Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shubhm D Tiwari
कौशाम्बी212204

बिसारा गांव में वीरांगना ऊदा देवी पासी का मनाया गया शहादत दिवस

Shubhm D TiwariShubhm D TiwariNov 16, 2025 12:11:54
दारानगर, उत्तर प्रदेश:
भरवारी नगर पालिका परिषद के वार्ड नं एक अंबेडकर नगर बिसारा में 1857 के प्रथम आजादी आंदोलन की नायिका वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने प्रथम 1857 की क्रांति के दौरान भारतीय सिपाहियों की ओर से युद्ध में भाग लिया था। यह अवध के छठे नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सिपाही थीं।
92
comment0
Report
Fatehpur212622

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने पराली प्रबंधन जन-जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Shubhm D TiwariShubhm D TiwariOct 13, 2025 12:51:14
Rampur Thariyanw, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने पराली प्रबंधन जन-जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के अनुसार फसल अवशेष जलाया जाना एक दण्डनीय अपराध है। राजस्व विभाग द्वारा पर्यावरण को हो रहे क्षतिपूर्ति की वसूली के निर्देश दिये गये हैं। इसमें 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिए रुपए-2500, 02 से 05 एकड़ क्षेत्र के लिए रुपए-5000 तथा 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए रुपए-15000 तक पर्यावरण कम्पन्सेशन की वसूली के निर्देश हैं।
0
comment0
Report
Fatehpur212622

मिशन शक्ति के कार्यों का एसपी ने किया वीडियो साझा

Shubhm D TiwariShubhm D TiwariOct 13, 2025 12:24:35
Rampur Thariyanw, Uttar Pradesh:
मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत कौशाम्बी पुलिस का जागरूकता अभियान SP राजेश कुमार के नेतृत्व में महिला सुरक्षा और सम्मान की दिशा में उल्लेखनीय पहल महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत सोमवार को जनपद कौशाम्बी पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन में संचालित हुआ। उनके निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया
1
comment0
Report
Fatehpur212601

मिट्टी में भविष्य गढ़ती बच्चियों को देख भावुक हुए जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, बीच सड़क रुकवाई गाड़ी

Shubhm D TiwariShubhm D TiwariOct 13, 2025 08:10:59
Fatehpur, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने संवेदनशील की एक अद्भुत मिसाल सोमवार को उस वक्त देखने को मिली जब जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने ओसा से कलेक्ट्रेट लौटते समय पाता गांव के पास सड़क किनारे मिट्टी के बर्तन बनाती नन्हीं बच्चियों को देखते ही जिलाधिकारी का हृदय उस दृश्य से द्रवित हो उठा, उन्होंने तत्क्षण अपनी सरकारी गाड़ी रुकवायी और बच्चियों के पास पहुँच गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Fatehpur212601

पीसीएस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, मामा गंभीर रूप से घायल

Shubhm D TiwariShubhm D TiwariOct 13, 2025 07:59:51
Fatehpur, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी जनपद के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भांजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने इलाज को भेजा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top