परसपुर नगर के भौरीगंज मार्ग पर एक टावर के पास लगे ट्रांसफार्मर के चपेेट में एक मवेशी आ गया। मवेशी को करंट लगने से वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। आनन फानन में विद्युत आपूर्ति बंद कराई गयी। राहगीर पंकज ने कहा कि भौरीगंज मार्ग पर टू लेन सड़क निर्माण हो रहा है। मार्ग चौड़ीकरण होने पर ट्रांसफार्मर सड़क के करीब है। 11 हजार हाई वोल्टेज विद्युत आपूर्ति के ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा जाली या बेरिकेटिंग नहीं है। महज दो तीन फुट ऊंचाई पर ट्रांसफार्मर रखे होने से खतरा मंडरा रहा है।