Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला किसान का शव

Jun 15, 2024 10:01:34
Fatehpur, Uttar Pradesh

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावरा गांव में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पाया गया। गेहूं की फसल कटने के बाद डंठल को जलाने से आग लगी जिसमें दिव्यांग किसान फंस गया और भाग नहीं सका। आशंका है कि आग की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GSGAUTAM SARKAR
Dec 08, 2025 09:23:59
Kurustikur, Chhattisgarh:कांकेर जिले में लगातार धर्मांतरण का विरोध सामने आ रहा है, 4 दिन पहले कुरना गांव में शव दफन को लेकर ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला था, वही अब गांव में धर्मांतरणित 5 परिवार के 10 सदस्यों ने अपने मूल धर्म में वापसी कर ली है, सर्व समाज और हिन्दू संगठन के लोग गांव गांव में धर्मांतरण रोकने और धर्मांतरित व्यक्तियों का विरोध करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 4 दिन पहले इसी गांव में धर्मांतरणित महिला के शव को लेकर विवाद सामने आया था अब गांव में धर्मांतरित परिवार ने घर वापसी करने समाज से निवेदन किया है और उन्हें समाज में शामिल किया गया है। गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में बालाजी मंदिर में धर्मांतरित परिवार को समाज में शामिल करने का स्वागत किया है।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 08, 2025 09:23:43
Kaithal, Haryana:कैथल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर नहीं। दो दिनी हड़ताल पर सरकारी डॉक्टर, बोले– वैकल्पिक व्यवस्थाओं से नहीं चलेगा काम। सीएमओ की सीधी भर्ती पर रोक और एसीपी स्कीम लागू करने की मांग पर अड़े डॉक्टर। उधर कैथल की सीएमओ का दावा– हड़ताल का असर नहीं, 50 बाहरी डॉक्टर मोर्चा संभाल रहे हैं। हरियाणा में सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर कैथल के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार केवल वैकल्पिक व्यवस्थाओं के सहारे काम चला रही है, जबकि इससे मरीजों को पूरी चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही, सिर्फ सांत्वना भर दी जा रही है। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें हैं: सीएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए; modified बेसिस पर एसीपी स्कीम लागू की जाए। डॉक्टरों ने कहा कि पिछले साल सरकार ने इन मांगों पर सहमति जताई थी और इस संबंध में सेक्रेटरी व GPSC के माध्यम से सीएम से भी बात हुई थी, लेकिन अब इन मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसी के विरोध में डॉक्टर दो दिन की हड़ताल पर हैं। एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे मरीजों को परेशान नहीं करना चाहते। अगर अस्पताल में कोई इमरजेंसी मरीज आता है और उसकी जान को खतरा होता है तो उसका इलाज किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि केवल वैकल्पिक व्यवस्थाओं से सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं चल सकतीं। कैथल की सीएमओ डॉ रेनू चावला से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि हड़ताल का सरकारी अस्पताल की सेवाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। उनके अनुसार, वैकल्पिक व्यवस्थाएं पूरी तरह से लागू हैं और कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करनाल से लगभग 50 डॉक्टर कैथल पहुंचे हैं जो मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सीएमओ रेनू चावला ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अस्पताल में इलाज की पूरी व्यवस्था है, जरूरत पड़ने पर मरीज निःसंकोच सरकारी अस्पताल में आकर उपचार करवाएं।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 08, 2025 09:21:37
Guwahati, Assam:जिस तरह से पश्चिम बंगाल के महिला सोनाली खातून को बांग्लादेश puch back करके भेजने के बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप में फिर से हिंदुस्तान लाया गया इस तरह अगर असम के नलबाड़ी जिले के borkura गांव के indigenous महिला सकीना बेगम को भी भारत लाने का मांग अभी पूरे असम में जोरों शोरों से उठ रहा विरोध-प्रस्तावित आंदोलन है। इसी दौरान असम के मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम MUSA के प्रमुख आशिक रब्बानी ने मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द केंद्रीय और असम दोनों ही सरकार मिलकर सकीना बेगम को लाने के लिए प्रयास करें। किसी के साथ-साथ असम के अन्य मुस्लिम संगठन भी सुप्रीम कोर्ट पर सकीना बेगम के लिए अपील करें नहीं तो इस तरह से बेहाल हालत में 65 साल की सकीना बेगम की मौत भी हो जाएगी। हम लोग मूसा के तरफ से जल्द से जल्द महिला को उद्धार करने के लिए मांग करते हैं अगर हमारी मांग पूरी नहीं करते हैं तो सरकार हम लोग उस पर जोरदार आंदोलन भी करेंगे। क्योंकि सकीना बेगम एक इंडीजीनस नलबाड़ी की महिला है उन्हें भूल के दौरान ही बांग्लादेशी बनाकर पुशबैक किया गया है जिस तरह से सोनाली खातून को किया गया था और सोनाली खातून अभी अपने घर पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है इस तरह हमारी इंडीजीनस महिला सकीना बेगम को भी जल्द से जल्द असम लाया जाए क्योंकि सकीना बेगम हमारी असम के नलबाड़ी के इंडीजीनस महिला है हम लोग सरकार के पुशबैक नीति के खिलाफ आवाज उठाते हैं पुशबैक करना गलत है क्योंकि इसमें इंडियन लोग ही हरासमेंट होते हैं जो सरासर गलत है । इसीलिए हम मांग कर रहे हैं की सकीना बेगम को जल्द से जल्द इंडिया ले असम के नलबाड़ी में उनके घर भेज दिया जाए नहीं तो मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम मूसा के तरफ से जोरदार प्रदर्शन होगा।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 08, 2025 09:21:21
Khunti, Jharkhand:खूंड़ी जिले के मुरहू छठ के पास खूंटी चाईबासा रोड पर ब्रिजफोर्ट स्कूल बस और मुरहू थाना के जीप के बीच टक्कर से जीप चालक की मौत। घटना के बारे जानकारी मिली कि ब्रिज फोर्ट स्कूल बस पिकनिक मनाने गया हुआ था और पिकनिक मनाकर लौट रहा था। ये घटना लगभग पाँच बजे की बतायी जा रही है जिसमें जीप चालक हनकु उराँव वाहन की मरम्मती कराकर पुलिस लाईन खूंटी से अकेले ही जीप से मुरहू थाना लौट रहा था। इसी क्रम में घटना से चालक हनकु की मौत हो गयी। लेकिन इस घटना में बच्चे व अन्य सारे लोग सकुशल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंचे। और स्कूल बस में सवार विद्यार्थियों को दूसरे वाहन से रांची भेज दिया गया। और बस तथा जीप को थाना ले जाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही, खूंटी डीएसपी वरुण रजक, इंस्पेक्टर किशुन दास,मेजर सोनाराम सोरेन थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा आदि ने अस्पताल पहुंचे। इसके पहले उनके परिजनों को जानकारी दिया गया जो खूंटी अस्पताल आये। जहाँ शोकाकुल परिवार को पदाधिकारियों ने ढांढ़स बंधाया। जानकारी के अनुसार, चालक राँची जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादिली बगीचा टोली का रहने वाला था और विगत तीन वर्षों चालक के पद पर था। जिसके तीन बेटी और दो बेटा है। जिसमें एक बेटी का जनवरी में शादी होनेवाला था। इस घटना से पूरा पुलिस परिवार मर्माहत है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 08, 2025 09:21:00
Patna, Bihar:लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कुछ ना कुछ विवादों में घिरे रहते हैं दो दिनों पहले उनके निजी आवास के बिल 3 सालों से बकाया था उसकी खबर चलने के बाद उन्होंने अपना बिजली बिल का भुगतान किया अब तेज प्रताप यादव पर एक नया आरोप उनके अविनाश कुमार नामक महुआ के रहने वाला समर्थक के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया जिसमें उन्होंने बताया मैंने तेज प्रताप यादव के लिये चुनाव प्रचार में तन मन से काम किया मगर तेज प्रताप यादव ने 7 दिसंबर 2025 को 20 से 25 गुंडो से मेरी पिटाई करवाई तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास 26 नंबर पर यह पूरी घटना हुई तेज प्रताप यादव ने सामने खड़े होकर मेरी पिटाई करवाई और मेरा मोबाइल जो रात के 9:00 से 1:30 बजे तक अपने पास रखा आरोप लगाने वाला युवक अविनाश को करने कहा मैं अपने रिश्तेदार के साथ तेज प्रताप यादव के घर पड़ गया तेज प्रताप यादव ने भरोसा देकर मुझे अंदर बुलाया और उसके बाद विवेक प्रकाश के द्वारा पिटाई कराई विवेक प्रकाश ने मुझे राजद नेताओं को गाली देने के लिए कहा मैंने उनको नहीं दिया तेज प्रताप यादव पर पिटाई करने का आरोप लगाने वाले अविनाश कुमार ने कहा तेज प्रताप यादव का यह चेहरा जो सामने आया उसे पर से मेरा अब भरोसा उठ गया है आरोप लगाने वाले अविनाश कुमार ने कानून कारवाई करने की भी बात कही है
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 08, 2025 09:20:35
Patna, Bihar:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने के मामले पर खूब सियासत हो रही है। RJD ने इसकी आलोचना की है और जेडयू के सांसद मस्जिद बनने में कोई परहेज नहीं मान रहे हैं। RJD के विधान पार्षद मोह. कारी सोहैब ने पोस्ट किया और कहा बंगाल के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के नाम पर आधारशिला रखना धार्मिक खिदमत नहीं बल्कि एक घिनौना और सोचा-समझा राजनीतिक षड्यंत्र है। BJP से हुमायूं कबीर की मिलीभगत इस साजिश का चेहरा तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नेता हुमायूं कबीर हैं, जो पहले भाजपा के नेता हुआ करते थे। मस्जिद दरअसल इबादत इंसानियत और तालीम का पवित्र केंद्र होती है, न कि सत्ता की सीढ़ी है। नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार बाबरी मस्जिद बनाने में कोई परहेज नहीं समझ रहे हैं लेकिन अब इसको लेकर राजनीति तेज हो गई। जेडयू के MLC खालिद अनवर ने कहा जेडीयू सभी धार्मिक स्थलों का सम्मान करती है और कोई भी धार्मिक स्थल कहीं भी बनाया जाए, जो बात कही है वह सही है लेकिन जो लोग झगड़े के बीज बनाते हैं या ऐसी इबादतगाहें बनाते हैं जिनसे झगड़ा हो, उसमें नफरत फैलती है, इस्लाम में इसके लिए जगह नहीं है। आरजेडी अपने नफा-नुकसान को लेकर राजनीति करती है। आरजेडी बाबरी मस्जिद के शहादत दिवस मानती है। कांग्रेस के पूर्व विधायक शकील अहमद ने कहा अफसोस है कि सद्भावना का एजेंडा नहीं दिख रहा है, यह देश के अमन-चैन को कमजोर कर रहा है। बीजेपी के MLC नवल किशोर यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार इस बार बनेगी; बाबरी मस्जिद को बनाने और इसे लेकरslam करने के लिए बीजेपी नहीं है, बाबरी मस्जिद अयोध्या में था तो कोलकाता में क्यों बनेगा आदि।
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 09:20:26
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 08, 2025 09:19:58
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें! एयर बैलून मिले जिन पर पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा हुआ, खाजूवाला और लूणकरणसर क्षेत्र में पिछले 6 महीनों में कई बार एयर बैलून बरामद, सुरक्षा एजेंसियों को आशंका-बैलून के बहाने तस्करी या संदिग्ध गतिविधि छिपाने की कोशिश! बीएसएफ, इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस लगातार अलर्ट, बरामद बैलून कब्जे में लेकर जांच शुरू, डीवाईएसपी ने सीमावर्ती ग्रामीणों से अपील-संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखें तो तुरंत सूचना दें भारत–पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है बीकानेर जिले के खाजूवाला सेक्टर में पिछले छह महीनों से लगातार पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें जारी हैं सूत्रों के मुताबिक सीमा क्षेत्र में अब तक आधा दर्जन ऐसे एयर बैलून मिले हैं, जो देखने में बिल्कुल हवाई जहाज जैसी शक्ल वाले थे और उन पर पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा हुआ मिला है यह बैलून अलग–अलग स्थानों पर मिले हैं, लेकिन खास बात यह रही कि इनमें किसी भी प्रकार का यंत्र, कैमरा या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लगा था सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह पाकिस्तान की ओर से एक सोची समझी साजिश हो सकती है बार–बार खाली बैलून छोड़ कर भारतीय एजेंसियों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश कि यह सिर्फ सामान्य बैलून हैं, और इसी भरोसे के पीछे वास्तविक गतिविधि छिपाई जा सके। यानी जब सुरक्षाबल ऐसे बैलून को सामान्य समझ लें तो उस समय तस्करी का सामान, ड्रग्स या संदिग्ध व्यक्ति सीमा पार भेजे या बुलाए जा सकते हैं यही कारण है कि स्थानीय लोगों के साथ बीएसएफ, इंटेलिजेंस एजेंसीज़ और पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही हैं बीत दिन भी जिले के दो अलग–अलग स्थानों पर ऐसे एयर बैलून मिले। एक खाजूवाला क्षेत्र में जबकि दूसरा लूणकरणसर इलाके में मिला। दोनों बैलून को मौके की पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इन बैलून के पीछे की असली मंशा क्या है और यह किस प्रकार की साजिश का हिस्सा हो सकता है, इसकी जांच सुरक्षा एजेंसीज़ कर रही हैं खाजूवाला डीवाईएसपी अमरजीत चावला ने सीमावर्ती ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दें। चावला ने कहा कि छोटी सी लापरवाही भी सीमा सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है और ऐसे में आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है
48
comment0
Report
Advertisement
Back to top