
Mahoba - पुलिस टीम ने वांछित युवक को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक थाना खरेला सत्यपाल सिंह द्वारा गठित की गई उप निरीक्षक राम अभिलाष यादव व हमराह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना खरेला में पंजीकृत मुकदमा एससी- एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त दान सिंह विश्वकर्मा निवासी ग्राम चंदौली थाना खरेला को थाना क्षेत्र ग्राम चंदौली से गिरफ्तार किया ,आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया है।
Mahoba - क़स्बा खरेला में चल रहे स्वर्गीय श्री अनुपम सिंह सेंगर जी की पुण्य स्मृति में फाइनल मैच खेला गया
खरेला में चल रहे स्वर्गीय श्री अनुपम सिंह सेंगर जी की पुण्य स्मृति में हो रहे श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि खरेला में क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कबरई राजू सिंह चरखारी ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा एवं रोशन सिंह उपस्थित रहे एवं फाइनल मुकाबले का फीता काटकर मैच प्रारंभ करवाया। फाइनल मैच खन्ना एवं परक्षा के बीच खेला गया जिसमें परछा ने खन्ना को हराकर मैच अपने नाम किया।
Mahoba - कीर्तन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह उपस्थित रहे
खरेला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्राम टिकुरी मे चार दिवसीय ज्ञान यज्ञ कीर्तन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह उपस्थित रहे. इसके लिए अखलेश प्रधान जी का ह्दय से आभार व्यक्त किया . जिसमें लोगों ने कीर्तन का भरपूर आनंद लिया।
Mahoba - अजवाधा बाबा के प्रांगण में वार्षिक विराट दंगल उत्सव का हुआ आयोजन
ग्राम रिहुनियां में ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह ने अजवाधा बाबा के प्रांगण में आयोजित वार्षिक विराट दंगल उत्सव में श्री मर्दन सिंह जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ,ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया व क्षेत्र वासियों ने भी दंगल का भरपूर आनंद लिया।
खरेला के कुलदीप कुशवाहा ने कानपुर में कबड्डी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
कस्बा खरेला के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा ने कानपुर में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता में महोबा टीम की ओर से मैच खेला। यह मैच हापुड़ और महोबा के बीच खेला गया, जिसमें हापुड़ ने 1 पॉइंट से जीत हासिल की। महोबा टीम का स्कोर 23 रहा, जबकि हापुड़ ने 24 अंक बनाकर मैच जीत लिया। कुलदीप की प्रतिभा और खेल ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।