प्रयागराज के सैदाबाद ब्लॉक के भदवा स्थित सांवलियन विद्यालय में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अच्छी उपस्थिति और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को भी सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अभिभावकों को भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।