Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

Gonda - पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई ,सिपाही गंभीर रूप से घायल

Dec 26, 2024 12:12:04
Gonda, Uttar Pradesh

बुधवार को धानेपुर में गुमड़ी जंगल के पास बलरामपुर जिले के पी.आर.वी 112 पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंचे धानेपुर पुलिस ने दोनों घायल सिपाही को सी एच सी धानेपुर में प्राथमिक उपचार के लिए एडमिट करवाया । जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टर ने घायल दोनों सिपाही को जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Dec 06, 2025 02:33:21
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में निजी स्कूलों पर छात्रों पर प्रताड़ना के आरोप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले निजी स्कूल में छात्र द्वारा तीसरी मंजिल से छलांग लगाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब शहर के एक और निजी स्कूल, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, पर अभिभावकों ने बच्चों को अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों के कहना है कि फीस बाकी होने पर बच्चों को बाकी छात्रों से अलग बिठाया जाता है. बुक्स रोक दी जाती हैं और बस में चढ़ने से भी रोका जाता है, ताकि बच्चों में मानसिक दबाव बना रहे। आरोप है कि जब родители बात करने की कोशिश करते हैं तो प्राचार्य फोन तक अटेंड नहीं करते। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन इन आरोपों को खारिज कर रहा है। स्कूल मैनेजर रक्षित मेहता का कहना है कि किसी भी बच्चे को प्रताड़ित नहीं किया गया है; केवल 74 डिफॉल्टर होने के कारण स्टाफ को वेतन देने में दिक्कत हो रही है, और अभिभावक ही स्कूल में हंगामा कर रहे हैं तथा प्राचार्य के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन से शिकायत की तैयारी चल रही है और देखें आगे मामला कितना तूल पकड़ता है। 2024 में श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल पर प्रशासन ने दबिश दी थी; यूनिफॉर्म और किताबें मनमाने दाम पर दी जा रही थीं, गोदाम से लाखों के यूनिफॉर्म किताबें प्रशासन ने जप्त की थीं।
104
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 06, 2025 02:32:51
62
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 06, 2025 02:31:20
Baran, Rajasthan:अटरू में बोलेरो की टक्कर से दो छात्र घायल प्रसारण निगम के सामने हुआ हादसा, बारां अस्पताल रेफर; टक्कर के बाद बोलेरो भी पलटी बारां के अटरू थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो छात्र घायल हो गए। नवोदय स्कूल के आगे प्रसारण निगम के सामने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी ने बाइक से स्कूल व कॉलेज जा रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी। थाना हेड वीरेंद्र सिंह ने वृहत निरीक्षक अशोक कुमार के हवाले से बताया कि सागोड़ा गांव निवासी अजय मीणा और विजय मीणा बाइक से अटरू स्थित स्कूल और कॉलेज पढ़ने जा रहे थे। पीछे से आ रही बोलेरो कैंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी,जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद बोलेरो कैंपर गाड़ी भी पलट गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बारां चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है。
29
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 06, 2025 02:30:44
Farrukhabad, Uttar Pradesh:झूठी शान के चक्कर में एक और युवक ने अपनी जान गंवा दी। कमालगंज थाना क्षेत्र के उमराव नगला गांव में फौजी अंजुल यादव के बेटे के नामकरण संस्कार के दौरान प्रधान के पौत्र ने लाइसेंसी दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग की, जिसमें 25 वर्षीय अंशू यादव के सीने में गोली लग गई और वह मौके पर ही दम तोड़ दिय। शुक्रवार देर रात गांव में डीजे पर नाच-गाना चल रहा था। खुशी के अतिरेक में प्रधान के पौत्र ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी गोली अंशू के सीने में धंस गई। अफरा-तफरी मच गई, लोग भागने लगे और पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। प्रधान व उसके पौत्र की तलाश जारी है, जबकि घटनास्थल पर खून साफ करने वालों की भी जांच हो रही है। शस्त्र लाइसेंस आवेदन के समय अपनी जान-माल की सुरक्षा का हवाला देकर मिलते हैं, लेकिन ये दूसरों पर मौत का साया बन जाते हैं। कमालगंज पुलिस मामला की जांच कर रही है और सीओ संजय वर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है। क्या हथियार से फायरिंग ही सामाजिक शान का प्रतीक है? फर्रुखाबाद में हर्ष फायरिंग से मौतें
29
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Dec 06, 2025 02:19:45
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के तुमान गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, यहां गुरुवार की देर रात घरेलू विवाद ने उस वक्त खौफनाक रूप ले लिया जब शराब के नशे में धुत पति मनहरण यादव और पत्नी कविता के बीच हुए झगड़े ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया और तमतमाए पत्नी ने पति से आत्मरक्षा में आटा पीसने के लिए इस्तेमाल पत्थर की चक्की (जाता) से पति के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रातभर कमरे में मृतक की लाश पड़ी रही. शुक्रवार सुबह गांव वालों को घटना की जानकारी मिली. जिन्होंने कटघोरा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है शराब की लत और पत्नी के चरित्र पर शक करने के कारण पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, पति शराब के नशे में आते दिन विवाद करता था. बीती रात भी उसने पत्नी पर हमला किया था. सिर पर चोट लगने के बाद बचाव में पत्नी ने पत्थर का जता उठाकर पति पर वार कर दिया.
172
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Dec 06, 2025 02:19:12
Bhind, Madhya Pradesh:होटल डिमांड पर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने 21 दिन बाद किया गिरफ्तार, होटल संचालक द्वारा फ्री में रूम ना देने पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद। भिंड शहर के बाईपास से स्थित होटल डिमांड पर बीते महीने 12 नवंबर की रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीनों इनामी बदमाशों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जानकारी के अनुसार बीती 12 नवंबर को शहर की बाईपास रोड स्थित होटल डिमांड पर पहुंचे तीन युवकों द्वारा फ्री में शराब पीने के लिए रूम न देने पर होटल संचालक द्वारा मना किए जाने के उपरांत बदमाशों द्वारा होटल मालिक के साथ पहले मारपीट फिर एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले युवकों की करतूत होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी, पुलिस ने तीनों बदमाशों गोलू अकोडा रमन भदोरिया और बब्बू श्रीवास के खिलाफ मामला दर्ज कर इनाम घोषित किया गया था, बीती देर रात्रि पुलिस ने मुखविर की सूचना पर तीनों बदमासों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है
101
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 06, 2025 02:18:46
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के बाद अतिक्रमण हटाने के नाम पर सैकड़ों आशियाने ढहा दिए गए। लेकिन इन मलबों के बीच सबसे बड़ी तस्वीर है—खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरते छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग, जो मजबूरी में सड़क किनारे अपनी रातें काट रहे हैं। आपको बताते चले कि बेगूसराय के लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे कल तक जिनके पास सिर छुपाने की एक छोटी-सी घर थी… आज वही लोग ठंडे ज़मीन और खुले आसमान के भरोसे हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम की बुलडोज़र कार्रवाई ने सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया है। इस दौरान हमारे संवाददाता ने लोगों से बातचीत की और लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड है। तापमान गिर रहा है… और इसी बीच इन परिवारों पर टूटा सबसे बड़ा कहर। इस कार्रवाई के बाद जो कुछ बचा है वो सिर्फ टूटी टीन की चादरें और बिखरे हुए सपने। हमारा बच्चा है। रात भर ठंड में ही रहने को मजबूर। लोग घर तोड़ दिये गए, लेकिन अब हम कहाँ जाईं। कहाँ रहेंगे? कई परिवार यहां सालों से रह रहे थे। दावा है कि बिना ठोस व्यवस्था के अचानक बुलडोजर चला दिया गया। न कोई वैकल्पिक व्यवस्था… और न ही ठंड से बचने का कोई इंतज़ाम है। लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले इन लोगों का कहना है कि प्रशासन ने कार्रवाई तेज़ी से कर दी, लेकिन इनके लिए कोई ठोस विकल्प सामने नहीं रखा गया। नतीजा—बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सब खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर हैं। रात के समय में अलाव जलाते हैं लोग। बुलडोज़र चली… अतिक्रमण हट गया… लेकिन सवाल अब भी वहीं खड़ा है—इन लोगों का ठिकाना आखिर कहाँ? यह मानवीय संकट बना रहेगा。
110
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Dec 06, 2025 02:18:08
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर सीहोर गल्ला मंडी में व्यापारियों की दादागिरी, अन्नदाता पर हमला सीहोर की गल्ला मंडी में आज इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जहाँ अपनी फसल बेचने आए अन्नदाता किसान के साथ कुछ व्यापारियों ने सरेआम मारपीट कर डाली। जानकारी के अनुसार किसान अपनी उपज का दाम मांग रहा था, इसी बात पर विवाद बढ़ गया और व्यापारियों ने ताकत के बल पर उसे चुप कराने की कोशिश की। मंडी परिसर में हुई इस पिटाई से किसान को गंभीर चोटें आईं और काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान किसान ने भाग कर अपनी जान बचाई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है सबसे बड़ा सवाल ये है कि— जिस मंडी को किसानों की सुरक्षा और न्याय का भरोसेमंद ठिकाना माना जाता है, उसी मंडी में अन्नदाता सुरक्षित नहीं है तो फिर किसान जाए कहां?
96
comment0
Report
MGManoj Goswami
Dec 06, 2025 02:17:48
Datia, Madhya Pradesh:बिहार और दतिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा! बैंक चोरी कांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹8.50 लाख बरामद दतिया पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा की कप्तानी में सबइंस्पेक्टर यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने आरोपियों को गिरफ्तार किया अरवल (बिहार) जिले के करपी थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 20 सितंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। बैंक का लिंक फेल होने का फायदा उठाकर तीन युवकों ने कैशियर के काउंटर के पीछे रखी ₹17,66,840/- नकदी से भरी थैली मिनटों में गायब कर दी थी। सूचना मिलते ही दतिया एसपी सूरज कुमार वर्मा ने विशेष टीम गठित की और बिहार पुलिस के साथ लगातार समन्वय कर आरोपियों की धर-पकड़ के लिए त्वरित एक्शन शुरू किया। तकनीकी विश्लेषण, इनपुट शेयरिंग और गहन पड़ताल के बाद चोरी का रहस्य खुल गया। संयुक्त टीम ने दतिया के प्रकाश नगर निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें 1. समीर पारदी 2. अवित्य मोंगिया उर्फ बंटा मोंगिया 3. अभिषेक मोंगिया है। गिरफ्तार आरोपियों से ₹8,50,000/- की नकदी भी बरामद कर ली गई है। टीम की कार्रवाई अभी जारी है और बाकी फरार तीन आरोपियों तथा चोरी की बची हुई रकम की बरामदगी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। कार्रवाई में उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह गुर्जर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
145
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 06, 2025 02:17:10
Damoh, Madhya Pradesh:जीवन सुरक्षित करने की मुहिम, दमोह में थाउजेंट लाइव प्रोग्राम को मिल रही सफलता, हेलमेट बांटने आगे आ रहे लोग.. एंकर/ एमपी के दमोह में पुलिस के थाउजेंट लाइव अभियान को लगातार सफलता मिल रही है और इस अभियान के तहत लोगों की जिंदगी महफूज करने की कोशिश में पुलिस के साथ आम लोग और संस्थाएं भी जुड़ रही है। दरअसल दमोह जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है और इन हादसों में बड़ी संख्या में बाइक सवारों की मौत होती है और अधिकांश मौतों में वजह बाइक चलते समय हेलमेट न पहनना सामने आया जिसके बाद चिंता बढ़ी और दमोह के एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने एक अभियान शुरू किया और इसे थाउजेंट लाइव नाम दिया गया है। इसके तहत जनसहयोग से हेलमेट इक्ट्ठा किए जा रहे है और फिर सड़कों पर आकर पुलिस और खुद एसपी बाइक सवारों को हेलमेट बांट रहे है। पहले चरण में एक हजार हेलमेट बांटने का संकल्प लिया गया जो अब धीरे धीरे पूरा हो रहा है। अभियान के दौरान बेहद रोमांचक स्थितियां देखने को मिलती है जब अक्सर सड़क पर चालानी कार्यवाही करने वाली पुलिस का नया रूप आम लोग देखते हैं तो हैरान रह जाते है। दमोह के एसपी खुद हर दिन शाम के वक्त किसी न किसी चौराहे पर पुलिस बल के साथ नजर आते है, बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले लोगों को रोककर समझाइश देते है और जरूरत मंद को खुद हेलमेट पहना रहे है। एसपी की अपील का असर भी देखने को मिल रहा है रहा है और लोग व्यक्तिगत तौर पर और संस्थाएं भी हेलमेट दान करने आगे आ रही है और इन संस्थाओं से जुड़े लोग और लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि जिंदगी बचाने की मुहिम में लोग आगे आएं। एसपी सोमवंशी के अनुसार अभी बहुत मेहनत की जरूरत है लोगों में जागरूकता का अभाव साफ देखने को मिल रहा है लेकिन अभियान के बाद अब आम आदमी हेलमेट के महत्व को समझने लगा है और उम्मीद है कि कुछ महीनों के भीतर दमोह जिले में अच्छे परिणाम आएंगे और सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा भी कम होगा।
71
comment0
Report
Advertisement
Back to top