गोरखपुर के खजनी में पुलिस ने सनसनीखेज हत्या और फिरौती के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुशीनगर जिले के अजीजनगर निवासी की उसके ही दोस्तों किशन यादव और अनिकेत यादव ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले रामनगीना को शराब पिलाई फिर सिर कीचड़ में दबाकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव को क्षत-विक्षत कर मिट्टी में दफना दिया। इसके बाद मृतक के मोबाइल से उसकी पत्नी से 5 लाख की फिरौती वसूली और 15 लाख और मांगने लगे। खजनी पुलिस ने जाल बिछाकर फिरौती लेने आए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

Gorakhpur: फिरौती के लिए दोस्त की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
खजनी थाने में आयोजित मार्च महीने के आखिरी समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार नरेंद्र कुमार के समक्ष कुल 5 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए।वहीं एक महिला ने समाधन दिवस खत्म होने बाद थाने में पहुंचकर अपनी भूमि विवाद की समस्या पेश की। समाधान दिवस में सांड द्वारा गांव के लोगों पर हमला करने की शिकायत लेकर पहुंचे भरोहियां गांव के लोगों को निराश लौटना पड़ा।सांड से बचाव के लिए मदद करने में तहसीलदार एवं दिवस प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने असमर्थता जताई। वहीं भगवानपुर गांव में दो भाईयों में भूमि विवाद के मामले को सुलझाने में भी राजस्व व पुलिस विभाग असमर्थ रहा, दोनों में नोंक-झोंक बढ़ने पर उन्हें शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया।शेष 4 मामलों में जांच के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बनाई गई।
लहरपुर के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद और संतोष कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जबकि ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया।
बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों के कब्जे से देवास और इंदौर से चोरी किए गए टाटा ट्रक, आयशर, 170 क्विंटल गेहूं और ट्रक कटिंग के उपकरण बरामद किए गए। इसके अलावा, चोरी में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अति. पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया और उप पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा के मार्गदर्शन में अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
गोरखपुर जनपद के कुछ मोहल्लों में गुप्त रूप से सक्रिय भूमाफियाओं के कारण आम जनता बेहद परेशान और त्रस्त है। अवैध कब्जे और दबंगई की वजह से लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस समस्या से राहत मिल सके।
जिले में लंबे समय से चल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर पुलिस को भनक तक नहीं लगी, लेकिन आबकारी विभाग ने छापेमारी कर कार्रवाई की। आबकारी टीम ने अमेठी और गौरीगंज के कई गांवों में छापा मारकर 63 लीटर कच्ची शराब बरामद की और 450 किलो लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। इस दौरान तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
शहर के सयाजी द्वार पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया। उनका कहना है कि राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री हंसी-मजाक और नमस्कार करते रहे जो एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन व्यक्ति के लिए अनुचित है। इस कृत्य से हर भारतीय आक्रोशित है, इसलिए युवक कांग्रेस ने उनका विरोध जताया और नारेबाजी की।
प्रयागराज के हंडिया तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सराय कस्तूरिया में हर साल की तरह इस बार भी होली मिलन समारोह और विशाल मेले का आयोजन किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में लोक कलाकार लक्ष्मी यादव (जंघई, जौनपुर) और कमलेश चंद यादव ने होली गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवी चरण बिंद ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है जो आपसी द्वेष और अहंकार को मिटाने का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होने और प्रेम व सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
बलरामपुर जिले के सिरसिया गांव में शनिवार शाम करीब 4 बजे अचानक आग लग गई, जिससे करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। आग में रामजागे का लगभग 80 हजार रुपये नकद, जेवरात, अनाज, कपड़े और बर्तन जल गए। वहीं, हृदय राम, राहुल, अयोध्या प्रसाद, बाढ़ूं और रामवृक्ष को भी आंशिक नुकसान हुआ। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने दौड़े, बाद में फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व्यास जी मिश्रा ने पीड़ितों के लिए भोजन, कपड़ों और आर्थिक मदद की व्यवस्था की। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
प्रयागराज के सैदाबाद ब्लॉक के भदवा स्थित सांवलियन विद्यालय में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अच्छी उपस्थिति और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को भी सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अभिभावकों को भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार को अचानक चली धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज़ हवाओं के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया और कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।