खरेला के कुलदीप कुशवाहा ने कानपुर में कबड्डी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
कस्बा खरेला के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा ने कानपुर में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता में महोबा टीम की ओर से मैच खेला। यह मैच हापुड़ और महोबा के बीच खेला गया, जिसमें हापुड़ ने 1 पॉइंट से जीत हासिल की। महोबा टीम का स्कोर 23 रहा, जबकि हापुड़ ने 24 अंक बनाकर मैच जीत लिया। कुलदीप की प्रतिभा और खेल ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
Kharela: मकर संक्रांति पर खरेला के महामुनि आश्रम में उमड़ी भीड़
खरेला के महामुनि आश्रम में मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। 14 जनवरी को इस पावन पर्व पर लोगों ने मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया और भंडारा आयोजित कर सभी में भोजन वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाया।
Mahoba- क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टीम खन्ना की जीत
खरेला कस्बा में हो रहे है क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेमीफाइनल में खन्ना और इमलिया के बीच मैच खेला गया,जिसमें खन्ना ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए खन्ना ने 20 ओवर में 204 रन का स्कोर खड़ा किया इमलिया टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए 19 ओवर में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इसी के साथ खन्ना टीम ने अपनी जगह फाइनल में बना ली।
Kharela: बस स्टैंड पर बन रहा नाला गुणवत्ता विहीन, भ्रष्टाचार के आरोप
खरेला बस स्टैंड पर बन रहे नाले का निर्माण कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो ठेकेदार की जानकारी है और न ही यह स्पष्ट है कि किस विभाग द्वारा यह निर्माण कराया जा रहा है।
खरेला में महेश सोनी ने सुशीला लघु उद्योग कारखाने का शुभारंभ किया
महेश सोनी ने कस्बा खरेला में सुशीला लघु उद्योग कारखाने का शुभारंभ किया। यह उद्योग भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है और ब्रोंज Zed सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुका है। इस कारखाने में केवल डोना प्लेट, चप्पल उद्योग ही नहीं, बल्कि स्क्रब्बर उद्योग और मजना भी बनाए जाते हैं। इस पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।
Kharela: विवेकानंद जयंती पर कीरत सागर स्टेडियम में युवा सम्मान समारोह आयोजित
आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर महोबा के कीरत सागर स्टेडियम में युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खरेला नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह ने अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों को संबोधित किया।
खरेला क्रिकेट टूर्नामेंट: खन्ना ने बसवारी को हराया
कस्बा खरेला में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज खन्ना और बसवारी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। खन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 155 रन बनाए। बसवारी की टीम 15 ओवर में ही ऑलआउट हो गई जिससे खन्ना ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान ग्राउंड में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने खेल का भरपूर आनंद लिया।
Mahoba - सभी खिलाड़ियों को ग्राउंड में बादाम दूध दिया गया
आज सुबह पंचू कुशवाहा के द्वारा नए युवा खिलाड़ियों को ग्राउंड में बादाम दूध दिया गया,जिसके चलते सभी खिलाड़ी खुश नजर आए।
महोबाः खेरा पति बाबा परिसर में श्री मद भागवत कथा में कथावाचक ने चौथे दिन कृष्ण जन्म कथा का किया वर्णन
खरेला के ग्राम पहरेता में खेरा पति बाबा प्रांगण में श्री मद भागवत कथा में दिल्ली से पधारे कथावाचक शास्त्री महाराज के ने कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया। कथा को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
महोबाः खरेला के ऐचाना गांव में कुश्ती का आयोजन
खरेला के ग्राम ऐचाना में ग्राम प्रधान दिनकर तिवारी ने दंगल का आयोजन कराया। खरेला निवासी रानू पाठक और शिव शंकर तिवारी ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू करवायी और फूल माला पहनाकर सम्मान किया। कुश्ती देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Mahoba - क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ , नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष सिंह द्वारा किया गया
खरेला,महामुनि श्रृंगी ऋषि क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ खरेला नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष सिंह के द्वारा किया गया . यह टूर्नामेंट कस्बा खरेला के KPI ग्राउंड में खेला जा रहा है ,इस टूर्नामेंट के आयोजक कुलदीप सचान सानू सिंह पुष्पेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह आशीष तिवारी द्वारा यह टूर्नामेंट करवाया जा रहा है।
महोबाः नरेंद्र मिश्रा ने सिरसी खुर्द में हो रहे खेल टूनामेंट का किया शुभारंभ
नरेंद्र मिश्रा ने ग्राम सिरसी खुर्द में हो रहे युवा दिलों का पसंदीदा खेल टूनामेंट के शुभारंभ समारोह में पहुंचकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह वर्धन किया। सभी को ह्रदय की गहराइयों से बधाई दी और बुलाने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समस्त ग्राम के सम्मानित बुजुर्ग और युवा साथी मौजूद रहे।
Mahoba - भारतीय जनता पार्टी द्वारा उमेश गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया
महोबा भारतीय जनता पार्टी द्वारा उमेश गुप्ता जी को जिला प्रतिनिधि और रुद्र प्रकाश शुक्ला जी को पुनः खरेला मंडल अध्यक्ष बनाया गया जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई एवं माला पहनाकर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि का स्वागत किया ।
Mahoba - पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया
महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति-कानून व्यवस्था एवं जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना खरेला की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की गयी ।
Mahoba - थाना अध्यक्ष ने नये युवा खिलाड़ियों को शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया
थाना अध्यक्ष खरेला सातवेंद्र सिंह भदोरिया ने नये युवा खिलाड़ियों को शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया। थाना अध्यक्ष खरेला ने बताया कि छोटी सी उम्र में की गई मेहनत आगे सफलता का राज बनती है,थाना अध्यक्ष के इस कार्य की सराहना पूरे क्षेत्र में बनी हुई है।
Kharela - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्रकूट धाम के विभाग प्रचारक श्रीमान मनोज जी का स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन मिला
श्रीखेरापति शाखा ग्राम पहरेथा के प्रवास में आए चित्रकूट धाम के विभाग प्रचारक श्रीमान मनोज द्वारा सभी स्वयंसेवकों को पाथेय प्राप्त हुआ। विभाग प्रचारक द्वारा स्वयंसेवकों को जानकारी दी गई।
Kharela: पूर्व श्रम मंत्री कुंवर बादशाह सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात
खरेला निवासी पूर्व श्रम मंत्री कुंवर बादशाह सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिष्टाचार भेंट भी की। इस मुलाकात में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने आपसी मुद्दों पर चर्चा की और राजनीतिक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
Kharela: युवा कल्याण कबड्डी प्रतियोगिता में खरेला टीम की शानदार जीत
जनवरी माह में चल रही युवा कल्याण कबड्डी प्रतियोगिता में खरेला टीम ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। खरेला और पनवाड़ी के बीच हुए मैच में खरेला ने 37-18 पॉइंट से विजय प्राप्त की। इस जीत ने खरेला टीम की स्थिति को मजबूती प्रदान की है।
Kharela: शिवम विश्वकर्मा बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महोबा के विभाग संयोजक
कस्बा खरेला के निवासी शिवम विश्वकर्मा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महोबा विभाग का विभाग संयोजक बनाया गया है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और शुभकामनाएं दी।
Kharela: कम लागत में ज्यादा पैदावार के लिए नैनो यूरिया और DAP पर किसान हुए जागरूक
ईफको कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार के लिए नैनो यूरिया और डीएपी खाद के फायदे बताए। उन्होंने फसलों में ड्रोन से खाद छिड़कने की तकनीक को भी समझाया, जिससे किसानों की लागत कम होगी और काम आसान होगा। किसानों को यह जानकारी दी गई कि नैनो यूरिया और डीएपी खाद न केवल प्रभावी है, बल्कि फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी। ड्रोन तकनीक से फसलों पर खाद का छिड़काव तेज और सटीक तरीके से किया जा सकता है।
महोबाः ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह ने सिंजहरी में स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह ने ग्राम सिंजहरी में स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और व्यायाम शाला का भूमि पूजन किया। साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजक ग्राम प्रधान नरेश राजपूत को सफल कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी। उद्घाटन मैच छतरपुर और पनवाड़ी के बीच में खेला गया जिसमें छतरपुर की टीम विजयी रही।
Kharela: ग्राम बिलौटा में PDA जनसंवाद कार्यक्रम, पूर्व श्रम मंत्री बादशाह सिंह का संबोधन
ग्राम बिलौटा में आयोजित PDA जनसंवाद कार्यक्रम में खरेला निवासी पूर्व श्रम मंत्री बादशाह सिंह ने भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यों को लोगों के सामने रखा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Mahoba: पुलिस ने 2022 की हत्या के 4 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
महोबा के खरेला में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपदीय एसओजी और थाना खरेला की संयुक्त टीम ने 2022 में हुई हत्या की घटना का खुलासा कर 4 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस सफलता पर क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ हत्या के मामले का सफल अनावरण किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहना मिल रही है।
महोबाः संकट मोचन धाम में चल रही भागवत कथा का पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नरेंद्र मिश्रा ने लिया आनंद
पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नरेंद्र मिश्रा संकट मोचन धाम खरेला में आए। संकटमोचन धाम में चल रही भागवत कथा का आनंद लिया। इस दौरान भागवत कथा में सैकड़ों की संख्या में आए लोगों को संबोधित भी किया।
Kharela: नए साल की कबड्डी प्रतियोगिता में खरेला ने मारी बाजी
नए साल के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खरेला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अटकुहा को हराया। यह रोमांचक मुकाबला खरेला और अटकुहा के बीच खेला गया, जिसमें खरेला ने 43-28 के स्कोर से जीत दर्ज की।
खरेला पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक को पकड़ा
खरेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराध रोकथाम अभियान के तहत एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भदौरिया के निर्देश पर उप निरीक्षक सुरेश कुमार यादव और उनकी टीम ने ग्राम पुन्नीया के पास से शालू सिंह को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।