gorakhpur - डीजल चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर चोरी के आरोप में बडहलगंज पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार. बड़हलगंज पुलिस ने फोरलेन पर खड़ी ट्रकों से रात में डीजल चोरी करने वाले दो शातिर युवकों को किया गिरफ्तार . युवकों के पास से पुलिस को 6 खाली ड्रम और 6 डीजल से भरे हुए ड्रम जिसमें लगभग 300 लीटर डीजल भरा हुआ था, साथ ही पुलिस ने डीजल निकालने के लिए मौके पर पाइप भी शातिर चोरो से किया बरामद . बड़हलगंज पुलिस की माने तो दोनों शातिर युवक हाईवे पर किनारे खड़े ट्रकों मेे डीजल टैंक से करते थे चोरी।