मथुराः बांग्लादेश सरकार के खिलाफ वृंदावन के संतों में आक्रोश, चिन्मय कृष्ण प्रभु की रिहाई की मांग
मथुरा के वृंदावन स्थित चंन्द्रोदय मंदिर में बांग्लादेश में शांतिपूर्ण न्याय और सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रार्थना एवं हरिनाम संकीर्तन किया गया. चंन्द्रोदय इस्कॉन के अध्यक्ष युधिष्ठर महाराज ने बताया बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में आज हिन्दू संगठन और संत समाज के लोग एकत्रित हुए हैं. बांग्लादेश सरकार द्वारा वहां हरेकृष्ण बोलने पर हिन्दुओं की गिरफ्तारी की जा रहीं है. बांग्लादेश सरकार का हरी नाम संकीर्तन कर विरोध जताया है.
मथुरा -ड्यूटी पर तैनात जवान की हुयी हार्ट अटैक से मौत
बलदेव के गांव छौली निवासी दिलीप कुमार सिकरवार सीआरपीएफ की 127वीं बटालियन में उड़ीसा में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। जिसके बाद उनके पैतृक गांव में पार्थिव शरीर को लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।बलदेव ब्लॉक के गांव छौली निवासी दिलीप कुमार सिकरवार सीआरपीएफ की 127वीं बटालियन में हवलदार पद पर उड़ीसा में तैनात थे। दो दिन पहले ड्यूटी करते समय तबीयत खराब हो गई। ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया।
मंडलाआयुक्त रितु माहेश्वरी ने बरसाना में किया योजना का शुभारंभ
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत ,जैत स्थित गोविन्द विहार आवासीय योजना को मंडलायुक्त ,रितु माहेश्वरी ने लॉन्चिंग की मंडलायुक्त में कहा कि यह योजना बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी.शनिवार को श्रीराधा रानी की नगरी बरसाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त ने मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही।
मथुरा -विकास के दौर में महमदपुर ग्राम पंचायत में अधिकांश गरीब पात्र मूलभूत सुविधाओं से वांछित
विकास के दौर में ग्राम पंचायतों में अधिकांश गरीब पात्र व्यक्ति अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विकास खंड गोवर्धन की महमदपुर ग्राम पंचायत में अधिकांश गरीब पात्र आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड ,पीने का पानी, खरंजा आदि सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। गांव में एक महिला के अलावा किसी और को राशन तक नही मिल पा रहा है। आवास और शौचालय की बात दूर की है।ग्रामीणों ने बताया कि अपने गरीबी का दुखड़ा हमने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से सुनाया लेकिन आज तक कोई समाधान नही हुआ।
मथुरा - यातायात नियमों को लेकर रोडवेज बस चालकों को किया जागरूक
यातायात माह के तहत मथुरा बस स्टैंड पर रोडवेज बस चालकों को पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। कोहरे में बचाव के बारे में भी जानकारी दी। शुक्रवार को मथुरा रोडवेज बस स्टैंड पर उपनिरीक्षक यातायात पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बस चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। कोहरे में क्या- क्या सावधानी बरतनी चाहिए, बीम लाइन कैसे रखें, रिफ्लेक्टर लगाने, इंडीकेटर का प्रयोग करने समेत अनेक यातायात नियमों की जानकारी दी।
मथुरा में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत; पांच बुरी तरह घायल
मथुरा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मृत्यु हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा दिल्ली-आगरा हाईवे पर साढ़े पांच बजे के आसपास अकबरपुर फ्लाईओवर के पास सुच्चा ढाबा के नजदीक हुआ. तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉला को ओवरटेक करते समय दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई.यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार परिवार अपनी धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे थे।
मथुरा में ट्रक मालिक और पुलिसकर्मी भाई ने रची थी ये साजिश
मथुरा,थाना महावन पुलिस ने करीब एक पखवाड़े पूर्व गोकुल बैराज से चोरी ट्रक की घटना का खुलासा करते हुए ,ट्रक मालिक व उसके पुलिसकर्मी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों ने ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बीमा कंपनी से पैसा लेने की योजना बनाई थी, इससे पुलिस ने ट्रक बरामद कर विफल कर दिया है।
मथुरा पुलिस ने हत्या के आरोप में दो वांछितों को किया गिरफ्तार
मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मथुरा की थाना बरसाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है,यहां थाना बरसाना पुलिस ने हत्या के आरोप में दो वाँछितों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अरविंद नरवाल ने बताया कि निरीक्षक नरेंद्र शर्मा उप निरीक्षक मयंक पुलिस टीम के साथ गस्त पर है। इस दौरान सटीक सूचना पर बरसाना पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी महेश नेत्रपाल को गिरफ्तार किया है।
26 नवंबर 2008 का काला दिन
26 नवंबर 2008 ये वो काला दिन था, जब पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जबकि 600 ज्यादा लोग घायल हुए थे. मुंबई को हिलाकर रख देने वाले इस हमले के 16 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसकी यादें अब भी ताजा हैं और इसकी तस्वीरें देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं ,4 दिन के ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था।
मथुरा में प्रेमी के साथ षडयंत्र रच 'पत्नी ने कराई पति की हत्या'
मथुरा-थाना हाइवे पुलिस ने तीन दिन पूर्व गांव नगला माना, उस्फार निवासी युवक की हत्या का खुलासा किया। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। इसके लिए आठ लाख रुपये सुपारी दी गयी थी। पुलिस टीम तभी आरोपियों की तलाश में थी। सोमवार को मुठभेड़ में एक हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पत्नी समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मथुरा रोड हादसा: बाइक सवार छात्रों को बस ने मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौके पर ही मौत
मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र के भरतपुर रोड पर बाइक सवार छात्रों को एक निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल छात्र को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है।
मथुरा में घने कोहरे की चादर, 100 मीटर तक दिखना हुआ मुश्किल
मथुरा में आज सुबह घने कोहरे के साथ हुई। दृश्यता इतनी कम रही कि 100 मीटर तक देखना भी मुश्किल हो गया। सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखाई दिए और चालक लाइट जलाकर सफर तय कर रहे थे। हालांकि, कोहरे का असर यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं पर नहीं दिखा। वहीं किसान गेहूं की फसल के लिए खुश हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी कोहरा बने रहने की संभावना है। गुरुवार को मथुरा, गोवर्धन, बरसाना और आसपास के क्षेत्र घने कोहरे में लिपटे रहे।
मीरा नृत्य नाटिका ने दर्शकों का मन मोहा
मथुरा में सोमवार को ब्रजरज उत्सव के दौरान मीरा नृत्य नाटिका का शानदार मंचन किया गया। इस नाटिका में दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने सुंदर परिधानों और मोहक नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का निर्देशन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता डिम्पी मिश्रा ने किया।
ब्रज रज उत्सव में उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन की गजल-भजन प्रस्तुति ने बंधा समां
मथुरा के धौलीप्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर चल रहे ब्रज रज उत्सव के दूसरे दिन पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन की गजल और भजन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद हेमा मालिनी ने कार्यक्रम की शुरुआत दोनों गायकों का सम्मान करते हुए की। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने उत्सव की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
मथुरा के मांट टोल पर 180 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मांट टोल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कैंटर से 180 किलो गांजा बरामद किया है। यह घटना बीती रात की है, जब पुलिस ने तलाशी के दौरान गांजा पकड़ा। पुलिस ने मौके पर ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि वे उड़ीसा से फरीदाबाद गांजा ले जा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 180 किलो 950 ग्राम गांजा जब्त किया है।
मथुरा में भाई दूज पर यमुना स्नान, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मथुरा में भाई दूज का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सूर्य उदय की पहली किरण के साथ भाई-बहन ने यमुना नदी में स्नान कर इस पर्व को मनाया। इस दिन को यम द्वितीया भी कहा जाता है और मान्यता है कि यमुना में स्नान करने से यमराज के प्रकोप से मुक्ति मिलती है। विश्राम घाट पर सुबह से ही दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालु यमुना में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य कर रहे हैं।
गिरिराज धाम गोवर्धन में विदेशी भक्तों ने गोवर्धन पूजा पर की श्रद्धा भरी परिक्रमा
मथुरा के गिरिराज धाम गोवर्धन में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भारतीय ही नहीं, विदेशी भक्तों ने भी श्रीकृष्ण के प्रति गहरी भक्ति दिखाई। इस खास पर्व पर लगभग 60 देशों से हजारों विदेशी श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचे। इन भक्तों ने गोवर्धन गोड़िया मठ से अपने सिर पर छप्पन भोग की छवियां रखकर गिरिराज महाराज की परिक्रमा की और इसके बाद अन्नकूट का भोग अर्पित किया।
गोवर्धन पूजा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की गिरिराजजी की विशेष पूजा
गोवर्धन पूजा के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को पूंछरी का लौठा पहुंचे। श्रीनाथजी के मंदिर में उन्होंने अपनी पत्नी गीता देवी के साथ विशेष पूजा-अर्चना की और गिरिराजजी का दुग्धाभिषेक किया। पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली और अमन-चैन की कामना की।
मथुरा में मिलावट खोर सक्रिय, दूषित मिठाई का वीडियो वायरल
दीपावली के अवसर पर मिठाई विक्रेता लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जबकि खाद्य एवं औषधि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हाल ही में कस्बा सौंख के मशहूर कृष्णा मिष्ठान भंडार से खरीदी गई दूषित गजक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गजक के अंदर फफूंद साफ दिखाई दे रही है। इस मामले ने संबंधित विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मथुरा के गोवर्धन में पटाखा दुकानों का निरीक्षण, नाबालिगों से पटाखे बिकने पर चिंता
बुधवार को गोवर्धन के रामलीला ग्राउंड में लगी पटाखा दुकानों का निरीक्षण फायर सर्विस के निरीक्षक नरेंद्र कुमार और स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया। अधिकारियों ने हर दुकान पर आग से बचाव के लिए रेत और पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाजार में 24 दुकानों को अस्थाई लाइसेंस दिए गए हैं जिनमें से 21 दुकानें खुली मिलीं। निरीक्षण के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई—कुछ दुकानों पर नाबालिग बच्चे पटाखे बेचते नजर आए जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है।
वृंदावन में विधवा माताओं ने केसी घाट पर दीप जलाकर मनाई दीपावली
वृंदावन के ऐतिहासिक केसी घाट पर विधवा माताओं ने यमुना तट पर दीप जलाकर दीपावली मनाई। मां शारदा आश्रम, तरास मंदिर, नेपाली आश्रम और पागल बाबा आश्रम में रहने वाली इन माताओं ने घाट को रंग-बिरंगे दीयों से सजाया और प्रकाश पर्व की खुशी साझा की। सैकड़ों मिट्टी के दीये जलाने के साथ ही उन्होंने कृष्ण भजनों का गायन किया और अन्य भक्तों की उपस्थिति में नृत्य भी किया। इस आयोजन में विधवा माताओं ने अपने जीवन में नई रोशनी लाने का संदेश दिया।
मथुरा में शराब के नशे में दो युवकों की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा में थाना गोविंद नगर के डीग गेट के पास शराब के नशे में दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया और राहगीर तमाशा देखने लगे। दोनों युवक बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाते रहे। हालांकि, लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों ने झगड़ा जारी रखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।
मथुरा में दीवाली पर परिंदे फाउंडेशन के बच्चों ने तैयार किए सामान, आपके सहयोग की आस
मथुरा में दीवाली के त्योहार पर परिंदे फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क आधारशिला पाठशाला के बच्चों ने दिन-रात मेहनत कर मिट्टी के दीयों समेत कई सामान तैयार किए हैं। बच्चे 27 और 28 अक्टूबर को आप सभी का इंतजार करेंगे, ताकि आपके सहयोग से उनके घर भी दीवाली की रोशनी से भर सकें। आपसे अपील है कि इस दीवाली पर मिट्टी के दीये जलाएं और इन बच्चों के घरों में भी खुशियां बिखेरें।
मथुरा में विशेष समुदाय के लोगों ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार और उसके भाई को पीटा
मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के दर्जन भर लोगों ने एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और दुकानदार के साथ मारपीट की। हमलावरों ने दुकानदार और उसके भाई को बुरी तरह से घायल कर दिया। इस घटना की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जो अब वायरल हो रही है। CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि इन युवकों ने दुकानदार और उसके भाई को किस बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मथुरा में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते हुए 21 लोग गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद
मथुरा के थाना जैत पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग जगहों पर दबिश देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलते हुए 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो लाख 97 हजार 50 रुपए नकद, चार ताश की गड्डी, 5 बाइक और एक कार बरामद की है। सभी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अयोध्या से लाई गई दिव्य राम ज्योति का वृंदावन में भव्य स्वागत
भगवान राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या से लाई गई दिव्य राम ज्योति आज श्रीधाम वृंदावन में पहुँची। यह ज्योति श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा लाई गई थी। इसे श्री बांके बिहारी, राधा रमन जी सहित सप्त देवालयों से होते हुए हनुमान टेकरी पर लाया गया। यहाँ धर्म रक्षा संघ ने संतों के सानिध्य में ज्योति का भव्य स्वागत किया।