
UP News - गाजीपुर में संघ की 100वीं वर्षगांठ पर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
27 सितंबर 1925 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में काशी प्रांत के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर जनपद में पहली बार वर्ग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन सत्यदेव कॉलेज में 23 मई से 6 जून तक किया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा वर्ग और घोष वर्ग के स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रयागराज, प्रतापगढ़, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जनपदों के स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं। इन स्वयंसेवकों द्वारा एक दिन पूर्व देर शाम एक पथ संचलन का आयोजन भी किया गया। इसके पूर्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्वजा तोलन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए और उसी के बाद पथ संचलन का कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस पथ संचलन में एक 8 वर्षीय नन्हा बालक भी स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ।
गाजीपुर में लूट का मामला: पुलिस अधीक्षक से मिले पीड़ितों ने उठाई आवाज
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से अपनी समस्या की गुहार लगाने वाले यह लोग गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव के लोग हैं जहां के रहने वाले जफर खान के ग्राहक सेवा केंद्र से बीते 30 अप्रैल को दिनदहाड़े 9 लाख रुपए की लूट हो गई थी. इसके बाद इन लोगों ने इसकी शिकायत गहमर पुलिस में किया और बाद में मुकदमा दर्ज किया. लेकिन घटना के बीते करीब एक महीने होने को है. लेकिन इस मामले में अब तक क्या हुआ इन लोगों को कुछ पता नहीं चल पाया. इन्हीं सब बातों को जानने के लिए यह लोग आज गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं, जहां पर इन लोगों ने अपना एक पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंप कर लूट के मामले में करवाई के संबंध में बातचीत किया।
गाजीपुर में पूजा आयोजन में चार मौतों से राजनीतिक माहौल गरमाया
गाजीपुर में 21 मई को ट्रांसमिशन लाइन से काशीदास पूजा आयोजन के दौरान हुए चार लोगों की मौत के बाद जनपद में राजनीति का माहौल पूरी तरह से गर्म हो चुका है, जिसका नजारा आज नरवर गांव में देखने को मिला कि एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी का पूरा डेलिगेशन सांसद धर्मेंद्र यादव के अगुवाई में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंचा और पीड़ित परिवारों को एक करोड रुपए मुआवजा सरकार से देने की मांग उठाई. हालांकि इस दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़ित परिजनों को कोई आर्थिक सहायता दी गई या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं के जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से चारों मृतक के परिजनों को पांच ₹5 -5 लाख का चेक लेकर भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को चेक सौपा।
Ghazipur - 2019 हत्या और लूट मामले में आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा
साल 2019 में घर में घुसकर लूट करने और हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा गाजीपुर न्यायालय से हुई। साल 2019 में साड़ी व्यवसायी के घर में काम करने वाली नौकरानी और उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और परिवार के मुखिया के जग जाने पर उसे गोली मार का हत्या कर दी थी।घटना से डरी और सहमी पीड़िता अपनी पूरी जमीन और जायदाद बेचकर सैदपुर से पलायन कर चुकी है और आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है। पीड़िता के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के दौरान पीड़िता या उसके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं रहा। शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित परिवार को सजा की जानकारी पहुंचाने की कही है।
गाजीपुर की मल्लाह बस्ती, पानी और नाली की कमी से त्रस्त परिवार
गाजीपुर, समाजवादी पार्टी के महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शौर्या सिंह ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक पत्र देते हुए आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 10 सिकंदरपुर की मल्लाह बस्ती जहां पर दर्जनों परिवार रहते हैं. लेकिन यहां पर लोगों की जिंदगी बद से बत्तर है। यहां समय से ना ही पीने का पानी आता है और ना यहां से पानी निकास के लिए कोई नाली अथवा शौचालय की व्यवस्था है. इन सभी लोगों का पूरा जीवन एक हैंड पंप के सहारे चल रहा है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए सपा महिला नेत्री शौर्या सिंह ने अधिशासी अधिकारी को पत्र सौपा।