Back
Khanna Saini
Mathura281001blurImage

मथुरा के गोवर्धन में मनरेगा मजदूरों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Khanna SainiKhanna SainiDec 04, 2024 09:11:03
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा,सिर पर परात और हाथों में फाबड़ा लेकर खंड विकास कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते मजदूरों की ये तस्वीरें मथुरा के गोवर्धन की हैं. यहां मजदूरों का आरोप है कि गांव महरोली में ग्राम प्रधान और सचिव भुवनेश कुमार मनरेगा के कार्यों में जमकर घोटाला कर रहे हैं, मजदूरों को पुराने कामों की मजदूरी नहीं मिली और नए काम अब नहीं दिए जा रहे. इसकी शिकायत लेकर महिला मजूदर पुरुषों के साथ आज गोवर्धन खंड विकास कार्यालय पर पहुंची, यहां उन्होने पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान समेत जिला प्रशासन के खिलाफ नरेवाजी की।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर स्कूली बच्चों ने जताया विरोध

Khanna SainiKhanna SainiDec 04, 2024 09:03:24
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के कस्बा गोवर्धन स्थित मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने रैली निकालकर हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया गया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में बच्चों द्वारा कस्बा गोवर्धन में रैली निकाली गई। मुरारी कुंज स्कूल के बच्चे और अध्यापकों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर हिंदू एकता पर जोर दिया गया। साथ ही सभी जाति भेदभाव को छोड़कर एकजुट रहने का आह्वान किया।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः गांव खामिनी मे जलभराव पर सक्रिय हुए सीडीओ-एडीओ, जल्द से जल्द समस्या के निदान का निर्देश

Khanna SainiKhanna SainiDec 04, 2024 08:12:28
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा गोवर्धन रोड गांव खामिनी में जल भराव के निदान के लिए सीडीओ ने पीडब्ल्यूडी को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. तो एडीओ पंचायत ने ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस देकर तत्काल जल निकासी के आदेश दिए हैं।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura: किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, पेमेंट समस्याओं का उठाया मामला

Khanna SainiKhanna SainiDec 03, 2024 07:30:29
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में आज जिला किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने किसानों को हो रही पेमेंट समस्याओं से अवगत कराया। जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश पाल सिंह जसावत ने बताया कि वर्तमान समय में अधिकतर ग्राम पंचायतों में पोखरों और तालाबों पर अवैध अतिक्रमण हो गया है जिसके कारण नालियों और सीवर का गंदा पानी इन तालाबों और पोखरों में जा रहा है। इस स्थिति के चलते किसानों की फसलें खराब हो रही हैं।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura: छाता पुलिस ने तस्करी की 79 पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiDec 03, 2024 05:04:31
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना छाता पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाईवे पर तस्करी की जा रही शराब से भरी एक डीसीएम को रोका। तलाशी में वाहन से 79 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

0
Report
Mathura281001blurImage

Mathura: थाना रिफाइनरी पुलिस की मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiDec 02, 2024 05:49:27
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना रिफाइनरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में तीनों लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से 2 अवैध तमंचे, 8 कारतूस, 315 बोर की गोलियां, चोरी की गई 5 बैटरियां, तार, 9000 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया। गिरफ्तार लुटेरे आगरा के निवासी हैं और उन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Khanna SainiKhanna SainiDec 02, 2024 05:40:23
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित खामनी गांव में जलभराव की समस्या को लेकर आज सुबह ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर पिछले कई महीनों से भारी जलभराव हो रहा है। नाला निर्माण के बावजूद गंदा पानी गांव की मुख्य सड़क पर बह रहा है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खोला गया।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में ट्रक से 185 किलो अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiDec 02, 2024 05:23:28
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में एसटीएफ और हाईवे थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक से 185 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि भरतपुर रोड पर मुडेसी गांव के पास चेकिंग के दौरान ट्रक को रोकने का इशारा किया गया। ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और एसटीएफ टीम ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया। आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर नूंह में सप्लाई करने जा रहे थे।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुराः बांग्लादेश सरकार के खिलाफ वृंदावन के संतों में आक्रोश, चिन्मय कृष्ण प्रभु की रिहाई की मांग

Khanna SainiKhanna SainiDec 01, 2024 11:01:11
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के वृंदावन स्थित चंन्द्रोदय मंदिर में बांग्लादेश में शांतिपूर्ण न्याय और सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रार्थना एवं हरिनाम संकीर्तन किया गया. चंन्द्रोदय इस्कॉन के अध्यक्ष युधिष्ठर महाराज ने बताया बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में आज हिन्दू संगठन और संत समाज के लोग एकत्रित हुए हैं. बांग्लादेश सरकार द्वारा वहां हरेकृष्ण बोलने पर हिन्दुओं की गिरफ्तारी की जा रहीं है. बांग्लादेश सरकार का हरी नाम संकीर्तन कर विरोध जताया है.

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा -ड्यूटी पर तैनात जवान की हुयी हार्ट अटैक से मौत

Khanna SainiKhanna SainiDec 01, 2024 07:56:59
Mathura, Uttar Pradesh:

 बलदेव के गांव छौली निवासी दिलीप कुमार सिकरवार सीआरपीएफ की 127वीं बटालियन में उड़ीसा में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। जिसके बाद उनके पैतृक गांव में पार्थिव शरीर को लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।बलदेव ब्लॉक के गांव छौली निवासी दिलीप कुमार सिकरवार सीआरपीएफ की 127वीं बटालियन में हवलदार पद पर उड़ीसा में तैनात थे। दो दिन पहले ड्यूटी करते समय तबीयत खराब हो गई। ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया।

0
Report
Mathura281001blurImage

मंडलाआयुक्त रितु माहेश्वरी ने बरसाना में किया योजना का शुभारंभ

Khanna SainiKhanna SainiNov 30, 2024 11:31:29
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत ,जैत स्थित गोविन्द विहार आवासीय योजना को मंडलायुक्त ,रितु माहेश्वरी ने लॉन्चिंग की मंडलायुक्त में कहा कि यह योजना बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी.शनिवार को श्रीराधा रानी की नगरी बरसाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त ने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा -विकास के दौर में महमदपुर ग्राम पंचायत में अधिकांश गरीब पात्र मूलभूत सुविधाओं से वांछित

Khanna SainiKhanna SainiNov 30, 2024 11:05:38
Mathura, Uttar Pradesh:

विकास के दौर में ग्राम पंचायतों में अधिकांश गरीब पात्र व्यक्ति अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विकास खंड गोवर्धन की महमदपुर ग्राम पंचायत में अधिकांश गरीब पात्र आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड ,पीने का पानी, खरंजा आदि सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। गांव में एक महिला के अलावा किसी और को राशन तक नही मिल पा रहा है। आवास और शौचालय की बात दूर की है।ग्रामीणों ने बताया कि अपने गरीबी का दुखड़ा हमने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से सुनाया लेकिन आज तक कोई समाधान नही हुआ।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा - यातायात नियमों को लेकर रोडवेज बस चालकों को किया जागरूक

Khanna SainiKhanna SainiNov 29, 2024 13:42:14
Mathura, Uttar Pradesh:

यातायात माह के तहत मथुरा बस स्टैंड  पर रोडवेज बस चालकों को पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। कोहरे में बचाव के बारे में भी जानकारी दी। शुक्रवार को मथुरा रोडवेज बस स्टैंड पर उपनिरीक्षक यातायात पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बस चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। कोहरे में क्या- क्या सावधानी बरतनी चाहिए, बीम लाइन कैसे रखें, रिफ्लेक्टर लगाने, इंडीकेटर का प्रयोग करने समेत अनेक यातायात नियमों की जानकारी दी।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत; पांच बुरी तरह घायल

Khanna SainiKhanna SainiNov 29, 2024 06:23:43
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मृत्यु हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा दिल्ली-आगरा हाईवे पर साढ़े पांच बजे के आसपास अकबरपुर फ्लाईओवर के पास सुच्चा ढाबा के नजदीक हुआ. तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉला को ओवरटेक करते समय दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई.यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार परिवार अपनी धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे थे।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में ट्रक मालिक और पुलिसकर्मी भाई ने रची थी ये साजिश

Khanna SainiKhanna SainiNov 29, 2024 05:00:11
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा,थाना महावन पुलिस ने करीब एक पखवाड़े पूर्व गोकुल बैराज से चोरी ट्रक की घटना का खुलासा करते हुए ,ट्रक मालिक व उसके पुलिसकर्मी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों ने ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बीमा कंपनी से पैसा लेने की योजना बनाई थी, इससे पुलिस ने ट्रक बरामद कर विफल कर दिया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा पुलिस ने हत्या के आरोप में दो वांछितों को किया गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiNov 29, 2024 04:41:30
Mathura, Uttar Pradesh:

 मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मथुरा की थाना बरसाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है,यहां थाना बरसाना पुलिस ने हत्या के आरोप में दो वाँछितों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अरविंद नरवाल ने बताया कि निरीक्षक नरेंद्र शर्मा उप निरीक्षक मयंक पुलिस टीम के साथ गस्त पर है। इस दौरान सटीक सूचना पर बरसाना पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी महेश नेत्रपाल  को गिरफ्तार किया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

26 नवंबर 2008 का काला दिन

Khanna SainiKhanna SainiNov 26, 2024 10:32:32
Mathura, Uttar Pradesh:

26 नवंबर 2008 ये वो काला दिन था, जब पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जबकि 600 ज्यादा लोग घायल हुए थे. मुंबई को हिलाकर रख देने वाले इस हमले के 16 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसकी यादें अब भी ताजा हैं और इसकी तस्वीरें देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं ,4 दिन के ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था।

0
Report
Mathura281501blurImage

मथुरा में प्रेमी के साथ षडयंत्र रच 'पत्नी ने कराई पति की हत्या'

Khanna SainiKhanna SainiNov 26, 2024 06:24:07
Adeeng, Uttar Pradesh:

मथुरा-थाना हाइवे पुलिस ने तीन दिन पूर्व गांव नगला माना, उस्फार निवासी युवक की हत्या का खुलासा किया। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। इसके लिए आठ लाख रुपये सुपारी दी गयी थी। पुलिस टीम तभी आरोपियों की तलाश में थी। सोमवार को मुठभेड़ में एक हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पत्नी समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा रोड हादसा: बाइक सवार छात्रों को बस ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौके पर ही मौत

Khanna SainiKhanna SainiNov 19, 2024 10:37:00
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा:  मगोर्रा थाना क्षेत्र के भरतपुर रोड पर बाइक सवार छात्रों को एक निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल छात्र को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में घने कोहरे की चादर, 100 मीटर तक दिखना हुआ मुश्किल

Khanna SainiKhanna SainiNov 14, 2024 13:15:08
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में आज सुबह घने कोहरे के साथ हुई। दृश्यता इतनी कम रही कि 100 मीटर तक देखना भी मुश्किल हो गया। सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखाई दिए और चालक लाइट जलाकर सफर तय कर रहे थे। हालांकि, कोहरे का असर यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं पर नहीं दिखा। वहीं किसान गेहूं की फसल के लिए खुश हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी कोहरा बने रहने की संभावना है। गुरुवार को मथुरा, गोवर्धन, बरसाना और आसपास के क्षेत्र घने कोहरे में लिपटे रहे।

0
Report
blurImage

मीरा नृत्य नाटिका ने दर्शकों का मन मोहा

Khanna SainiKhanna SainiNov 12, 2024 02:15:05
:

मथुरा में सोमवार को ब्रजरज उत्सव के दौरान मीरा नृत्य नाटिका का शानदार मंचन किया गया। इस नाटिका में दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने सुंदर परिधानों और मोहक नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का निर्देशन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता डिम्पी मिश्रा ने किया।

0
Report
blurImage

ब्रज रज उत्सव में उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन की गजल-भजन प्रस्तुति ने बंधा समां

Khanna SainiKhanna SainiNov 08, 2024 17:11:39
:

मथुरा के धौलीप्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर चल रहे ब्रज रज उत्सव के दूसरे दिन पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन की गजल और भजन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद हेमा मालिनी ने कार्यक्रम की शुरुआत दोनों गायकों का सम्मान करते हुए की। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने उत्सव की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा के मांट टोल पर 180 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiNov 04, 2024 06:34:23
Mathura, Uttar Pradesh:

मांट टोल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कैंटर से 180 किलो गांजा बरामद किया है। यह घटना बीती रात की है, जब पुलिस ने तलाशी के दौरान गांजा पकड़ा। पुलिस ने मौके पर ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि वे उड़ीसा से फरीदाबाद गांजा ले जा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 180 किलो 950 ग्राम गांजा जब्त किया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में भाई दूज पर यमुना स्नान, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Khanna SainiKhanna SainiNov 03, 2024 07:25:06
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में भाई दूज का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सूर्य उदय की पहली किरण के साथ भाई-बहन ने यमुना नदी में स्नान कर इस पर्व को मनाया। इस दिन को यम द्वितीया भी कहा जाता है और मान्यता है कि यमुना में स्नान करने से यमराज के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। विश्राम घाट पर सुबह से ही दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालु यमुना में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य कर रहे हैं।

0
Report
Mathura281001blurImage

गिरिराज धाम गोवर्धन में विदेशी भक्तों ने गोवर्धन पूजा पर की श्रद्धा भरी परिक्रमा

Khanna SainiKhanna SainiNov 02, 2024 15:45:53
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के गिरिराज धाम गोवर्धन में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भारतीय ही नहीं, विदेशी भक्तों ने भी श्रीकृष्ण के प्रति गहरी भक्ति दिखाई। इस खास पर्व पर लगभग 60 देशों से हजारों विदेशी श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचे। इन भक्तों ने गोवर्धन गोड़िया मठ से अपने सिर पर छप्पन भोग की छवियां रखकर गिरिराज महाराज की परिक्रमा की और इसके बाद अन्नकूट का भोग अर्पित किया।

0
Report
Mathura281001blurImage

गोवर्धन पूजा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की गिरिराजजी की विशेष पूजा

Khanna SainiKhanna SainiNov 02, 2024 15:43:52
Mathura, Uttar Pradesh:

गोवर्धन पूजा के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को पूंछरी का लौठा पहुंचे। श्रीनाथजी के मंदिर में उन्होंने अपनी पत्नी गीता देवी के साथ विशेष पूजा-अर्चना की और गिरिराजजी का दुग्धाभिषेक किया। पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली और अमन-चैन की कामना की।

0
Report