Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत कक्षा 10 की छात्रा को “एक दिन का थाना प्रभारी” किया गया नियुक्त

Oct 06, 2025 10:37:17
Fatehpur, Uttar Pradesh
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 06.10.2025 को मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से थाना करारी जनपद कौशाम्बी में प्रतीतात्मक रूप से एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में केपीएस स्कूल परसरा भरवारी की कक्षा-10 छात्र है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 06, 2025 12:31:58
Noida, Uttar Pradesh:संबल के तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हातिम सराय में 40 लोगो को नोटिस दिया गया है। बाकी लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। कुल 80 मकान हैं जो शहर के बीचोबीच तालाब की जमीन पर बनाई गई है। एक मस्जिद भी है जो तालाब की जमीन पर बनी है। कोई भी मुतलवी नहीं आया है. भूमाफिया के द्वारा तालाब की जमीन बेच दिया गया है। 15 दिनों के अंदर खाली करना होगा। उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है। On record तलाब की जमीन है। Tax दिया हो या फिर बिजली बिल देने से सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं हो सकता। अगर लोग भू भू माफिया के खिलाफ शिकायत देते हैं तो उनके खिलाफ भी करवाई होगी। माननीय कोर्ट का आदेश है कि तालाब की जमीन को उनके वास्तविक स्वरूप में लाया जाय।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 06, 2025 12:31:51
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। न्यूरोसर्जरी आईसीयू में रविवार रात लगी आग में मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फायर फाइटिंग सिस्टम और स्मोक डिटेक्टर दोनों ने वक्त पर काम नहीं किया, जिसके चलते हादसा बड़ा रूप ले बैठा। राजधानी जयपुर के एसएमएस ट्रोमा सेंटर से आई आगजनी की यह खबर सिर्फ एक हादसा नहीं… बल्कि सिस्टम की लापरवाही से बुझी ज़िंदगी की कहानी है। जिन वार्डों में मरीजों को जिंदगी की सांसें दी जानी थीं, वहीं धुएं ने उनकी आखिरी सांसें छीन लीं। रविवार देर रात जब न्यूरोसर्जरी आईसीयू में शांति पसरी थी, तभी एक वार्ड के कोने में बने स्टोर रूम से धुआं उठने लगा। वहां दवाइयों के खाली बॉक्स, पुराने गत्ते और फाइलों का ढेर धधक उठा। जानकार सूत्रों की माने तो स्मोक डिटेक्टर ने सही से काम ही नहीं किया। जिसके कारण अलार्म सिस्टम समय पर एक्टिवेट नहीं हुआ। फायर स्प्रिंकलर सिस्टम था ही नहीं...और जो मैनुअल सिस्टम था, उसे चलाने का तरीका किसी को पता नहीं था। कुछ मिनटों में ही धुआं पूरे आईसीयू में भर गया। मरीजों की मॉनिटर मशीनें बीप करने लगीं…नर्सें और परिजन घबराकर दौड़े। कुछ ने अपने प्रियजनों को खींचकर बाहर निकाला, कुछ की सांसें उसी धुएं में रुक गईं। परिजन बाहर खड़े थे, अचानक धुआं उठा। अंदर गए तो कुछ दिख ही नहीं रहा था। जो मिल सका, उसे खींचकर बाहर लाए, बाकियों को नहीं निकाल पाए। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि स्मॉक अलार्म समय पर बजा तभी स्टाफ को आग लगने की सूचना मिली और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जहां आग लगी, वह असल में मरीजों का वार्ड था, जिसे बाद में स्टाफ ने ही स्टोर रूम में बदल दिया। वहां गत्ते, दवाइयों के खाली बॉक्स और कागजों का ढेर लगा था। यही कबाड़ आग को हवा देता गया और देखते-देखते पूरा आईसीयू लपटों में घिर गया। यह भी सामने आया है कि ट्रॉमा सेंटर के इस हिस्से में ऑटोमेटिक फायर स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं था। यहां मैनुअल वाटर लाइन सिस्टम लगा हुआ था, जिसे चलाने का तरीका तक स्टाफ और सुरक्षा गार्डों को नहीं पता था। नतीजा जब आग फैली तो पानी का एक भी जेट नहीं चला। न्यूरोसर्जरी आईसीयू में कुल 11 बेड थे। हादसे के समय सभी भरे हुए थे। स्टाफ ने कोशिश कर 5 मरीजों को बाहर निकाला, लेकिन मरीजों की जान नहीं बचाई सकी। बहरहाल, हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। लेकिन सवाल यह है क्या ये मौतें रोकी नहीं जा सकती थीं? क्यों उस वार्ड को स्टोर रूम बना दिया गया, जहां बेड लगाने थे? क्यों पुराने सिस्टम पर ही भरोसा किया गया, जब मरीजों की जिंदगी दांव पर थी? और आखिर कब तक सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिर्फ कागजों में पूरी होती रहेगी? ट्रोमा सेंटर के दरवाजे पर अब सिर्फ धुआं नहीं…छह परिवारों का दर्द, लापरवाही का बोझ और सवालों की आग है। जो बुझने का नाम नहीं ले रही।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 06, 2025 12:31:36
Alwar, Rajasthan:अलवर के सरस डेयरी के अध्यक्ष पद पर नितिन सांगवान निर्विरोध चुने गए हैं. शाम 4:00 बजे विजय की घोषणा के बाद कार्यभार संभाल लिया और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया. इस अलवर सरस डेयरी में पहली बार निर्विरोध चुनाव हुआ है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरस डेयरी को आधुनिक बनाने का उनका लक्ष्य है. जो उन्होंने पढ़ाई की है. उसे पढ़ाई का सदुपयोग और सही दिशा में इस डेयरी में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मूल रूप से चार पांच बिंदु है. जिन पर यह कार्य किया जाएगा .जिन गांवों में सरस की समितियां नहीं है. वह समितियां खोलने के प्रयास होंगे और जहां समितियां बंद है. उन्हें उन्हें चालू करने का प्रयास किया जाएगा. भ्रष्टाचार को लेकर और प्रोडक्ट को लेकर जो अलवर सरस डेयरी की छवि धूमिल हुई है. उसको उसे छवि को बदल जाएगा और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति से काम किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पशुपालकों को कम से कम प्रति माह 10 से 15000 रुपए की आय हो ऐसा कार्य पशुपालकों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अलवर सरस डेयरी में नया संयंत्र 320 करोड रुपए की लागत से लगाया जा रहा है. जिसकी डीपीआर सैंक्शन हो चुकी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कानपुर से IIT की है .कई संस्थानों में काम किया है. और जो मैंने पढ़ाई की है .उसे पढ़ाई के लिहाज से और सही दिशा में इस डेयरी में काम किया जाएगा .वह विगत 5 साल से अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से जुड़े हुए है. .जिनसे उन्होंने काफी कुछ सीखा है और जो भी किसानों की समस्याएं होंगी. उनका निराकरण किया जाएगा .कोई भी दुग्ध उत्पादक समितियां या पशुपालक को परेशानी नहीं हो.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 06, 2025 12:30:33
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 अक्टूबर को सूरत में आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी मीट में गुजरात और सूरत में रहने वाले प्रवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाकात करेंगे। इस दौरान, मुख्यमंत्री शर्मा वहां के प्रमुख उद्यमियों एवं औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों को राजस्थान में निवेश करने और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए आमंत्रित करेंगे, ताकि 2047 तक ‘विकसित राजस्थान’ बनाने के सपने को साकार किया जा सके। प्रवासी राजस्थानियों से जुड़ाव और सशक्त किया जा रहा— सूरत में आयोजित प्रवासी राजस्थानी मीट में राज्य सरकार द्वारा देश और दुनिया में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानियों से जुड़ाव और सशक्त किया जा रहा है, 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस में अधिकाधिक भागीदारी करने के उद्देश्य से भी किया जा रहा है। सूरत में होने वाले प्रवासी राजस्थानी मीट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भू-जल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानियों और प्रमुख उद्योगपतियों के साथ आपसी संबंधों को सुदृढ़ बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया जा सके। प्रवासी राजस्थानी मीट के बाद, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल सूरत में मौजूद फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल्स, सिरेमिक्स और पेट्रोकेमिकल्स जैसे सेक्टर्स के प्रमुख अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा। 10 दिसंबर को होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस को ध्यान में रखते हुए सूरत में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, वहीं पहला सम्मेलन दो हफ्ते पहले हैदराबाद में आयोजित किया गया था। प्रवासी राजस्थानी दिवस का उद्देश्य राजस्थान की विकास यात्रा में कनेक्ट, कोलैबोरेट एंड कॉन्ट्रिब्यूट के सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए प्रवासी राजस्थानियों से जुड़ाव को और मजबूत करना है। सूरत में इस कार्यक्रम का आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के सहयोग से किया जा रहा है, 10 दिसंबर को मनाया जाने वाला प्रवासी राजस्थानी दिवस राज्य सरकार द्वारा राज्य के वैश्विक प्रवासी समुदाय से जुड़ने की एक पहल है। राजस्थान उद्योग विभाग और राजस्थान फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का लक्ष्य प्रवासी राजस्थानी समुदाय से सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करना और उन्हें राज्य के विकास में सहभागी बनाना है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 06, 2025 12:30:19
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। 274 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सोमवार को भीलवाड़ा का दौर किया। इस दौरान उन्होंने 274 करोड़ रुपए का निर्माण कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। भूमि पूजन का मुख्य समारोह पालड़ी गांव में किया गया। इस दौरान मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, अविनाश जीनगर, मुरली जोशी आदि उपस्थित रहे। सोमवार सुबह ही भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री चौधरी ने शिरकत की और टोंक में अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। शिलान्यास के कार्यक्रम में मंत्री चौधरी ने कांग्रेस की अकर्मण्यता को लेकर भी प्रहार कर दिया। चौधरी ने कहा कि देश में जल जीवन मिशन पीएम मोदी ने शुरू किया था। मांडल विधानसभा में इस कार्य को पिछली सरकार को मार्च 2024 में पूरा करना था लेकिन वह नहीं कर पाई। फिर भी इस योजना को आगे बढ़ाने का काम मोदी जी कर रहे हैं। मार्च 2028 तक इस काम को पूरा किया जाना है। इस योजना के जरिए मांडल विधानसभा में जिन भी लोगों को पीने के पानी की समस्या थी उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 12:26:51
4
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 06, 2025 12:23:19
Madhubani, Bihar:कोसी नदी उफान से मधुबनी के मधेपुर प्रखण्ड का दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में। गढ़गांव, बकुआ, भरगामा, द्वालख, बसीपट्टी, महपतिया, करहारा सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसा, लोग नाव से ऊंचे स्थानों के लिए निकल रहे हैं। प्रशासन कटाव रोधी कार्यों में जुटा। कोishi बराज से पांच लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद मधेपुर प्रखंड़ के सात पंचायत गढ गांव, बकुआ भरगमा, महपतिया, द्वालख बसिपट्टी, करहारा, भेजा पंचायत के तटबंध के अंदर के लगभग तीन दर्जन गांव में पानी घुस गया है, जिससे लोगों में काफी दहशत का माहौल है। कोशी बराज से 5.10 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज के बाद कोशी नदी उग्र रूप में है । प्रशासन द्वारा लोगों को बाहर निकलने के लिए न तो नाव की व्यवस्था की गई है न ही किसी जगह पर कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था की गई है। वहीं अब जब कोशी नदी उफान पर है तो रेन कट पर मिट्टी से भरा बोड़ा दिया जा रहा है। वहीं लोगों द्वारा प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया गया , लोगनों की माने तो प्रशासन पहले कोई सूचना नहीं दिया जब बराज का 56 फाटक खोल दिया गया तब जाकर माइकिंग कराया जा रहा है । लोगों को सुरक्षित और ऊंचे जगह पर जाने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में सवाल है आखिर जो लोग गांव में है सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं है तो वो कोशी तटबंध के अंदर से कैसे निकले। वहीं मधेपुर प्रखंड़ के अंचलाधिकारी ने बताया नेपाल से पांच लाख दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और पानी छोड़ने की संभावना है। नाव की व्यवस्था कराई गई है कम्युनिटी किचेन के लिए जगह चिन्हित की जा रही है, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। घर में पानी घुस जाने की वजह से हजारों लोग घर बार छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए अभी तक खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसको लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है। कई घरों में तो देर रात से पानी घुसने के कारण खाना भी नहीं बना है लोग भूखे प्यासे गांव से निकल रहे हैं। बाइट बाढ़ पीड़ित बाइट बाढ़ पीड़िता बाइट स्थानीय पीड़ित
0
comment0
Report
MSManish Shanker
Oct 06, 2025 12:22:34
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:ਮੋਹਾਲੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਏਜੰਟਾਂ 'ਤੇ ਸ਼ਿਕੰਜਾ ਕੱਸਿਆ - 11 ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਦਰਜ, 1.15 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਧੋਖਾਧੜੀ ਦਾ ਪਰਦਾਫਾਸ਼ ਅਣਅਧਿਕਾਰਤ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਇੱਕ ਵੱਡੀ ਕਾਰਵਾਈ ਵਿੱਚ, ਮੋਹਾਲੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਏਜੰਟਾਂ ਅਤੇ ਬਿਨਾਂ ਲਾਇਸੈਂਸਾਂ ਤੋਂ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੀਆਂ ਏਜੰਸੀਆਂ ਵਿਰੁੱਧ 11 ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਦਰਜ ਕੀਤੀਆਂ ਹਨ。 ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕਰਦੇ ਹੋਏ, ਡੀਐਸਪੀ ਜਤਿੰਦਰ ਚੌਹਾਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਹ ਕਾਰਵਾਈ ਡੀ ਐਸ ਪੀ (ਜਾਂਚ) ਜਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਚੌਹਾਨ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਠ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਮਾਨਵੀ ਤਸਕਰੀ ਵਿਰੋਧੀ ਯੂਨਿਟ ਦੇ ਇੰਚਾਰਜ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਜਸਕਮਲ ਸੇਖੋਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹਿੰਦ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕਾਰਵਾਈ ਦੇ ਨਤੀਜੇ ਵਜੋਂ, ਅਜਿਹੇ ਏਜੰਟਾਂ/ਏਜੰਸੀਆਂ ਵਿਰੁੱਧ 11 ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਦਰਜ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ ਜੋ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵਿਦੇਸ਼ ਭੇਜਣ ਦੇ ਬਹਾਨੇ ਧੋਖਾ ਦੇ ਰਹੇ ਸਨ। ਐਸ ਐਸ ਪੀ ਮੋਹਾਲੀ ਨੇ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹਾਲ ਹੀ ਦੀ ਜਾਂਚ ਦੌਰਾਨ, ਐਸ ਐਸ ਨਗਰ ਵਿੱਚ ਵੈਲਿਡ ਲਾਇਸੈਂਸਾਂ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਕਈ ਅਣਅਧਿਕਾਰਤ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਸਲਾਹਕਾਰਾਂ ਅਤੇ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੇ ਨਾਮ ਸਾਹਮਣੇ ਆਏ ਹਨ। ਇਨ੍ਹਾਂ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਬੀ ਐਨ ਐਸ ਦੀਆਂ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਧਾਰਾਵਾਂ; 316(2), 318(4), 61(2) ਅਤੇ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਐਕਟ ਦੀ ਧਾਰਾ 24 ਤਹਿਤ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਕੁੱਲ ਸਾਹਮਣੇ ਆਈ ਧੋਖਾਧੜੀ ਲਗਭਗ 1.15 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਹੈ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕਈ ਭੋਲੇ ਭਾਲੇ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਅਤੇ ਵਿਦੇਸ਼ ਜਾਣ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨਾਲ ਧੋਖਾਧੜੀ ਸ਼ਾਮਲ ਹੈ。 ਇਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਪਾਏ ਗਏ ਕੁਝ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਏਜੰਟਾਂ/ਏਜੰਸੀਆਂ ਵਿੱਚ ਨੈਕਸਸ ਅਕੈਡਮੀ, ਵੀ ਆਈ ਪੀ ਰੋਡ, ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ (ਆਇਲਟਸ/ਪੀ ਟੀ ਈ), ਬੈਸਟ ਟ੍ਰੈਵਲ ਏਜੰਸੀ, ਰਾਇਲ ਗੇਟਵੇ ਆਫ਼ ਮਾਈਗ੍ਰੇਸ਼ਨ, ਐਸ ਸੀ ਓ 17, ਪਹਿਲੀ ਮੰਜ਼ਿਲ, ਫੇਜ਼-1, ਮੋਹਾਲੀ, ਐਸ ਸੀ ਐਫ 1, ਪਹਿਲੀ ਮੰਜ਼ਿਲ, ਫੇਜ਼-5, ਮੋਹਾਲੀ ਅਤੇ ਐਸ ਸੀ ਓ 523-524, ਐਸ ਏ ਐਸ ਨਗਰ ਸ਼ਾਮਲ ਹਨ。
0
comment0
Report
GPGYAN PRAKASH
Oct 06, 2025 12:22:19
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:पांवटा साहिब में ओपन मिस्टर इंडिया संत श्री बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के बॉडीबिल्डर पहुंचे। प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस फेडरेशन की हिमाचल शाखा द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में Naeem ने मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया, जबकि Devendra Pal रनर-अप रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीओ लाइफ साइंस कंपनी के एमडी सुरेश गर्ग ने ओवरऑल चैंपियन Naeem को 1 लाख रुपये और Devendra Pal को 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किए। इनके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेताओं को भी नगद पुरस्कार, प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के दौरान सबसे पहले 14वीं मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पवन कुमार ने ओवरऑल मिस्टर हिमाचल का खिताब जीता और कुलदीप ठाकुर रनर-अप रहे। प्रतियोगिता में भारतीय बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चौधरी बतौर मुख्य जज पहुँचे थे, जबकि जीओन लाइफ साइंस कंपनी के एमडी सुरेश गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। आयोजकों ने कहा कि इस क्षेत्र में यह पहली प्रतियोगिता थी जिसमें इतने बड़े नगद पुरस्कार दिए गए।
0
comment0
Report
GKGovindbhai Karmur
Oct 06, 2025 12:22:06
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Oct 06, 2025 12:21:52
Fatehabad, Haryana:फतेहाबाद। फतेहाबाद के भट्टू इलाके में आज फूड सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा मिठाई की दुकानों पर दबिश देकर चेकिंग की गई। इस दौरान टीम को मिठाई की दुकानों पर खराब हालत मिठाई और चाशनी मिली जिन्हें टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। और मिठाईयों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है। इन दिनों मिठाई मी खपत अधिक होने के चलते मिलावटी और निम्न क्वालिटी की खाद्य सामग्री बिकने की आशंका बढ़ जाती है। कुछ लोग अधिक मुनाफे के लालच में मिलावटी और नकली सामान बेच कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। ऐसे लोगों पर रोकथाम लगाने के लिए चेकिंग शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आज कुछ दुकानों पर चेकिंग की गई; इस दौरान उन्हें बड़ी मात्रा में बनाए गए रसगुल्ले, गुलाब जामुन मिले। उन्होंने बताया इस दौरान कुछ मिठाइयां खराब हालत में मिलीं, जिन्हें तुरंत नष्ट करवाया गया। जबकि अन्य मिठाईयों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने आज खराब हालत मिले करीब 190 किलो रसगुल्ले और 200 किलो चाशनी को नष्ट किया गया है。
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Oct 06, 2025 12:21:28
Kulgam, :Kulgam Police Attaches Property of Drug Peddler Under NDPS Act Kulgam, October 06: Continuing its unwavering drive against the drug menace, Kulgam Police has attached the property of another notorious drug peddler under Section 68-F of the NDPS Act. During the investigation of case FIR No. 85/2024 U/S 8/15, 21 NDPS Act of Police Station Qazigund, it came to light that the accused, Cheki Badwani, resident of Kurigam, Tehsil Qazigund, has been involved in multiple cases of drug trafficking and had no legitimate source of income. The accused is presently lodged in District Jail Bhaderwah. The investigation further revealed that the accused had illegally acquired a residential house falling under Survey No. 797 min, valued at approximately Rs. 25 lakh (Twenty-Five Lakh Rupees), from the proceeds of drug trafficking. Acting swiftly, Police Station Qazigund initiated proceedings under Section 68-F of the NDPS Act, leading to the attachment of the said property. This action marks yet another determined step by Kulgam Police in its mission to eradicate the drug menace from the district and to strike at the roots of illegal narco-financing. People of the area have widely appreciated the efforts of Kulgam Police for their relentless action against drug peddlers and their networks. While reiterating the commitment to make the district drug-free, SSP Kulgam said, “Kulgam Police will continue its sustained action against drug peddlers and those involved in the illegal drug trade. Such measures are aimed not only at curbing the supply chain but also at dismantling the financial backbone of these networks. Our ultimate goal is to safeguard our youth and society from this dangerous menace.” Kulgam Police appeals to the general public to come forward with any information related to drug peddling or related activities in their localities. All information shared will be dealt with utmost confidentiality.
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Oct 06, 2025 12:21:12
Kulgam, :Kulgam, Oct 6: Minister for Food, Civil Supplies, Consumer Affairs and Public Distribution, Satish Sharma, today chaired a high-level review meeting in Kulgam to assess the availability of essential commodities and the progress of developmental projects across the district. The minister, who also chairs the District Development Board, was accompanied by Health & Education Minister Sakeena Itoo, MLA Kulgam M.Y. Tarigami, MLA Devsar Peerzada Feroz Ahmad, Deputy Commissioner Kulgam, directors of various departments, and senior officials from all line departments. Reviewing the functioning of the Public Distribution System (PDS), Sharma directed officials to ensure uninterrupted supply of food grains, maintain transparency in ration distribution, and take strict action against any malpractices. He reiterated the government’s commitment to food security, emphasizing that “no household should be left out of welfare schemes.” He also instructed the department to enhance public outreach and promptly address consumer grievances to strengthen public trust in the system. During the meeting, Health & Education Minister Sakeena Itoo reviewed the status of healthcare and educational infrastructure, calling for stronger facilities and better service delivery in rural areas. MLA M.Y. Tarigami and MLA Peerzada Feroz Ahmad raised key public concerns regarding rationing, health services, and road connectivity, urging the administration to expedite all pending works. Deputy Commissioner Kulgam briefed the ministers on the status of ongoing developmental projects and future plans aimed at improving essential public services. The meeting concluded with a joint commitment from all departments and directors to work in close coordination for the welfare and holistic development of the people of Kulgam.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top