महोबाः चरखारी को मिनी वृन्दावन बनाने के लिए खर्च होंगे सौ करोड़, पूर्व सांसद गंगाचरण ने दी जानकारी
पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने बताया कि चरखारी की ऐतिहासिक धरोहरों को देखते हुए चरखारी हेरीटेज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है। चरखारी के सभी 108 मंदिरों को पर्यटन विभाग इनटेक कंपनी के माध्यम से मिनी वृन्दावन के रूप में सजाएगी। सभी मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों को सजाने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार 100 करोड़ रूपया व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि तालाबों में वाटर स्पोटर्स प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है और नया वर्ष चरखारी के लिए पूरी तरह से मंगलमय होगा।
महोबा-बमरारा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष ने खाद की काला बाजारी के लगाये गम्भीर आरोप
सरकार ने बमरारा साधन सहकारी समिति का क्रय विक्रय केन्द्र चरखारी में समबद्य किया है परन्तु उनकी समिति क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं दी गई है मौके पर केवल 190 टोकन बाँटे गये हैं परन्तु गोदाम से 450 खाद की बोरी जा चुकी हैं किसान हरिओम यादव ने आरोप लगाया कि सचिव अपने चहेतों को बार बार पर्ची देकर के खाद की कालाबाजारी करता है क्रय विक्रय केन्द्र के सचिव लालू राम ने बताया कि क्षेत्रीय किसानों को ही खाद विक्रय की जायेगी विभाग द्वारा उनके बेटों को पर्ची काटने एवं पैसा जमा करने की अनुमति दी गई है।
झांसीः थाना चरखारी पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियों को किया हाउस अरेस्ट
विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ता जा रहे थे, तभी चरखारी पुलिस चौकी प्रभारी सनय कुमार के नेतृत्व में सभी कांग्रेसियों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। पूर्व जिला अध्यक्ष पीसीसी सदस्य खेमचंद अहिरवार और पूर्व नगर अध्यक्ष शहनशाह अली सिद्दीकी ने बताया कि यह प्रदर्शन राज्य सरकार की नीतियों और मुद्दों के खिलाफ किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई, हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा सहित तमाम मुद्दों पर योगी सरकार को घेरेगी।
महोबाः खेत में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, करीब एक दर्जन लोग घायल
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरहरी और अकटौहा के बीच खेतों में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीच हो गई। मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी में भर्ती कराया गया। साथ ही गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
महोबा-दो बाइक की टक्कर,दो गंभीर रूप से घायल
दरअसल पूरा मामला महोबा चरखारी थाना क्षेत्र के अस्थोन गांव के पास का है। जहां दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि ग्राम अक्टोहां निवासी 18 वर्षीय मूलचंद्र और 22 वर्षीय सचिन दोनों बाइक से सवार होकर चरखारी से अपने घर लौट रहे थे तभी अस्थोन गांव के पास अन्य बाइक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। घायलों का इलाज जारी है
महोबाः कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी 18 दिसम्बर को विधानसभा भवन लखनऊ के घेराव से पूर्व पार्टी के जिलाध्यक्ष तुलसीदास राजपूत ने चरखारी में पत्रकार वार्ता कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा इस समय भाजपा के सत्ता के समय में मंहगाई चरम पर है। काजू और लहसुन एक भाव बिक रहे हैं। बिजली कंपनियों की निजीकरण की साजिश की जा रही है। यदि निजीकरण होगा तो बिजली की दरें बहुत अधिक बढ़ जायेंगी जिससे पूरा भार जनता की जेब पर पड़ेगा। प्रदेश के किसानों को समय पर खाद, बीज इत्यादि समय पर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं।
महोबाः जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, सगे चाचा और चचेरे भाईयों सहित 6 पर केस
महोबा में खेत की रखवाली कर रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गोली मारने का आरोप सगे चाचा और चचेरे भाईयों सहित 6 लोगों पर लगा है। जमीनी विवाद में जानलेवा हमले की तहरीर कोतवाली में दी गई है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला संदिग्ध मान रही है। ऐसे में पुलिस हर पहलू से जांच करने की बात कह रही है।
महोबाः नोडल अधिकारी ने पंचायत व कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण
किसानों की फसलों को अन्ना गौवंशो से बचाने के लिए सूबे के सीएम की बहुउददशीय परियोजना कान्हा गौशाला में निराश्रित गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराकर अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं इसके लिए समय समय पर अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किये जाते है आज नोडल अधिकारी ने अचानक गौशाला पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें भूसा, हरा चारा, स्वच्छ पेयजल, दवा, खरी, आटा, गुड़, अजवाइन, आदि प्रचुर मात्रा में पाये गये ,साथ ही तमाम व्यवस्था भी ठीक-ठाक दिखी, अधिकारियों ने भी इसकी तारिफ की
महोबाः मेले में सुरक्षा और सुविधाओं के लिए व्यापारियों ने पुलिस और पालिका प्रशासन का जताया आभार
चरखारी नगर में एक माह तक चलने वाले ऐतिहासिक और धार्मिक मेले के समापन पर स्थानीय और दूर-दराज से आए व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन और पालिका प्रशासन को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। व्यापारियों ने मेले के दौरान बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
महोबाः चरखारी ब्लॉक क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए गौशालाओं में हुई पॉलीथीन की व्यवस्था
जिलाअधिकारी मृदुल चौधरी के निर्देश पर गोवंश को ठंड से बचाव और भूसा चारे की पर्याप्त व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। बीडीओ पंकज कुमार यादव एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा ने चरखारी ब्लाक क्षेत्र की समस्त गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। वहीं लुहारी, गोरखा, अकठौहा अस्थौन, बम्हौरी बेलदारन आदि गौशालाओं में गोवंश को ठंड से राहत के लिए गोशाला में टीन सेड, पालीथीन, खाने के लिए भूसा, हरे चारे, पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराई।
महोबाः गौरहारी मंडी पहुंचकर उपजिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को दिए सख्त निर्देश
गौरहारी मंडी में उपजिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार सिंह ने पहुंचकर केंद्र प्रभारी हीरालाल वर्मा को मूंगफली की खरीद के लिए सख्त निर्देश दिया। कहा कि जिस किसान की मूंगफली बिक रही है, उसका वेरिफिकेशन कीजिए कि मूंगफली किसान की है या व्यापारी लाया है, क्योंकि व्यापारी मूंगफली कम रेट में खरीदकर किसानों के कागज लेकर मुनाफा कमा रहे हैं। इसलिए ऐसे व्यापारियों की मूंगफली बिल्कुल भी न खरीदी जाए। केंद्र प्रभारी को कहा जिसका ऑनलाइन हो उसी को टोकन दीजिए और टोकन के हिसाब से मूंगफली की तुलाई की जाए।
महोबाः जुमे की नमाज पर चरखारी में भारी पुलिस बल तैनात, पुलिस क्षेत्राधिकारी लगातार करते रहे भ्रमण
जुमे की नमाज के मद्देनजर सभी मस्जिदों औऱ विभिन्न चेक प्वाइंट्स पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में किया गया। पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे चरखारी में किसी भी असामाजिक व्यक्ति के प्रवेश को रोका जा सके। इसी क्रम में चरखारी पुलिस क्षेत्राधिकारी भी क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से संवाद कर शांति व सद्भाव बनाए रखते हुये किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की गयी।
महोबाः चोरों के हौसले बुलंद ताला तोड़कर दो घरों में दिया चोरियों को अंजाम
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव में किसान जागे कुशवाहा और टीकाराम अहिरवार के घर में रात के समय चोरों ने बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है। चोर नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर गए। पीड़ित किसानों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है। गांव में एक साथ दो घरों में हुई चोरियों से ग्रामीण दहशत में हैं। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर कार्रवाई में जुट गई है।
महोबाः डॉ.भीमराव अम्बेडकर पाठशाला में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई बाबा साहब की पुण्यतिथि
डॉ.भीमराव अम्बेडकर पाठशाला और लाइब्रेरी खंदिया चरखारी में बाबा साहब डॉ. बी आर अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर सभी अतिथि साथियों ने नमन किया। आजीवन सामाजिक समरसता के लिए संघर्षरत बाबासाहेब का संपूर्ण जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है।
महोबाः पांच साल से काला सांप कर रहा पीछा, 11वीं बार सांप ने काटा
महोबा जिले में 19 वर्षीय युवती की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। बीते पांच वर्षों से एक रहस्यमयी काला सांप ना केवल उसका पीछा कर रहा है, बल्कि उसे बार-बार काट रहा है। ताजा घटना उस समय सामने आई जब युवती घर में खाना बनाने के लिए कंडे निकाल रही थी और सांप ने एक बार फिर उसे काट लिया। इस अनोखी घटना से गांव के लोग हैरान हैं, तो वहीं इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान है।
महोबा-चरखारी के गोवर्धन नाथ जू मेला प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम दर्शकों ने उठाया लुफ्त
चरखारी के ऐतिहासिक गोवर्धन नाथ जू मेला प्रांगड़ में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के आखिरी दिन मंच पर रात भर चले आर्केस्ट्रा में दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया l वहां मौजूद दर्शकों ने कलाकारों की हौसला आफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सभासद सुरेंद्र प्रताप सिंह, योगेश मिश्रा, अमित शर्मा, रजनीश गुप्ता, पंचम सिंह, सभासद मोहम्मद सरफराज, राम महाराज, पीयूष खरे आदि मौजूद रहे।
चरखारी के कन्या इंटर कॉलेज में "एक भारत, समृद्धिशील भारत" पर संगोष्ठी आयोजित
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में "एक भारत, समृद्धिशील भारत" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया। मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मां सरस्वती का पूजन किया गया। इसके बाद प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाली छात्राओं को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य सरोज गोस्वामी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रकाश चौरसिया ने किया।
Panchampura- मदारन देवी मंदिर के समीप दबंगों ने ऑटो रोककर युवक के साथ की मारपीट
चरखारी क्षेत्र के मदारन देवी मंदिर के समीप ऑटो में सवार ग्राम निवासी ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव से ऑटो में सवार होकर महोबा जा रहा था, तभी मदारन देवी मंदिर के समीप कुछ दबंगों ने ऑटो रोककर उसे ऑटो से बाहर घसीटकर मारपीट कर दी और जेब में पड़े 2700 रुपए और मोबाइल लेकर उसे सड़क किनारे फेंककर भाग गए। पीड़ित ने राहगीरों से फोन लेकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Panchampura-चरखारी के अर्जुन बांध के पास सड़क हादसे में नवविवाहिता की हुई मौत, पति और देवर घायल
चरखारी के अर्जुन बांध के पास अन्य बाइक की टक्कर से बाइक सवार नव विवाहिता की जान चली गई,हादसे में पति और देवर दोनों घायल हो गए.चरखारी कस्बा के लुहारी गांव निवासी 24 वर्षीय संजय सिंह अपनी पत्नी मोहिनी और भाई दीपक के साथ बाइक में सवार होकर चरखारी जा रहा था. अर्जुन बांध के समीप अन्य बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए हादसे में नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई।
महोबा-पारिवाहिक कलह में एक ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में इलाज जारी
चरखारी कस्बा निवासी 50 वर्षीय रहमत खान पुत्र कल्लू खान नामक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान देने का प्रयास किया है। जहरीले पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया है। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर की देखरेख में व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर की माने तो व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है।
चरखारी में खाद की किल्लत पर सपा कार्यकर्ताओं का धरना, जल्द समाधान की मांग
चरखारी क्षेत्र में जारी खाद की किल्लत को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव के नेतृत्व में तहसील भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने किसानों की परेशानी दूर करने की अपील की।
Charkhari News: 80वें अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हाकी टूर्नामेंट में चरखारी की जीत
80वें अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हाकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अजहर अकादमी चरखारी ने डीएचए गंगापुर बिहार को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह चरखारी टीम की 42 साल बाद फाइनल मैच में जीत है। चरखारी की जीत के बाद खेल मैदान में जश्न का माहौल देखने को मिला। जैसे ही खेल समापन का बिगुल बजा, सैकड़ों युवा डीजे पर नाचते और उत्साह मनाते नजर आए।
Charkhari - मेला मंच पर देर रात तक चले ''ऑल इण्डिया मुशायरा'' में गीत और शेरों से बंधा शमा
चरखारी में चल रहे श्री गोवर्धननाथ जू मेला में पूरी रात चले ‘’ऑल इंडिया मुशायरा ‘’ में देश के नामी शायरों ने माहौल को खुशनुमा और देशभक्ति से भर दिया। शायरों के बेहतरीन नगमें ,कलाम और गजल सुनकर श्रोताओं की भीड़ झूमने पर मजबूर हो गई। मेला मंच में आयोजित ‘’ऑल इण्डिया मुशायरा'' में देश- विदेश में अपने कलाम का लोहा मनवाने वाले जौहर कानपुरी भी थे। मशहूर कवियत्री मणिका दुबे की गजल और गीत सुनकर सभी झूम उठे।
Charkhari- गांव में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर दी जान
चरखारी कस्बे के रिवई गांव निवासी खिलाड़ी, अहिरवार के 23 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र ने बीती रात्रि दूसरे मकान के कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी. सुबह परिजनों ने जब कमरे में देखा तो युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ था ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिया भेज दिया।