गोरखपुरः गांव के तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
खजनी थाना क्षेत्र के पड़ियापार गांव के निवासी युवक मोहन निषाद (40) को बीते 17 दिसंबर को गांव के ही दो व्यक्ति घर से बुलाकर ले गए थे। दो महीने बाद 17 फरवरी को गांव की पोखरी में शव मिलने पर परिवारजनों ने पुलिस पर युवक की तलाश में शिथिलता का आरोप लगाते हुए सोमवार को खजनी थाने के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत और मान मनौव्वल के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। बीती रात खजनी पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों शत्रुघ्न, सुरेश, अशोक पांडेय, रोहित कुमार और सोनू पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|