Back
Anil Kumar
Ghazipur233001blurImage

गाजीपुरः सदर कोतवाली के नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय हुआ उद्घाटन, साथ ही अब पुलिस विभाग में होगा ई-ऑफिस से काम

Anil KumarAnil KumarJan 01, 2025 15:50:34
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के द्वारा नए साल के अवसर पर सदर कोतवाली के नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का फीता काटकर और विधिवत पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया। वहीं इसके अलावा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा वाराणसी जोन परिक्षेत्र में आज से ई ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया। इसके बाद से अब गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जनपद के समस्त थाना के अंतर्गत होने वाले पत्राचार और अन्य ऑफिशियल काम के लिए अब कोई पेपर जाने के बजाय सब कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरेगा। इस अवसर पर गाजीपुर जनपद के समस्त सर्कल के क्षेत्राधिकारी के साथ ही साथ सभी थानों के थाना अध्यक्ष और अन्य अधिकारी वह पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

गाजीपुरः MAH इंटर कॉलेज के सामने के दुकानदारों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा जमाने का भू-माफिया पर लगाया आरोप

Anil KumarAnil KumarDec 31, 2024 17:58:59
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के सदर कोतवाली के MAH इंटर कॉलेज के सामने की कब्रिस्तान की भूमि पर करीब 30 लोग गुमती लगाकर जीवन यापन करते आ रहे हैं। गुमती रखने के बदले में कब्रिस्तान की कमेटी को नियमित रूप से किराया भी देते हैं। साथ ही साथ समय-समय पर कब्रिस्तान की भूमि के साफ सफाई और मिट्टी का जो भी कार्य होता है तो उसमें अपना सहयोग करते हैं, लेकिन इस भूमि पर अब कुछ भू माफियाओं की नजर पड़ गई है जिसको लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भू-माफियाओं से सुरक्षा के साथ ही कब्रिस्तान की भूमि को सुरक्षित करने की गुहार लगाई है।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

Gazipur - किन्नर की हत्या के बाद पहुंची किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

Anil KumarAnil KumarDec 31, 2024 06:29:19
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के नंदगंज इलाके में रविवार की दोपहर में गंगा किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद किन्नर समाज के लोगों ने काफी आंदोलन किया और धरना प्रदर्शन करने लगे। इस बात की जानकारी होने पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ टीना माँ नंदगंज पहुंची और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया । बैठक के बाद पुलिस को काम करने के लिए 10 दिनों का समय दिया। वहीं मीडिया से मुखातीब होते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें योगी सरकार पर पूर्ण भरोसा है क्योंकि वह भी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य हैं। 

0
Report
Ghazipur233001blurImage

गाजीपुरः सड़कों के निर्माण और ठेकेदारों पर पूछे गये सवाल पर भड़के ओमप्रकाश राजभर

Anil KumarAnil KumarDec 27, 2024 14:52:15
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर गाजीपुर में एक कालेज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे जहां पर वो मीडिया से रूबरू थे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ओपी राजभर ने अपना आपा खो दिया। सवाल से भड़के मंत्री ओपी राजभर कैमरे के सामने ही गाली बकने लगे। मीडियाकर्मियों ने उनसे गाजीपुर में सड़कों के निर्माण में धांधली और सड़कों के निर्माण की जांच के लिए उनके द्वारा लिखे गए पत्र के बारे में सवाल किया था।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

Ghazipur - अपने पद की गरिमा भूले सीएमओ डा. सुनील पांडेय

Anil KumarAnil KumarDec 27, 2024 14:44:52
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में एक कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान अजीब नजारा सामने आया है।कार्यक्रम में मंच पर अपने पद की गरिमा को भूल गाजीपुर के सीएमओ डा. सुनील पांडेय कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश प्रकाश राजभर का पैर छूते नजर आए।मंच पर सब के सामने गाजीपुर के सीएमओ डा. सुनील पांडेय मंत्री ओपी राजभर का पांव छू रहे है ,मामला गाजीपुर के एक कॉलेज  के कार्यक्रम का है।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

Ghazipur: मक्खियों की वजह से रुक रही शादियां, पोल्ट्री फार्म बंद होने पर युवाओं में खुशी

Anil KumarAnil KumarDec 27, 2024 04:25:38
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के सहेड़ी गांव में कई सालों से मक्खियों की भरमार के कारण सैकड़ों लड़के-लड़कियों की शादियां नहीं हो पा रही थीं। पोल्ट्री फार्म की वजह से मक्खियों की समस्या इतनी बढ़ गई थी कि रिश्तेदार शादी की बात करने आते, लेकिन मक्खियों के झुंड को देखकर वापस लौट जाते थे। आज ग्रामीणों ने मक्खियों से निजात पाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। शाम को फैक्ट्री मालिक और विधायक ने पंचायत कर फैक्ट्री बंद करने का फैसला लिया। इस निर्णय से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने शादी की उम्मीदें फिर से जगा लीं।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

गाजीपुरः मनोज सिन्हा ने जिला सहकारी बैंक के एटीएम कार्ड की सेवा का किया शुभारंभ

Anil KumarAnil KumarDec 25, 2024 17:17:37
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

 जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिला पंचायत हाल में जिला सहकारी बैंक के एटीएम कार्ड की सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि जिन कारणों से मुख्य रूप से बैंक घाटे में रहा करते थे। वह कारण जल्दी से जल्दी समाप्त हो सके। यह आवश्यक है जितना लाभांश अर्जित होगा। बैंक किसान को उतना ही धन देने में सहकारी समितियां को पुनर्जीवित करने में सहयोगी होगा। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य देश के सामने है उसको प्राप्त करने के लिए हमें फिर से अपनी अर्थव्यवस्था को तेज गति से बढ़ाना है।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

गाजीपुरः लखनऊ बैंक चोरी कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Anil KumarAnil KumarDec 25, 2024 16:56:30
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

लखनऊ में 22 दिसंबर की रात इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड विपिन वर्मा को पुलिस ने गाजीपुर के जमानियां से पकड़ा है। गाजीपुर में मुठभेड़ में मारे गए सन्नी दयाल के साथ विपिन भी था, लेकिन मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस लगातार विपिन की तलाश कर रही थी। बुधवार को गाजीपुर पुलिस ने विपिन को मदनपुरा मोड़ के पास पकड़ लिया। विपिन के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 6,830 रुपए नकद बरामद हुए हैं।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

गाजीपुरः तुलसी सागर स्थित चर्च में क्रिसमस पर नजर आई भारी भीड़, मेले का लोगों ने उठाया लुत्फ

Anil KumarAnil KumarDec 25, 2024 16:16:08
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर जनपद में क्रिसमस का त्योहार बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। तुलसी सागर स्थित चर्च में क्रिसमस को लेकर भारी भीड़ नजर आई। चर्च के अंदर जहां लोग प्रार्थना करते नजर आए। वहीं चर्च के बाहर मेले जैसा माहौल बना रहा। प्रार्थना सभा के बाद लोगों को प्रभु यीशु के भाईचारे का संदेश और जगत प्रेम के बारे में बताया गया। सिचाई विभाग चौराहा स्थित कैथोलिक चर्च में ईसा मसीह की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। चर्च के आसपास लगे मेले में जुटी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

Ghazipur: वीर बहादुर दिवस पर गोष्ठी, राज्यसभा सांसद ने उठाए बाल दिवस पर सवाल

Anil KumarAnil KumarDec 22, 2024 16:30:18
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर वीर बहादुर दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत ने हिस्सा लिया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मुगलों के सामने झुकने के बजाय अपनी जान की कुर्बानी दी। सांसद ने ऐसे वीर सपूतों से प्रेरणा लेने की बात कही।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

गाजीपुरः मुख्तार अंसारी के साले अनवर सहजाद की अंतरिम जमानत हुई खारिज

Anil KumarAnil KumarDec 17, 2024 17:09:20
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर की एडीजे प्रथम की अदालत ने आज मुख्तार अंसारी के साले अनवर सहजाद की अंतरिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। मामला फर्जी कंपनी बनाकर करोडों के भुगतान का है। इस मामले में अनवर सहजाद समेत कुल 5 आरोपियों की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज की है। 2016 के 2020 के बीच विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कम्पनी को राज्य भंडारण निगम की ओर से 5 करोड़ 79 लाख 36 हजार का भुगतान किया गया था। 

0
Report
Ghazipur233002blurImage

गाजीपुरः परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों ने जमकर किया हंगामा

Anil KumarAnil KumarDec 17, 2024 16:59:36
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज जहां पर बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज वृंदावन जखनियां में अगस्त महीने में डीएलएड की हुई प्रथम सेमेस्टर के गणित विषय की हुई परीक्षा में सामूहिक नकल के अंदेशा को लेकर निरस्त किए जाने के बाद आज उक्त विषय का परीक्षा संपन्न कराया जाना था। प्रवेश पत्र पर सिर्फ प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य डॉक्यूमेंट लेकर नहीं जाने का निर्देश था। बावजूद इसके परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर परीक्षार्थियों से आधार कार्ड मांगा गया। जिसके बाद करीब 50 से 60 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई।

0
Report
Ghazipur233001blurImage

गाजीपुरः गोल्ड कप ऑल इण्डिया हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Anil KumarAnil KumarDec 17, 2024 15:59:40
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गोल्ड कप ऑल इण्डिया हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में किया। 6 दिवसीय प्रतियागिता 17 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024 तक संचालित रहेगी। जिसमे कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नेशनल स्पोर्टिग क्लब प्रयागराज और स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इंडिया लखनऊ के मध्य  खेला गया।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

Ghazipur: मेडिकल कॉलेज के पास अवैध पार्किंग से वसूली, जांच के आदेश

Anil KumarAnil KumarDec 17, 2024 02:09:03
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के पास अवैध तरीके से गाड़ियों की पार्किंग चलाई जा रही है। बिना नगर पालिका की अनुमति के इस पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा करवाकर अवैध शुल्क वसूला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोगों ने मेडिकल कॉलेज के पास पार्किंग बना ली है और नगर पालिका प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

गाजीपुरः सिटी स्टेशन के पास श्रीपद कांस्य थेरेपी सेंटर का हुआ शुभारंभ

Anil KumarAnil KumarDec 15, 2024 15:31:43
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर सिटी स्टेशन के पास श्रीपद कांस्य थेरेपी सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का उदघाटन राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप तिवारी ने फीता काटकर किया। श्रीपद थेरेपी सेंटर में एक्यूप्रेशर पद्धति और मसाज के जरिये इलाज की व्यवस्था है। सेंटर में मसाज के जरिये शरीर के टॉक्सिस को बाहर निकाल कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने का प्रयास किया जाता है।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

गाजीपुरः अरंगी खजूरी सड़क के घटिया निर्माण के ठेकेदार की ग्रामीणों ने खोली पोल

Anil KumarAnil KumarDec 13, 2024 15:47:06
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में दिलदारनगर इलाके के PMJSY के तहत अरंगी खजूरी सड़क के घटिया निर्माण को लेकर लोगों ने धरना दिया।  ठेकेदार के द्वारा कुछ इस तरह का घटिया निर्माण किया गया की चार दिन के अंदर ही ग्रामीणों ने पोल खोल दिया। 

0
Report
Ghazipur233002blurImage

गाजीपुरः पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क का लोकार्पण करने जखनियां पहुंचे अफजाल अंसारी

Anil KumarAnil KumarDec 11, 2024 16:02:01
Ghazipur, Uttar Pradesh:

सांसद अफजाल अंसारी आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जखनियां विधानसभा के सादात और कनेरी में बने हुए सड़क का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर वैलेट पेपर से चुनाव हो जाए तो एक सप्ताह में मोदी सरकार की विदाई हो जाएगी। अगर नहीं होगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने सोनिया और सोरेश के चल रहे मामले पर कहा कि सोरेश को वह नहीं जानते हैं।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

Ghazipur - जंगीपुर नगर पंचायत में जल -जमाव और नाली निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

Anil KumarAnil KumarDec 10, 2024 14:07:22
Ghazipur, Uttar Pradesh:

जंगीपुर: नगर पंचायत में जलजमाव और खस्ताहाल नालियों की समस्याओं को लेकर आज सुबह नगरवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। समस्या से त्रस्त दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने कार्यालय खुलते ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि समस्या पिछले 12 वर्षों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन अब तक निष्क्रिय बना हुआ है।कृष्ण नगर वार्ड नंबर 8 और नगर पंचायत कार्यालय के आसपास जलजमाव और सड़कों पर फैले गंदे पानी ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

0
Report
Ghazipur233002blurImage

गाजीपुरः जिला स्तरीय 15 दिवसीय अंतर स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

Anil KumarAnil KumarDec 09, 2024 13:48:06
Ghazipur, Uttar Pradesh:

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के देखरेख में वार्षिक जिला स्तरीय 15 दिवसीय अंतर स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम और विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी न्यायिक मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी रहीं। प्रखर उत्तम ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण व अभिन्न अंग है। जीवन मे खेल कूद का उतना ही महत्व है जितना पढ़ाई लिखाई का। समापन समारोह में एसडीएम ने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला अफजाई किया।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

Ghazipur - परीक्षा केंद्र में विद्यार्थी की जगह पहुंचा दोस्त

Anil KumarAnil KumarDec 09, 2024 07:17:30
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा चल रही है ,वही दूसरी तरफ इसका गलत फायदा भी उठाया जा रहा है दरअसल जिस विद्यार्थी का पेपर है वो तो आराम से मुंबई में नौकरी कर रहा है , वही उसका दोस्त उसकी जगह परीक्षा देने पहुंचा शिक्षकों  को उस लड़के पर शक हुआ और पूछताछ के दौरान उसने बताया की उसका दोस्त मुंबई में  है , जिसके बाद पुलिस को फोन करके परीक्षा केंद्र बुलाया गया और अब जांच की जा रही है। 

0
Report
Ghazipur233002blurImage

गाजीपुरः सिविल बार के अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता रामजश यादव ने की दावेदारी

Anil KumarAnil KumarDec 07, 2024 15:21:01
Ghazipur, Uttar Pradesh:

सिविल बार के पदाधिकारी के कार्यकाल का समय खत्म होने के बाद अगले पदाधिकारी के चयन के लिए सिविल बार के चुनाव का घोषणा किया जा चुका है जिसका चुनाव 20 दिसंबर को होना है। इसी के मद्देनजर सिविल बार के चुनाव लड़ने का मन बना चुके प्रत्याशियों ने आज से अपना नामांकन करना आरंभ कर दिया है। आज अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट रामजश यादव ने अपने समर्थकों और साथियों के साथ सिविल वार के कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

0
Report
Ghazipur233002blurImage

Ghazipur: अब पार्क में टहलने पर लगेगा टैक्स, देना होगा ₹5 प्रतिदिन या ₹100 महीने का शुल्क

Anil KumarAnil KumarDec 07, 2024 04:13:32
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के उद्यान विभाग के पार्क में टहलने वालों पर अब टैक्स लगेगा। नए शासनादेश के तहत पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के लिए प्रतिदिन ₹5 या महीने का ₹100 जिला उद्यान विकास समिति को देना होगा। इस पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलने आते हैं। सुंदरता के लिए मशहूर इस पार्क में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। अब टहलने पर शुल्क लगाने से लोगों में असमंजस की स्थिति है, खासकर उन लोगों के लिए जो बीमारियों से ग्रसित हैं और डॉक्टरों की सलाह पर मॉर्निंग वॉक करते हैं।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

Ghazipur: बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Anil KumarAnil KumarDec 07, 2024 03:50:45
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध को देखते हुए जिलाधिकारी ने बिजली विभाग और मैनपॉवर के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में हड़ताल के दौरान मैनपॉवर के किसी भी कर्मचारी को शामिल न होने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने 72 उपेंद्रों पर चालक परिचालक हेतु लाइनमैनों की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया। विद्युत मेंटेनेंस के लिए मोंटी कार्लो के कर्मचारियों को आपात स्थिति में लगाने के निर्देश भी दिए गए।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

गाजीपुरः फौजियों और कर्मचारियों का निशुल्क होता है इलाज, केवल दवा के दाम लिए जाते हैं

Anil KumarAnil KumarDec 04, 2024 14:23:28
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर का एक निजी चिकित्सालय मां कवलपति हॉस्पिटल जो देश की सीमाओं पहरेदारी कर रहे जाबांज वीर सपूतों के साथ ही साथ उनके पूरे परिवार के इलाज का खर्च इस अस्पताल के द्वारा उठाए जा रहा है। यानी कि इस अस्पताल में अब फौजी और उनके पूरे परिवार की निशुल्क इलाज किया जा रहा है सिर्फ उन्हें दवा का भुगतान करना होता है। इतना ही नहीं अब इस अस्पताल में राज्य कर्मचारी कल्याण निगम में रजिस्टर्ड सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों का भी निशुल्क इलाज शुरू कर दिया गया है।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

Ghazipur: बिजली विभाग की OTS योजना, बकायेदार उपभोक्ताओं को मिलेगा मौका

Anil KumarAnil KumarDec 04, 2024 02:13:46
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में बिजली विभाग की ओर से बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से लागू की जाएगी। इस योजना के तहत, बकायेदार उपभोक्ता अपने बकाये का पंजीकरण कराने के बाद तीन किश्तों में अपने बकाये को चुका सकते हैं। गाजीपुर जिले में बिजली के बिलों का कुल बकाया 993 करोड़ रुपये है जिसमें 3 लाख 16 हजार उपभोक्ता शामिल हैं। इस योजना से उपभोक्ताओं को अपने बकाये को चुकाने में राहत मिलेगी।

0
Report
Ghazipur233002blurImage

Ghazipur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ 3 दिसंबर को आयोजित होगी हिंदू जन आक्रोश रैली

Anil KumarAnil KumarDec 03, 2024 05:28:46
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर 3 दिसंबर को 'हिंदू जन आक्रोश रैली' का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को माधव सरस्वती विद्यालय, प्रकाशनगर में काशी प्रांत के संघ संचालक अंगराज जी ने बताया कि बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा लूट, हत्या, आगजनी और महिलाओं के खिलाफ किए जा रहे अत्याचार बेहद चिंताजनक हैं। 

0
Report