Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

Raebareli: सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया

Dec 27, 2024 03:11:39
Raebareli, Uttar Pradesh

रायबरेली के धौरहरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। DM हर्षिता माथुर के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी और नायब तहसीलदार की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। नगर पालिका की करोड़ों की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। यह जमीन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 05:04:30
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 05:04:17
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेलो विश्वस्तरीय डेटा नहीं: यह लाइनें हटाई गईं। हेडर/हेडलाईन : रंठाज़ना पुलिस की कार्रवाई, एनडीपीएस प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : रठांजना पुलिस टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि तीन दिसंबर को थानाधिकारी हथुनिया मय जाप्ता द्वारा बिलेसरी तिराहे पर नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी एम्बुलेंस से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जोराराम के कब्जे से 35.55 ग्राम अफीम व चार जिन्दा कारस्यू तथा लेखराज के कब्जे से एक पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस जब्त किए गए थे। एम्बुलेंस लिखी हुई कार के अंदर से दो लाख रूपये नकद तथा तीन अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट मिली। जिस पर थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसका अनुसंधान थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह पृनि थाना रठांजना द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जाकर विशेष टीम का गठन कर मौके पर गिरफ्तार आरोपियों को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में सहयोग के लिए वाहनों की फर्जी नम्बर प्लेट बना कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए उपलब्ध कराने वाले आरोपी हरीश सोलंकी जिला जोधपुर शहर राज. को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 05:04:05
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 12, 2025 05:03:53
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ शहर में प्रतिदिन सुबह-सुबह अलग-अलग स्थानों पर मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ती है। मजदूरों की यह मंडी वर्षों से शहर के नीमच नाका, जीरो माइल चौराहा, कृषि मंडी चौराहा और धरियावद नाका के पास लगती है। सुबह सात बजे से पहले ही कई पुरुष और महिलाएं काम की उम्मीद में पहुंच जाते हैं, हाथों में टिफिन लिए, चेहरे पर उम्मीद और चिंता दोनों लिए। मजदूर बताते हैं कि गांवों से शहर पहुंचना आसान नहीं। कई लोग अपने साधनों से आते हैं, जबकि कई टेम्पो और टैक्सियों में भीड़ में लटककर जोखिम उठाते हुए शहर पहुंचते हैं। इसके बावजूद काम मिल ही जाए, इसकी भी कोई पक्की उम्मीद नहीं होती। बाइट- मजदूर गांव से प्रतिदिन आने वाले मजदूर बताते हैं कि आने–जाने में 70 रुपए खर्च हो जाते हैं। कई मजदूर रामपुरिया और आसपास के गांवों से रोज आते हैं, जिन्हें 20 से 30 रुपए तक किराया देना पड़ता है। समस्या यह है कि यदि दिनभर इंतजार के बाद काम न मिले तो यह किराया भी घाटे में चला जाता है। मजदूरों के अनुसार कभी-कभी पूरा दिन खड़े रहते हैं, फिर भी कोई ठेकेदार नहीं पूछता। घर लौटते समय किराया भी जेब से देना पड़ता है। ग्रामीण इलाकों से आने वाले मजदूरों का कहना है कि प्रतिदिन का सफर टेम्पो पर ही निर्भर है, क्योंकि रोडवेज या बसों की कोई नियमित सुविधा नहीं है। कई महिला मजदूरों ने बताया कि जोखिम भरी यात्रा के बावजूद उन्हें अक्सर खाली हाथ लौटना पड़ता है। मजदूरों ने बताया कि उनके पास श्रमिक कार्ड बना हुआ है, लेकिन किसी भी तरह का लाभ न मेडिकल, न आर्थिक सहायता, न रोजगार गारंटी कुछ भी नहीं मिल रहा। रोज खुद ही काम ढूंढना पड़ता है, मजदूरों का यही दर्द हर जगह सुनाई देता है। मजदूरों की मांग है कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहर तक परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। श्रमिक कार्ड धारकों को वास्तविक लाभ दिलाया जाए। मजदूरों के लिए पंजीकृत श्रम केंद्र बनाए जाएं, जहां से उन्हें नियमित रोजगार मिल सके। प्रतिदिन की यह मुश्किल भरी यात्रा मजदूरों की मजबूरी को साफ दिखाती है। सही व्यवस्था और समर्थन मिल जाए, तो इन्हीं हाथों से शहर की तरक्की को और मजबूती मिल सकती है。
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 12, 2025 05:03:25
:हनुमानगढ़ टिब्बी अपडेट टिब्बी में एथेनाल फेक्ट्री को लेकर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज चौथे दिन भी टिब्बी इलाके में इंटरनेट बन्द है । वहीं सैंकड़ो की संख्या में चोटिल किसान अब भी टिब्बी के गुरुद्वारा साहिब में अपना डेरा डाले हुए है। जी मीडिया ने अलसुबह टिब्बी सहित आसपास के पूरे इलाके का दौरा कर हालातो का जायजा लिया। इसी दौरान जब जी मीडिया की टीम गुरुद्वारा साहिब में पहुंची तो कुछ आंदोलन में शामिल किसान व छोटे बच्चे मिले जो कि लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए थे। इसी दौरान हमारे संवाददाता प्रदीप सुथार ने संघर्ष समिति से जुड़े हुए लोगो से बातचीत कर आगामी रणनीति के बारे में जानकारी ली... संघर्ष समिति सदस्य रवि जोशन उर्फ रवजोत ने कहा की जब तक कलेक्टर और एसपी को यहां से हटाया नहीं जाता तब तक वे लोग प्रसाशन से वार्ता भी नहीं करेंगे
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 12, 2025 05:02:46
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर -शहडोल से एक बड़ी खबर… जहां कुछ दिनों पहले बस स्टैंड में ड्यूटी के दौरान आरक्षक महेश पाठक की तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद परिवहन विभाग अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है। हादसे के बाद से विभाग द्वारा लगातार बसों पर सख़्त कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों शहडोल बस स्टैंड पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक महेश पाठक अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। हादसे के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया और अब लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन अधिकारी अनाप ख़ान के नेतृत्व में शहर और आसपास के क्षेत्रों में बसों की सघन जांच की जा रही है। फिटनेस, परमिट, स्पीड गवर्नर और सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाली बसों पर भारी जुर्माना और सख्त कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 12, 2025 05:02:09
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग रेलूराम पुनिया हत्याकांड पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सोनिया और उसके पति संजीव की समयपूर्व रिहाई मंजूर की。 दोनों उम्रकैद की सजा काट रहे थे, अब अंतिम निर्णय तक अंतरिम जमानत पर रिहा होंगे。 हाई कोर्ट ने सरकार का रिहाई रोकने वाला आदेश रद्द किया。 कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार और स्टेट लेवल कमेटी ने कानूनी सीमाओं का उल्लंघन किया。 सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की मनमानी व्याख्या करके फैसला लिया गया。 सोनिया और संजीव ने हरियाणा सरकार के 6 अगस्त 2024 के आदेश को चुनौती दी थी。 हाईकोर्ट ने पाया कि मामले में 2002 की रिमिशन पॉलिसी का गलत इस्तेमाल किया गया कई ऐसे पहलुओं पर टिप्पणी की गई, जिन पर अधिकार सिर्फ अदालतों का है。 संजीव की फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में विलंब के आधार पर उम्रकैद में बदला था。 कार्यकारी समिति ने आरोपियों के न्यायिक इकबालिया बयान और कथित सुसाइड नोट का मूल्यांकन किया, जिसे कोर्ट ने गलत बताया。 कोर्ट ने कहा कि यह मूल्यांकन कार्यकारी निकाय का नहीं बल्कि न्यायालय का काम है。 समिति द्वारा यह लिखना कि दोषी “जीवनभर जेल में रहे” पूरी तरह अनुचित और अवैध टिप्पणी है。 कोर्ट ने दोहराया कि सजा अवधि तय करना केवल अदालतों का विशेषाधिकार है।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 05:02:07
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 12, 2025 05:02:00
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग के मामले में अब बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आग की घटना के बाद हुई प्रारम्भिक जांच में चौंकाने वाली लापरवाहियां उजागर हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, कबाड़ गोदाम में नगर निगम की फायर एनओसी मौजूद नहीं थी। इसके अलावा गोदाम में अग्निशमन यंत्र या किसी भी प्रकार के सुरक्षा संसाधन भी नहीं पाए गए। शहर के मध्य बड़े पैमाने पर कबाड़ संग्रहण होने के बावजूद सुरक्षा मानकों को पूरी तरह नज़रअंदाज किया गया था, जो आमजन के लिए गंभीर खतरा बन सकता था। इन्हीं लापरवाहियों को देखते हुए कबाड़ गोदाम संचालक दिनेश सोलंकी के खिलाफ बीएनएस की धारा 287 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया। एसपी अमित कुमार ने भी स्वयं मौके पर पहुँचकर अग्निकांड का मुआयना किया
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Dec 12, 2025 05:01:26
Noida, Uttar Pradesh:संभल आज नए पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जाएगा दीपा सराय संभल में आज दीपा सराय में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जाएगा ।इससे पहले यहां कोई पुलिस चौकी नहीं था।और पुलिस चौकी ना बने ,इसके लिए सांप भी छोड़ दिए जाते थे । लेकिन संभल हिंसा के बाद लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए प्रशासन ने यहां पुलिस चौकी बनाने की तैयारी शुरू ہوئی। आज दीपा सराय में पुलिस चौकी बनकर तैयार हुआ है। दीपासराय का अपराध और आतंक का पुराना रिश्ता रहा है। संभल हिंसा का मास्टरमाइंड शरीक साठा दीपा सराय का रहने वाला है। फिलहाल वो दुबई में है। संभल का संबंध आतंकी गतिविधियों से रहा है। संभल हिंसा में भी गिरफ्तार किए गए AQIS के आतंकी दीपा सराय के रहने वाले था यहां पुलिस चौकी बनने से संभल के साथ ही अंतरराष्ट्रीय आतंकी कनेक्शन को भी खत्म करने की कोशिश की जाएगी । संभल के दीपा सराय इलाके का आपराधिक इतिहास कुछ कुख्यात अपराधियों और संप्रदायिक तनाव से जुड़ा है ,जैसे कि 'सांपबाज' मुल्ला अरशद जैसी शख्सियत का यहां से संबंध रहा है, जिसने पुलिस चौकी निर्माण रुकवाने की कोशिश की थी, और शारिक साठा जैसे अपराधी भी इसी दीपा सराय के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हई है, इसके अलावा, 1978 के संभल दंगों में भी दीपा सराय एक केंद्र बिंदु था, जहां अफवाहं के कारण हिंसा भडकी थी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top