परसपुर थाना परिसर में नवनिर्मित टिन शेड सभागार का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया। उन्होंने सभागार निर्माण में योगदान देने वाले राम प्रकाश सिंह के सामाजिक कार्य की सराहना की और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव, सीओ सौरभ वर्मा, चेयरमैन वासुदेव सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसओ दिनेश सिंह ने बताया कि राम प्रकाश सिंह के सहयोग से सभागार का निर्माण संभव हुआ। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं।
परसपुर थाना में टिन शेड सभागार का लोकार्पण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नए साल के पहले दिन मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को मंदिर और मुख्य मार्ग तक भक्तों की लंबी कतारें दिखीं। पूरे दिन में लगभग छह लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि एक समय महिला की अर्थी भी बीच में फंस गई। बढ़ती भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन किए।
मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर गोवर्धन चौराहे के पास जैन मंदिर के सामने एक गैस टैंकर पलट गया जिससे हड़कंप मच गया। दुर्घटना की आशंका के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंकर को हटवाकर यातायात फिर से सुचारु कराया। इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
खरेला के संकट मोचन धाम में आज से राम कथा का आयोजन शुरू हो गया। यह कथा 3 जनवरी तक चलेगी। पंडित सोनू महाराज के द्वारा इस धार्मिक आयोजन को संपन्न कराया जा रहा है। कथा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भक्ति में लीन हो गए।
महाकुंभ के दौरान स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें रायबरेली से होकर प्रयागराज के फाफामऊ तक जाएंगी।
इन ट्रेनों का शेड्यूल तय कर लिया गया है। सभी ट्रेनें रायबरेली स्टेशन पर भी रुकेंगी जिससे जिलेवासियों को खासा लाभ मिलेगा। रेलवे की इस पहल से महाकुंभ यात्रियों को यात्रा में बड़ी सुविधा होगी।
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में दबंगई का मामला सामने आया है। बांदा-बहराइच मार्ग पर कार सवार दबंगों ने बीच सड़क पर एक बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्थानीय लोग पुलिस की मूकदर्शक भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। घटना पश्चिम गांव के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने अब तक मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जिससे स्थानीय लोगों में रोष है।
रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर 16 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।इन सभी आरोपियों को सलोन पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में पता चला कि आरोपियों ने करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की है। अब उनकी चल-अचल संपत्तियों की जांच की जाएगी। करीब छह महीने पहले छह गांवों में 19,426 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है।
कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। यह घटना बेधिया छपरा मोड़, लक्ष्मीगंज रोड पर हुई।
बाइक सवार बदमाशों ने नौरंगिया थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी राजन की बाइक रोकी और उसका बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को पीटा और बैग में रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लहरपुर नगर के मोहल्ला मीरा टोला में बटरफ्लाई फुटवेयर के शोरूम का शुभारंभ हुआ। शोरूम का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी और पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हसीन खां ने किया।
शोरूम के मालिक इस्लाम खान ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद हसन खां और सभासद उस्मान समेत कई लोग मौजूद रहे।
कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा ने बदमाश की हरकतों से तंग आकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले सुसाइड नोट लिखकर उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छात्रा द्वारा सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या किए जाने के मामले से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
परसपुर के ग्राम कण्डरु स्थित विधायक आवास पर नव नियुक्त भाजपा पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा हुए सांगठनिक चुनाव के बाद निर्वाचित हुए मंडल अध्यक्ष को भारत के संविधान की एक प्रति प्रदान की गयी। राष्ट्र निर्माण में प्रमुख स्थान रखने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल विहारी वाजपेयी का चित्र प्रदान किया। नव निर्वाचित जिला प्रतिनिधि, मंडल के पूर्व अध्यक्ष का सम्मान और उनके कार्यकाल की सराहना की गई।