Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210421

महोबाः बदमाश की हरकतों से तंग आकर 11वीं की छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट लिखकर आरोपी पर की कार्रवाई की मांग

Jan 01, 2025 18:38:49
Panchampura, Uttar Pradesh

कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा ने बदमाश की हरकतों से तंग आकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले सुसाइड नोट लिखकर उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छात्रा द्वारा सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या किए जाने के मामले से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Sept 19, 2025 05:59:12
Chittorgarh, Rajasthan:बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बड़ा बयान.. शराब घोटाला के साथ अन्य घोटालों को लेकर कहा- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी की फ़ोटो लगाकर चीरहरण का काम किया.. घोटालों में कांग्रेस नेताओं के नाम दिख रहे हैं.. और जांच में दबाव डालने संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाने का काम करती है कांग्रेस.. कांग्रेस नेतृत्व पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर कसा तंज- शुरुआती दिनों में दीपक बैज भूपेश बघेल के प्रवक्ता लगते थे.. अब टीएस सिंहदेव और महंत के साथ रस्सी बना रहे हैं..  दीपक बैज की पहचान चित्रकोट विधानसभा से बाहर नहीं.. वो तो संगठन में प्रक्रिया है इसलिए तीन साल अध्यक्ष बनाए रखे हैं.. पामगढ़ विधायक का ऑडियो वायरल होने पर कहा-  कांग्रेस को हर बात में चोरी दिख रही है.. जब वह स्पष्टीकरण दे रहीं थी कांग्रेस का एक आदमी साथ नहीं था.. ना बीजेपी, ना प्रशासन पर आरोप लगाया.. बल्कि उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया. कांग्रेस पहले अपना घर संभाले..उस ऑडियो की जांच होनी चाहिए..  छत्तीसगढ़ में SIR की प्रक्रिया शुरू होने पर कहा-  देशभर में SIR की शुरुआत हो चुकी है.. निर्वाचन के SIR का निर्णय को स्वागत करता हूं.. SIR होने से लोगों का काम आसान होगा CGPSC घोटाला मामले को लेकर कहा- कांग्रेस के पांच साल के घोटाले याद करने में परेशानी होती है.. सोनवानी के खिलाफ शासन स्तर की जांच करवाई थी मैने.. जब जांच खत्म हुई तब भ्रष्टाचार की बुनियाद डाली गई. छग की पूरी रीढ़ को प्रभावित करने का षड्यंत्र किया गया है.. सचिन पायलट द्वारा विपक्ष को एक्टिव करने पर कहा-  कांग्रेस एक्टिव हो गई, शेषराज हरवंश का ऑडियो आ गया.. एक्टिव हुई तभी वीडियो आया.. कांग्रेस एक्टिव हुई इसलिए पार्षद नगर निगम नेता प्रतिपक्ष को चुन रही है.. कांग्रेस में नई लीडरशिप को लेकर कसा तंज कांग्रेस और संगठन कभी संभव नहीं. कांग्रेस में कहने भर के नेता है, एक बार आए झोंके की तरह आंधी की तरह चले गए.. छग बनने से आज तक दिख चुका है कांग्रेस में कितनी हैसियत के नेता है.. उनकी हैसियत अब दिख चुकी है कि वह कैसे नेता है..  बाइट- अजय चंद्राकर, भाजपा वरिष्ठ विधायक
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 19, 2025 05:59:05
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 19, 2025 05:58:36
Obra, Uttar Pradesh:Anchor: सोनभद्र जनपद के बभनी थाना क्षेत्र में जहाँ भूसा लेकर आ रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई और इस दर्दनाक घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला बभनी थाना क्षेत्र के शीश टोला जंगल का है। Vo: सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से भूसा लेकर आ रहा ट्रैक्टर अचानक सड़क पर पलट गया। जानकारी के मुताबिक, अचानक सामने एक जानवर आ जाने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलटने के बाद उसमें आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य लोग घायल बताए जा रहें। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 19, 2025 05:57:48
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-अस्पताल में हंगामा/इटावा/अन्नू चौरसिया/19/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-:-इटावा के जिला अस्पताल में तैनात इमरजेंसी डॉक्टर को जबरन पुलिस कर्मी इलाज के लिए लेकर गए,आरोप है कि एसएसपी की मां की तबियत का हवाला देकर जबरन डॉक्टर को लेकर गए, जिसको लेकर अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने नाराजगी करीब 1 घंटे तक ओपीडी को बंद रखा गया सीएमओ के आश्वासन के बाद ओपीडी चालू की गई है वहीं डॉक्टर को ले जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वी. ओ.:इटावा जनपद के डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय की इमरजेंसी में तीनार डॉक्टर राहुल बाबू को पुलिसकर्मी के द्वारा जबरन ले जाने के मामले में डॉक्टर व और स्टाफ ने नाराजगी देखी गई है। आरोप है कि एसएसपी की मां की तबियत खराब होने का हवाला देकर पुलिसकर्मी डॉक्टर को ड्यूटी से जबरन ले गए है जिसका इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हुआ है। वहीं इस मामले में सुबह डॉक्टर और स्टाफ में नाराजगी देखी गई जिसके चलते अस्पताल की ओपीडी को करीब एक घंटे तक बंद रखा गया है जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं मामला बढ़ता देखकर सीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर मामले को समझा और पुलिस के द्वारा किए गए व्यवसाय अस्तुष्ट नजर आए है और कहा कि जो कानून के दायरे में होगी तो उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं डॉक्टर ने राहुल बाबू ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी द्वारा उनको जबरन ड्यूटी से ले जाया गया पहले थाने लेकर गए उसके बाद मेरा मोबाइल छीन लिया मेरे साथ अभद्रता की है उसके बाद एसएसपी आवास ले जा रहे थे तभी एसएसपी के कॉल के बाद डॉक्टर को वापस भेजा गया है। बाइट:-डॉ.राहुल बाबू - ईएमओ पीड़ित बाइट:शाजिया मरीज बाइट:बदन सिंह - तीमारदार बाइट: डॉ. बी.के सिंह -सीएमओ इटावा
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 19, 2025 05:56:50
Jaunpur, Uttar Pradesh:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया जौनपुर में निरीक्षण, अस्पतालों की जांच के दिए निर्देश REPORT-AJEET SINGH PLACE-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शुक्रवार को जौनपुर दौरे के दौरान कई स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने पहले नव निर्मित पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण किया, उसके बाद मातापुर की मलिन बस्ती में बने आवासों को देखा। इसके बाद डिप्टी सीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड और दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। सीटी स्कैन मशीन को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि पत्रकारों की शिकायत पर तत्काल जांच कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन की सुविधा आम जनता और चिकित्सकों दोनों को उपलब्ध होनी चाहिए। अवैध अस्पतालों के संचालन पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों की जांच कराई जाएगी और जो अस्पताल मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाईट बृजेश पाठक डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Sept 19, 2025 05:53:47
Washim, Maharashtra:वाशिम: File:1909ZT_WSM_CROP_DAMAGE_RAIN रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम अँकर:वाशिम जिल्ह्यात गेल्या काही दिवसांपासून सुरू असलेल्या मुसळधार पावसामुळे शेतकऱ्यांच्या खरीपाच्या पिकाचं प्रचंड नुकसान झाले आहे.भट उमरा परिसरातील नदीकाठची शेती पाण्याखाली गेली असून उभे पीक पूर्णतः वाहून गेले आहे. तर कारंजा तालुक्यातील कामरगाव परिसरात सोयाबीन पिकाला कोंब फुटल्याने पिके निकामी झाली आहेत.महिनोंचे कष्ट,श्रम आणि गुंतवणूक वाया गेल्याने शेतकरी हवालदिल झाले आहेत. खरिपाच्या पिकावरती रब्बीच्या पिकांच्या पेरणीचं शेतकऱ्यांनचे नियोजन होतो मात्र खरीपाच पीक संपूर्ण हातचे गेल्याने आता रब्बीची पेरणी कशी करायची असा प्रश्न शेतकऱ्यांसमोर उभा राहिला आहे. त्यामुळे प्रशासनाकडे तातडीने पंचनामे करून शासकीय मदत द्यावी,अशी मागणी नुसकान ग्रस्त शेतकऱ्याने केली आहे. बाईट: सुधाकर पुंड,शेतकरी
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 19, 2025 05:52:30
Jaipur, Rajasthan:काशीराम जयपुर। रोडवेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। अजमेर डिपो का बताया जा रहा है वीडियो। वीडियो में एक परिचालक दिख रहा टिकट बनाते हुए। कार्यालय के अंदर ही ETIM पर टिकट बनाते हुए दिख रहा। चर्चा यह कि अभ्यर्थियों के आवागमन के बनाए जा रहे फर्जी टिकट। जीरो राशि के टिकट गलत तरीके से काटे जाने की चर्चा। इस तरह रोडवेज बसों में बढ़ाया जा रहा अभ्यर्थियों का यात्रीभार। फर्जी टिकट से यात्रीभार 200 फीसदी तक पहुंचाया जा रहा। यानी 47 सीटर बस में 100 तक यात्री सफर कर रहे। अपनी बेहतर परफॉर्मेंस दिखाने के लिए फर्जी टिकट काटे जा रहे। क्या रोडवेज प्रबंधन कराएगा इस तरह की गड़बड़ियों की जांच? हालांकि जी मीडिया नहीं करता वीडियो की सत्यता की पुष्टि।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 19, 2025 05:51:44
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 19, 2025 05:51:04
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*बाबा बागेश्वर की धर्मांतरण खरी खरी,अब बाबा की बंगाल की बारी* - छतरपुर के बागेश्वर महाराज ने धर्मांतरण के मुद्दे पर जमकर खरी खोटी सुनाई है उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के मामले मध्यप्रदेश का बालाघाट और मंडला के बाद छतरपुर जिला तीसरे नंबर पर है जंहा पर लोगो को बहला फुसलाकर हिंदुओ का धर्मांतरण कराया जाता है बाबा बोले हमें किसी धर्म से मतलब नहीं है हम सिर्फ हिन्दू धर्म को धर्मांतरण से बचाने में लगे... - बिहार के बाद बंगाल की बारी अगले महीने वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कथा करने जा रहे है गौरतलब है कि बागेश्वर महाराज छतरपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे जंहा पर उन्होंने जनता के सामने मंच से धर्मांतरण के मुद्दे को उठाया है। बाइट - पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर महाराज
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top