Gorakhpur: समाधान दिवस में भूमि विवाद और सांड के आतंक की शिकायतें, कई मामलों की जांच शुरू
खजनी थाने में आयोजित मार्च महीने के आखिरी समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार नरेंद्र कुमार के समक्ष कुल 5 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए।वहीं एक महिला ने समाधन दिवस खत्म होने बाद थाने में पहुंचकर अपनी भूमि विवाद की समस्या पेश की। समाधान दिवस में सांड द्वारा गांव के लोगों पर हमला करने की शिकायत लेकर पहुंचे भरोहियां गांव के लोगों को निराश लौटना पड़ा।सांड से बचाव के लिए मदद करने में तहसीलदार एवं दिवस प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने असमर्थता जताई। वहीं भगवानपुर गांव में दो भाईयों में भूमि विवाद के मामले को सुलझाने में भी राजस्व व पुलिस विभाग असमर्थ रहा, दोनों में नोंक-झोंक बढ़ने पर उन्हें शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया।शेष 4 मामलों में जांच के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बनाई गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|