Back
Ravindra Singh
Mahoba210425

Mahoba - पुलिस टीम ने वांछित युवक को किया गिरफ्तार

Ravindra SinghRavindra SinghJan 18, 2025 03:09:26
Kharela, Uttar Pradesh:

प्रभारी निरीक्षक थाना खरेला सत्यपाल सिंह द्वारा गठित की गई उप निरीक्षक राम अभिलाष यादव व हमराह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना खरेला में पंजीकृत मुकदमा एससी- एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त दान सिंह विश्वकर्मा निवासी ग्राम चंदौली थाना खरेला को थाना क्षेत्र ग्राम चंदौली से गिरफ्तार किया ,आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया है। 

0
Report
Mahoba210425

Mahoba - क़स्बा खरेला में चल रहे स्वर्गीय श्री अनुपम सिंह सेंगर जी की पुण्य स्मृति में फाइनल मैच खेला गया

Ravindra SinghRavindra SinghJan 16, 2025 02:01:43
Kharela, Uttar Pradesh:

खरेला में चल रहे स्वर्गीय श्री अनुपम सिंह सेंगर जी की पुण्य स्मृति में हो रहे श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि खरेला में क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कबरई राजू सिंह चरखारी ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा एवं रोशन सिंह उपस्थित रहे एवं फाइनल मुकाबले का फीता काटकर मैच प्रारंभ करवाया। फाइनल मैच खन्ना एवं परक्षा के बीच खेला गया जिसमें परछा ने खन्ना को हराकर मैच अपने नाम किया। 

0
Report
Mahoba210425

Mahoba - कीर्तन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह उपस्थित रहे

Ravindra SinghRavindra SinghJan 15, 2025 07:58:07
Kharela, Uttar Pradesh:

खरेला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम टिकुरी मे चार दिवसीय ज्ञान यज्ञ कीर्तन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह उपस्थित रहे. इसके लिए अखलेश प्रधान जी का ह्दय से आभार व्यक्त किया . जिसमें लोगों ने  कीर्तन का भरपूर आनंद लिया।

0
Report
Mahoba210425

Mahoba - अजवाधा बाबा के प्रांगण में वार्षिक विराट दंगल उत्सव का हुआ आयोजन

Ravindra SinghRavindra SinghJan 15, 2025 02:11:16
Kharela, Uttar Pradesh:

ग्राम रिहुनियां में ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह ने अजवाधा बाबा के प्रांगण में आयोजित वार्षिक विराट दंगल उत्सव में श्री मर्दन सिंह जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  इस मौके में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ,ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया व क्षेत्र वासियों ने भी दंगल का भरपूर आनंद लिया। 

0
Report
Advertisement
Mahoba210425

खरेला के कुलदीप कुशवाहा ने कानपुर में कबड्डी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

Ravindra SinghRavindra SinghJan 14, 2025 11:11:28
Kharela, Uttar Pradesh:

कस्बा खरेला के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा ने कानपुर में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता में महोबा टीम की ओर से मैच खेला। यह मैच हापुड़ और महोबा के बीच खेला गया, जिसमें हापुड़ ने 1 पॉइंट से जीत हासिल की। महोबा टीम का स्कोर 23 रहा, जबकि हापुड़ ने 24 अंक बनाकर मैच जीत लिया। कुलदीप की प्रतिभा और खेल ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

0
Report
Mahoba210425

Kharela: मकर संक्रांति पर खरेला के महामुनि आश्रम में उमड़ी भीड़

Ravindra SinghRavindra SinghJan 14, 2025 06:10:09
Kharela, Uttar Pradesh:

खरेला के महामुनि आश्रम में मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। 14 जनवरी को इस पावन पर्व पर लोगों ने मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया और भंडारा आयोजित कर सभी में भोजन वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाया।

0
Report
Mahoba210425

Mahoba- क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टीम खन्ना की जीत

Ravindra SinghRavindra SinghJan 14, 2025 03:26:39
Kharela, Uttar Pradesh:

 खरेला कस्बा में हो रहे  है क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेमीफाइनल में खन्ना और इमलिया के बीच मैच खेला गया,जिसमें खन्ना ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए खन्ना ने 20 ओवर में 204 रन का स्कोर खड़ा किया इमलिया टीम इस स्कोर का पीछा  करते हुए 19 ओवर में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इसी के साथ खन्ना टीम ने अपनी जगह फाइनल में  बना ली।  

0
Report
Mahoba210425

Kharela: बस स्टैंड पर बन रहा नाला गुणवत्ता विहीन, भ्रष्टाचार के आरोप

Ravindra SinghRavindra SinghJan 13, 2025 11:57:11
Kharela, Uttar Pradesh:

खरेला बस स्टैंड पर बन रहे नाले का निर्माण कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो ठेकेदार की जानकारी है और न ही यह स्पष्ट है कि किस विभाग द्वारा यह निर्माण कराया जा रहा है।

0
Report
Mahoba210425

खरेला में महेश सोनी ने सुशीला लघु उद्योग कारखाने का शुभारंभ किया

Ravindra SinghRavindra SinghJan 12, 2025 14:22:00
Kharela, Uttar Pradesh:

महेश सोनी ने कस्बा खरेला में सुशीला लघु उद्योग कारखाने का शुभारंभ किया। यह उद्योग भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है और ब्रोंज Zed सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुका है। इस कारखाने में केवल डोना प्लेट, चप्पल उद्योग ही नहीं, बल्कि स्क्रब्बर उद्योग और मजना भी बनाए जाते हैं। इस पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।

0
Report
Mahoba210425

Kharela: विवेकानंद जयंती पर कीरत सागर स्टेडियम में युवा सम्मान समारोह आयोजित

Ravindra SinghRavindra SinghJan 12, 2025 13:46:33
Kharela, Uttar Pradesh:

आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर महोबा के कीरत सागर स्टेडियम में युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खरेला नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह ने अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों को संबोधित किया।

0
Report
Mahoba210425

खरेला क्रिकेट टूर्नामेंट: खन्ना ने बसवारी को हराया

Ravindra SinghRavindra SinghJan 10, 2025 12:20:26
Kharela, Uttar Pradesh:

कस्बा खरेला में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज खन्ना और बसवारी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। खन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 155 रन बनाए। बसवारी की टीम 15 ओवर में ही ऑलआउट हो गई जिससे खन्ना ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान ग्राउंड में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने खेल का भरपूर आनंद लिया।

0
Report
Mahoba210425

Mahoba - सभी खिलाड़ियों को ग्राउंड में बादाम दूध दिया गया

Ravindra SinghRavindra SinghJan 10, 2025 03:02:00
Kharela, Uttar Pradesh:

आज सुबह पंचू कुशवाहा के द्वारा नए युवा खिलाड़ियों को ग्राउंड में बादाम दूध दिया गया,जिसके चलते सभी खिलाड़ी खुश नजर आए। 

0
Report
Mahoba210425

महोबाः खेरा पति बाबा परिसर में श्री मद भागवत कथा में कथावाचक ने चौथे दिन कृष्ण जन्म कथा का किया वर्णन

Ravindra SinghRavindra SinghJan 09, 2025 15:27:04
Kharela, Uttar Pradesh:

खरेला के ग्राम पहरेता में खेरा पति बाबा प्रांगण में श्री मद भागवत कथा में दिल्ली से पधारे कथावाचक शास्त्री महाराज के ने कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया। कथा को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

0
Report
Mahoba210425

महोबाः खरेला के ऐचाना गांव में कुश्ती का आयोजन

Ravindra SinghRavindra SinghJan 09, 2025 11:23:50
Kharela, Uttar Pradesh:

खरेला के ग्राम ऐचाना में ग्राम प्रधान दिनकर तिवारी ने दंगल का आयोजन कराया। खरेला निवासी रानू पाठक और शिव शंकर तिवारी ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू करवायी और फूल माला पहनाकर सम्मान किया। कुश्ती देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

0
Report
Mahoba210425

Mahoba - क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ , नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष सिंह द्वारा किया गया

Ravindra SinghRavindra SinghJan 09, 2025 05:22:19
Kharela, Uttar Pradesh:

खरेला,महामुनि श्रृंगी ऋषि क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ खरेला नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष सिंह के द्वारा किया गया . यह टूर्नामेंट कस्बा खरेला के KPI ग्राउंड में खेला जा रहा है ,इस टूर्नामेंट के आयोजक कुलदीप सचान सानू सिंह पुष्पेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह आशीष तिवारी द्वारा यह टूर्नामेंट करवाया जा रहा है।

0
Report
Mahoba210425

महोबाः नरेंद्र मिश्रा ने सिरसी खुर्द में हो रहे खेल टूनामेंट का किया शुभारंभ

Ravindra SinghRavindra SinghJan 08, 2025 16:01:58
Kharela, Uttar Pradesh:

नरेंद्र मिश्रा ने ग्राम सिरसी खुर्द में हो रहे युवा दिलों का पसंदीदा खेल टूनामेंट के शुभारंभ समारोह में पहुंचकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह वर्धन किया। सभी को ह्रदय की गहराइयों से बधाई दी और बुलाने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समस्त ग्राम के सम्मानित बुजुर्ग और युवा साथी मौजूद रहे।

0
Report
Mahoba210425

Mahoba - भारतीय जनता पार्टी द्वारा उमेश गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया

Ravindra SinghRavindra SinghJan 08, 2025 05:30:31
Kharela, Uttar Pradesh:

महोबा भारतीय जनता पार्टी द्वारा उमेश गुप्ता जी को जिला प्रतिनिधि और रुद्र प्रकाश शुक्ला जी को पुनः खरेला मंडल अध्यक्ष बनाया गया जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई एवं माला पहनाकर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि का स्वागत किया ।

0
Report
Mahoba210425

Mahoba - पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया

Ravindra SinghRavindra SinghJan 08, 2025 04:21:37
Kharela, Uttar Pradesh:

महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति-कानून व्यवस्था एवं जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना खरेला की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की गयी ।

0
Report
Mahoba210425

Mahoba - थाना अध्यक्ष ने नये युवा खिलाड़ियों को शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया

Ravindra SinghRavindra SinghJan 08, 2025 02:29:15
Kharela, Uttar Pradesh:

थाना अध्यक्ष खरेला सातवेंद्र सिंह भदोरिया ने नये युवा खिलाड़ियों को शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया। थाना अध्यक्ष खरेला ने बताया कि छोटी सी उम्र में की गई मेहनत आगे सफलता का राज बनती है,थाना अध्यक्ष के इस कार्य की सराहना पूरे क्षेत्र में बनी हुई है। 

0
Report
Mahoba210425

Kharela - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्रकूट धाम के विभाग प्रचारक श्रीमान मनोज जी का स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन मिला

Ravindra SinghRavindra SinghJan 08, 2025 02:20:29
Kharela, Uttar Pradesh:

श्रीखेरापति शाखा ग्राम पहरेथा के प्रवास में आए चित्रकूट धाम के विभाग प्रचारक श्रीमान मनोज द्वारा सभी स्वयंसेवकों को पाथेय प्राप्त हुआ।  विभाग प्रचारक द्वारा स्वयंसेवकों को जानकारी दी गई। 

0
Report
Mahoba210425

Kharela: पूर्व श्रम मंत्री कुंवर बादशाह सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात

Ravindra SinghRavindra SinghJan 07, 2025 12:37:30
Kharela, Uttar Pradesh:

खरेला निवासी पूर्व श्रम मंत्री कुंवर बादशाह सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिष्टाचार भेंट भी की। इस मुलाकात में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने आपसी मुद्दों पर चर्चा की और राजनीतिक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

0
Report
Mahoba210425

Kharela: युवा कल्याण कबड्डी प्रतियोगिता में खरेला टीम की शानदार जीत

Ravindra SinghRavindra SinghJan 07, 2025 08:56:46
Kharela, Uttar Pradesh:

जनवरी माह में चल रही युवा कल्याण कबड्डी प्रतियोगिता में खरेला टीम ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। खरेला और पनवाड़ी के बीच हुए मैच में खरेला ने 37-18 पॉइंट से विजय प्राप्त की। इस जीत ने खरेला टीम की स्थिति को मजबूती प्रदान की है।

0
Report
Mahoba210425

Kharela: शिवम विश्वकर्मा बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महोबा के विभाग संयोजक

Ravindra SinghRavindra SinghJan 07, 2025 08:35:25
Kharela, Uttar Pradesh:

कस्बा खरेला के निवासी शिवम विश्वकर्मा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महोबा विभाग का विभाग संयोजक बनाया गया है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और शुभकामनाएं दी।

0
Report
Mahoba210425

Kharela: कम लागत में ज्यादा पैदावार के लिए नैनो यूरिया और DAP पर किसान हुए जागरूक

Ravindra SinghRavindra SinghJan 07, 2025 05:52:46
Kharela, Uttar Pradesh:

ईफको कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार के लिए नैनो यूरिया और डीएपी खाद के फायदे बताए। उन्होंने फसलों में ड्रोन से खाद छिड़कने की तकनीक को भी समझाया, जिससे किसानों की लागत कम होगी और काम आसान होगा। किसानों को यह जानकारी दी गई कि नैनो यूरिया और डीएपी खाद न केवल प्रभावी है, बल्कि फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी। ड्रोन तकनीक से फसलों पर खाद का छिड़काव तेज और सटीक तरीके से किया जा सकता है।

0
Report
Mahoba210425

महोबाः ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह ने सिंजहरी में स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Ravindra SinghRavindra SinghJan 05, 2025 17:32:25
Kharela, Uttar Pradesh:

ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह ने ग्राम सिंजहरी में स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और व्यायाम शाला का भूमि पूजन किया। साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  आयोजक ग्राम प्रधान नरेश राजपूत को सफल कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी। उद्घाटन मैच छतरपुर और पनवाड़ी के बीच में खेला गया जिसमें छतरपुर की टीम विजयी रही।

0
Report
Mahoba210425

Kharela: ग्राम बिलौटा में PDA जनसंवाद कार्यक्रम, पूर्व श्रम मंत्री बादशाह सिंह का संबोधन

Ravindra SinghRavindra SinghJan 05, 2025 07:05:18
Kharela, Uttar Pradesh:

ग्राम बिलौटा में आयोजित PDA जनसंवाद कार्यक्रम में खरेला निवासी पूर्व श्रम मंत्री बादशाह सिंह ने भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यों को लोगों के सामने रखा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
Report