Mahoba - खरेला पुलिस टीम द्वारा पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों कि चेकिंग की गई
खरेला पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति,कानून व्यवस्था एवं जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना खरेला की पुलिस टीम द्वारा ,थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी ।
खरेला के श्याम पहलवान ने अंकित पहलवान को हराया
महोबा जिले के कस्बा खरेला के रहने वाले श्याम पहलवान ने अंकित पहलवान को हराया और ग्रामीणों ने कुश्ती का भरपूर आनंद लिया।
Kharela -जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में खरेला की टीम ने मारी बाजी
जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में खरेला एवं चरखारी के बीच खेले गए कबड्डी मैच में खरेला की टीम ने चरखारी टीम को हराया और जीत हासिल की। बच्चों को प्रोत्शाहित करने के लिए शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला भी बढ़ाया गया।
महोबाः फिजिकल की तैयारी में जुटे खरेला के पुलिस अभ्यर्थी,दौड़ निकालने के लिए खुद बना रहे हैं ग्राउंड
पुलिस का टेस्ट निकालने के बाद बच्चे फिजिकल की तैयारी में जुटे हुए हैं। कस्बा खरेला में ग्राउंड ना होने की वजह से बच्चों ने खुद आज अपने हाथों से ग्राउंड बनाया है।
Kharela - सहकारी समिति में किसानों को बांटा गया खाद
सहकारी समिति खरेला में आज किसानों को बांटा गया खाद.खाद की मारामारी के बीच लाइन में लगे, किसानों को बारी- बारी करके खाद की बोरिया दी गई, पुलिस प्रशासन की देख-देख में सबको आराम से खाद बांटा गया।
महोबाः खरेला एमआरएफ सेंटर का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण और ग्रामीणों की समस्याओं को जाना
महोबा जिले की तहसील चरखारी के कस्बा खरेला में नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह ने वार्डों मे जाकर ग्रामीणों से मिले और उनकीे समस्याओं को जाना। साथ ही कस्बे में बना रहे एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया।
खरेला में सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ
आज खरेला मे सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन लोक भारती मानव सेवा संस्था कि तत्वधान मे सफल सम्पन्न हुआ जिसमें नव युगल वर वधु को मुख्य अतिथि के रूप मे खरेला चेयरमैन संतोष सिंह उपस्थित रहे. और आशीर्वाद दिया और नवयुगल वर वधु को साथ में प्रमाण पत्र भी दिया गया।
Kharela-कस्बा खरेला के पूर्व मंत्री के बडे बेटे आयोजित दंगल में शामिल हुए
कस्बा खरेला के पूर्व मंत्री के बड़े बेटे सूर्य देव सिंह पचखुरा वासियों द्वारा आयोजित भव्य दंगल महोत्सव में जाकर प्रतिभावान पहलवानों ,का प्रोत्साहन कर दंगल का आनंद लिया। भव्य मेला व दंगल महोत्सव के लिए पंचखुरा वासियों का हृदय से आभार और बहुत बहुत बधाई दी।
खरेला में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया
मिशन शक्ति अभियान फेज- 5.0 के तहत थाना खरेला की पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र में भ्रमण करते हुए महिलाओं और बालिकाओं से बातचीत की। पुलिस ने उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें उनके अधिकारों से संबंधित प्रमुख कानून, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।
महोबाः ग्राम पंचायत टिकरी में चेयरमैन संतोष सिंह के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजना की दी गई जानकारी
ग्राम पंचायत टिकरी में खरेला नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष सिंह के नेतृत्व में सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे में बताया गया. कृषि विभाग से आए अधिकारी, ग्राम प्रधान अखिलेश और गांव के सभी सम्मानित लोग मौके पर उपस्थित थेे. इस मौके गांव के सभी किसानों को मसूर की मिनीकिट का वितरण किया गया.
खरेला के कुलदीप कुशवाहा का नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में सिलेक्शन
खरेला के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा का नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में खेलने के लिए सिलेक्शन हुआ है। कुलदीप के नेशनल सिलेक्शन पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है। गांव के लोगों ने भी बैंड-बाजों के साथ कुलदीप का स्वागत किया जिससे उत्सव का माहौल बना। कुलदीप की उपलब्धि पर पूरे गांव को गर्व है।
खरेला में टेंट से बर्तन चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
खरेला में टेंट हाउस से बर्तन चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गेस्ट हाउस में शादी समारोह का झांसा देकर टेंट से लगभग दो लाख रुपए कीमत के बर्तनों की चोरी की थी। पुलिस ने इनसे घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी और लाखों के बर्तन बरामद किए हैं। टेंट हाउस कारोबारियों के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
Mahoba: महोबा पुलिस का पैदल गश्त, संदिग्धों और वाहनों की जांच
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना खरेला की पुलिस टीम ने प्रमुख कस्बों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई, जिससे जनमानस में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके।
खरेला में बजरंग दल की बैठक, कार्यकर्ताओं ने ली सामाजिक सेवा की शपथ
कस्बा खरेला में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं को सामाजिक कार्य करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में समाज सेवा और राष्ट्रहित में कार्य करने पर जोर दिया गया।
करही में पूर्व श्रम मंत्री कुंवर बादशाह सिंह ने लोगों से की मुलाकात
कस्बा खरेला के पूर्व श्रम मंत्री कुंवर बादशाह सिंह करही में माननीय मनोज भदौरिया द्वारा आयोजित बाबा खाटू श्याम जी महोत्सव में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और महोत्सव की खुशियों में शामिल हुए। कुंवर बादशाह सिंह की उपस्थिति से कार्यक्रम में रौनक बढ़ गई।