Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

नाटो महासचिव ने बर्लिन में कहा— रूस हमारा अगला लक्ष्य, युद्ध जैसी तैयारी जरूरी

AAAkshay Anand
Dec 11, 2025 23:30:14
Noida, Uttar Pradesh
"We are Russia's next target." "We must shift to a wartime mindset. Ukraine must have what it needs to defend itself." "Russia is losing 1,200 soldiers a day. If Putin is willing to sacrifice ordinary Russians like this, what is he prepared to do to us?" "Eighty percent of the critical components in Russian drones and missiles are made in China. China is a lifeline for Russia's war." "Russia could be ready to use military force against NATO within five years." "Conflict is at our door." "We must be prepared for the scale of war our grandparents and great-grandparents endured."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 12, 2025 00:17:01
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Dec 11, 2025 23:15:25
Noida, Uttar Pradesh:एटा बंगाल, एटा यूपी ना ... ममता बनर्जी ने भरी हुंकार, भाजपा को सीधी चेतावनी नदिया जिले के कृष्णानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्ला भाषा में कहा, "एटा बंगाल है, एटा यूपी नहीं ... (यह पश्चिम बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं), यहाँ आपकी हुकूमत नहीं चलेगी." मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्होंने गरीब 'पैटी' बेचने वालों को पीटा। हमने कल रात सभी को गिरफ्तार कर लिया। हर जमावड़े में कुछ न कुछ बेचने वाले फेरीवाले होते हैं। तुमने एक गरीब फेरीवाले को पीटा है। गरीबों को परेशान करने वाले किसी व्यक्ति को मैं नहीं छोड़ूंगी." वहीं इस घटना को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) के नाम पर पैदा किए गए 'भय के माहौल' से जोड़ते हुए, मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "एसआईआर से लेकर गरीब विक्रेताओं के उत्पीड़न तक, सब कुछ चुनाव से पहले उनकी साजिश का हिस्सा है।"
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Dec 11, 2025 19:53:00
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 19:43:07
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 11, 2025 19:00:21
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में नगर कोतवाली पुलिस की देर रात बाइक पर सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पकड़े गए घायल बदमाश से पुलिस ने चोरी के आभूषण, नगदी और बाइक सहित तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक नगर वरुण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस देर रात प्रीत विहार इलाके में गश्त पर थी. तभी पुलिस को एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो उक्त बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. जिसमें एक गोली बाइक सवार युवक के पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गया. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ के दौरान अपना नाम शाहिद उर्फ शहजाद पुत्र यामीन निवासी करीमपुरा बुलंदशहर रोड थाना हापुड़ बताया. सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शाहिद उर्फ शहजाद शातिर किस्म का अपराधी है. इसके द्वारा हाल ही में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मौहल्ला आदर्श नगर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसे इसके द्वारा स्वीकार किया गया है. पकड़े गए शहजाद पर करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज है. इसके पास से पुलिस ने चोरी के चांदी के सिक्के, पायल व नगदी के अलावा बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा तमंचा व कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Dec 11, 2025 18:46:37
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक युवक जंगल में हथियार लेकर घुस गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के लिए लगाए गए कैमरा ट्रैप में युवक की तस्वीर कैद हो गई। फुटेज में युवक को तवा बफर रेंज में शिकार के उद्देश्य से बिना लाइसेंस की बंदूक थामे घूमते देखा गया। STR प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी कल्याण मवासी (कुकरपानी, छिंदवाड़ा) की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वीओ01- एसटीआर टीम और डिप्टी डायरेक्टर ऋषभा नेताम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि युवक जंगल में बंदूक लेकर घूमने का कोई ठोस कारण नहीं दे सका और उसके पास हथियार का लाइसेंस भी नहीं था। आरोपी के खिलाफ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध प्रवेश और हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top