Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khanna Saini
Mathura281001

Mathura- महाकुम्भ हादसे के बाद उंगली प्रशासन की ओर

Khanna SainiKhanna SainiJan 31, 2025 02:38:53
Mathura, Uttar Pradesh:

सामाजिक जीवन में उत्सव जरूरी है इसलिए यह स्वाभाविक कि महाकुंभ में संगम तट पर आस्था की अभिव्यक्ति के फल स्वरुप करोड़ों लोग जमा हो रहे हैं। मगर ऐसे आयोजनों में जिस तरह हादसे होने लगे हैं वह अपने आप में यह सवाल खड़े करते हैं कि क्या अब इस तरह की भीड़ का जुटना जानलेवा बन गया है। धार्मिक आयोजनों में पूर्व में हुए हादसों से सबक नहीं लिया जाता है यह देख जाना चाहिए कि आयोजन में यदि जनसंख्या से अधिक लोग पहुंच रहे हैं तो उनको पूर्व में ही रोक लिया जाए या फिर भीड़ का उचित प्रबंध हो।

0
comment0
Report
Mathura281001

मथुरा के गोवर्धन में 37 लाख रुपये की पकड़ी गई अवैध शराब, तस्कर फरार

Khanna SainiKhanna SainiJan 29, 2025 05:44:34
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा,गोवर्धन थाना पुलिस ने करीब 37 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है, पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कैंटर में रखकर शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी, पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह अवैध शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी, पुलिस ने नाकाबंदी कर कैंटर को नहर बम्बा बाईपास महमदपुर के पास से पकड़ा, पुलिस को देख चालक कैंटर को छोड़कर फारार हो गया, कैंटर में करीब शराब की 410 पेटियां भरी हुई थीं. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।

0
comment0
Report
Mathura281001

Mathura - महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही खड़ी बस में लगी आग, एक की मृत्यु

Khanna SainiKhanna SainiJan 15, 2025 02:13:49
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के वृंदावन में बीती शाम को बस में आग लग गई। बस में बैठे यात्री खिड़की तोड़कर भागे। इसमें तेलंगाना के एक यात्री की मृत्यु हो गई। हादसा तब हुआ, जब बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी। लोग इतना घबरा गए, 'बचाओ.. बचाओ' चिल्लाकर भागे। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक बस जलकर खाक हो गई। मंगलवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज कुंभ में जाने से पहले वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचा था ।

0
comment0
Report
Mathura281501

मथुरा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहला दौरा, रमणरेती आश्रम में किया स्वागत

Khanna SainiKhanna SainiJan 09, 2025 06:12:55
Adeeng, Mathura, Uttar Pradesh:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार की शाम को मथुरा पहुंचे। उन्होंने गोकुल महावन स्थित उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम का दौरा किया जहां संत हरदेवानंद महाराज और कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव मथुरा में रात बिताएंगे। यह उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद मथुरा का पहला दौरा है।

0
comment0
Report
Advertisement
Mathura281001

Mathura - केस दर्ज होने के बाद किया गया शव का अंतिम संस्कार

Khanna SainiKhanna SainiJan 08, 2025 02:46:36
Mathura, Uttar Pradesh:

गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव अडींग में एक जनवरी को सुबह 11 बजे यादव मोहल्ले में कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर डीजे बज रहा था। अनुसूचित जाति का युवक देवेंद्र उर्फ बंटू वहां नाचने लगा। इसी बात को लेकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी, इससे वह घायल हो गया। परिजन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार देर शाम युवक की मृत्यु हो गई। परिजन व भीम आर्मी के कार्यकर्ता शव को लेकर सोमवार शाम मथुरा आए और एसएसपी आवास के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top