Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

Balrampur: भीषण आग से आधा दर्जन घर जलकर राख, पीड़ितों की मदद में जुटे ग्रामीण

Mar 22, 2025 17:26:56
Balrampur, Uttar Pradesh

बलरामपुर जिले के सिरसिया गांव में शनिवार शाम करीब 4 बजे अचानक आग लग गई, जिससे करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। आग में रामजागे का लगभग 80 हजार रुपये नकद, जेवरात, अनाज, कपड़े और बर्तन जल गए। वहीं, हृदय राम, राहुल, अयोध्या प्रसाद, बाढ़ूं और रामवृक्ष को भी आंशिक नुकसान हुआ। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने दौड़े, बाद में फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व्यास जी मिश्रा ने पीड़ितों के लिए भोजन, कपड़ों और आर्थिक मदद की व्यवस्था की। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATArun Tripathi
Dec 01, 2025 16:01:21
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक तेंदुआ के शावक का शव मिला है,घटना मानपुर बफर के मझखेता बीट की है,जानकारी के बाद घटनास्थल को सुरक्षित किया गया निर्धारित प्रक्रिया अनुसार डॉग स्क्वायड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आसपास के वन क्षेत्र के छानबीन की कार्यवाही की गई। कोई भी आपत्तिजनक चीज प्राप्त नहीं हुई। पोस्टमार्टम की कार्यवाही वन्यजीव चिकित्सकों के द्वारा किया गया है तथा आवश्यक नमूने संग्रहित किए गए है। उल्लेखनीय है कि वन्यजीव तेंदुआ के शावक का सिर, पूँछ, पैर के हिस्से एवं आंत का कुछ भाग प्राप्त हुआ, शेष भाग वन्य प्राणी द्वारा खाया जाना प्रतीत होने से नही पाये गये। शव के पास बाघ तथा तेंदुआ के पदचिन्ह भी पाए गए।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 01, 2025 16:01:09
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले के कोतवाली बैढ़न अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र में 28 नवंबर की रात हुए संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। प्रारंभिक रूप से परिवार द्वारा आत्महत्या की बताई गई घटना, दरअसल, एक योजनाबद्ध हत्या निकली। मृतक संजीत कुमार शाह की हत्या उसके सगे भाई कृष्णा प्रसाद शाह ने नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी। पूरा परिवार इस घटना को आत्महत्या का रूप देने में सहयोग कर रहा था। 29 नवंबर को कृष्णा प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई संजीत रात को शराब पीकर सो गया था और सुबह उस जगह जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, लेकिन 30 नवंबर को प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले की दिशा को बदल दिया। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि मृत्यु का कारण गला दबाने से दम घुटना है, जिससे यह तय हो गया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस की पूछताछ के दौरान, परिवार के बयान में कई विरोधाभास सामने आए, जिससे संदेह गहरा हुआ। सघन पूछताछ के बाद कृष्णा प्रसाद ने हत्या की साजिश स्वीकार कर ली। उसने बताया कि मृतक अक्सर शराब में अपनी कमाई उड़ा देता था और कुछ समय पहले परिवार में भाभी से जुड़े विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया था। हत्या के बाद परिवार ने मिलकर फांसी का नाटक रचा और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मुख्य आरोपी कृष्णा प्रसाद शाह (24) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि माता, पिता, पत्नी और दादा को मामले में संलिप्त पाए जाने पर जमानत पर छोड़ा गया है। इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 01, 2025 15:50:36
Alwar, Rajasthan:अलवर में अपराध नियंत्रण की नई पहल: पहली बार शुरू हुई हॉर्स पेट्रोलिंग यूनिट अलवर पुलिस ने अपराध नियंत्रण को मजबूत करने और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। शहर में पहली बार हॉर्स पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की गई है। इस यूनिट के तहत विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी घोड़े पर सवार होकर संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त करेंगे। एडिशनल एसपी खुद उतरे फील्ड में आज एडिशनल एसपी शरण कांबले ने स्वयं घोड़े पर सवार होकर शहर में गश्त की और इस नई पहल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हॉर्स पेट्रोलिंग से न केवल अपराधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि उन इलाकों तक भी पुलिस की पहुंच मजबूत होगी जहां जीप या बाइक का पहुंचना मुश्किल होता है। तीन घंटे की नियमित गश्त इस यूनिट को प्रतिदिन करीब तीन घंटे सक्रिय रखा जाएगा। इस दौरान पुलिसकर्मी बाजारों, संकरी गलियों, पार्कों, मैदानों और उन क्षेत्रों में गश्त करेंगे जिन्हें पहले ‘कठिन पुलिसिंग जोन’ माना जाता था। घोड़े की तेज चाल और सुगमता से इन इलाकों में पैनी नजर बनाए रखना आसान होगा。 अपराधियों में दबाव, जनता में भरोसा एडिशनल एसपी शरण कांबले के अनुसार, हॉर्स पेट्रोलिंग की मौजूदगी अपने आप में अपराधियों के लिए एक चेतावनी संदेश है कि पुलिस हर समय सक्रिय है। इससे अपराधियों पर दबाव बढ़ेगा और शहर के लोगों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा। साथ ही, घोड़े पर सवार पुलिसकर्मियों से नागरिक आसानी से संपर्क कर अपनी शिकायतें भी साझा कर सकेंगे। परंपरा और आधुनिक पुलिसिंग का संगम पुलिस विभाग का मानना है कि यह पहल पारंपरिक और आधुनिक पुलिसिंग का एक शानदार मिश्रण है, जो अलवर की सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने का काम करेगी। इस कदम से शहर में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है。
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 01, 2025 15:50:19
Alwar, Rajasthan:जमीनी विवाद में महिला की हत्या—नौगांवा पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार, कस्बे में निकालकर किया जुलूस अलवर जिले के नौगांवा थाना पुलिस ने जमीनी विवाद में महिला की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुबारिकपुर कस्बे से होकर जुलूस के रूप में निकाला, ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय बना रहे। थानाधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत मुबारिकपुर के रायसिखबास में शुक्रवार को दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान चली गोली से एक महिला की मौत हो गई थी। मृतका के पुत्र कुलदीप सिंह पुत्र चरण सिंह द्वारा नौगांवा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन तथा एएसपी कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बेअंत सिंह पुत्र उत्तम सिंह (52) और गुरप्रीत सिंह पुत्र बेअंत सिंह (19), दोनों निवासी जाति रायसिख, को हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल ओमप्रकाश और जफर खान की विशेष भूमिका रही।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 01, 2025 15:50:05
Alwar, Rajasthan:अलवर: अखैपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराकर नाले में गिरी, चालक युवक मौके से फरार अलवर जिले के अखैपुरा थाना क्षेत्र स्थित फूटी खेल स्कीम नंबर-4 में सोमवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई और पास ही बने nale में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार दिल्ली नंबर की थी और चालक कथित रूप से नशे में था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। कार में दो युवक sवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद दोनों कार से निकलकर मौके से चले गए。 स्थानीय लोगों की सूचना पर बिजली विभाग का दल मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त खंभे को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Dec 01, 2025 15:49:48
82
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Dec 01, 2025 15:49:30
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा जिले में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की। चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध गुटखा एवं सुपाड़ी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध गुटखा व सुपाड़ी का जखीरा जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है साथ में एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। महोबाकंठ थाना पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने भूरा टूडर मोड़ महोबकंठ में चेकिंग के दौरान लोडर पिकअप गाड़ी को पकड़ा जिसमें अवैध गुटखा और सुपाड़ी के 15 बोरे पाए गए जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए शातिर आरोपी मयंक यादव इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने अवैध गुटखा और सुपाड़ी का जखीरा बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिकअप गाड़ी में अवैध गुटखा, सुपारी बरामद किया गया है इस गोरख काम को अंजाम देने में चार लोगों और शामिल है जिनके द्वारा निर्माण कराकर इसे बेचा जाता है। फिलहाल एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
98
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 01, 2025 15:49:10
Alwar, Rajasthan:अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने राजस्थान रोडवेज बस चालक पर हमला कर बस के शीशे तोड़ने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि रोडवेज चालक Pritam Singh ने शिकायत दी कि वह दिल्ली से अलवर आ रहा था। इसी दौरान बिजली घर सर्किल पर एक युवक बाइक से स्टंट कर रहा था। जब चालक ने उसे रोककर समझाया तो युवक ने अपने साथियों को अट्टा मंदिर के पास बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने बीच सड़क पर चालक के साथ मारपीट की और बस के आगे-पीछे के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया और साजन, कृष्ण तथा राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
66
comment0
Report
Advertisement
Back to top