Back
Khanna Saini
Mathura281001blurImage

वृंदावन में भारी बारिश के चलते मंदिर की दीवार गिरने से एक की गई जान

Khanna SainiKhanna SainiSep 13, 2024 09:59:37
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के वृंदावन में बुधवार को 18 घंटे से अधिक समय तक लगातार बारिश हुई। इससे शहर के निचले इलाकों, सरकारी दफ्तरों, नगर निगम, पार्कों और स्कूलों में जलभराव हो गया। रंगजी मंदिर के बड़े बगीचे की दीवार गिरने से एक वृद्ध कर्मचारी की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और आगे की बारिश के लिए सतर्कता बरत रहा है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में भारी बारिश से जल प्रलय, दीवारें और मकान गिरे, प्रशासन ने स्कूलों में घोषित किया अवकाश

Khanna SainiKhanna SainiSep 13, 2024 05:05:38
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश से जल प्रलय जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण कई दीवारें और मकान गिर गए हैं, और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव हो गया है। बृजवासियों का कहना है कि ऐसी बारिश वर्षों बाद देखने को मिली है। जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है, और लोगों के निकासी के रास्ते बंद हो गए हैं। बारिश से कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, और पेड़ गिरने से भी समस्या बढ़ गई है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा के बरसाना में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज पर बोले SSP शैलेश पांडे

Khanna SainiKhanna SainiSep 13, 2024 01:33:37
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के बरसाना में श्रद्धालुओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने जानकारी दी कि भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं के गिरने से बचाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह कदम व्यवस्था संभालने के लिए उठाया गया।

0
Report
Mathura281001blurImage

राधा अष्टमी पर बरसाना में श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Khanna SainiKhanna SainiSep 12, 2024 09:42:23
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ा। सुदामा चौक पर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के जवान श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज करते हुए दिख रहे हैं। राधा रानी के जन्मोत्सव पर देश-विदेश से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे।

0
Report
Mathura281001blurImage

बरसाना में राधारानी के जन्म पर छाया उत्सव का माहौल

Khanna SainiKhanna SainiSep 11, 2024 03:51:18
Mathura, Uttar Pradesh:

तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना में राधारानी के जन्म के अवसर पर ब्रह्मगिरि पर्वत पर द्वापर काल जैसा नजारा देखने को मिला। मंगलवार रात राधारानी के जन्म की घड़ी पर ब्रजवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बाबा वृषभानु के द्वार पर श्रद्धालु बधाई देने के लिए उमड़ पड़े। लाडलीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, जहां जगह भी मिलना मुश्किल हो गया। मंदिर रोशनी से नहाया हुआ था और गोस्वामीजन समाज गायन कर रहे थे, जबकि भक्त अपनी आराध्य राधारानी की छवि को निहारने के लिए बेहद उत्साहित थे।

1
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में घर में घुसकर हमला करने वाले 16 आरोपी गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiSep 11, 2024 03:29:55
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में थाना गोवर्धन के गांव जमुनावता में 31 अगस्त को घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पशुओं की बीमारी रोकने के लिए खप्पर निकालने के दौरान आरोपियों ने अभिमन्यु सैनी के घर में घुसकर उनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दविश देकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में जन्माष्टमी पर उमड़ा जनसैलाब

Khanna SainiKhanna SainiSep 11, 2024 03:24:32
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में राजधानी के जन्माभिषेक के अवसर पर मंगलवार रात को मथुरा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। राधे राधे के उद्घोष के साथ रातभर उत्सव का माहौल बना रहा। बुधवार तड़के 4 बजे राधा रानी के अभिषेक में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ बार-बार बढ़ती गई। श्रद्धालुओं को लाडली जी के जन्म अभिषेक का बेसब्री से इंतजार था, और मन्दिर की सजावट ने भक्तों को आकर्षित किया।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा के गोवर्धन में अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Khanna SainiKhanna SainiSep 10, 2024 03:22:23
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना गोवर्धन क्षेत्र के नगला सेहू गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Mathura281001blurImage

ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Khanna SainiKhanna SainiSep 09, 2024 14:23:55
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बसपा से लोकसभा प्रत्याशी रहे एवं ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को युवक ने फोन पर जान से मारने धमकी दी। साथ ही बच्चों का अपहरण करने को धमकाया। मामले को लेकर उनके भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकरी के मुताबिक मगोर्रा थाना क्षेत्र के नगला अक्खा गांव निवासी सुरेश सिंह सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।
0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में झगड़े के बाद सिपाही पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiSep 09, 2024 05:09:07
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना सदर के टैंक चौराहे पर रात में हुए झगड़े के बाद एक सिपाही को गोली मार दी गई। महिला थाना प्रभारी ने घायल सिपाही को सड़क किनारे से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में लगातार बारिश से सड़क धंसने से ट्रक समाया, चालक गंभीर रूप से घायल

Khanna SainiKhanna SainiSep 08, 2024 15:08:44
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में लगातार बारिश के कारण नौहझील मांट रोड पर सड़क धंस गई, जिसमें सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक समा गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारिश के चलते पूरे क्षेत्र में पानी भर गया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में भाजपा विधायक को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiSep 08, 2024 10:14:33
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा की थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विकास कुमार, निवासी रामनगर, आजमगढ़ को पुलिस ने आजमगढ़ से पकड़कर मथुरा लाया और पूछताछ के बाद उसका चालान किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में राधाष्टमी महोत्सव की तैयारी का निरीक्षण, प्रशासनिक अधिकारियों ने की समीक्षा

Khanna SainiKhanna SainiSep 08, 2024 04:12:54
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। शनिवार की शाम को मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने राधा अष्टमी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में सैनिक अरविंद कुमार को अंतिम विदाई, लोगों का सैलाब उमड़ा

Khanna SainiKhanna SainiSep 08, 2024 03:39:14
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के बंडपुरा गांव में आर्टिलरी रेजिमेंट के जवान अरविंद कुमार का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अरविंद कुमार, जो लेह लद्दाख स्थित गलवान घाटी में तैनात थे, का निधन हाल ही में हुआ। उनके पार्थिव शरीर बीती शाम गांव पहुंचा, और अंतिम दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शामिल होकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। अरविंद कुमार के पिता रमेश चंद और परिवार के अन्य सदस्य भी इस कठिन समय में ढाढस बंधाने के लिए उपस्थित रहे।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में बंदर ने महिला के कान से कुंडल छीना

Khanna SainiKhanna SainiSep 07, 2024 04:06:38
Mathura, Uttar Pradesh:

बृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास एक अजीब घटना हुई, जिसमें एक बंदर ने महिला के कान से कुंडल छीन लिया। बंदर की इस हरकत से महिला घायल हो गई। बड़े संघर्ष के बाद, और फ्रूटी देने पर बंदर ने कुंडल छोड़ दिए। यह घटना क्षेत्र में हड़कंप मचा गई है और बंदर द्वारा चश्मा, पर्स और मोबाइल छीनने की घटनाओं के बाद अब कान से कुंडल छीनने की घटना सामने आई है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में बुर्का पहनकर आतंक मचाने वाली महिला, पुलिस से कार्रवाई की मांग

Khanna SainiKhanna SainiSep 07, 2024 04:02:41
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके के ठेक नाररोल में बुर्का पहनकर रात में घूमने वाली एक महिला ने इलाके में दहशत फैला दी। महिला ने कई घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और एक घर में लाइट जलते देख जागर होने पर भाग गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें महिला घरों के बाहर के गेटों को बंद करते हुए दिख रही है। कॉलोनीवासियों ने चिंता जताई है कि यह किसी बड़े चोर या बदमाशों के गैंग का हिस्सा हो सकता है और पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच और कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा के सैनी समाज की हुई महापंचायत में उठाई आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

Khanna SainiKhanna SainiSep 06, 2024 06:09:50
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के जमुनावता गांव में सैनी समाज की महापंचायत हुई, जिसमें पूर्व पार्षद मेघश्याम की अध्यक्षता में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। पंचायत में दूर-दूर से आए सैनी समाज के लोगों ने अभिमन्यु सैनी के परिवार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग की। पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा साझा की और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की।

0
Report
Mathura281001blurImage

इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: बांके बिहारी मंदिर के रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए

Khanna SainiKhanna SainiSep 05, 2024 04:40:57
Mathura, Uttar Pradesh:

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने आदेश दिया कि वृंदावन से बांके बिहारी मंदिर जाने वाले सभी रास्तों से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। इसके साथ ही सेवायत को निर्देश दिया गया है कि मथुरा से वृंदावन जाने वाले रास्तों की संख्या की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करें। यह आदेश जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की डबल बेंच ने अनंत शर्मा व अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

1
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में 10 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री राधारानी का जन्मोत्सव

Khanna SainiKhanna SainiSep 05, 2024 04:39:11
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में योगिराज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद 10 सितंबर को श्री राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रशासन ने इस अवसर की तैयारी शुरू कर दी है। बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित श्री लाड़िली जी के महल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार राधारानी श्री कृष्ण से 15 दिन बड़ी हैं और मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद बरसाना में राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा के एक घर में घुसकर हुई मारपीट, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती

Khanna SainiKhanna SainiSep 02, 2024 09:57:20
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव जमुनावता में देर रात कुछ लोग घर में जबरन घुस आए और परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने दबंगों के खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने रंजिश में यह हमला किया। हमले में परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा में मकान गिरने से एक बच्ची की गई जान, आधा दर्जन लोग घायल

Khanna SainiKhanna SainiSep 02, 2024 09:39:02
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र की नई बस्ती में एक मकान बीती रात भरभरा कर गिर गया जिससे हड़कंप मच गया। इस हादसे में मलबे के नीचे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए और एक मासूम की जान चली गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय निवासियों ने मलबे में दबे घायलों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस और राहतकर्मी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हैं।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ में घुसी मैक्स, कर्मचारी बाल-बाल बचा

Khanna SainiKhanna SainiSep 01, 2024 04:46:29
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नोएडा से आगरा जा रही एक मैक्स गाड़ी जाबरा टोल प्लाज़ा पर अनियंत्रित होकर टोल बूथ से टकरा गई। इस घटना में टोल कर्मचारी बाल-बाल बच गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है। थाना मांट क्षेत्र में हुई यह घटना काफी भयावह रही।

1
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा के महावन में रेस्टोरेंट कर्मियों के साथ जमकर हुई मारपीट वीडियो वायरल

Khanna SainiKhanna SainiAug 30, 2024 12:22:54
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा के थाना महावन के अंतर्गत गोकुल बैराज के समीप श्रीजी रेस्टोरेंट में बीती रात्रि को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रेस्टोरेंट कर्मियों को जमकर पीटा, वहां कुर्सियां फेंकी गई और फायरिंग भी की गई। वहीं हमलावर गल्ले से करीब 8 से 10 हजार रुपए लूट कर ले गए। इस घटना में रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी भी घायल हो गए हैं, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका वीडियो वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को खाली कारतूस भी मिला है।

1
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा की वृंदावन पुलिस की लूट करने वाले अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़

Khanna SainiKhanna SainiAug 30, 2024 06:35:22
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना वृंदावन पुलिस की टीम और एसओजी ने लूट करने वाले अपराधियों के साथ मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई तिजोरी, चांदी का गिलास, दो तमंचे, तीन कारतूस, और एक एक्टिवा बरामद की। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Mathura281001blurImage

सांसद हेमामालिनी ने मथुरा में अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों की प्रगति का मांगा हिसाब

Khanna SainiKhanna SainiAug 30, 2024 04:50:12
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और जहां कमी पाई गई, वहां सुधार के निर्देश दिए। हेमा मालिनी ने कहा कि यह उनके कार्यकाल की पहली समीक्षा बैठक है पिछली बैठक पिछले वर्ष हुई थी।

0
Report
Mathura281001blurImage

मथुरा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सात बदमाश गिरफ्तार

Khanna SainiKhanna SainiAug 29, 2024 07:06:54
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा में बीती रात्रि को थाना गोवर्धन पुलिस और स्वाट टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। यहां थाना गोवर्धन पुलिस और स्वाट टीम ने चोरी की योजना बना रहे सात बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिनकी कब्जे से एक इनोवा कार और अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने जानकारी दी।

0
Report