Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mohd. Imran Khan
Mahoba210421

चरखारी में गौवंश की दुर्दशा पर रोष, गौरक्षा संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Mohd. Imran KhanMohd. Imran KhanJan 05, 2025 03:09:05
Charkhari, Uttar Pradesh:

चरखारी तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा के पदाधिकारियों ने ठंड और भूख से मर रहे गौवंशों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश को ज्ञापन सौंपते हुए गौशालाओं के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन और धरना करने को बाध्य होंगे। मौके पर मण्डल प्रभारी गर्जन सिंह बुंदेला, जिलाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप भदौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम तिवारी समेत दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
comment0
Report
Mahoba210421

महोबाः बदमाश की हरकतों से तंग आकर 11वीं की छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट लिखकर आरोपी पर की कार्रवाई की मांग

Mohd. Imran KhanMohd. Imran KhanJan 01, 2025 18:38:49
Panchampura, Uttar Pradesh:

कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा ने बदमाश की हरकतों से तंग आकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले सुसाइड नोट लिखकर उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छात्रा द्वारा सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या किए जाने के मामले से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

0
comment0
Report
Mahoba210421

महोबाः आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे, फसल की कर रहे थे सिंचाई

Mohd. Imran KhanMohd. Imran KhanDec 28, 2024 15:38:25
Panchampura, Uttar Pradesh:

चरखारी थाना के गुढ़ा गांव में फसल की सिंचाई के दौरान चार किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। 

तहसील चरखारी क्षेत्र में शनिवार को अचानक झमाझम बारिश होना शुरू हुई।  इसी बीच गुढ़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरी जहां फसल की सिंचाई कर रहे एक ही परिवार के चेतराम, विनोद कुमारी, प्रीतम और कुंज बिहारी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और अचेत हो गए। आसपास मौजूद किसान बचाव के लिए पहुंचे। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उपचार किया गया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

0
comment0
Report
Mahoba210421

महोबाः चरखारी को मिनी वृन्दावन बनाने के लिए खर्च होंगे सौ करोड़, पूर्व सांसद गंगाचरण ने दी जानकारी

Mohd. Imran KhanMohd. Imran KhanDec 24, 2024 16:51:02
Panchampura, Uttar Pradesh:

पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने बताया कि चरखारी की ऐतिहासिक धरोहरों को देखते हुए चरखारी हेरीटेज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है। चरखारी के सभी 108 मंदिरों को पर्यटन विभाग इनटेक कंपनी के माध्यम से मिनी वृन्दावन के रूप में सजाएगी। सभी मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों को सजाने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार 100 करोड़ रूपया व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि तालाबों में वाटर स्पोटर्स प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिली है और नया वर्ष चरखारी के लिए पूरी तरह से मंगलमय होगा।

0
comment0
Report
Advertisement
Mahoba210421

महोबा-बमरारा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष ने खाद की काला बाजारी के लगाये गम्भीर आरोप

Mohd. Imran KhanMohd. Imran KhanDec 23, 2024 18:43:07
Panchampura, Uttar Pradesh:

सरकार ने बमरारा साधन सहकारी समिति का क्रय विक्रय केन्द्र चरखारी में समबद्य किया है परन्तु उनकी समिति क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं दी गई है मौके पर केवल 190 टोकन बाँटे गये हैं परन्तु गोदाम से 450 खाद की बोरी जा चुकी हैं किसान हरिओम यादव ने आरोप लगाया कि सचिव अपने चहेतों को बार बार पर्ची देकर के खाद की कालाबाजारी करता है क्रय विक्रय केन्द्र के सचिव लालू राम ने बताया कि क्षेत्रीय किसानों को ही खाद विक्रय की जायेगी विभाग द्वारा उनके बेटों को पर्ची काटने एवं पैसा जमा करने की अनुमति दी गई है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top