Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sahibzada Ajit Singh Nagar160059

मोहाली पुलिस ने अवैध इमीग्रेशन एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 एफआईआर दर्ज

MSManish Shanker
Oct 06, 2025 12:22:34
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab
ਮੋਹਾਲੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਏਜੰਟਾਂ 'ਤੇ ਸ਼ਿਕੰਜਾ ਕੱਸਿਆ - 11 ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਦਰਜ, 1.15 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਧੋਖਾਧੜੀ ਦਾ ਪਰਦਾਫਾਸ਼ ਅਣਅਧਿਕਾਰਤ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਇੱਕ ਵੱਡੀ ਕਾਰਵਾਈ ਵਿੱਚ, ਮੋਹਾਲੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਏਜੰਟਾਂ ਅਤੇ ਬਿਨਾਂ ਲਾਇਸੈਂਸਾਂ ਤੋਂ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੀਆਂ ਏਜੰਸੀਆਂ ਵਿਰੁੱਧ 11 ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਦਰਜ ਕੀਤੀਆਂ ਹਨ。 ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕਰਦੇ ਹੋਏ, ਡੀਐਸਪੀ ਜਤਿੰਦਰ ਚੌਹਾਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਹ ਕਾਰਵਾਈ ਡੀ ਐਸ ਪੀ (ਜਾਂਚ) ਜਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਚੌਹਾਨ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਠ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਮਾਨਵੀ ਤਸਕਰੀ ਵਿਰੋਧੀ ਯੂਨਿਟ ਦੇ ਇੰਚਾਰਜ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਜਸਕਮਲ ਸੇਖੋਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹਿੰਦ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕਾਰਵਾਈ ਦੇ ਨਤੀਜੇ ਵਜੋਂ, ਅਜਿਹੇ ਏਜੰਟਾਂ/ਏਜੰਸੀਆਂ ਵਿਰੁੱਧ 11 ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਦਰਜ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ ਜੋ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵਿਦੇਸ਼ ਭੇਜਣ ਦੇ ਬਹਾਨੇ ਧੋਖਾ ਦੇ ਰਹੇ ਸਨ। ਐਸ ਐਸ ਪੀ ਮੋਹਾਲੀ ਨੇ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹਾਲ ਹੀ ਦੀ ਜਾਂਚ ਦੌਰਾਨ, ਐਸ ਐਸ ਨਗਰ ਵਿੱਚ ਵੈਲਿਡ ਲਾਇਸੈਂਸਾਂ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਕਈ ਅਣਅਧਿਕਾਰਤ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਸਲਾਹਕਾਰਾਂ ਅਤੇ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੇ ਨਾਮ ਸਾਹਮਣੇ ਆਏ ਹਨ। ਇਨ੍ਹਾਂ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਬੀ ਐਨ ਐਸ ਦੀਆਂ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਧਾਰਾਵਾਂ; 316(2), 318(4), 61(2) ਅਤੇ ਇਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਐਕਟ ਦੀ ਧਾਰਾ 24 ਤਹਿਤ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਕੁੱਲ ਸਾਹਮਣੇ ਆਈ ਧੋਖਾਧੜੀ ਲਗਭਗ 1.15 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਹੈ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕਈ ਭੋਲੇ ਭਾਲੇ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਅਤੇ ਵਿਦੇਸ਼ ਜਾਣ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨਾਲ ਧੋਖਾਧੜੀ ਸ਼ਾਮਲ ਹੈ。 ਇਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਪਾਏ ਗਏ ਕੁਝ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਏਜੰਟਾਂ/ਏਜੰਸੀਆਂ ਵਿੱਚ ਨੈਕਸਸ ਅਕੈਡਮੀ, ਵੀ ਆਈ ਪੀ ਰੋਡ, ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ (ਆਇਲਟਸ/ਪੀ ਟੀ ਈ), ਬੈਸਟ ਟ੍ਰੈਵਲ ਏਜੰਸੀ, ਰਾਇਲ ਗੇਟਵੇ ਆਫ਼ ਮਾਈਗ੍ਰੇਸ਼ਨ, ਐਸ ਸੀ ਓ 17, ਪਹਿਲੀ ਮੰਜ਼ਿਲ, ਫੇਜ਼-1, ਮੋਹਾਲੀ, ਐਸ ਸੀ ਐਫ 1, ਪਹਿਲੀ ਮੰਜ਼ਿਲ, ਫੇਜ਼-5, ਮੋਹਾਲੀ ਅਤੇ ਐਸ ਸੀ ਓ 523-524, ਐਸ ਏ ਐਸ ਨਗਰ ਸ਼ਾਮਲ ਹਨ。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JKJitendra Kanwar
Oct 06, 2025 14:31:21
Chhattisgarh:कलेक्टर ने संवेदनशीलपूर्वक जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याएं, जनदर्शन में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को संवेदनशीलपूर्वक सुनी। कलेक्टर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में आज तहसील बलौदा के ग्राम पंतोरा निवासी गोविंद राम देवांगन मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम नवापारा निवासी विकास कुमार पटेल विश्वकर्म योजना का लाभ दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम मेहंदा निवासी संदीप तिवारी द्वारा बेजा कब्जा हटवाने, ग्राम नवापारा निवासी बलराम कश्यप द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना के तहत लाभ दिलाने, तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत बिरकोनी निवासी प्रकाश पाटले व ग्राम पंचायत पीपरसत्ती निवासी द्रोपती बाई प्रोत्साहन राशि दिलाने, भानमती बंजारे प्रधानमंत्री आवास योजना व पेंशन योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करने के दिए है निर्देश
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 06, 2025 14:31:09
Jalgaon, Maharashtra:Anch - जळगाव जिल्ह्यातील जामनेर तालुक्यात विद्यार्थ्यांनी बससेवेच्या मागणीसाठी बोंबा मारू आंदोलन छेडले आहे. कुंभारी बुद्रुक येथील विद्यार्थ्यांना शाळेत जाण्यासाठी दररोज चार किलोमीटर पायी प्रवास करावा लागत असल्याने अखेर आंदोलनाचा मार्ग स्वीकारावा लागला आहे. कुंभारी ते तोंडापूर या चार किमी अंतरावर सुमारे 200 विद्यार्थ्यांना रोज पायी शाळा गाठावी लागते. वेळेवर बसची सोय नसल्याने विद्यार्थ्यांना मोठा त्रास सहन करावा लागत आहे. याच कारणामुळे आज राष्ट्रीय समाज पक्षाचे जिल्हाध्यक्ष प्रभाकर साळवे यांच्या नेतृत्वाखाली विद्यार्थ्यांनी कुंभारी येथे बोंबा मारू आंदोलन छेडले. या आंदोलनादरम्यान विद्यार्थ्यांच्या सह्यानिशी एक अर्ज जामनेर आगार प्रमुखांकडे देण्यात आला. विशेष म्हणजे, हे गाव राज्याचे मंत्री गिरीश महाजन यांच्या मतदारसंघात येते, तरीही विद्यार्थ्यांना आजही मूलभूत सुविधा मिळत नाहीत, अशी नाराजी यावेळी व्यक्त करण्यात आली. विद्यार्थ्यांच्या सुरक्षेच्या दृष्टीने आणि शैक्षणिक अडचणी लक्षात घेऊन प्रशासनाने तात्काळ बससेवा उपलब्ध करून द्यावी, अशी विद्यार्थ्यांची ठाम मागणी आहे.
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 06, 2025 14:30:56
Chandrapur, Maharashtra:चंद्रपूर जिल्ह्यातील भद्रावती तहसील कार्यालयात विष घेऊन आत्महत्येचा प्रयत्न करणारे शेतकरी परमेश्वर मेश्राम (55) यांची अखेर मृत्यूशी झुंज अपयशी, चंद्रपूर जिल्हा सामान्य रुग्णालयात परमेश्वर मेश्राम यांचा मृत्यू, फेरफार करण्यास तहसील कार्यालयातुन सातत्याने टाळाटाळ होत असल्याने मेश्राम यांनी 26 सप्टेंबर ला भद्रावती तहसील कार्यालयात विष प्राशन करून आत्महत्येचा प्रयत्न केला होता. मेश्राम यांच्या मृत्यूनंतर त्यांच्या कुटुंबीयांनी मृतदेह ताब्यात घेण्यास नकार दिलाय. जमिनीचा फेरफार जोपर्यंत आमच्या नावावर होत नाही आणि शेतीचा ताबा मिळत नाही तोपर्यंत मृतदेह घेणार नसल्याची भूमिका कुटुंबियांनी घेतली आहे. भद्रावती तालुक्यातील कुरोडा गाव शिवारात परमेश्वर मेश्राम यांची वडिलोपार्जित 8.5 एकर जमीन आहे. या जमिनी बाबत कोर्टात केस सुरू होती. मात्र या केसचा निकाल मेश्राम यांच्या बाजूने लागून देखील गेल्या 2 वर्षांपासून तहसील कार्यालयातून त्यांच्या नावे फेरफार करण्यास टाळाटाळ केली जात होती. त्यामुळे त्रस्त झालेल्या मेश्राम यांनी टोकाचे पाऊल उचलले. या प्रकरणी भद्रावतीचे तहसीलदार राजेश भांडारकर आणि नायब तहसीलदार सुधीर खांडरे यांच्यावर निलंबनाची कारवाई देखील झाली आहे.
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 06, 2025 14:30:36
Akola, Maharashtra:राज्यातील शेतकऱ्यांना आणि सर्वसामान्य जनतेला दिवाळीत आनंदाचा शिधा मिळणार की नाही, याबाबाबतची स्पष्टता उद्या होणाऱ्या राज्य मंत्रिमंडळाच्या बैठकीनंतर होणार आहे. या विषयावर राष्ट्रवादी काँग्रेस ( अ.प ) चे आमदार अमोल मिटकरी यांच्या प्रतिक्रिया दिली आहेत. आनंदाचा शिधा दिवाळीत मिळणार नाही ही बातमी कितपत खरी आहे हे कॅबिनेटच्या उद्याच्या बैठकीनंतरच स्पष्ट होणार असून राज्य सरकारच्या महत्त्वाच्या बैठकीत यावर निर्णय घेतला जाणार असल्याचही मिटकरी म्हणाले. निधीचे प्रावधान झाल्यानंतरच या विषयावर अधिक बोलणे योग्य ठरेल असे ही मत मिटकरी यांनी मांडले. तसेच शेतकऱ्यांची दिवाळी कडू होणार नसून उलट शेतकऱ्यांची दिवाळी गोड करण्याचा सरकारचा प्रयत्न असेल असे मिटकरी यांनी स्पष्ट केले.
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 14:30:18
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी की समाजसेविका नेहा तिवारी ने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और सपनों पर विश्वास के बल पर दिवालीशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम किया है। इस उपलब्धि से पूरे झाँसी शहर का नाम रोशन हुआ है। नेहा तिवारी मणिकर्णिका वूमेंस क्लब झाँसी की निवर्तमान अध्यक्ष हैं और लंबे समय से महिलाओं के सामाजिक उत्थान के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने अपने समर्पण और दृढ़ संकल्प से यह सिद्ध किया है कि महिला अगर ठान ले तो हर ऊँचाई को छू सकती है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर संघर्ष सेवा समिति की ओर से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नेहा तिवारी को रानी लक्ष्मीबाई स्मृति चिन्ह, शॉल, तिलक एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 14:29:59
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 06, 2025 14:24:53
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- जिले में इन दिनों किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। नर्मदापुरम कृषि उपज मंडी के पास स्थित मार्कफेड के गोदाम में खाद के टोकन लेने के लिए आज सुबह से किसानों की लंबी कतार लग गई। सुबह 4 बजे से हजारों की संख्या में किसान खाद के टोकन लेने के लिए गोदाम पहुंच गए। हजारों की संख्या में किसान होने के कारण टोकन वितरण के दौरान धक्का-मुक्की के हालात बन गए। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार और पुलिस की अभिरक्षा में किसानों को खाद के टोकन वितरित किए गए। करीब 2 हजार किसानों को खाद के टोकन वितरित किए गए। इस दौरन किसानों की भारी भीड़ होने के कारण टोकन वितरण में देरी हुई और कई घंटे कतार में लगे रहने के बाद भी कई किसानो को खाद के टोकन नही मिल पाए。
1
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Oct 06, 2025 14:24:01
Panipat, Haryana:करनाल मंडल एडीजीपी ने किया नया थाना भवन समर्पित, पानीपत में बनेगा आधुनिक साइबर थाना व लैब अपराध निवारण के लिए पुलिस को किया जा रहा है हाईटेक व टेक्नोलॉजी से लैस हिंसक अपराधों पर सख्त कार्रवाई होगी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) करनाल मंडल करनाल डॉ. एम. रवि किरण (आईपीएस) ने सोमवार को थाना सेक्टर 13/17 के नवनिर्मित भवन का रिबन काटकर उद्घाटन किया। थाना परिसर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह (आईपीएस) ने पुष्पगुच्छ देकर एडीजीपी का स्वागत किया। सेक्टर 13/17 में राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने यह नया थाना भवन 4 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसे हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन ने बनाया है। इस अवसर पर एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर किरण सहित सभी पुलिसकर्मियों को नए भवन में नए जोश और उत्साह के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान एडीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस व्यवस्था को लगातार हाईटेक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्राइम प्रिवेंशन (अपराध निवारण) और डिटेक्शन (अपराध की पहचान) के लिए पुलिस विभाग में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाया जा रहा है। पानीपत में नया हाईटेक साइबर थाना और साइबर लैब स्थापित करने की योजना पर बोलते हुए एडीजीपी ने कहा कि एसपी साहब से चर्चा हो चुकी है, जल्द ही पानीपत में साइबर थाना और अत्याधुनिक लैब बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नई लैब में लोकेशन ट्रेसिंग, आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एडीजीपी ने कहा कि अपराध रोकथाम में पुलिस के साथ-साथ जनभागीदारी भी आवश्यक है। उन्होंने जनता से पुलिस की मदद करने और सतर्क रहने की अपील की। हिंसक अपराधों और गैंग गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जहाँ भी हिंसक अपराध या गैंग सक्रिय हैं, वहाँ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 06, 2025 14:23:49
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क निर्माण को लेकर विश्वनाथ पोद्दार बनाम प्रशासन के बीच घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। साथ ही साथ छत पर से जमकर रोड़ेबाजी किया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण को लेकर यह हंगामा खड़ा हुआ था हंगामा उसे वक्त रोड़ेबाजी में तब्दील हो गया जब विश्वनाथ पोद्दार के द्वारा विरोध किया गया विरोध करते ही करते बात आगे बढ़ गया। और जमकर बवाल और फिरोजाबाद जी प्रशासन पर करना शुरू कर दिया। मामला है वीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी चौक से सहुरी पंचायत के बहुआरा जाने वाली सड़क का, जहां पीसीसी ढलाई को लेकर बवाल खड़ा हो गया। घटनास्थल का माहौल एक तरफ ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासन चाहते हैं कि सड़क बने।दूसरी ओर विश्वनाथ पोद्दार और उनका परिवार निर्माण कार्य रोकने पर अड़े रहे। पोद्दार परिवार दो मंजिला मकान की छत पर चढ़कर ऊपर से ईंट-पत्थर बरसाने लगे।हालात इतने बिगड़े कि प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो गए।मौके पर मौजूद रहे डीसीएलआर, वीरपुर थाना पुलिस, बरौनी थाना, FCI थाना की टीम।लेकिन प्रशासन घंटों तक स्थिति संभालने में लाचार दिखा। चश्मदीदों के मुताबिक, विश्वनाथ पोद्दार प्रशासन को गोली चलाने तक की चुनौती दे रहा था। हजारों की भीड़ मौके पर जमा रही, और अफरा तफरी का आलम ऐसा था कि हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात थी। ये सड़क बनेगी या नहीं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहा है, लेकिन सवाल बड़ा है। क्या प्रशासन जनहित में सड़क बना पाएगा। या फिर विश्वनाथ पोद्दार का विरोध जारी रहेगा
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 06, 2025 14:23:09
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज़ होते ही ज़िला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। बेगूसराय में पहले चरण में ही मतदान होना है, इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। आज बेगूसराय के डीएम सह ज़िला निर्वाची पदाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की पूरी रूपरेखा बताई। उन्होंने साफ कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। आपको बताते चले की बेगूसराय के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताते चले की अधिसूचना की तिथि 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी तो वहीं नामांकन लेने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को रखा गया 18 अक्टूबर को समीक्षा की जाएगी और नामांकन वापसी की तिथि 20 अक्टूबर को रखा गया है वही मतदान 6 नवंबर को गुरुवार के दिन होगी मतगणना 14 नवंबर को बाजार समिति में होगी। इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जो कोड आफ कंडक्ट लागू की गई है उन सभी का पालन सातों विधानसभा में कड़ी मुस्तैदी के साथ की जाएगी अगर जो भी इसका पालन नहीं करते हैं उन पर निगरानी भी रखी जाएगी ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र चेरिया बरियारपुर ,बछवारा, तेघड़ा मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय एवं बखरी विधानसभा में मतदान होगी इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी तैयारी पूरी कर चुकी है वहीं जिले में सीआरपीएफ के जवान भी आ चुके हैं। वहीं गश्ती दल के माध्यम से जिले में निगरानी की जाएगी। 2129452 जिले में मतदाता है जिसमें पुरुष 11 लाख 30640 वहीं महिला मतदाता की संख्या 9 लाख98 हजार 773 है जबकि थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 39 है। वही 2537 पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं।जिले में CRPF के जवानों की तैनाती कर दी गई है।गश्ती दल लगातार इलाके में निगरानी रखेंगे।सातों विधानसभा क्षेत्र चेरिया बरियारपुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी – में सख्ती से आचार संहिता लागू रहेगी। डीएम तुषार सिंगला ने साफ चेतावनी दी है आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अब बेगूसराय में चुनावी रणभूमि सज चुकी है… और 6 नवंबर को जनता के वोट से तय होगा किसके सिर सजेगा जीत का ताज। बाइट तुषार सिंगला डीएम बेगूसराय
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 06, 2025 14:22:37
Sheikhpura, Bihar:चुनाव आयोग के बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक तरफ जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। साथ ही प्रशासनिक गतिविधि भी तेज हो गया है। डीएम एसपी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। चुनाव आयोग के बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद शेखपुरा में भी प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के तहत शेखपुरा में चुनाव होगा 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 17 अक्टूबर तक चलेगी और 20 अक्टूबर तक नाम वापसी होगी और 6 नवंबर को मतदान होगा। लोकतंत्र के महापर्व को लेकर डीएम ने आम मतदाताओं से अधिक से अधिक मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की है। वहीं एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गई है। चार कंपनी शेखपुरा पहुंच गई है जबकि जिला के एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top