Back
जयपुर में 500 से अधिक साधकों ने 108 सूर्य नमस्कार कर योग शक्ति का प्रदर्शन
VSVishnu Sharma
Jan 25, 2026 14:06:13
Jaipur, Rajasthan
सूर्य की शक्ति आराधना, 500 से ज्यादा साधकों ने लगातार लगाए 108 सूर्य नमस्कार, सैनिक भी हुए शामिल, राज्यवर्धन बोले- योग अंदर-बाहर से देता है ताकत
सूर्य सप्तमी पर जयपुर में रविवार को साधकों ने भगवान सूर्य की शक्ति आराधना की। रामनिवास बाग अल्बर्ट हॉल पर क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 500 से ज्यादा साधकों ने लगातर 108 सामूहिक सूर्य नमस्कार किए। इस मौके पर सैनिकों ने भी सूर्य आराधना की। वहीं खेल एवं युवा मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कह कि योग व्यक्ति को अंदर और बाहर से ताकत देता है।
सृष्टि के ऊर्जा स्रोत भगवान सूर्यनारायण के आराधना दिवस सूर्य रथ सप्तमी पर क्रीड़ा भारती जयपुर और आयुष विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल के सामने 108 सामूहिक कार्यक्रम کا आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के 557 योग साधकों ने लगातार बीस मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार लगाये। इस दौरान सैनिक छावनी विजयद्वार से सूबेदार राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 100 सैनिक भी शामिल हुए।
इस मौके पर क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक मेघसिंह चौहान ने बताया कि 108 सूर्य नमस्कार और 5 किलोमीटर की दौड़ का एक तुलनात्मक अध्ययन किया गया है, जिसमें यह पाया गया है कि 108 सूर्य नमस्कार लगाने वाले व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन लेवल 5 किमी दौड़ वाले व्यक्ति की अपेक्षा अधिक होता है। अतः सूर्य नमस्कार उत्तम व्यायाम है। सूर्य नमस्कार के लिए किसी साधन एवं पैसे की आवश्यकता नहीं होती। यह सभी द्वारा किसी भी समय और किसी भी स्थान पर एक दरी पट्टी बिछाकर किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद खेल एवं युवा मंत्री stateवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें एक ही शरीर और एक ही जीवन मिला है, यह विचार करते हुए हमें जागरूक जीवन जीना चाहिए। प्रतिदिन योग हमें अंदर और बाहर दोनों तरफ से ऊर्जा प्रदान करता है। ऐसा ही सूर्य नमस्कार एक प्रभावी योग है। प्रातःकाल सूर्य नमस्कार करके हम जागरूक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।
रोज सूर्य नमस्कार लगाने से बुखार नहीं आया – श्रीवर्धन
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन जी ने कहा कि जीवन का लक्ष्य आत्मा का परमात्मा से मिलन होना चाहिए तथा हमसे प्रतिदिन प्रत्यक्ष मिलने वाले भगवान सूर्य देव की उपासना उनके समक्ष कर सकते हैं। सूर्य उपासना से हम चैतन्य पूर्ण होंगे। उन्होंने सभी से प्रतिदिन 25 सूर्य नमस्कार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मा की अमरता और पुनर्जन्म के विषय में भारतीय दर्शन विश्व को प्रेरणा दे रहा है एवं पुनर्जन्म कर्म का परिणाम है। जीवन का उद्देश्य अतिरिक्त धन अर्जित करना नहीं बल्कि परोपकार कर पुण्य अर्जित करना है। सत्कर्म ही आत्मा के साथ रहते हैं एवं फलित होते हैं। अपने एक संस्मरण में उन्होंने बताया कि वे 1989 से लगातार सूर्य नमस्कार और योग कर रहे हैं। प्रारंभ में 200 सूर्य नमस्कार प्रतिदिन लगाते थे इस कारण मुझे 1989 के बाद बुखार नहीं आया।
महिला कबड्डी प्रतियोगिता पोस्टर का विमोचन भी
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने 28 व 29 जनवरी 2026 को राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित होने वाली महिला कबड्ड़ी स्पर्धा के पोस्टर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ओलंपियन धावक गोपाल सैनी, प्रदेश अध्यक्ष शरद मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष डॉ जीएल शर्मा, पतंजलि के कुलभूषण बैराठी, आयुर्वेद विभाग के जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक बत्तीलाल, उपनिदेशक, जयपुर जोन सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Faridpur, Uttar Pradesh:फतेहगंज पूर्वी से नीलकंठ इंटरप्राइजेज के कुलदीप गुप्ता द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस की सभी क्षेत्रवासियों, शहरवासियों और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
0
Report
Faridpur, Uttar Pradesh:बरेली के श्यामगंज स्थित नंदू शेफ द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस की सभी क्षेत्रवासियों, शहरवासियों और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
0
Report
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowJan 25, 2026 15:20:340
Report
PKPradeep Kumar
FollowJan 25, 2026 15:19:440
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJan 25, 2026 15:19:300
Report
DKDeepesh Kumar
FollowJan 25, 2026 15:19:080
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJan 25, 2026 15:18:570
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJan 25, 2026 15:18:44Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में शासकीय इमारत को गणतंत्र दिवस की एक शाम पहले दुल्हन की तरह सजाया गया है विधानसभा मंत्रालय सतपुड़ा भवन विंध्याचल भवन कुछ भी सजाया गया है जिसे देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJan 25, 2026 15:18:330
Report
BBBindu Bhushan
FollowJan 25, 2026 15:18:240
Report
RKRaj Kishore
FollowJan 25, 2026 15:18:090
Report
SPSohan Pramanik
FollowJan 25, 2026 15:17:560
Report
DSDharmindr Singh
FollowJan 25, 2026 15:17:360
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJan 25, 2026 15:16:220
Report