आज गाजीपुर कोर्ट में पेश हुए पप्पू यादव, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव आज गाज़ीपुर कोर्ट में पेश होने के लिए आए और कोर्ट कार्रवाई पूरी होने के बाद पप्पू यादव जब वापस निकले तब उन्होंने बिहार और झारखंड के चुनाव के नतीजे और सरकार बनने को लेकर बात किया। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा धमकी दिए जाने को लेकर कहा कि धमकी से कौन डरता है। अभी जब मैं गाजीपुर में दाखिल हुआ था। तब एक बार फिर से फोन आया कि गाजीपुर पहुंच गए।
नेताजी का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ -अपर्णा यादव
नेता मुलायम सिंह यादव जिनका आशीर्वाद हमेशा भाजपा के साथ रहा है और उन्होंने खुले मंच और संसद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था। इसलिए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सभी सीटों पर जीत होगी, यह बात नेता मुलायम सिंह यादव की बहू और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने गाजीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र एकता के साथ हैं वह लोग बीजेपी को वोट करें।
5 माह के अंदर पुरानी पेंशन बहाल नहीं तो पूरे देश में शुरू होगा पदयात्रा
बंद रेलवे क्रासिंग की वजह से हुई महिला की मौत
रेलवे के द्वारा बनाए गए क्रॉसिंग कभी-कभी लोगों के लिए मुसीबत और जान तक ले लेता है। जी हां गाजीपुर के ताजपुर मौलाना गांव के ग्राम प्रधान के साथ हुआ जब ऑक्सीजन की कमी के कारण परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे लेकिन रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते करीब 40 मिनट तक रेलवे क्रॉसिंग पर इंतजार करना पड़ा और इस दौरान सिलेंडर का ऑक्सीजन खत्म हो गया।। परिजन स्टेशन मास्टर ,केबिन मैन से क्रासिंग खोलने की गुहार लगाते रहे लेकिन क्रॉसिंग नहीं खुला और वही उनकी मृत्यु हो गई
जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
गाजीपुरः सादात थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मधुकर गांव में काफी समय से चले आ रहे जमीनी विवाद में सगे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर चाकू से हमला कर दिया। बड़े भाई की मौत हो गई जबकि भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयी ,मृतक का नाम राजबली बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटना एक अमिट लकीर, जो कोई नहीं मिटा सकता
जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार के द्वारा धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव हुआ और उसके बाद विधानसभा की बैठक में स्थानीय विधायकों के धारा 370 हटाए जाने को लेकर विधेयक पेश किया गया जिसको लेकर जमकर बवाल भी हुआ था। इसी मामले पर आज जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में अतिथि गृह एवं कम्युनिटी सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने कहा की धारा 370 केंद्र सरकार के द्वारा हटाई गई वह लकीर है जिसे कोई भी मिटा नहीं सकता।
गाजीपुर जिला अस्पताल में फायर एनओसी का नहीं लिया गया था, अग्निशमन विभाग की जांच शुरू
गाजीपुर का जिला अस्पताल, जो आठ साल पहले गोरा बाजार में नए भवन में संचालित हुआ था और बाद में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज से जुड़ा, अब फायर सुरक्षा को लेकर सवालों में है। इस 200 बेड के अस्पताल के लिए अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं लिया गया है जबकि बिल्डिंग निर्माण के समय करोड़ों रुपए की फायर पाइपलाइन लगी थी, जो अब खराब हो रही हैं।
गाजीपुर में व्यापारी संगठन ने आसिफ का खान को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
गाजीपुर में व्यापारियों के समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आसिफ का खान को जिला अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ल की संस्तुति पर लिया गया। इस नियुक्ति की घोषणा व्यापारी नेता असलम खान, जो प्रदेश महासचिव बनाए गए हैं, ने की। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 22 दिसंबर को गाजीपुर में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा के लिए प्रादेशिक व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।
गाजीपुर में कोटेदार की दबंगई, महिलाओं और प्रधान पति से मारपीट
गाजीपुर में कोटेदार की दबंगई का मामला सामने आया है। राशन लेने गई महिलाओं ने कोटेदार के पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि एक दिन पहले राशन लेने पर कोटेदार के बेटे ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान जब प्रधान और उनके पति ने बीच-बचाव किया, तो कोटेदार के पुत्र ने उनकी भी पिटाई कर दी। बाद में दबंग कोटेदार ने प्रधान पति और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस घटना के बाद गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंची और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
दिलदारनगर में जन्मदिन पर अस्पताल का उद्घाटन, स्थानीय लोगों के लिए सौगात
दिलदारनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष अविनाश जयसवाल ने अपनी बेटी आशवी के जन्मदिन पर एक नई पहल की। उन्होंने अपनी मां और बेटी के नाम पर "आशा आशवी हॉस्पिटल" का उद्घाटन किया। रविवार को हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में वाराणसी के न्यूरो सर्जन अविनाश चंद ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने बताया कि यह अस्पताल स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, जहां इलाज, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
गाजीपुर में कूड़े के जलने से फैल रहा विषैली गैस, लोगों को हो रही परेशानी
गाजीपुर के सुखदेव पुर चौराहा के पास नगर पालिका द्वारा शहर के कूड़े और कचरे को जलाने की घटना लगातार जारी है। शाम होते ही कूड़े में आग लगा दी जाती है जिससे विषैली गैस और धुआं फैलने लगता है। इससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस मुद्दे पर कई बार शिकायतें की गई हैं और हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी लेकिन फिर भी आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं और लोग प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं।
नंदगंज के श्री संकट मोचन मंदिर में देव दीपावली पर 2500 दीयों का दीपदान
श्री संकट मोचन मंदिर धाम सेवा न्यास द्वारा नंदगंज बाजार स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाजारवासियों ने 2500 दीयों से दीपदान कर माहौल को दिव्य और आलोकित बना दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक रंगोलियां बनाई। प्रमुख रंगोलियों में भगवान राम-जानकी, भगवान गणेश, मां दुर्गा, और श्री राम जन्मभूमि मंदिर की झांकी शामिल थीं। पीयूष गुप्ता द्वारा बनाई गई "बेटी का सम्मान करो" वाली रंगोली सभी के लिए विशेष आकर्षण रही।
गाजीपुर जेल में बंदी उगा रहे ऑर्गेनिक सब्जियां, कमा रहे मेहनताना
गाजीपुर जिला जेल में बंद 677 कैदियों के लिए अब ताजी और ऑर्गेनिक सब्जियां जेल परिसर में ही उगाई जा रही हैं। जेल प्रशासन ने 5 एकड़ भूमि पर सब्जी की खेती शुरू करवाई है जिसमें बंदी खुद मेहनत कर रहे हैं। इस पहल से न केवल कैदियों को ताजी सब्जियां मिल रही हैं बल्कि काम करने वाले बंदियों को प्रतिदिन ₹50 का मेहनताना भी दिया जा रहा है। पहले सब्जियां बाजार से मंगाई जाती थीं, लेकिन अब इस खेती से जेल की जरूरतें पूरी हो रही हैं।
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर यूपी कर्मचारी दिल्ली रवाना
उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर 17 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर ऐतिहासिक शंखनाद रैली करने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना राज्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होने के कारण यह प्रदर्शन किया जा रहा है। गाजीपुर से उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष बालेंद्र कुमार त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों से भरी बस दिल्ली के लिए रवाना हुई।
गाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई
गाजीपुर शहर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहर के ददरीघाट से शुरू होकर बेगमपुर स्थित काली माता मंदिर तक गई। हजारों श्रद्धालु कलश में गंगाजल लेकर यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में बैंड बाजे, हाथी और घोड़े भी शामिल थे। महिलाएं और कन्याएं विशेष रूप से इस यात्रा में शामिल हुईं और भक्ति संगीत की धुन पर झूमते हुए यात्रा में साथ चल रही थीं। यह यात्रा गंगा घाट से शुरू होकर काली माता मंदिर में समाप्त हुई।
गाजीपुर के नवीन स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों को प्रवेश पर रोक, खिलाड़ियों में आक्रोश
गाजीपुर के नवीन स्टेडियम को लेकर एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। यहां के निर्माण कार्य के बावजूद अब तक स्टेडियम खेल विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है, और अब स्थानीय खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर खिलाड़ियों में काफी गुस्सा है, क्योंकि खेल विभाग द्वारा नियुक्त कोच कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को अंदर लेकर उनकी प्रैक्टिस करा रहे हैं।
गाजीपुर में बाल दिवस पर आयुष विभाग ने आयोजित किया मेडिकल कैंप और योग शिविर
14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर गाजीपुर में जिला होम्योपैथिक और आयुष विभाग ने अनोखे तरीके से बाल दिवस मनाया। राजकीय संप्रेषण गिरी किशोर में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष और होम्योपैथिक विद्या के डॉक्टर उपस्थित थे। इस दौरान 57 होम्योपैथिक और 61 आयुर्वेदिक मरीजों का इलाज किया गया जिनमें वीकनेस, खुजली, दाद, बुखार, उदार रोग और दर्द संबंधित समस्याओं का उपचार किया गया। इसके अलावा, योग प्रशिक्षक धीरज राय और सैयद सलमान हैदर ने योग शिविर भी आयोजित किया।
गाजीपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, घायल बदमाश गिरफ्तार
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस टीम की शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और लूटी गई सोने की चेन बरामद की गई है। पकड़ा गया बदमाश गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र का निवासी है और वाराणसी में चेन स्नेचिंग के मामले में वांछित था।
देवोत्थान एकादशी पर सांसद अफजाल अंसारी ने किया संत स्वामी अड़गड़ानंद के आश्रम का दौरा
देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने मिर्जापुर के शक्तेषगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद जी के आश्रम में हाजिरी लगाई। इस मुलाकात की गाजीपुर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। हाल ही में कुंभ मेले में गांजे को लेकर सांसद अंसारी के विवादित बयान के बाद संत समाज में उनके प्रति नाराजगी थी और कई संतों ने उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। इस मामले में गाजीपुर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था जिससे सनातन धर्म के अनुयायियों में आक्रोश बढ़ा था।
गाजीपुर में सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर रोक का सपा नेताओं ने किया स्वागत
गाजीपुर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन पर रोक के फैसले का सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। बुलडोजर एक्शन के तहत माफिया मुख्तार अंसारी और उसके कई करीबियों के मकानों को ध्वस्त किया गया था जिससे करोड़ों की संपत्ति नष्ट हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खासतौर पर बीजेपी के विपक्षी दल सपा में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, मुख्तार अंसारी के परिजन इस पर प्रतिक्रिया देने से बचते रहे।