वृंदावन में भारी बारिश के चलते मंदिर की दीवार गिरने से एक की गई जान
मथुरा के वृंदावन में बुधवार को 18 घंटे से अधिक समय तक लगातार बारिश हुई। इससे शहर के निचले इलाकों, सरकारी दफ्तरों, नगर निगम, पार्कों और स्कूलों में जलभराव हो गया। रंगजी मंदिर के बड़े बगीचे की दीवार गिरने से एक वृद्ध कर्मचारी की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और आगे की बारिश के लिए सतर्कता बरत रहा है।
मथुरा में भारी बारिश से जल प्रलय, दीवारें और मकान गिरे, प्रशासन ने स्कूलों में घोषित किया अवकाश
मथुरा में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश से जल प्रलय जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण कई दीवारें और मकान गिर गए हैं, और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव हो गया है। बृजवासियों का कहना है कि ऐसी बारिश वर्षों बाद देखने को मिली है। जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है, और लोगों के निकासी के रास्ते बंद हो गए हैं। बारिश से कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, और पेड़ गिरने से भी समस्या बढ़ गई है।
मथुरा के बरसाना में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज पर बोले SSP शैलेश पांडे
मथुरा के बरसाना में श्रद्धालुओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने जानकारी दी कि भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं के गिरने से बचाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह कदम व्यवस्था संभालने के लिए उठाया गया।
राधा अष्टमी पर बरसाना में श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ा। सुदामा चौक पर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के जवान श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज करते हुए दिख रहे हैं। राधा रानी के जन्मोत्सव पर देश-विदेश से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे।
बरसाना में राधारानी के जन्म पर छाया उत्सव का माहौल
तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना में राधारानी के जन्म के अवसर पर ब्रह्मगिरि पर्वत पर द्वापर काल जैसा नजारा देखने को मिला। मंगलवार रात राधारानी के जन्म की घड़ी पर ब्रजवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बाबा वृषभानु के द्वार पर श्रद्धालु बधाई देने के लिए उमड़ पड़े। लाडलीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, जहां जगह भी मिलना मुश्किल हो गया। मंदिर रोशनी से नहाया हुआ था और गोस्वामीजन समाज गायन कर रहे थे, जबकि भक्त अपनी आराध्य राधारानी की छवि को निहारने के लिए बेहद उत्साहित थे।
मथुरा में घर में घुसकर हमला करने वाले 16 आरोपी गिरफ्तार
मथुरा में थाना गोवर्धन के गांव जमुनावता में 31 अगस्त को घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पशुओं की बीमारी रोकने के लिए खप्पर निकालने के दौरान आरोपियों ने अभिमन्यु सैनी के घर में घुसकर उनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दविश देकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मथुरा में जन्माष्टमी पर उमड़ा जनसैलाब
मथुरा में राजधानी के जन्माभिषेक के अवसर पर मंगलवार रात को मथुरा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। राधे राधे के उद्घोष के साथ रातभर उत्सव का माहौल बना रहा। बुधवार तड़के 4 बजे राधा रानी के अभिषेक में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ बार-बार बढ़ती गई। श्रद्धालुओं को लाडली जी के जन्म अभिषेक का बेसब्री से इंतजार था, और मन्दिर की सजावट ने भक्तों को आकर्षित किया।
मथुरा के गोवर्धन में अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
थाना गोवर्धन क्षेत्र के नगला सेहू गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा में झगड़े के बाद सिपाही पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
मथुरा के थाना सदर के टैंक चौराहे पर रात में हुए झगड़े के बाद एक सिपाही को गोली मार दी गई। महिला थाना प्रभारी ने घायल सिपाही को सड़क किनारे से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मथुरा में लगातार बारिश से सड़क धंसने से ट्रक समाया, चालक गंभीर रूप से घायल
मथुरा में लगातार बारिश के कारण नौहझील मांट रोड पर सड़क धंस गई, जिसमें सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक समा गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारिश के चलते पूरे क्षेत्र में पानी भर गया है।
मथुरा में भाजपा विधायक को धमकी देने वाला गिरफ्तार
मथुरा की थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विकास कुमार, निवासी रामनगर, आजमगढ़ को पुलिस ने आजमगढ़ से पकड़कर मथुरा लाया और पूछताछ के बाद उसका चालान किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मथुरा में राधाष्टमी महोत्सव की तैयारी का निरीक्षण, प्रशासनिक अधिकारियों ने की समीक्षा
मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। शनिवार की शाम को मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने राधा अष्टमी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
मथुरा में सैनिक अरविंद कुमार को अंतिम विदाई, लोगों का सैलाब उमड़ा
मथुरा के बंडपुरा गांव में आर्टिलरी रेजिमेंट के जवान अरविंद कुमार का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अरविंद कुमार, जो लेह लद्दाख स्थित गलवान घाटी में तैनात थे, का निधन हाल ही में हुआ। उनके पार्थिव शरीर बीती शाम गांव पहुंचा, और अंतिम दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शामिल होकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। अरविंद कुमार के पिता रमेश चंद और परिवार के अन्य सदस्य भी इस कठिन समय में ढाढस बंधाने के लिए उपस्थित रहे।
मथुरा में बंदर ने महिला के कान से कुंडल छीना
बृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास एक अजीब घटना हुई, जिसमें एक बंदर ने महिला के कान से कुंडल छीन लिया। बंदर की इस हरकत से महिला घायल हो गई। बड़े संघर्ष के बाद, और फ्रूटी देने पर बंदर ने कुंडल छोड़ दिए। यह घटना क्षेत्र में हड़कंप मचा गई है और बंदर द्वारा चश्मा, पर्स और मोबाइल छीनने की घटनाओं के बाद अब कान से कुंडल छीनने की घटना सामने आई है।
मथुरा में बुर्का पहनकर आतंक मचाने वाली महिला, पुलिस से कार्रवाई की मांग
मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके के ठेक नाररोल में बुर्का पहनकर रात में घूमने वाली एक महिला ने इलाके में दहशत फैला दी। महिला ने कई घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और एक घर में लाइट जलते देख जागर होने पर भाग गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें महिला घरों के बाहर के गेटों को बंद करते हुए दिख रही है। कॉलोनीवासियों ने चिंता जताई है कि यह किसी बड़े चोर या बदमाशों के गैंग का हिस्सा हो सकता है और पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
मथुरा के सैनी समाज की हुई महापंचायत में उठाई आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के जमुनावता गांव में सैनी समाज की महापंचायत हुई, जिसमें पूर्व पार्षद मेघश्याम की अध्यक्षता में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। पंचायत में दूर-दूर से आए सैनी समाज के लोगों ने अभिमन्यु सैनी के परिवार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग की। पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा साझा की और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: बांके बिहारी मंदिर के रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने आदेश दिया कि वृंदावन से बांके बिहारी मंदिर जाने वाले सभी रास्तों से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। इसके साथ ही सेवायत को निर्देश दिया गया है कि मथुरा से वृंदावन जाने वाले रास्तों की संख्या की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करें। यह आदेश जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की डबल बेंच ने अनंत शर्मा व अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।
मथुरा में 10 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री राधारानी का जन्मोत्सव
मथुरा में योगिराज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद 10 सितंबर को श्री राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रशासन ने इस अवसर की तैयारी शुरू कर दी है। बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित श्री लाड़िली जी के महल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार राधारानी श्री कृष्ण से 15 दिन बड़ी हैं और मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद बरसाना में राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
मथुरा के एक घर में घुसकर हुई मारपीट, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती
मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव जमुनावता में देर रात कुछ लोग घर में जबरन घुस आए और परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने दबंगों के खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने रंजिश में यह हमला किया। हमले में परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मथुरा में मकान गिरने से एक बच्ची की गई जान, आधा दर्जन लोग घायल
मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र की नई बस्ती में एक मकान बीती रात भरभरा कर गिर गया जिससे हड़कंप मच गया। इस हादसे में मलबे के नीचे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए और एक मासूम की जान चली गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय निवासियों ने मलबे में दबे घायलों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस और राहतकर्मी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हैं।
मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ में घुसी मैक्स, कर्मचारी बाल-बाल बचा
मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नोएडा से आगरा जा रही एक मैक्स गाड़ी जाबरा टोल प्लाज़ा पर अनियंत्रित होकर टोल बूथ से टकरा गई। इस घटना में टोल कर्मचारी बाल-बाल बच गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है। थाना मांट क्षेत्र में हुई यह घटना काफी भयावह रही।
मथुरा के महावन में रेस्टोरेंट कर्मियों के साथ जमकर हुई मारपीट वीडियो वायरल
मथुरा के थाना महावन के अंतर्गत गोकुल बैराज के समीप श्रीजी रेस्टोरेंट में बीती रात्रि को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रेस्टोरेंट कर्मियों को जमकर पीटा, वहां कुर्सियां फेंकी गई और फायरिंग भी की गई। वहीं हमलावर गल्ले से करीब 8 से 10 हजार रुपए लूट कर ले गए। इस घटना में रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी भी घायल हो गए हैं, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका वीडियो वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को खाली कारतूस भी मिला है।
मथुरा की वृंदावन पुलिस की लूट करने वाले अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़
थाना वृंदावन पुलिस की टीम और एसओजी ने लूट करने वाले अपराधियों के साथ मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई तिजोरी, चांदी का गिलास, दो तमंचे, तीन कारतूस, और एक एक्टिवा बरामद की। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सांसद हेमामालिनी ने मथुरा में अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों की प्रगति का मांगा हिसाब
मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और जहां कमी पाई गई, वहां सुधार के निर्देश दिए। हेमा मालिनी ने कहा कि यह उनके कार्यकाल की पहली समीक्षा बैठक है पिछली बैठक पिछले वर्ष हुई थी।
मथुरा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सात बदमाश गिरफ्तार
मथुरा में बीती रात्रि को थाना गोवर्धन पुलिस और स्वाट टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। यहां थाना गोवर्धन पुलिस और स्वाट टीम ने चोरी की योजना बना रहे सात बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिनकी कब्जे से एक इनोवा कार और अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने जानकारी दी।