कस्बा खरेला के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा ने कानपुर में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता में महोबा टीम की ओर से मैच खेला। यह मैच हापुड़ और महोबा के बीच खेला गया, जिसमें हापुड़ ने 1 पॉइंट से जीत हासिल की। महोबा टीम का स्कोर 23 रहा, जबकि हापुड़ ने 24 अंक बनाकर मैच जीत लिया। कुलदीप की प्रतिभा और खेल ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।