Back
Anil Kumar
Ghazipur233001

UP News - गाजीपुर में संघ की 100वीं वर्षगांठ पर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

AKAnil KumarJun 02, 2025 05:48:27
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

27 सितंबर 1925 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में काशी प्रांत के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर जनपद में पहली बार वर्ग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन सत्यदेव कॉलेज में 23 मई से 6 जून तक किया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा वर्ग और घोष वर्ग के स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रयागराज, प्रतापगढ़, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जनपदों के स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं। इन स्वयंसेवकों द्वारा एक दिन पूर्व देर शाम एक पथ संचलन का आयोजन भी किया गया। इसके पूर्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्वजा तोलन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए और उसी के बाद पथ संचलन का कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस पथ संचलन में एक 8 वर्षीय नन्हा बालक भी स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ।

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुर में लूट का मामला: पुलिस अधीक्षक से मिले पीड़ितों ने उठाई आवाज

AKAnil KumarMay 28, 2025 16:30:47
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से अपनी समस्या की गुहार लगाने वाले यह लोग गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव के लोग हैं जहां के रहने वाले जफर खान के ग्राहक सेवा केंद्र से बीते 30 अप्रैल को दिनदहाड़े 9 लाख रुपए की लूट हो गई थी.  इसके बाद इन लोगों ने इसकी शिकायत गहमर पुलिस में किया और बाद में मुकदमा दर्ज किया. लेकिन घटना के बीते करीब एक महीने होने को है. लेकिन इस मामले में अब तक क्या हुआ इन लोगों को कुछ पता नहीं चल पाया. इन्हीं सब बातों को जानने के लिए यह लोग आज गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं, जहां पर इन लोगों ने अपना एक पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंप कर लूट के मामले में करवाई के संबंध में बातचीत किया।

1
Report
Ghazipur233001

गाजीपुर में पूजा आयोजन में चार मौतों से राजनीतिक माहौल गरमाया

AKAnil KumarMay 28, 2025 16:27:28
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में 21 मई को ट्रांसमिशन लाइन से काशीदास पूजा आयोजन के दौरान हुए चार लोगों की मौत के बाद जनपद में राजनीति का माहौल पूरी तरह से गर्म हो चुका है, जिसका नजारा आज नरवर गांव में देखने को मिला कि एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी का पूरा डेलिगेशन सांसद धर्मेंद्र यादव के अगुवाई में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंचा और पीड़ित परिवारों को एक करोड रुपए मुआवजा सरकार से देने की मांग उठाई. हालांकि इस दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़ित परिजनों को कोई आर्थिक सहायता दी गई या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं के जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से चारों मृतक के परिजनों को पांच ₹5 -5 लाख का चेक लेकर भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को चेक सौपा। 

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur - 2019 हत्या और लूट मामले में आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा

AKAnil KumarMay 22, 2025 15:03:36
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

साल 2019 में घर में घुसकर लूट करने और हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा गाजीपुर न्यायालय से हुई। साल 2019 में साड़ी व्यवसायी के घर में काम करने वाली नौकरानी और उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और परिवार के मुखिया के जग जाने पर उसे गोली मार का हत्या कर दी थी।घटना से डरी और सहमी पीड़िता अपनी पूरी जमीन और जायदाद बेचकर सैदपुर से पलायन कर चुकी है और आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है। पीड़िता के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के दौरान पीड़िता या उसके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं रहा। शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित परिवार को सजा की जानकारी पहुंचाने की कही है।

0
Report
Advertisement
Ghazipur233001

गाजीपुर की मल्लाह बस्ती, पानी और नाली की कमी से त्रस्त परिवार

AKAnil KumarMay 18, 2025 04:53:08
Ghazipur, Rauja Shahabuddin, Uttar Pradesh:

गाजीपुर, समाजवादी पार्टी के महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शौर्या सिंह ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक पत्र देते हुए आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 10 सिकंदरपुर की मल्लाह बस्ती जहां पर दर्जनों परिवार रहते हैं. लेकिन यहां पर लोगों की जिंदगी बद से बत्तर है। यहां समय से ना ही पीने का पानी आता है और ना यहां से पानी निकास के लिए कोई नाली अथवा शौचालय की व्यवस्था है. इन सभी लोगों का पूरा जीवन एक हैंड पंप के सहारे चल रहा है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए सपा महिला नेत्री शौर्या सिंह ने अधिशासी अधिकारी को पत्र सौपा।

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur: महामंडलेश्वर ने उठाया सवाल – मंत्री और प्रधानमंत्री पद के लिए क्यों नहीं जरूरी शिक्षा?

AKAnil KumarMay 14, 2025 15:19:28
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने मंत्री पद के लिए शैक्षणिक योग्यता का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सवाल किया कि जब एक चपरासी के लिए हाई स्कूल पास होना जरूरी है तो फिर कैबिनेट मंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता क्यों नहीं मांगी जाती। यह बयान मध्यप्रदेश के एक मंत्री द्वारा महिला कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के संदर्भ में आया है। महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी ने राष्ट्र सुरक्षा को सर्वोपरि बताया और कहा कि "राष्ट्रधर्म, पूजा-पाठ से बड़ा है। जब राष्ट्र सुरक्षित रहेगा, तभी मठ और मंदिर भी सुरक्षित रहेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार उन्हें बुलाए, तो वे पाकिस्तान सीमा पर जाने को तैयार हैं और तिरंगे में लिपटकर ही वापस आएंगे।

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur - सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में आस्था बनी टॉपर

AKAnil KumarMay 13, 2025 15:42:02
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

सीबीएसई बोर्ड का आज रिजल्ट आया, जिसका इंतजार छात्र और छात्राएं काफी दिनों से कर रहे थे. ऐसे में मंगलवार का दिन सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया तो कई परिवारों ने इतिहास रचा और ऐसा ही कुछ शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल की दसवीं की छात्रा आस्था गुप्ता ने भी 97.4% लाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद से ही परिवार में खुशी देखने को मिल रही है ।

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur - ग्राम प्रधान के खिलाफ विरोध: महुवि गांव में हमला

AKAnil KumarMay 03, 2025 16:27:28
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज में आए हुए यह लोग मोहम्मदाबाद कोतवाली के महुवि गांव के रहने वाले हैं और इन लोगों का बीते 30 अप्रैल को गांव के ही ग्राम प्रधान से गांव के विकास कार्य को लेकर कोई बात हुई थी और फिर जब यह लोग एक निमंत्रण से रात में वापस आ रहे थे तब इन लोगों पर हमला कर दिया गया इन लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा उनके इलाके में एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है जो मजदूरों से कराने के बजाय जेसीबी से कराया जा रहा था जिसका इन लोगों ने विरोध किया था और यह विरोध ग्राम प्रधान और उनके लोगों को काफी नागवार गुजरा था और उसी को लेकर 30 अप्रैल की रात जब यह लोग एक निमंत्रण से वापस आ रहे थे तब पहले ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने बुलाया और फिर अचानक से इन पर हमला कर दिया।

1
Report
Ghazipur233001

Ghazipur - राष्ट्रीय लोक अदालत में बिना किसी शुल्क के विवादों का होता है निपटारा

AKAnil KumarApr 18, 2025 15:01:28
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर हैं। चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गाजीपुर, सैदपुर, मुहम्मदाबाद और जखनियां के न्यायालयों में होने वाली लोक अदालत की रूपरेखा पर चर्चा हुई। न्यायाधीश विजय कुमार ने लोक अदालत के फायदों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें बिना किसी शुल्क के विवादों का निपटारा होता है। पक्षकार खुद पहल कर सकते हैं। लोक अदालत में निपटे मामलों पर न्याय शुल्क वापस किया जाता है। इसके फैसलों के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती। लोक अदालत में कई तरह के मामलों का निपटारा होगा। इनमें वैवाहिक विवाद, बैंक से जुड़े मामले, जमीन विवाद, सरकारी विभागों से जुड़ी शिकायतें और बिजली से जुड़े मामले व अन्य शामिल हैं।
0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur - 2027 के चुनाव में कुशवाहा समाज का बड़ा योगदान

AKAnil KumarApr 18, 2025 04:07:33
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:
2027 का चुनाव भले ही दूर हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी उसे अपना अगला लक्ष्य बनाकर अभी से तैयारी में लग गई है और इसी का नजारा गाजीपुर में भी देखने को मिला है जब जिला उद्योग व्यापार समिति सैदपुर और कुशवाहा समाज के द्वारा राज्यसभा सांसद का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुशवाहा समाज की भीड़ को देखकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि गाजीपुर में 2022 के चुनाव में जो हम सभी सीट हार गए थे अब कुशवाहा समाज के आ जाने से 2027 का चुनाव हम सभी सीटों पर जीतेंगे और कमल का झंडा फहराएंगे।मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में वक़्फ़ बिल को लेकर हो रहे बवाल पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि भाजपा सभी जाति धर्म के लिए काम करती है आपने तीन तलाक का भी मामला देखा होगा की किस तरह से मुस्लिम महिलाओं को मान सम्मान मिला।
0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुर में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला: 14 फर्जी आय प्रमाण पत्र का खुलासा

AKAnil KumarApr 17, 2025 16:07:33
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के भुड़कुड़ा और दुल्लहपुर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।सम्बंधित लेखपालो और सीडीपीयो ये एफआईआर दर्ज कराई है।भर्ती के लिए फर्जी आय प्रमाण पत्र और दूसरे की मार्कशीट बनाने और लगाने वालों पर केस दर्ज किया गया है। गाजीपुर में आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती में 14 अभ्यर्थियों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे।शिकायतों के बाद प्रशासन की जांच में इस फर्जीवाड़े की पोल खुली थी।मामले में डीएम ने पहले ही 10 लेखपालों को सस्पेंड किया था।अब इस मामले में दो थानों पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने और भर्ती के लिए इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुर में ई-रिक्शा का जाम, पुलिस की कार्रवाई से मची अफरा-तफरी

AKAnil KumarApr 17, 2025 14:19:31
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा कि इस कदर भरमार हो गई है कि अब लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो गया है और आए दिन इसके संचालन की वजह से जाम की स्थिति भी पैदा हो जा रही है ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा जो मानकों को पूरा किए बगैर अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं ऐसे में ई- रिक्शा के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यातायात पुलिस ने कार्रवाई का डंडा चलाया और इसको लेकर आज खुद अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सदर को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा और उसके बाद तो सड़कों पर अफ़रा- तफरी मच गई ।

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur - भाजयुमो ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर कांग्रेस को दिया जोरदार जवाब

AKAnil KumarApr 17, 2025 14:14:03
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया।भाजयुमों कार्यकर्ताओंने कहा कि ईडी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम आने से कांग्रेसी बौखला गए हैं। इस मौके पर भाजयुमों नेताओं ने कहा कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर यह मामला शुरू हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को 90 करोड़ रुपये का लोन दिया था। यंग इंडिया लिमिटेड ने इस कर्ज को मात्र 50 लाख रुपये में खरीद लिया। कांग्रेस ने गलत तरीके से एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथियाई।

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur: अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ यातायात पुलिस का विशेष अभियान

AKAnil KumarApr 17, 2025 14:09:55
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा कि इस कदर भरमार हो गई है कि अब लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो गया है और आए दिन इसके संचालन की वजह से जाम की स्थिति भी पैदा हो जा रही है ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा जो मानकों को पूरा किए बगैर अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं, ऐसे में ई- रिक्शा के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यातायात पुलिस ने कार्रवाई का डंडा चलाया और इसको लेकर आज खुद अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सदर को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा और उसके बाद तो सड़कों पर अफ़रा तफरी मच गई ।

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुरः सदर कोतवाली के नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय हुआ उद्घाटन, साथ ही अब पुलिस विभाग में होगा ई-ऑफिस से काम

AKAnil KumarJan 01, 2025 15:50:34
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के द्वारा नए साल के अवसर पर सदर कोतवाली के नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का फीता काटकर और विधिवत पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया। वहीं इसके अलावा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा वाराणसी जोन परिक्षेत्र में आज से ई ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया। इसके बाद से अब गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जनपद के समस्त थाना के अंतर्गत होने वाले पत्राचार और अन्य ऑफिशियल काम के लिए अब कोई पेपर जाने के बजाय सब कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरेगा। इस अवसर पर गाजीपुर जनपद के समस्त सर्कल के क्षेत्राधिकारी के साथ ही साथ सभी थानों के थाना अध्यक्ष और अन्य अधिकारी वह पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुरः MAH इंटर कॉलेज के सामने के दुकानदारों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा जमाने का भू-माफिया पर लगाया आरोप

AKAnil KumarDec 31, 2024 17:58:59
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के सदर कोतवाली के MAH इंटर कॉलेज के सामने की कब्रिस्तान की भूमि पर करीब 30 लोग गुमती लगाकर जीवन यापन करते आ रहे हैं। गुमती रखने के बदले में कब्रिस्तान की कमेटी को नियमित रूप से किराया भी देते हैं। साथ ही साथ समय-समय पर कब्रिस्तान की भूमि के साफ सफाई और मिट्टी का जो भी कार्य होता है तो उसमें अपना सहयोग करते हैं, लेकिन इस भूमि पर अब कुछ भू माफियाओं की नजर पड़ गई है जिसको लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भू-माफियाओं से सुरक्षा के साथ ही कब्रिस्तान की भूमि को सुरक्षित करने की गुहार लगाई है।

0
Report
Ghazipur233001

Gazipur - किन्नर की हत्या के बाद पहुंची किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

AKAnil KumarDec 31, 2024 06:29:19
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के नंदगंज इलाके में रविवार की दोपहर में गंगा किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद किन्नर समाज के लोगों ने काफी आंदोलन किया और धरना प्रदर्शन करने लगे। इस बात की जानकारी होने पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ टीना माँ नंदगंज पहुंची और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया । बैठक के बाद पुलिस को काम करने के लिए 10 दिनों का समय दिया। वहीं मीडिया से मुखातीब होते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें योगी सरकार पर पूर्ण भरोसा है क्योंकि वह भी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य हैं। 

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुरः सड़कों के निर्माण और ठेकेदारों पर पूछे गये सवाल पर भड़के ओमप्रकाश राजभर

AKAnil KumarDec 27, 2024 14:52:15
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर गाजीपुर में एक कालेज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे जहां पर वो मीडिया से रूबरू थे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ओपी राजभर ने अपना आपा खो दिया। सवाल से भड़के मंत्री ओपी राजभर कैमरे के सामने ही गाली बकने लगे। मीडियाकर्मियों ने उनसे गाजीपुर में सड़कों के निर्माण में धांधली और सड़कों के निर्माण की जांच के लिए उनके द्वारा लिखे गए पत्र के बारे में सवाल किया था।

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur - अपने पद की गरिमा भूले सीएमओ डा. सुनील पांडेय

AKAnil KumarDec 27, 2024 14:44:52
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में एक कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान अजीब नजारा सामने आया है।कार्यक्रम में मंच पर अपने पद की गरिमा को भूल गाजीपुर के सीएमओ डा. सुनील पांडेय कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश प्रकाश राजभर का पैर छूते नजर आए।मंच पर सब के सामने गाजीपुर के सीएमओ डा. सुनील पांडेय मंत्री ओपी राजभर का पांव छू रहे है ,मामला गाजीपुर के एक कॉलेज  के कार्यक्रम का है।

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur: मक्खियों की वजह से रुक रही शादियां, पोल्ट्री फार्म बंद होने पर युवाओं में खुशी

AKAnil KumarDec 27, 2024 04:25:38
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के सहेड़ी गांव में कई सालों से मक्खियों की भरमार के कारण सैकड़ों लड़के-लड़कियों की शादियां नहीं हो पा रही थीं। पोल्ट्री फार्म की वजह से मक्खियों की समस्या इतनी बढ़ गई थी कि रिश्तेदार शादी की बात करने आते, लेकिन मक्खियों के झुंड को देखकर वापस लौट जाते थे। आज ग्रामीणों ने मक्खियों से निजात पाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। शाम को फैक्ट्री मालिक और विधायक ने पंचायत कर फैक्ट्री बंद करने का फैसला लिया। इस निर्णय से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने शादी की उम्मीदें फिर से जगा लीं।

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुरः मनोज सिन्हा ने जिला सहकारी बैंक के एटीएम कार्ड की सेवा का किया शुभारंभ

AKAnil KumarDec 25, 2024 17:17:37
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

 जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिला पंचायत हाल में जिला सहकारी बैंक के एटीएम कार्ड की सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि जिन कारणों से मुख्य रूप से बैंक घाटे में रहा करते थे। वह कारण जल्दी से जल्दी समाप्त हो सके। यह आवश्यक है जितना लाभांश अर्जित होगा। बैंक किसान को उतना ही धन देने में सहकारी समितियां को पुनर्जीवित करने में सहयोगी होगा। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य देश के सामने है उसको प्राप्त करने के लिए हमें फिर से अपनी अर्थव्यवस्था को तेज गति से बढ़ाना है।

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुरः लखनऊ बैंक चोरी कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

AKAnil KumarDec 25, 2024 16:56:30
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

लखनऊ में 22 दिसंबर की रात इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड विपिन वर्मा को पुलिस ने गाजीपुर के जमानियां से पकड़ा है। गाजीपुर में मुठभेड़ में मारे गए सन्नी दयाल के साथ विपिन भी था, लेकिन मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस लगातार विपिन की तलाश कर रही थी। बुधवार को गाजीपुर पुलिस ने विपिन को मदनपुरा मोड़ के पास पकड़ लिया। विपिन के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 6,830 रुपए नकद बरामद हुए हैं।

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुरः तुलसी सागर स्थित चर्च में क्रिसमस पर नजर आई भारी भीड़, मेले का लोगों ने उठाया लुत्फ

AKAnil KumarDec 25, 2024 16:16:08
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर जनपद में क्रिसमस का त्योहार बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। तुलसी सागर स्थित चर्च में क्रिसमस को लेकर भारी भीड़ नजर आई। चर्च के अंदर जहां लोग प्रार्थना करते नजर आए। वहीं चर्च के बाहर मेले जैसा माहौल बना रहा। प्रार्थना सभा के बाद लोगों को प्रभु यीशु के भाईचारे का संदेश और जगत प्रेम के बारे में बताया गया। सिचाई विभाग चौराहा स्थित कैथोलिक चर्च में ईसा मसीह की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। चर्च के आसपास लगे मेले में जुटी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।

0
Report
Ghazipur233001

Ghazipur: वीर बहादुर दिवस पर गोष्ठी, राज्यसभा सांसद ने उठाए बाल दिवस पर सवाल

AKAnil KumarDec 22, 2024 16:30:18
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर वीर बहादुर दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत ने हिस्सा लिया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मुगलों के सामने झुकने के बजाय अपनी जान की कुर्बानी दी। सांसद ने ऐसे वीर सपूतों से प्रेरणा लेने की बात कही।

0
Report
Ghazipur233001

गाजीपुरः मुख्तार अंसारी के साले अनवर सहजाद की अंतरिम जमानत हुई खारिज

AKAnil KumarDec 17, 2024 17:09:20
Sukhdewpur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर की एडीजे प्रथम की अदालत ने आज मुख्तार अंसारी के साले अनवर सहजाद की अंतरिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। मामला फर्जी कंपनी बनाकर करोडों के भुगतान का है। इस मामले में अनवर सहजाद समेत कुल 5 आरोपियों की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज की है। 2016 के 2020 के बीच विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कम्पनी को राज्य भंडारण निगम की ओर से 5 करोड़ 79 लाख 36 हजार का भुगतान किया गया था। 

0
Report
Ghazipur233002

गाजीपुरः परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों ने जमकर किया हंगामा

AKAnil KumarDec 17, 2024 16:59:36
Ghazipur, Uttar Pradesh:

गाजीपुर के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज जहां पर बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज वृंदावन जखनियां में अगस्त महीने में डीएलएड की हुई प्रथम सेमेस्टर के गणित विषय की हुई परीक्षा में सामूहिक नकल के अंदेशा को लेकर निरस्त किए जाने के बाद आज उक्त विषय का परीक्षा संपन्न कराया जाना था। प्रवेश पत्र पर सिर्फ प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य डॉक्यूमेंट लेकर नहीं जाने का निर्देश था। बावजूद इसके परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर परीक्षार्थियों से आधार कार्ड मांगा गया। जिसके बाद करीब 50 से 60 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई।

0
Report