Back
Khanna Saini
Mathura281001

Mathura- महाकुम्भ हादसे के बाद उंगली प्रशासन की ओर

KSKhanna SainiJan 31, 2025 02:38:53
Mathura, Uttar Pradesh:

सामाजिक जीवन में उत्सव जरूरी है इसलिए यह स्वाभाविक कि महाकुंभ में संगम तट पर आस्था की अभिव्यक्ति के फल स्वरुप करोड़ों लोग जमा हो रहे हैं। मगर ऐसे आयोजनों में जिस तरह हादसे होने लगे हैं वह अपने आप में यह सवाल खड़े करते हैं कि क्या अब इस तरह की भीड़ का जुटना जानलेवा बन गया है। धार्मिक आयोजनों में पूर्व में हुए हादसों से सबक नहीं लिया जाता है यह देख जाना चाहिए कि आयोजन में यदि जनसंख्या से अधिक लोग पहुंच रहे हैं तो उनको पूर्व में ही रोक लिया जाए या फिर भीड़ का उचित प्रबंध हो।

0
Report
Mathura281001

मथुरा के गोवर्धन में 37 लाख रुपये की पकड़ी गई अवैध शराब, तस्कर फरार

KSKhanna SainiJan 29, 2025 05:44:34
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा,गोवर्धन थाना पुलिस ने करीब 37 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है, पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कैंटर में रखकर शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी, पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह अवैध शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी, पुलिस ने नाकाबंदी कर कैंटर को नहर बम्बा बाईपास महमदपुर के पास से पकड़ा, पुलिस को देख चालक कैंटर को छोड़कर फारार हो गया, कैंटर में करीब शराब की 410 पेटियां भरी हुई थीं. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।

0
Report
Mathura281001

Mathura - महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही खड़ी बस में लगी आग, एक की मृत्यु

KSKhanna SainiJan 15, 2025 02:13:49
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के वृंदावन में बीती शाम को बस में आग लग गई। बस में बैठे यात्री खिड़की तोड़कर भागे। इसमें तेलंगाना के एक यात्री की मृत्यु हो गई। हादसा तब हुआ, जब बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी। लोग इतना घबरा गए, 'बचाओ.. बचाओ' चिल्लाकर भागे। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक बस जलकर खाक हो गई। मंगलवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज कुंभ में जाने से पहले वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचा था ।

0
Report
Mathura281501

मथुरा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहला दौरा, रमणरेती आश्रम में किया स्वागत

KSKhanna SainiJan 09, 2025 06:12:55
Adeeng, Mathura, Uttar Pradesh:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार की शाम को मथुरा पहुंचे। उन्होंने गोकुल महावन स्थित उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम का दौरा किया जहां संत हरदेवानंद महाराज और कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव मथुरा में रात बिताएंगे। यह उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद मथुरा का पहला दौरा है।

0
Report
Advertisement
Mathura281001

Mathura - केस दर्ज होने के बाद किया गया शव का अंतिम संस्कार

KSKhanna SainiJan 08, 2025 02:46:36
Mathura, Uttar Pradesh:

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव अडींग में एक जनवरी को सुबह 11 बजे यादव मोहल्ले में कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर डीजे बज रहा था। अनुसूचित जाति का युवक देवेंद्र उर्फ बंटू वहां नाचने लगा। इसी बात को लेकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी, इससे वह घायल हो गया। परिजन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार देर शाम युवक की मृत्यु हो गई। परिजन व भीम आर्मी के कार्यकर्ता शव को लेकर सोमवार शाम मथुरा आए और एसएसपी आवास के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया।

0
Report
Mathura281001

Mathura - सम्पति में हिस्से को लेकर किया आत्मदाह का प्रयास

KSKhanna SainiJan 08, 2025 02:22:31
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के मांट क्षेत्र में पैतृक जायजाद में हिस्सा न मिलने से नाराज एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, इससे पहले वह कुछ कर पता तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वहीं जिला अधिकारी ने मामले की जांच अब मांट के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपी है। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया।
0
Report
Mathura281001

Mathura - मालगाड़ी के नीचे से निकल रही महिला बाल-बाल बची

KSKhanna SainiJan 07, 2025 09:03:49
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा जंक्शन पर उस समय चीख पुकार मच गई, जब स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से एक महिला ट्रैक पार कर रही थी और अचानक ट्रेन चल पड़ी। इससे महिला गाड़ी के नीचे ही फंस गई, प्लेटफार्म पर खड़े लोग महिला की जान बचाने के लिए लगातार चीखते रहे ताकि गाड़ी रुक जाए,लेकिन ऐसा नहीं हो सका, महिला भी बिना हिले दोनों पटरियों के बीच लेट गई। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ है।

0
Report
Mathura281001

Mathura - युवक की पिटाई के बाद मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन

KSKhanna SainiJan 07, 2025 03:13:35
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके के गांव अड़ींग में दलित युवक देवेंद्र उर्फ बंटू शाम को यादव मोहल्ले में बज रहे डीजे पर नाचने लगा था। यादव समाज के कुछ दबंग युवकों द्वारा उसे भगाने के लिए युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे घायल हुए युवक की हालत गंभीर रूप से होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया। जहां आज इलाज के दौरान दलित युवक की मौत होने के बाद  परिजनों का आक्रोश सड़क पर देखने को मिला, परिजनों के थाना गोवर्धन पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा था।

0
Report
Mathura281001

Mathura - नाले में गिरकर बच्चे की मौत पर लोगों में आक्रोश

KSKhanna SainiJan 07, 2025 02:50:53
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना गोविंद नगर के अंतर्गत महाविद्यालय कॉलोनी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है ,यहाँ एक 7 साल का बच्चा माधव अपने घर के बाहर खेल रहा था। माधव एक कुत्ते को बच्चे को बचाने के चक्कर में 7 फीट गहरे नाले में गिरने से अपनी ही जान गवा बैठा। नाले में गिरने से 7 साल के मासूम ने तड़प- तड़प कर दम तोड़ा ,पांच बहनों में इकलौते भाई था। बच्चे की मौत से परिवार में चीख पुकार मची हुई है।

0
Report
Mathura281001

Mathura: श्री बाबू लाल महाविद्यालय में उड़ान महोत्सव की तैयारी

KSKhanna SainiJan 06, 2025 10:15:48
Mathura, Uttar Pradesh:

गोवर्धन, श्री बाबू लाल महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी उड़ान महोत्सव का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के निदेशक नंदकिशोर शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे उड़ान महोत्सव का मूल उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है। यह महोत्सव प्रतिभाओं को निखारने और उनके हुनर को पहचानने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

0
Report
Mathura281001

मथुरा के गोवर्धन में चोरों के हौसले बुलंद

KSKhanna SainiJan 06, 2025 10:10:15
Mathura, Uttar Pradesh:

गोवर्धन क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। यह घटना गोवर्धन के मुख्य बाजार की है, जहां चोरों ने शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, देर रात चोरों ने दुकान के शटर को गैस कटर की मदद से काटा। हालांकि, दुकानदार ने शटर पर अतिरिक्त सुरक्षा लॉक लगवाए हुए थे जिसके कारण चोर दुकान में पूरी तरह घुसने में असफल रहे। इस प्रयास के चलते दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

0
Report
Mathura281001

मथुरा के चौमुखी विकास के लिए जुटी सांसद हेमा मालिनी

KSKhanna SainiJan 06, 2025 10:07:31
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी बृज के चौमुखी विकास के लिए जुट गई हैं। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर वह चिंतित हैं। अब हेमा मालिनी ने बृज विकास का बीड़ा उठाया है। वह मथुरा-वृंदावन में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ बृज की पुरानी धरोहरों को सजाने-संवारने का भी कार्य करेंगी। उनके इस प्रयास से क्षेत्र के विकास में नई दिशा मिलेगी।

0
Report
Mathura281001

Mathura: अस्पताल में बालिका की जान जाने पर हुआ हंगामा

KSKhanna SainiJan 05, 2025 04:12:18
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना महावन की खप्परपुर चौकी के समीप बलदेव कॉलेज आफ नर्सिंग एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में उपचार के दौरान एक बालिका की जान चली गई। परिजनों ने इसमें लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। रात करीब 10:30 बजे शाहपुर अड्डा के नेत्रपाल ने अपनी 14 वर्षीय बेटी को यहां भर्ती किया था। उपचार के दौरान उसकी जान चली गई।

0
Report
Mathura281001

Mathura - ठंड का प्रकोप , और कोहरे का सितम जारी

KSKhanna SainiJan 04, 2025 08:29:21
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा,पहाड़ों पर गिरी बर्फ का असर अब भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में भी देखने को मिल रहा है। यहाँ कड़ाके की ठंड के बीच आज सुबह ही कोहरे की छायी चादर ने रोड को अपने आगोश में ले लिया,यहाँ लोगों का निकलना भी अब मुश्किल होने लगा है। कोहरे के कारण मथुरा दिल्ली लिंक मार्ग पर भी वाहन रेंग - रेंग कर निकल रहें है। साथ ही कोहरे ने तैज दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार को भी थमा दिया है। मथुरा वृन्दावन आने वाले श्रद्धांलु अपने वाहनों को जहाँ धीरे धीरे चला रहें है।

0
Report
Mathura281001

Mathura - बंगाली कॉलोनी में पथराव और फायरिंग से मची भगदड़

KSKhanna SainiJan 04, 2025 05:20:29
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना गोविंद नगर के अंतर्गत बंगाली कॉलोनी में कुछ युवकों ने पथराव और फायरिंग कर हंगामा कर दिया। घटना में दो लोग घायल हो गए, इससे कॉलोनी में दहशत फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली ,इस दौरान उपद्रवी भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को चिन्हित कर तलाश कर रही है।

0
Report
Mathura281001

Mathura: घने कोहरे से सड़क दुर्घटना, आधा दर्जन लोग घायल

KSKhanna SainiJan 03, 2025 06:07:15
Mathura, Uttar Pradesh:

आज मथुरा में घने कोहरे ने कहर ढाया है। शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा मथुरा-गोवर्धन मार्ग के बाईपास पर हुआ। जानकारी के अनुसार, XUV कार सवार लोग आगरा से गोवर्धन परिक्रमा करने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार अडींग बाईपास के समीप पहुंची घने कोहरे के कारण वह गोवर्धन से आ रहे एक टेंपो से टकरा गई। घायलों को तुरंत पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।

0
Report
Mathura281001

Mathura: घने कोहरे और भीषण सर्दी ने बढ़ाई परेशानी, जनजीवन प्रभावित

KSKhanna SainiJan 03, 2025 02:33:05
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में भीषण सर्दी के चलते तीन दिन के अलर्ट का असर दिखाई दिया। आज सुबह जनपद घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा जिससे दृश्यता मात्र 10-15 फीट तक सीमित हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुना एक्सप्रेसवे और शहर के अंदर वाहन धीमी रफ्तार से चलते नजर आए। फॉग लाइट जलाने के बाद भी वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दिन में कोहरा कुछ हल्का जरूर हुआ, लेकिन वायुमंडल में धुंध छाई रही, जिससे धूप नहीं निकल सकी। गलन के कारण लोग दिनभर ठिठुरते रहे।

0
Report
Mathura281001

Mathura: बेलवन मंदिर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मां लक्ष्मी के दर्शन किए

KSKhanna SainiJan 03, 2025 02:28:38
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के मांट क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के पास यमुना किनारे बेलवन मंदिर में पौष माह के तीसरे गुरुवार को लगे लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां लक्ष्मी के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी और भंडारे में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता है कि मां लक्ष्मी आज भी यमुना किनारे बेलवन में तपस्या कर रही हैं ताकि श्रीकृष्ण के साथ महारास में सम्मिलित हो सकें। यहां पौष माह के हर गुरुवार को मेले का आयोजन किया जाता है।

1
Report
Mathura281001

Mathura: कोसीकला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

KSKhanna SainiJan 03, 2025 02:21:59
Mathura, Uttar Pradesh:

जनपद मथुरा में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे "लंगड़ा अभियान" के तहत बड़ी सफलता मिली है। बीती रात को कोसीकला पुलिस और एक अंतरराज्यीय शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चोर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चोर के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, मास्टर चाबी, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की। पकड़ा गया बदमाश हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना का रहने वाला है।

0
Report
Mathura281001

Mathura -कार की टक्कर से दो बहनें हुई घायल,एक की हुई मृत्यु

KSKhanna SainiJan 02, 2025 06:17:07
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में नववर्ष को खुशहाल बनाने के लिए गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा लगाने गई दो सगी बहनें जब परिक्रमा लगाकर घर वापस लौट रही थी। तभी उनको एक कार ने टक्कर मार दी,इस हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बहन अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही है। गौरतलब है कि नववर्ष को खुशहाल बनाने के लिए तनु अपनी बहन पायल के साथ गिरिराज जी परिक्रमा लगाने गोवर्धन आई थी,गिरिराज परिक्रमा लगाकर अपने घर लौट रही थीं तभी ये हादसा हुआ।

0
Report
Mathura281001

Mathura: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

KSKhanna SainiJan 02, 2025 03:38:58
Mathura, Uttar Pradesh:

नए साल के पहले दिन मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को मंदिर और मुख्य मार्ग तक भक्तों की लंबी कतारें दिखीं। पूरे दिन में लगभग छह लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि एक समय महिला की अर्थी भी बीच में फंस गई। बढ़ती भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन किए।

0
Report
Mathura281001

Mathura: हाईवे पर गैस टैंकर पलटा, हड़कंप मचा

KSKhanna SainiJan 02, 2025 03:36:27
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर गोवर्धन चौराहे के पास जैन मंदिर के सामने एक गैस टैंकर पलट गया जिससे हड़कंप मच गया। दुर्घटना की आशंका के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंकर को हटवाकर यातायात फिर से सुचारु कराया। इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

0
Report
Mathura281001

मथुराः नए साल की मंगल कामना के लिए गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने पहुंच श्रद्धालु

KSKhanna SainiJan 01, 2025 14:44:25
Mathura, Uttar Pradesh:

गिरिराज महाराज की नगरी मथुरा के गोवर्धन में लोगों के आस्था का सैलाब लगातार बढ़ रहा है। यहां साल 2024 की कड़वी यादों को भुलाकर नव वर्ष 2025 को मंगलमय बनाने की कामना और भावना को लेकर श्रद्धालु गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा लगा रहे हैं। गिरिराज तलहटी भक्तों के जयकारों से गूंज रही है। आज नव वर्ष 2025 के आगाज को लेकर गिरिराज दानघाटी मंदिर में दुग्धाभिषेक गिरिराज जी के जयकारे के साथ श्रद्धालु भक्त परिक्रमा कर रहे हैं।

0
Report
Mathura281001

Mathura: जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची नन्ही सी बच्ची, छुट्टी को लेकर DM ने पूछे सवाल

KSKhanna SainiDec 31, 2024 02:55:51
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे गोवर्धन निवासी रिंकू की 5 साल की बेटी खुशी ने सबका ध्यान खींचा। DM ने बच्ची से उसका नाम और स्कूल के बारे में पूछा। जब डीएम ने मजाक में छुट्टी करने का सुझाव दिया तो खुशी ने मना करते हुए कहा कि उसे स्कूल जाना अच्छा लगता है। बच्ची के इस जवाब पर DM ने उसे दो चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।

0
Report
Mathura281001

Mathura: लाडली जी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, व्यवस्था चरमराई

KSKhanna SainiDec 31, 2024 02:30:49
Mathura, Uttar Pradesh:

साल 2025 की शुरुआत के साथ ही गोवर्धन में लाडली जी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार की देर शाम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा जिससे मंदिर परिसर से लेकर मुख्य मार्ग तक भारी भीड़ नजर आई। पुलिस प्रशासन और मंदिर गार्डों को व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कंपकंपी वाली सर्दी भी भक्तों की आस्था को रोक नहीं सकी। राधा रानी के चरणों में नए साल की शुरुआत करने के लिए भक्त देर रात तक जुटे रहे।

0
Report
Mathura281001

Mathura: रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

KSKhanna SainiDec 30, 2024 03:31:43
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के स्वामी घाट क्षेत्र में रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग में बड़ी मात्रा में कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

0
Report