
चरखारी में गौवंश की दुर्दशा पर रोष, गौरक्षा संगठन ने सौंपा ज्ञापन
चरखारी तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा के पदाधिकारियों ने ठंड और भूख से मर रहे गौवंशों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश को ज्ञापन सौंपते हुए गौशालाओं के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन और धरना करने को बाध्य होंगे। मौके पर मण्डल प्रभारी गर्जन सिंह बुंदेला, जिलाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप भदौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम तिवारी समेत दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महोबाः बदमाश की हरकतों से तंग आकर 11वीं की छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट लिखकर आरोपी पर की कार्रवाई की मांग
कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा ने बदमाश की हरकतों से तंग आकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले सुसाइड नोट लिखकर उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छात्रा द्वारा सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या किए जाने के मामले से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
महोबाः आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे, फसल की कर रहे थे सिंचाई
चरखारी थाना के गुढ़ा गांव में फसल की सिंचाई के दौरान चार किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए।
तहसील चरखारी क्षेत्र में शनिवार को अचानक झमाझम बारिश होना शुरू हुई। इसी बीच गुढ़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरी जहां फसल की सिंचाई कर रहे एक ही परिवार के चेतराम, विनोद कुमारी, प्रीतम और कुंज बिहारी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और अचेत हो गए। आसपास मौजूद किसान बचाव के लिए पहुंचे। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उपचार किया गया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
महोबाः चरखारी को मिनी वृन्दावन बनाने के लिए खर्च होंगे सौ करोड़, पूर्व सांसद गंगाचरण ने दी जानकारी
पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने बताया कि चरखारी की ऐतिहासिक धरोहरों को देखते हुए चरखारी हेरीटेज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है। चरखारी के सभी 108 मंदिरों को पर्यटन विभाग इनटेक कंपनी के माध्यम से मिनी वृन्दावन के रूप में सजाएगी। सभी मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों को सजाने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार 100 करोड़ रूपया व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि तालाबों में वाटर स्पोटर्स प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है और नया वर्ष चरखारी के लिए पूरी तरह से मंगलमय होगा।
महोबा-बमरारा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष ने खाद की काला बाजारी के लगाये गम्भीर आरोप
सरकार ने बमरारा साधन सहकारी समिति का क्रय विक्रय केन्द्र चरखारी में समबद्य किया है परन्तु उनकी समिति क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं दी गई है मौके पर केवल 190 टोकन बाँटे गये हैं परन्तु गोदाम से 450 खाद की बोरी जा चुकी हैं किसान हरिओम यादव ने आरोप लगाया कि सचिव अपने चहेतों को बार बार पर्ची देकर के खाद की कालाबाजारी करता है क्रय विक्रय केन्द्र के सचिव लालू राम ने बताया कि क्षेत्रीय किसानों को ही खाद विक्रय की जायेगी विभाग द्वारा उनके बेटों को पर्ची काटने एवं पैसा जमा करने की अनुमति दी गई है।