Back
गोंडा में कवि सम्मेलन: सनातन-देशभक्ति और पाक को निशाने पर
AKAtul Kumar Yadav
Jan 25, 2026 12:32:30
Gonda, Uttar Pradesh
जहां गोंडा जिले में आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर सेनानी महाराजा देवी बक्श सिंह की स्मृति में एक भव्य तरीके से कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन गोंडा जिले के क्रांति उपवन पार्क में किया गया था। जहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे देश के मशहूर कवि गौरव चौहान, आदित्य जैन, अजय अंजाम और रामकिशोर तिवारी, अवधेश सिंह द्वारा अपने-अपने कविताओं के माध्यम से राष्ट्र और सनातन के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है। इसके साथ ही साथ मशहूर कवि गौरव चौहान और आदित्य जैन ने अपने कविताओं के माध्यम से पाकिस्तान और विपक्ष के नेताओं को भी निशाने पर लिया है। कवि गौरव चौहान ने कहा कि यूपी में एक काम और होने वाला है कविता के माध्यम से कहा कि “अभी जरा सा धीर धरो यमुना का पानी खौलेगा, राम भक्त के बाद अभी तो श्याम भक्त भी डोलेगा, जिस दिन गदा उठा ली हमारे सनातनी इन वीरों ने अरे कब्र में लेट औरंगजेब भी राधे-राधे बोलेगा।” वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अपने कविता के माध्यम से कहा कि “राहुल जी मछली पकड़े हैं डुबकी लगाई के, मोदी जी वोट लूट लिए गमछा घुमाई के” गौरव चौहान ने कहा कि पीएम मोदी बहुत ही अच्छे आदमी है बुजुर्गों का सम्मान करते हैं। गौरव चौहान ने कहा कि सैनिकों का सम्मान करना शुरू कर दीजिए सम्मान करना चाहिए जिस देश की जनता अपने सेना का सम्मान नहीं करती है उस देश की सीमाएं अपने आप कमजोर हो जाती हैं। भारत और पाकिस्तान की कोई तुलना नहीं है इस पाकिस्तान से डरने की क्या जरूरत है। जितने बजट में पाकिस्तान की फिल्म बन रही है हमारी नकल करते हैं लेकिन उनकी फिल्म साढ़े 62000 से ज्यादा नहीं चलती है। जितने पर वहां पर फिल्म बनती है उतनी पैसे पर हम यहां नागिन डांस पर उड़ा देते हैं जितना बजट रोटी और दाल का है उतने पर हम शिवजी का दूध चढ़ा देते हैं। जितना बजट खेलकूद वाला है इतने में हम कुश्तियों के दाम लड़ा देते हैं टोटल बजट के बराबर तो यहां लड़के लड़कियों के फोन में रिचार्ज करवा देते हैं यह हमारा हिंदुस्तान है।
वीओ- वहीं मशहूर कवि आदित्य जैन ने कविताओं के माध्यम से कहा कि “देश के दलालों को दीवारों पर सजाया गया, गाथाएं सुनाई वंशवादियों के जाप की, सुरता के वीरता के प्रश्न सभी फाड़े गए आरतीयां गई आताताइयों के बाप की, कभी हल्दी घाटी वाले माटी में भी झांकी आएगा आएगी आवाज तुम्हें चेतक के ताप की, मुगलों के सैनिकों का कुल कद जितना था उतनी छाती तो महाराणा प्रताप की थी।” कवि आदित्य जैन ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिस व्यक्ति को अपनी पार्टी जोड़नी चाहिए वह व्यक्ति भारत को जोड़ने निकला है राहुल गांधी की इज्जत में बहुत करता हूं क्योंकि वह राहुल गांधी हास्य कवियों के कुल देवता हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो मैं बोलता हूं वह मैं करता हूं अमित शाह ने कहा कि जो मैं नहीं बोलता हूं वह पक्का करता हूं राहुल गांधी ने कहा कि देखिए भैया मैं तो सीधा आदमी हूं मुझे तो खुद का नहीं पता कि मैं क्या बोलता हूं। इस देश में आप एक बात समझाना शुरू कर दीजिए वह देश जोड़ने निकले हैं कन्याकुमारी से जहां से भारत टूटा ही नहीं है। भारत को जोड़ना है तो वहां जाकर के जोड़िये जहां तुम्हारे बाप दादा तोड़ करके गए थे।" वहीं कवि आदित्य जैन ने बिना नाम लिए भगवान राम पर सवाल उठाने वाले लोगों पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि “दो कौड़ी के राजनेता पूछते थे राम है कि नहीं है। मैंने माना कि इस दुनिया में जो सब कुछ जीते वह वीर कहलाते हैं लेकिन जो सब जीत कर सब त्याग दे पिता और आज्ञा पर वनवास चल जाए वह मर्यादा पुरुषोत्तम रघुवीर कहलाते हैं।” लेकिन इस बात को स्वीकार करना सीख लीजिए एक उसे पाकिस्तान का अब्दुल है जो आटे के लिए तरसता है एक भारत का अब्दुल कलाम है जिस कलम कहकर पूरी दुनिया सलाम करती है। वहीं लड़कियों को जागरुक करते हुए कहा कि “जितनी श्रद्धा आप ईश्वर पर रखती हैं उतनी श्रद्धा अपने माता-पिता पर रखनी चाहिए माता-पिता पर श्रद्धा रखना सीखिए और इसलिए सीखना रखिए अगर यह श्रद्धा बनी रही ना किसी दो कौड़ी के आफताब की औकात नहीं है कि वह श्रद्धा के 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक कर चलाएं मानव अधिकार के सारे धुंध बंद करिये श्रद्धा के टुकड़े 35 हुए हैं पर लेकिन हत्यारे के 135 टुकड़े होने चाहिए”
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
RSRavi sharma
FollowJan 25, 2026 14:06:220
Report
VSVishnu Sharma
FollowJan 25, 2026 14:06:130
Report
DRDamodar Raigar
FollowJan 25, 2026 14:05:430
Report
RSRAhul Sisodia
FollowJan 25, 2026 14:05:13Noida, Uttar Pradesh:डलास - टेक्सास - संयुक्त राज्य अमेरिका का हाल देखिए रॉजर्स फ्रीवे पर ट्रैफिक जाम और अफरा-तफरी बर्फ और पाला जमने से सड़कें ढक जाने के बाद गाड़ियां उल्टी दिशा में चल रही थीं।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJan 25, 2026 14:04:520
Report
AKAshwani Kumar
FollowJan 25, 2026 14:04:250
Report
MKManitosh Kumar
FollowJan 25, 2026 14:04:060
Report
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowJan 25, 2026 14:03:400
Report